सहरसा : सहरसा स्टेडियम के प्रांगण में पार्टी के जिलाध्यक्ष गौरव बंटी की अध्यक्षता में बैठक आहुत की गयी। बैठक का संचालन जदयू के जिलामहासचिव जय जयराम कर रहे थे।
बैठक में मुख्य रूप से युवा के अमर यादव, युवा जय जयराम,प्रशांत यादव सहित अन्य जदयू के कार्यकर्ताओं मौजूद थे। बैठक में छात्र संघ के होने वाले चुनाव में कैसे पार्टी की जीत हो तथा छात्रों की कठिनाईयों को कैसे दूर किया जाये पर विचार-विमर्श किया गया। सभी छात्रनेताओं ने छात्र संघ के चुनाव में हर संभव सहयोग की बाते कही। युवानेता अमर ने छात्रों से अपील किया कि वे अपने मत का प्रयोग सोच समझ कर करें। उन्होंने कहा कि सहरसा में छात्र जदयू की जीत तय है। जिलाध्यक्ष गौरव बंटी ने बताया छात्र जदयू सभी कॉलेजों में पूरी मजबूती के साथ दावेदारी पेश करेगा और हर हाल में सभी कॉलेजों में जीत दर्ज करेगा। हमसभी छात्र नेताओं को एकजुटता के साथ चुनाव मैदान में उतरने की जरूरत है। संचालन कर रहे जय जयराम ने कहा कि हमें ऐसे नेता नीतीश कुमार का नेतृत्व मिला है, जिनका इतिहास संर्घषपूर्ण रहा है। छात्र जदयू के सदस्य अपने नेता से ‘कभी निराश मत हो, बस काम करो का गुण सीखें। युवानेता अमर यादव ने कहा कि शीघ्र ही जिला जदयू के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों, प्रखंड अध्यक्षों की कॉलेज वार टीम बनायेगी जो छात्र संघ के चुनाव में मदद कर सके।
मौके पर संजीव पटेल,निखिल कुमार यादव,मुकेश शर्मा,नितिन कुमार, मो● शाहिद, मनीष यादव, मो● अल्तमस, पारस पटेल,भोला ठाकुर,ज्योति कुमार, विनीत सिंह,अभिराज पटेल,संजय,आदि मौजूद थे।
बैठक में मुख्य रूप से युवा के अमर यादव, युवा जय जयराम,प्रशांत यादव सहित अन्य जदयू के कार्यकर्ताओं मौजूद थे। बैठक में छात्र संघ के होने वाले चुनाव में कैसे पार्टी की जीत हो तथा छात्रों की कठिनाईयों को कैसे दूर किया जाये पर विचार-विमर्श किया गया। सभी छात्रनेताओं ने छात्र संघ के चुनाव में हर संभव सहयोग की बाते कही। युवानेता अमर ने छात्रों से अपील किया कि वे अपने मत का प्रयोग सोच समझ कर करें। उन्होंने कहा कि सहरसा में छात्र जदयू की जीत तय है। जिलाध्यक्ष गौरव बंटी ने बताया छात्र जदयू सभी कॉलेजों में पूरी मजबूती के साथ दावेदारी पेश करेगा और हर हाल में सभी कॉलेजों में जीत दर्ज करेगा। हमसभी छात्र नेताओं को एकजुटता के साथ चुनाव मैदान में उतरने की जरूरत है। संचालन कर रहे जय जयराम ने कहा कि हमें ऐसे नेता नीतीश कुमार का नेतृत्व मिला है, जिनका इतिहास संर्घषपूर्ण रहा है। छात्र जदयू के सदस्य अपने नेता से ‘कभी निराश मत हो, बस काम करो का गुण सीखें। युवानेता अमर यादव ने कहा कि शीघ्र ही जिला जदयू के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों, प्रखंड अध्यक्षों की कॉलेज वार टीम बनायेगी जो छात्र संघ के चुनाव में मदद कर सके।
मौके पर संजीव पटेल,निखिल कुमार यादव,मुकेश शर्मा,नितिन कुमार, मो● शाहिद, मनीष यादव, मो● अल्तमस, पारस पटेल,भोला ठाकुर,ज्योति कुमार, विनीत सिंह,अभिराज पटेल,संजय,आदि मौजूद थे।
1 टिप्पणी:
👌👌👌👌👌
एक टिप्पणी भेजें