प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): मार्च 2019
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

रविवार, 31 मार्च 2019

BNMU मधेपुरा में B.Ed सत्र 17-19 के रिजल्ट में इस्ट एन वेस्ट टिचर्स ट्रैनिंग महाविद्यालय सहरसा के छात्रों ने लहराया परचम।

सहरसा : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के प्रतिकुलपति डॉ फारूक अली एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ नवीन कुमार ने B.Ed सत्र 17-19 के द्वितीय वर्ष का परीक्षा फल प्रकाशित किया जिसमें इस्ट एन वेस्ट टिचर्स ट्रैनिंग महाविद्यालय सहरसा के 195 छात्रों में 182 छात्र उत्तीर्ण हुए वहीं 3 छात्र का परीक्षा फल तकनीकी कारणों से रोक दिया गया ।

     महाविद्यालय में T R अध्ययन से पता चला कि कुल 185 छात्र सफल हैं । जबकि असफल छात्रों में अधिकांश छात्रों का रिजल्ट विश्वविद्यालय अस्तर के सचिवीय गलती के कारण रिजल्ट रुका है ।
यदि समेकित रुप से देखा जाए तो त्रुटि समाधान के उपरांत रिजल्ट सत् _ प्रतिशत  माना जाएगा जबकि  182 सफल छात्रों की सूची में कुल 150 छात्रों ने डिसटींसन अंक हासिल किए वहीं शेष 32 छात्रों का अंक 70 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करके सफल हुए ।
जबकि सिर्फ द्वितीय वर्ष के अंकों को देखा जाए तो 195 छात्र ने डिस्टिंक्शन हासिल किए हैं यदि डिस्टिंक्शन के आधार पर महाविद्यालय के परीक्षा फल का मूल्यांकन किया जाए तो विगत पांच वर्षों की भांति  इस बार भी  इस्ट एन वेस्ट टिचर्स ट्रैनिंग महाविद्यालय सहरसा समुचे विश्वविद्यालय में नंबर 1 संस्थान सिद्ध  हुआ ।

वहां के सफल छात्रों कहना है "THIS IS EAST N WEST & WE ARE THE BEST "