प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): सितंबर 2019
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

शनिवार, 21 सितंबर 2019

कम्प्रेशर ऐयर मशीन फटने से पीडि़त को सांसद ने दिया बढ़ाया ढाढ़स। मौके पर घनश्याम चौधरी ने सहयोग के रूप में दिया दस हजार।

सहरसा : शहर के पटुआहा में कम्प्रेशर ऐयर मशीन का फटने से मृत चन्दन शर्मा के परिवार को सांसद दिनेशचंद्र यादव ने शनिवार की शाम आर्थिक सहायता प्रदान की।
मौके पर जदयू नेता घनश्याम चौधरी ने 10 हजार नकद देते हुए भविष्य में भी सहयोग का भरोसा दिया।
पटुआहा पहुंचे सांसद श्री यादव ने मोहल्ले के लोगों से बात कर समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिया। इस दौरान मौके पर अंजुम हुसैन, घनश्याम चौधरी, अक्षय झा,रेवती रमन सिंह,अनवार आलम,दिलीप साह,छात्र जिलाध्यक्ष गौरव बंटी,गणेश गौरव,संजय रजक, रणजीत महतो,छात्र प्रखंड अध्यक्ष मुकेश शर्मा,रामचंद्र शर्मा, सरपंच बेचन शर्मा,गणेश राम,नितिन कुमार,नीतम शर्मा,गुजो शर्मा,भोला झा,कपिलदेव शर्मा आदि उपस्थित थे।

मंगलवार, 17 सितंबर 2019

बैजनाथपुर : बैजनाथपुर पंचायत के बैजनाथपुर हाट में लघु उद्योग इंडस्ट्रीज का उद्घाटन सांसद दिनेशचंद्र यादव ने किया।

बैजनाथपुर : बैजनाथपुर पंचायत के बैजनाथपुर हाट में लघु उद्योग इंडस्ट्रीज का उद्घाटन सांसद दिनेशचंद्र यादव ने किया।

इस अवसर पर सांसद श्री दिनेशचंद्र यादव ने कहा कि बैजनाथपुर पंचायत में एक भी लघु उद्योग नहीं होने के कारण इसकी कमी स्थानीय लोगों को काफी समय से खल रही थी। इस उद्योग के खुलने के बाद लोग राहत महसूस करेंगे। उन्होंने लघु उद्योग संचालक धर्मवीर आजाद से जनता को बेहतर सुविधा देने की अपील की।
मौके अंजुम हुसैन, अमर यादव,घनश्याम चौधरी,अनवर आलम,रेवती रमन सिंह,शमशाद आलम,छात्र जिलाध्यक्ष गौरव बंटी, विनेश यादव,बिंदेश्वरी यादव,सुभाष यादव, जय जयराम,मुकेश शर्मा, नितिन शर्मा, विवेक गांधी सह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

रविवार, 15 सितंबर 2019

सहरसा : छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र जदयू ने की बैठक।

सहरसा : सहरसा स्टेडियम के प्रांगण में पार्टी के जिलाध्यक्ष गौरव बंटी की अध्यक्षता में बैठक आहुत की गयी। बैठक का संचालन जदयू के जिलामहासचिव जय जयराम कर रहे थे।
बैठक में मुख्य रूप से युवा के अमर यादव, युवा जय जयराम,प्रशांत यादव सहित अन्य जदयू के कार्यकर्ताओं मौजूद थे। बैठक में छात्र संघ के होने वाले चुनाव में कैसे पार्टी की जीत हो तथा छात्रों की कठिनाईयों को कैसे दूर किया जाये पर विचार-विमर्श किया गया। सभी छात्रनेताओं ने छात्र संघ के चुनाव में हर संभव सहयोग की बाते कही। युवानेता अमर ने छात्रों से अपील किया कि वे अपने मत का प्रयोग सोच समझ कर करें। उन्होंने कहा कि सहरसा में छात्र जदयू की जीत तय है। जिलाध्यक्ष गौरव बंटी ने बताया छात्र जदयू सभी कॉलेजों में पूरी मजबूती के साथ दावेदारी पेश करेगा और हर हाल में सभी कॉलेजों में जीत दर्ज करेगा। हमसभी छात्र नेताओं को एकजुटता के साथ चुनाव मैदान में उतरने की जरूरत है। संचालन कर रहे जय जयराम ने कहा कि हमें ऐसे नेता नीतीश कुमार का नेतृत्व मिला है, जिनका इतिहास संर्घषपूर्ण रहा है। छात्र जदयू के सदस्य अपने नेता से ‘कभी निराश मत हो, बस काम करो का गुण सीखें। युवानेता अमर यादव ने कहा कि शीघ्र ही जिला जदयू के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों, प्रखंड अध्यक्षों की कॉलेज वार टीम बनायेगी जो छात्र संघ के चुनाव में मदद कर सके।
मौके पर संजीव पटेल,निखिल कुमार यादव,मुकेश शर्मा,नितिन कुमार, मो● शाहिद, मनीष यादव, मो● अल्तमस, पारस पटेल,भोला ठाकुर,ज्योति कुमार, विनीत सिंह,अभिराज पटेल,संजय,आदि मौजूद थे।

मंगलवार, 10 सितंबर 2019

प्रशासन के चौक चौबंद व्यवस्था के बीच मुहर्रम शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न ।

सहरसा:- पूरे जिले में प्रशासन के चौक चौबंद व्यवस्था के बीच मुहर्रम शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। मुहर्रम को लेकर जिलेभर में प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट थी। पूरे शहर में प्रशासन लगातार गस्ती करते नजर आए।
मुहर्रम को लेकर सुबह से ही सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, सदर थानाध्यक्ष राजमणि सहित एसआई साधु पाल लगातार विधि व्यवस्था पर नजर रखे हुए गस्ती कर रहे थे।मुहर्रम को लेकर बैजनाथपुर हाट से जुलूस निकाला गया जो प्रखंड के विभिन्न मार्गों गम्हरिया, इटहारा, तिरी होते हुए बैजनाथपुर चौक पर जाकर खत्म हुआ। मुहर्रम को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। मुहर्रम के अवसर पर बैजनाथपुर हाट , सौरबाजार में भव्य मेला का आयोजन किया गया। जदयू छात्रनेता गौरव बंटी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को मुहर्रम की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज शहादत और कुर्बानी को याद करने का दिन है।
आज ही इस्‍लामी कैलेंडर का पहला महीना है और इसी से इस्‍लाम धर्म के नए साल की शुरुआत होती है। 
लेकिन इस महीने की एक से 10 वें मुहर्रम तक हजरत इमाम हुसैन की याद में मुस्लिम मातम मनाते हैं। यह दिन पूरी दुनिया को मानवता का संदेश देने के साथ ही हर बुराई से बचने और अच्छाई को अपनाने का संदेश देता है। मान्‍यता के अनुसार इस महीने की 10 तारीख को इमाम हुसैन की शहादत हुई थी, जिसके चलते इस दिन को रोज-ए-आशुरा कहते हैं। मुहर्रम का यह सबसे अहम दिन माना गया है। इस दिन जुलूस निकालकर हुसैन की शहादत को याद किया जाता है। 10वें मुहर्रम पर रोजा रखने की भी परंपरा है। 

   क्यों मनाते है मुहर्रम ?  
इस्‍लामी मान्‍यताओं के अनुसार इराक में यजीद नाम का जालिम बादशाह इंसानियत का दुश्मन था। यजीद खुद को खलीफा मानता था, लेकिन अल्‍लाह पर उसका कोई विश्‍वास नहीं था। वह चाहता था कि हजरत इमाम हुसैन उसके खेमे में शामिल हो जाएं। लेकिन हुसैन को यह मंजूर नहीं था और उन्‍होंने यजीद के विरुद्ध जंग का ऐलान कर दिया था। यह जंग इराक के प्रमुख शहर कर्बला में लड़ी गई थी।यजीद अपने सैन्य बल के दम पर हजरत इमाम हुसैन और उनके काफिले पर जुल्म कर रहा था। उस काफिले में उनके परिवार सहित कुल 72 लोग शामिल थे। जिसमें महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे भी थे। यजीद ने छोटे-छोटे बच्चे सहित सबके लिए पानी पर पहरा बैठा दिया था। भूख-प्यास के बीच जारी युद्ध में हजरत इमाम हुसैन ने प्राणों की बलि देना बेहतर समझा, लेकिन यजीद के आगे समर्पण करने से मना कर दिया। महीने की 10 वीं तारीख को पूरा काफिला शहीद हो जाता है। चलन में जिस महीने हुसैन और उनके परिवार को शहीद किया गया था वह मुहर्रम का ही महीना था। 

   मुहर्रम का क्या है महत्व ?
 मुहर्रम मातम मनाने और धर्म की रक्षा करने वाले हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करने का दिन है। मुहर्रम के महीने में मुसलमान शोक मनाते हैं और अपनी हर खुशी का त्‍याग कर देते हैं। हुसैन का मकसद खुद को मिटाकर भी इस्‍लाम और इंसानियत को जिंदा रखना था। यह धर्म युद्ध इतिहास के पन्‍नों पर हमेशा-हमेशा के लिए दर्ज हो गया। मुहर्रम कोई त्‍योहार नहीं बल्‍कि यह वह दिन है जो अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक है। मुहर्रम तम और आंसू बहाने का महीना है। शिया समुदाय के लोग 10 मुहर्रम के दिन काले कपड़े पहनकर हुसैन और उनके परिवार की शहादत को याद करते हैं। हुसैन की शहादत को याद करते हुए सड़कों पर जुलूस निकाला जाता है और मातम मनाया जाता है। मुहर्रम की नौ और 10 तारीख को मुसलमान रोजे रखते हैं और मस्जिदों-घरों में इबादत की जाती है। वहीं सुन्‍नी समुदाय के लोग मुहर्रम के महीने में 10 दिन तक रोजे रखते हैं। कहा जाता है कि मुहर्रम के एक रोजे का सबाब 30 रोजों के बराबर मिलता है।

रविवार, 8 सितंबर 2019

दोबारा कहरा प्रखंड अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए गणेश गौरव।

सहरसा : जिले के कहरा प्रखंड स्थित प्रखंड प्रांगण के कृषि भवन में जनता दल यू प्रखंड अध्यक्ष सांगठनिक चुनाव को लेकर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सुशील यादव की अध्यक्षता एवं पर्यवेक्षक अंजुम हुसैन के पर्यवेक्षक में पंचायत अध्यक्ष एवं डेलीगेट की मौजूदगी में बैठक आयोजित किया गया।
 अध्यक्ष को माला पहनाकर बधाई देते समर्थके

जिसमें प्रखंड अध्यक्ष के पद पर गणेश कुमार गौरव का चयन किया गया। निर्वाचित होने पर प्रखंड अध्यक्ष गणेश कुमार गौरव ने प्रखंड के सभी कार्यकर्ताओं नेताओं को बधाई देते हुए जिला, प्रदेश के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ स्थानीय सांसद दिनेशचन्द्र यादव का अभार प्रकट करते हुए कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ हम पर भरोसा किया गया है इस विश्वास को जीवन के अंत तक डिगने नही दूंगा। उन्होंने मौजूद प्रखंड के कार्यकार्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव मे पार्टी का जो भी उम्मीदवार होगा उसके लिए अपना खुन-पीसाना बहाकर उन्हे जिताने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि एक प्रखंड अध्यक्ष के हैसियत से हमारा जुड़ाव कहरा प्रखंड में जन-जन से रहेगा। हमेशा उनकी समस्याओं, परेशानी, अन्य मसलों के समाधान को तत्पर रहूंगा। मौके पर सुनील सिंह, जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया, वरीय उपाध्यक्ष सुरेश लाल, रेवती रमन सिंह, छात्र जिलाध्यक्ष गौरव बंटी,अमर यादव, सियाराम यादव, मुकेश कुमार सिंह, रंजीत मेहता, बिट्टू कुमार, इंद्रभूषण शर्मा, रमेश कामत, संत कुमार यादव, चंद्रदेव पटेल, राजकमल गुप्ता, मोहन दास, बह्मदेव तांती,  मुन्ना राम, मनोज मिस्त्री, विद्यानंद यादव, मीणा देवी अनिता देवी सहित कई मौजूद थे।

शनिवार, 7 सितंबर 2019

प्रो. कैलाश प्रसाद यादव जदयू सौर बाजार प्रखंड अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध हुए निर्वाचित।

सौरबाजार : सौर बाजार प्रखंड के जिरो माइल में प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सीमा गुप्ता के अध्यक्षता में एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह के देखरेख में जदयू सौर बाजार प्रखंड अध्यक्ष के रूप में प्रो. कैलाश प्रसाद यादव का चयन निर्विरोध रूप से किया गया। 
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें 👎👎https://youtu.be/2x5VCzDskqU
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता अंजुम हुसैन, गुलाब यादव, अमर यादव, अनवार आलम,युवा महासचिव जय जयराम, छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष गौरव बंटी, बबुअन साह, कैलाश साह ,छात्र जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सुभाष कुमार यादव, जिला प्रवक्ता महादलित प्रकोष्ठ ज्योतिष कुमार राम, युवा जदयू नेता विकास यादव, अनिल यादव, राजमुनि कुमार, तीरी पंचायत जदयू अध्यक्ष राम कुमार यादव सहित सौर बाजार प्रखंड के सभी पंचायत के पंचायत अध्यक्ष एवं सभी डेलीगेट सदस्य उपस्थित थे।