सहरसा : छात्र जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव बंटी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने यह साबित कर दिया है कि राजद के चाल-चरित्र और चेहरे में कोई बदलाव संभव नहीं है, और लगातार झूठ,फरेब और अफवाहों के जरिए अगर वह अपनी सियासत सेकने की कोशिश कर रहे हैं, तो बिहार की जनता का इम्तिहान ले रहे है।
गौरव बंटी ने कहा कि बिहार में चुनाव कराए जाने का निर्णय भारतीय निर्वाचन आयोग का है और उनकी गाइडलाइंस के हिसाब से चुनाव की तैयारियां पार्टी गाइडलाइंस के हिसाब से की जा रही है।
जहां तक कोरोना वायरस भयावह का सवाल है? लॉकडाउन तमाम ऐतिहासिक कदम और जो भी जन-जागरूकता से लेकर तमाम जो प्रयास है वह लगातार जारी है। और कोई कोताही नहीं बरती जा रही है। गौरव बंटी ने कहा कि जिन हालात में आंकड़े बड़े हैं उन आंकड़ों को लेकर के राज्य सरकार पूरी तत्परता के साथ टेस्टिंग, उपकरण, केमिकल्स, डेडीकेटेड अस्पताल और अस्पतालों में कोरोना मरीज के लिए बेड की व्यवस्था यह तमाम जो कदम है।गौरव बंटी (फ़ाइल फोटो) |
वह राज्य सरकार ने उठाया है। और इसके बाद अगर तेजस्वी यादव को लगता है कि बिहार में कोरोना से निपटने की तैयारी में खामियां दिखती है तो मुझे लगता है कि वह सियासत कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें