प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): अप्रैल 2020
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

समाजसेवी युवा क्लब के द्वारा बैजनाथपुर एवं गम्हरिया पंचायत में जरूरतमंदों के बीच किया गया राशन सामग्री का वितरण.........

सहरसा :- वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव हेतु  लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित गरीब परिवारों की मदद हेतू समाजसेवी युवा क्लब के कार्यकर्ता के द्वारा बैजनाथपुर एवं गम्हरिया पंचायत के कई वार्डों में जरूरतमंद लोगो के बीच राशन सामग्री का वितरण किया गया।
इस विपदा की इस घड़ी में किसी भी परिवार को भूखे नहीं रहना पड़े, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए यह सेवा की गई, यह सेवा सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए की गई। हर घर में  किट के माध्यम से किट में 5kg चावल, 5kg आटा,1kg दाल, आधा kg तेल, 1 पैकेट नमक, 1kg प्याज, 5kg आलू, एक साबुन, हरा मिर्च,लहसुन सहित अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
मौके पर गौरव बंटी ने कहा कि आज से जबतक लॉक डाउन रहेगा तबतक समाजसेवी युवा क्लब के द्वारा बैजनाथपुर और गम्हरिया पंचायत के भूखे व्यक्तियों को खाना घर घर तक पहुंचाया जाएगा। आज देखें तो पंचायत के जनप्रतिनिधियों कोई भी जनप्रतिनिधियों इस विपदा की घड़ी में देखने भी नहीं आया, लेकिन जब चुनाव आते है तो वही जनप्रतिनिधियों एक एक वोट 500 या 1000 रुपये में खरीदते है। अगर जिस घर मे 5 वोटर हो उस घर वाले को कम से कम 2500 रुपये देते है वोट के लिए। लेकिन इस महामारी के वक्त कोई जनप्रतिनिधियों देखने के लिए तक नहीं आते है। अगला चुनाव में सभी जनप्रतिनिधियों को करारा जवाब मिलेगा। मौके पर जदयू नेता अमर यादव,मो● शाहिद,मो● अफ्ताज,मो● ,तप्पन साह,मो● इममूलहक आदि।