सुपौल : बिहार विधानसभा चुनाव के चुनावी मैदान में उतरने के लिए आज सीएम नीतीश ने चुनावी बिगूल फूंक दिया है। जदयू की वर्चुअल रैली के जरिए सीएम नीतीश कुमार ने चुनावी दंगल के लिए शंखनाद किया. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है। नीतीश कुमार ने आज वर्चुअल रैली के दौरान लालू यादव पर जमकर हमला बोला है,साथ ही सीएम नीतीश ने ऐलान किया कि बिहार में शराबबंदी से कोई समझौता नहीं होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर अब तक का सबसे बड़ा अटैक किया और कहा कि पूर्व सीएम दारोगा राय की पौत्री ऐश्वर्या राय के साथ क्या हुआ? इतना ही नहीं सीएम नीतीश ने बिना कोई रोजगार के संपत्ति बनाने को लेकर भी सवाल खड़े किए।
युवा जनता दल यू के सुपौल जिला उपाध्यक्ष अंशु पोद्दार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय संवाद रैली को ऐतिहासिक रैली बताया।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे निश्चय संवाद रैली ने सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किया है. मुख्यमंत्री की इस पहली रैली ने अबतक हुई तमाम दलों की वर्चुअल रैलियों को काफी पीछे छोड़ दिया। रैली को ऑनलाइन माध्यम से करीब 27 लाख लोगों ने देखा और मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना। जबकि राज्य के अलग-अलग प्रखण्ड,पंचायत जिला,शहर में लगाये गए एलईएडी और टीवी व प्रोजेक्टर के सामने बैठकर भी लाखों लोगों ने अपने मुख्यमंत्री का संबोधन सुना।
युवा उपाध्यक्ष अंशु पौद्दार ने कहा कि युवा जदयू के साथियों के साथ उन्होंने सुपौल स्टेशन चौक पर लगाए गए एलईएडी पर मुख्यमंत्री को देखा और उनका संबोधन सुना। इस दौरान स्टेशन चौक पर अंशु पौद्दार के अलावा युगल किशोर अग्रवाल,अभय मिश्रा,हरिमोहन विश्वास,अमित गुप्ता,शंभू मिश्रा, अक्षय मिश्रा,अजय जसवाल, बद्री मंडल, सौरभ झा,सौरभ भगत उर्फ काजू और सैकड़ों लोग भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें