प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): दिसंबर 2019
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

रविवार, 29 दिसंबर 2019

देश में कड़ाके की ठंड के बीच नागरिकता कानून को लेकर सियासी उबाल जोरों पर है।वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार घूम घूम कर लोगों को राज्य में हरियाली से खुशहाली लाने का संदेश दे रहे हैं : गौरव बंटी

सहरसा : छात्र जदयू जिलाध्यक्ष गौरव बंटी ने कहा कि इस समय देश में कड़ाके की ठंड के बीच नागरिकता कानून को लेकर सियासी उबाल जोरों पर है।बहुत दिनों बाद कमजोर पड़ी विपक्ष के लिए यह मुद्दे मानो एक नई जान फूंक दी हो।
सत्ता पक्ष के लोग विपक्षी नेताओ द्वारा आम जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया जा रहा है।वहीं विपक्ष इस कानून को गलत बताते हुए उग्र आंदोलन कर रहे हैं।हलांकि इस कानून के समर्थन में भी बड़ी संख्या में लोग आगे आ रहे हैं।
सियासी हलचल के बीच एक कर्णधार ऐसे भी हैं जो इस कड़ाके की ठंड में भी लगातार घूम घूम कर लोगों को राज्य में हरियाली से खुशहाली लाने का संदेश दे रहे हैं।जी हां आप ठीक समझे हम बात कर रहे हैं अपने सूबे के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार जी की जिन्होंने विगत एक माह से 'जल जीवन हरियाली' योजना की सफलता के लिए यात्रा कर लोगों को जल संरक्षण से लेकर पेड़ पौधों की रक्षा करने की अपील कर रहे हैं।
सूबे के कुंऐं,तालाब,पोखर,नदियों  आदि में जल प्लावित रहे इसके लिए कार्य किया जा रहा है।आगामी 19 जनवरी को इस महत्वाकांक्षी योजना के समर्थन में ऐतिहासिक मानव कातार भी लगेगी।राज्य के मुखिया के इस साकारात्मक प्रयास के लिए उनके जज्बे को सलाम ।साथ ही योजना की सफलता की हृदय से शुभकामनाऐं।

सोमवार, 23 दिसंबर 2019

मैथिल काॅर्पोरेट आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किये गये डाॅ रजनीश ।

सहरसा : रविवार को 17 वें अंतर्राष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन मंंच हटखोला मैदान बिराटनगर नेपाल में युवा साथी सहरसा के संस्थापक के डाॅ. रजनीश रंजन को  नेपाल के उपप्रधानमंत्री उपेंद्र यादव द्वारा कॉर्पोरेट आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किये जाने पर शिक्षा जगत एवं साहित्य क्षेत्र से जुड़े लोगोंं ने काफी हर्ष जताया है।
अंतर्राष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन मंच पर नेपाल के उप प्रधानमंत्री ने किया सम्मानित
चेेेयरमैन डाॅ रजनीश रंजन को मिले इस  सम्मान पर युवा साथी सहरसा के सक्रिय सदस्य
 हितेश बौआ, रोशन झा , अश्विनी कुमार चौबे,  गौरव बंटी, सोनू तिवारी ,बलराम जायसवाल, सावन तिवारी , सुमित मिश्रा ,मोनु तिवारी, संजीव तिवारी,  अक्षय कुमार , मो. कलाम , मो. आफताब,  आदि युवाओं ने हर्ष जताया ।।