प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): अगस्त 2018
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

रविवार, 19 अगस्त 2018

प्रखंड जनता दलयू कार्यकालय पतरघट में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री,भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के निधन के उपरांत एक शोक सभा सह श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया।

पतरघट : प्रखंड जनता दलयू कार्यकालय पतरघट में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री,भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के निधन के उपरांत एक शोक सभा सह श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार साह की अध्यक्षता में एवं अंजनी कुमार सिंह के संचालन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में युवा अध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह,विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह,महादलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शैलेंद्र सादा,सचिव गोविंद सादा,प्रताप नारायण सिंह, संतोष कुमार सिंह,अरविंद कुमार सिंह,राकेश, नवीन सिंह, दीप नारायण यादव,मोहम्मद उस्मान, फुलेश्वर पासवान, रवि सादा अभिषेक कुमार छोटूअनिल साह, ब्राह्मदेव दास,विजय सिंह,कुलदीप सादा, रविंद्र यादव, बौकू राम आदि शामिल रहे।

मंगलवार, 14 अगस्त 2018

छात्र जदयू की बैठक 19 अगस्त को बुलाया गया है। : लोकप्रिय जदयू छात्रनेता गौरव बंटी

सहरसा : छात्र जदयू द्वारा दिनांक 19 अगस्त रविवार के दिन सुबह 10:00AM "मैजिक ऑफ इंग्लिश" पटुआहा दिल्ली हाट के सामने छात्र जदयू की एक बैठक बुलाई गई है। जिसमें जदयू के किये गए सभी योजनाओं को गाँव-गाँव तक जाकर बताना और छात्र संगठन को मजबूत बनाना है।
अतः आपसे अनुरोध है कि इस बैठक में आकर अपनी राय जरूर दें।

रविवार, 12 अगस्त 2018

छात्र जदयू के एक दिवसीय बैठक जदयू के लोकप्रिय छात्रनेता गौरव बंटी के अध्यक्षता में सम्पन्न।

सहरसा : छात्र जदयू की एक बैठक शनिवार को गम्हरिया पंचायत के इटहरा गांव मध्य विद्यालय के परिसर में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता जदयू छात्रनेता गौरव बंटी ने की।

बैठक में मुख्य रूप से संगठन को  विस्तार एवं नई इकाई गठन पर विचार करने के साथ-साथ विभिन्न शैक्षणिक समस्या व छात्र हित कार्य योजना पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए छात्र जदयू के लोकप्रिय छात्रनेता गौरव बंटी के द्वारा संगठन के विस्तार करने व उसे मजबूत बनाने को लेकर उपस्थित कार्यकर्ताओं को कई दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में अंकुश पासवान,सुनील शर्मा,नितम शर्मा,संजय साह,कुंदन यादव,अनुराज कुमार, मौषम यादव,बादल,अनुज राज, सुनील राज समेत अनेक छात्र मौजूद रहे।

गुरुवार, 9 अगस्त 2018

शिक्षा के मंदिर को अखाड़ा ना बनाए रजिस्टार : जदयू छात्रनेता गौरव बंटी

सहरसा : बीते हुये बुधवार के दिन को बीएनएमयू मधेपुरा में छात्र संघ पदाधिकारीयो के साथ विवि प्रशासन के द्वारा कि दुर्व्यवहार, मारपीट कर उल्टे मुकदमा दर्ज करवाना और फिर रजिस्टार कर्नल नीरज कुमार के द्वारा बयान देना कि कर्मचारी कलम के साथ लाठी भी रखे यह निंदनीय अशोभनीय और स्तरहीन बाते है।
जदयू के छात्रनेता गौरव बंटी ने कहा कि रजिस्टार कर्नल नीरज कुमार के द्वारा यहा कहना कि कर्मचारी कलम के साथ लाठी भी रखे यह बिल्कुल उनके मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है। क्योंकि रजिस्टार शिक्षा के मंदिर को हिंसा का अखाड़ बना विश्वविद्यालय को पूर्व के तरह फिर से लुट का अड्डा बनाना चाहते है। जदयू छात्रनेता गौरव बंटी ने कहा कि बिना सार्वजनिक रूप से किसी पूर्व सूचना या विज्ञापन निकाले किसी भी पद पर बहाली करना सरासर गलत है। यूजीसी और राजभवन के गाइड लाइन के अनुसार विश्वविद्यालय अपनी किसी भी बहाली या टेंडर को 21 दिन पूर्व अपनी बेवसाइट के अलावे सभी दैनिक अखबार ,पत्र पत्रिका, और पोर्टल न्यूज चैनल के माध्यम से सुचना सार्वजनिक करेगी, लेकिन इंटरव्यू के एक दिन पहले बेवसाइट सिर्फ बेवसाइट पर सुचना देना कानूनन गलत है और विश्वविद्यालय प्रशासन के मंशा पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है और जदयू इस व्यवस्था का पुरजोर विरोध करती है और विश्वविद्यालय के छात्र संघ पदाधिकारी समेत अन्य छात्र नेताओ के द्वारा इंटरव्यू का विरोध को बिल्कुल जाएजा करार देते हुए उनका समर्थन करता है । जदयू के छात्रनेता गौरव बंटी ने कहा कि विश्व प्रशासन अपनी काले कारनामे का छुपाने के लिए छात्र नेता को खदेड़ने का आदेश दिया। जिससे विश्वविद्यालय में अराजकता का माहौल पैदा किया।
बीएनएमयू अपने स्थापना काल से ही ऐसे तुगलकी और भ्रष्टाचार के आकंठ मे डूबे लुटेरे पदाधिकारीयो के कारण जर्जर में खोखला हो चुका है । यहां जदयू कुलाधिपति सह राज्यपाल को पत्र लिख सारे मामलो से अवगत कराइगी और दोषी अराजक प्रोवीसी और रजिस्टार पर अविलंब हटा कर कारवाई करते हुए निलंबन की मांग करेगी।