प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): आम छात्र और छात्रनेता दोनों में अंतर होता है : लोकप्रिय जदयू छात्रनेता गौरव बंटी
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

रविवार, 9 सितंबर 2018

आम छात्र और छात्रनेता दोनों में अंतर होता है : लोकप्रिय जदयू छात्रनेता गौरव बंटी

BNMU : सर्व नारायण सिंह कॉलेज में चोरी प्रकरण के मामले में छात्र संघ के लोकप्रिय छात्रनेता गौरव बंटी ने कहा कि कॉलेज प्रशासन किस आधार पर किसी भी ऐसे कोई भी लड़का जो गले में भगवा गमछा रखता हो उसे छात्रनेता बता दिये हैं।
आम लोग भी गले में भगवा गमछा रखता है तो क्या वे भी छात्रनेता है। अखबार में छपी खबर के आधार पर लोकप्रिय छात्रनेता ने बताया कि ये छात्रनेताओं का अपमान से कम नही है। छात्रनेता जो दिन रात कॉलेज कैम्पस में छात्रहित में काम करते हैं चाहे वो किसी भी दल के हो या किसी भी विचारधारा के हो उनका उद्देश्य छात्रहित सर्वपरि होते हैं। ऐसे किसी को भी छात्रनेता बता कर सभी छात्रनेताओं का सम्मान को चोट पहुंचाने का काम किया गया है। लोकप्रिय ने कहा कि कॉलेज प्रशासन को समझना चाहिए कि आम छात्र और छात्रनेता दोनों में अंतर होता है। आजकल एक ट्रेंड भी बन चुका है, लोग गले में भगवा गमछा डाल कर कहि भी कुछ करते है, तो उसे एक दल विशेष या विचारधारा विशेष से जोड़ कर देखा जाता है। कॉलेज प्रशासन को माफी मांगनी चाहिए कि कैसे एक आम लड़का को छात्रनेता बता दिया गया इसके लिए उनको जवाब देना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: