प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): बेगूसराय : समाजिक संस्था के द्वारा लोगों के बीच बांटा मास्क।
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

मंगलवार, 31 मार्च 2020

बेगूसराय : समाजिक संस्था के द्वारा लोगों के बीच बांटा मास्क।

बेगूसराय:- बढ़ते कदम एक सामाजिक संस्था के द्वारा मोसादपुर पंचायत में लोगो के बीच मास्क बांटा गया और संस्था के संस्थापक कमरे आलम ने लोगो से घर घर जाकर कहा कि नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) जैसी महामारी से बचने के लिए सरकार के आदेश और लॉकडॉउन का पुर्णरूप से पालन करे और आपातकालीन स्तिथि में ही आप घर से बाहर निकले और बाज़ार मेडिकल स्टोर अस्पताल आदि जगहों पर कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखे। धैर्य रखे और आवश्यक समान/चिकित्सा संबन्धी सामानों की संयम के साथ खरीदी करे।
किराना/चिकित्सा साम्रगी खरीदने बार बार बाज़ार नहीं जाए। अभिवादन के लिए हाथ न मिलाएं और न ही गले लगाए। घर पर अनावश्यक लोगो की भीड़ जमा न करे। मेहमान नवाजी न करे या किसी दूसरे के घर न जाए। एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखे। यदि आप खंसी, बुखार या सांस लेने में कठनाई जैसे लक्षण महसूस कर रहे है तो खुली जगहों में न जाए और तुरंत हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क करे। मौके पर लल्लन खान, शाहनवाज़ खान, अफसर खान,नेहाल खान,नाजिम खान, एहतेशाम खान और मुर्शीद खान मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: