सहरसा : राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) नई दिल्ली के रजत जयंती के
अवसर पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 17,18 अगस्त 2019 के आयोजन में ईस्ट एन वेस्ट टिचर्स ट्रैनिंग महाविद्यालय सहरसा के प्रार्चाय डॉ. N k Jha ने डेलिगैट्स के तौर पर भाग लेकर महाविद्यालय ही नहीं विश्वविद्यालय का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर रखा हैं ।।
आपकी आवाज,आपकी ताकत। पल-पल की ख़बड़े,सीधे आप तक। सच्चाई लिखने की ताकत। Todayjagran
सोमवार, 26 अगस्त 2019
गुरुवार, 22 अगस्त 2019
राज्य सरकार द्वारा निर्धारित तीन दिवसीय राजकीय शोक के दौरान राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय में नृत्य संगीत एवं भोज का आयोजन करने का छात्र जदयू ने कड़ी शब्दों में की निंदा।
सहरसा:- छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष गौरव बंटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित तीन दिवसीय राजकीय शोक के दौरान राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय में नृत्य संगीत एवं भोज का आयोजन कर शोक मनाया गया जिसका हम कड़ी शब्दों में निंदा करते है एवं विश्वविद्यालय प्रशासन से अविलंब त्वरित कारवाई करने की मांग करते है।
उन्होंने कहा कि 19 अगस्त को डॉ. जगन्नाथ मिश्र के निधन के उपरांत राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय में तत्कालीन प्रभारी डॉ. अमरनाथ चौधरी के नेतृत्व में बीबीए विभाग में दिनभर जश्न चलता रहा। आयोजक पीसी पाठक (बीबीए कोऑर्डिनेटर) के द्वारा सारी व्यवस्थाएं की गई। उन्होंने कहा कि उक्त अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों के अलावा संगीत एवं नृत्य के कलाकार उपस्थित थे शाम में प्रीतिभोज का आयोजन महाविद्यालय परिसर में ही किया गया। उन्होंने कहा कि डॉ. जगन्नाथ मिश्र के अथक प्रयास से राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय को समंजन प्राप्त हुआ था, एवं अंगीभूति पर भी उनका अहम योगदान था। महाविद्यालय के कुछ छात्रों के द्वारा उक्त दिन शोकसभा का आयोजन किया गया एवं प्रभारी को उस दिन दोपहर में 20 अगस्त को शोकसभा आयोजित करने को सूचना दी गई लेकिन इस सब के बीच महाविद्यालय परिसर में कार्यक्रम चलता रहा जो कि निंदनीय, घृणित व पूर्व मुख्यमंत्री का अपमान है।
बुधवार, 21 अगस्त 2019
कई छात्रनेताओं ने सांसद के समक्ष छात्र जदयू के सदस्यता ग्रहण किया।
सहरसा : माननीय सांसद दिनेशचंद्र यादव के समक्ष सैकड़ों छात्रों ने छात्र जदयू के सदस्यता किया ग्रहण।
सदस्यता ग्रहण करने वालों में संजीव पटेल,अल्तमस आलम जिल्ले मिर्जा, अभिराज,अनुज पटेल,संदीप,मुकेश शर्मा, भोला ठाकुर,मिंटू शर्मा, राधे,संजीव कुमार, मिर्जा रेहान खान, अमित शर्मा, अभिनीत,अभिजीत कुमार,मनोज पोद्दार, सत्यम पोद्दार,बिट्टू पोद्दार,अनिल पोद्दार,रजनीकांत पोद्दार, नीतीश कुमार, सोनू गुप्ता, रोशन कुमार, पिंटू उर्फ बंटी,गौरव सिंह,नीतीश गुप्ता,राजा पोद्दार,बदल पोद्दार, राजा भारती,राकेश सिंह, मन्नू सिंह, आशीष झा, निखिल यादव, सुमन झा,रमन झा,रोहित मिश्रा, सुमित पोद्दार आदि छात्रनेताओं ने सदस्यता ग्रहण किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य परिषद सदस्य अंजुम हुसैन, चंद्रदेव मुखिया,अमर यादव,गौरव बंटी, जवाहर यादव,गरीब दास, मोहिउद्दीन राईन उपस्थित थे।
माननीय सांसद ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्रों को अनुशासित होकर पढ़ाई करने से ही जीवन के उचाई की दर मार्ग प्रसस्त होती है।
सदस्यता ग्रहण करने वालों में संजीव पटेल,अल्तमस आलम जिल्ले मिर्जा, अभिराज,अनुज पटेल,संदीप,मुकेश शर्मा, भोला ठाकुर,मिंटू शर्मा, राधे,संजीव कुमार, मिर्जा रेहान खान, अमित शर्मा, अभिनीत,अभिजीत कुमार,मनोज पोद्दार, सत्यम पोद्दार,बिट्टू पोद्दार,अनिल पोद्दार,रजनीकांत पोद्दार, नीतीश कुमार, सोनू गुप्ता, रोशन कुमार, पिंटू उर्फ बंटी,गौरव सिंह,नीतीश गुप्ता,राजा पोद्दार,बदल पोद्दार, राजा भारती,राकेश सिंह, मन्नू सिंह, आशीष झा, निखिल यादव, सुमन झा,रमन झा,रोहित मिश्रा, सुमित पोद्दार आदि छात्रनेताओं ने सदस्यता ग्रहण किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य परिषद सदस्य अंजुम हुसैन, चंद्रदेव मुखिया,अमर यादव,गौरव बंटी, जवाहर यादव,गरीब दास, मोहिउद्दीन राईन उपस्थित थे।
माननीय सांसद ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्रों को अनुशासित होकर पढ़ाई करने से ही जीवन के उचाई की दर मार्ग प्रसस्त होती है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)