प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): जनवरी 2019
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

शनिवार, 12 जनवरी 2019

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर ENWTTC सहरसा के प्रशिक्षुओं के द्वारा मनाया गया स्वामी विवेकानंद जी का जंयती ।

सहरसा : जनवरी 12 राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिला हाई स्कूल सहरसा में छात्रों के बीच स्वामी विवेकानंद जी के आधुनिक
शिक्षा के प्रसार में परिचर्चा का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप स्कुल के प्रभारी प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार ENWTTC सहरसा के प्रभारी प्राचार्य
मिथलेश कुमार विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक देवेन्द्र कुमार  सतेन्द्र कुमार सिंह, अमित कुमार (पर्यवेक्षक ),मोहन ठाकुर ,अमित चंचल और उमा शंकर सिंह के द्वारा दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया । मंच

संचालन महाविद्यालय के प्रशिक्षु अश्विनी कुमार के द्वारा किया गया  छात्रों के बीच
स्वामी विवेकानंद जी आधुनिक शिक्षा के प्रसार में परिचर्चा के विषय पर सभी ने अपनी अपनी बात रखें ।
जिसमें विद्यालय के छात्र भी परिचर्चा में भाग लिए ।।
देवेश रंजन , सुशील कुमार , निरज कुमार , अमर मोदी , श्रवन कुमार निर्मल कुमार , हिमांशु शेखर , रितीक राज, सोनु तोमर ,गुडिया कुमारी ,स्वेता कुमारी ,रंजना भारती , नविता वर्मा, नवीन कुमार , दीपक कुमार ,मनीष कुमार ,चंदन कुमार , प्रितम कुमार उपस्थित थे । कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रीय गान से की गई ।

मंगलवार, 8 जनवरी 2019

सहरसा के कुमार शिवम ने देश के प्रतिष्ठित परिक्षा CAT में ओभर आँल 99.96% लाकर जिला सहित अपने गाँव का किया नाम रोशन।

सहरसा : सहरसा जिले के कहरा प्रखंड के हरिपुर गाँव निवासी हैं। कुमार शिवम वर्तमान में IIT बनारस में फाईनल ईयर के छात्र हैं।
इस सफलता से उनके पैतृक गांव में जश्न का माहौल है। शिवम के पिताजी स्व• ध्रुव कुमार सिंह एक नीजि कम्पन्नी मे जेनरल मनैजर थे। हैं, एवं माताजी उमा देवी गृहिणी है।
इस सफलता से दादाजी-सकलदीप सिंह, रामानंद सिंह, रमन सिंह,बच्चन सिंह, देवेंद्र नारायण सिंह,पंकज सिंह,जदयू के प्रखंड युवा अध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह, गोपाल सिंह, जीवन सिंह, आदि ने भी  की सफलता पर बधाई दी है।