प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): इस बार का मानव श्रृंखला होगा ऐतिहासिक :- गौरव बंटी
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

गुरुवार, 16 जनवरी 2020

इस बार का मानव श्रृंखला होगा ऐतिहासिक :- गौरव बंटी

★ राज्य के मुखिया नीतीश कुमार को ना वोट की चिंता है ना राजनीत की चिंता है उन्हें अगर चिंता है तो समाज की आने वाली जो चुनौतियां है वह प्रकृति की चुनौतियां है

सहरसा : जैसे-जैसे मानव श्रृंखला कि तिथि नजदीक आ रही है, वैसे ही मानव श्रृंखला को लेकर कवायद भी तेजी से शुरू हो गई है। मानव श्रृंखला एवं जलजीवन हरियाली को लेकर छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष गौरव बंटी ने कहा कि इस बार का मानव श्रृंखला पिछले बार के भी मानव श्रृंखला से ज्यादा बेहतर होगा और हम इस बार भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में कामयाब होंगे।
जदयू छात्र जिलाध्यक्ष गौरव बंटी
उन्होंने कहा कि हमारे राज्य के मुखिया नीतीश कुमार को ना वोट की चिंता है ना राजनीत की चिंता है उन्हें अगर चिंता है तो समाज की आने वाली जो चुनौतियां है। वह प्रकृति की चुनौतियां है। उसी प्रकृति की चुनौतियों का सामना करने के लिए मानव श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। पर्यावरण के संबंध में राज्य के मुखिया नीतीश कुमार ने विधानसभा के सेंट्रल हॉल में तमाम राजनीतिक दलों के सहमति की बुनियाद पर जल जीवन हरियाली कार्यक्रम और एक सामूहिक समझ के आधार पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।  उन्होंने विपक्षी दलों से अनुरोध करते हुए कहा कि राजनीति में हम आगे भी एक दूसरे का मुकाबला करते रहेंगे, लेकिन अभी फिलहाल पर्यावरण की चुनौती है अभी तो कम से कम इसे राजनीति का एजेंडा नहीं बनाएं। वहीं दिल्ली में हुए राजद काँग्रेस के गहठबंधन पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि यह गठबंधन सिर्फ मीडिया में है।

कोई टिप्पणी नहीं: