प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): नेहरू युवा क्लब तिरी के द्वारा 5 दिवसीय योग आयोजन किया गया है।
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

बुधवार, 8 जनवरी 2020

नेहरू युवा क्लब तिरी के द्वारा 5 दिवसीय योग आयोजन किया गया है।

बैजनाथपुर : तिरी पंचायत के दुर्गा स्थान परिसर में नेहरू युवा क्लब के द्वारा आयोजित 5 दिवसीय योग कार्यशाला का बाबा दयानंद सरस्वती ने छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष गौरव बंटी के साथ मिलकर दिप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।
जिसमें सैकड़ों से अधिक लोगों ने भाग लेकर योगी संजू दीदी के मार्गदर्शन में योग के विभिन्न आसनों का प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि बाबा दयानंद सरस्वती ने कहा कि योग भारत की सेैकड़ों वर्ष की प्राचीन परम्परा का भाग है। अच्छे स्वास्थ्य, मानसिक शान्ति तथा आत्मविश्वास प्राप्त करने के लिये योग एक बेहतरीन विधि है। उन्होंने कहा कि वह स्वंय भी योग करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि योग कई रोगों से बचाने में सहायक है तथा यह शारीरिक, अध्यात्म तथा मानसिक स्तरों को प्रभावित करता है।
इस से पूर्व जदयू के छात्र जिलाध्यक्ष गौरव बंटी ने कहा कि योग शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थय को ना केवल बनाये रखने में सहायक है बल्कि मानसिक तनाव को कम भी करता है। कार्यशाला द्वारा भाग लेने वाले योग के लाभों से परीचित होंगे तथा अच्छे स्वास्थय के लिये लोगों की योग के प्रति रूचि बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि योग की प्रासंगिकता को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समझा गया है तथा प्रधानमंत्री ने इसके विकास में विशेष रूचि ली है।
इसके अतिरिक्त NYV के सचिव जय जयराम द्वारा संचालित योग कार्यशाला के उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि योग भारत की प्राचीन धरोहर है
जिसे आज सम्पूर्ण विश्व स्वीकार कर इसका अनुसरण कर रहा है। इस अवसर पर कार्यक्रम के अतिथि युवा लोजद के प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन यादव ने बताया कि योग चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र पर विश्व भर में बढ़ रहे दबाव को कम करने का सबसे अच्छा साधन है।
कार्यशाला में पहले ही दिन सहभागियों में काफी उत्साह देखा गया। जिसमें सैकड़ों से अधिक लोगों ने भाग लेकर योगी संजू दीदी के मार्गदर्शन में योग के विभिन्न आसनों का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर सरपंच रामदेव पासवान, डॉ● रणजीत कुमार,अमृत मंडल,संतोष यादव, छात्र कहरा प्रखंड अध्यक्ष मुकेश शर्मा, नितिन कुमार, भोला ठाकुर,नितम शर्मा,राजेश यादव,रमेश, त्रिभुवन, अर्जुन, रामप्रवेश,मिथिलेश,आशुतोष सोनू,अमित कुमार(NYV), अमर, दिलीप,धीरज,लक्ष्मण,मुरारी सुभाष एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राऐं उपस्थित रही।

कोई टिप्पणी नहीं: