प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): जुलाई 2018
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

मंगलवार, 31 जुलाई 2018

सहरसा : क्रांति वेलफेयर ट्रस्ट सहरसा द्वारा किया गया एक दिवसीय बैठक।

सहरसा : क्रांति वेलफेयर ट्रस्ट सहरसा की एक बैठक पटुआहा के कोचिंग "मैजिक ऑफ इंग्लिश" में आयोजित की गयी।
बैठक की अध्यक्षता क्रांति वेलफेयर ट्रस्ट के जिलाउपाध्यक्ष गौरव बंटी ने किया। बैठक में सर्वसम्मति उच्च विद्यालय के द्वारा 5 टॉपर छात्रों को सम्मानित करवाने का निर्णय लिया गया।
क्रांति वेलफेयर ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि प्रतिभा सम्मानित समारोह 10 अगस्त 2018 को
सत्तर कटैया विद्यालय में होगा जिसमें सास्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण किया जायेगा। सभी टॉपर को मोमेंटो के साथ साथ प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जायेगा।।इस प्रतिभा सम्मानित समारोह में सत्तर कटैया के छात्रों हिस्सा लेंगे। प्रखंड से चुने गये सभी छात्रों को "प्रियव्रत उच्च विद्यालय पंचगछिया" आने-जाने की व्यवस्था क्रांति वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा की जायेगी। साथ ही साथ बैठक में सहरसा जिला ईकाई के कार्यकारिणी समिति के गठन के लिए सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला प्रभारी अश्विनी चौबे,जिला खेल उपाध्यक्ष अंकुश कुमार,जिला सचिव नितम कुमार, छात्र जिलाध्यक्ष मो• शाहिद,जिला सचिव सुनील कुमार,प्रेम सागर कुमार,आशीष कुमार,राधे शर्मा,राजेश शर्मा,बलराम कुमार सहित कई अन्य सदस्य मौजूद थे।

रविवार, 22 जुलाई 2018

पण्डित चंद्रशेखर आजाद के 113वीं जयंती के अवसर पर आजाद युवा विचार मंच द्वारा दधीचि देहदान का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

सहरसा : दिनांक 23/07/18 को आजाद युवा विचार मंच द्वारा आयोजित  दधीचि देहदान समिति के तत्वाधान में पंडित चंद्रशेखर आजाद के 113वीं जन्मोत्सव पर अंगदान,देहदान,नेत्रदान  कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के स्थल आजाद स्मृति स्थल पर आयोजन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। तमाम प्रशासनिक पदाधिकारियों सहित शहर के तमाम सामाजिक और राजनीतिक संगठन को कार्यक्रम हेतु आमंत्रित किया गया है।
आमंत्रण पत्र के वितरण सहित कार्यक्रम के रुपरेखा अंतिम चरण में है। अभी तक 15 दंपति सहित 51 व्यक्तियों ने अपना रजिस्ट्रेशन पूर्ण कर लिया है। स्वंय सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करके अपना आवेदन संस्था को समर्पित कर दिया गया है। अंगदान करने वाले सभी व्यक्तियों सहित तमाम मीडिया और पदाधिकारियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं कल रक्तदान भी करेंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में रक्तदान,अंगदान और नेत्रदान के लिए जन - जागरूकता लाना है। आत्मबलिदान पंडित चंद्रशेखर आजाद को सच्ची श्रद्धांजलि और उसके जन्म तिथि पर इस तरह के कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता और जिज्ञासा है। कार्यक्रम के सभी कार्यों की जवाबदेही कार्यकर्ताओं को सुनिश्चित कर दी गई है।
कार्यक्रम प्रमुख आजाद युवा विचार मंच के शैलेश झा, रोशन झा, अश्वनी चौबे, संजीत झा, खुशी भारद्वाज, पार्थ झा, हिमांशु झा, अमित कन्हैया, शशि भारद्वाज, कृष्णा, आतिष सोनी पांडे, राहुल बनगांव, राज शुक्ला, ईश्वर कात्यान, राहुल झा, गौरव बंटी, प्रणव प्रेम, त्रिलोक कृष्णा, मृत्युंजय झा, राकेश बंटी सहित भगवान जी भगवान जी लगमा मुखिया खेलन झा विशेष रूप से आयोजन स्थल पर अपनी सहभागिता दे रहे हैं।

बुधवार, 18 जुलाई 2018

आगमी 25/07/18 को क्रांति वेलफेयर ट्रस्ट ने टीम निर्णय का किया बैठक।

सहरसा : क्रांति वेलफेयर ट्रस्ट सहरसा इकाई ने आज अपने कार्यकर्ताओं के साथ हुए बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 25/07/2018 को सहरसा में जिला स्तरीय टीम गठित करेगा।
जिसमें क्रांति वेलफेयर ईस्ट बिहार इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री रजनीश कुमार जी शामिल होंगे।

मंगलवार, 10 जुलाई 2018

विधायक अरुण कुमार यादव ने बैजनाथपुर में चबूतरा बनाने का लिया फैसला।

बैजनाथपुर : सहरसा विघानसभा के राजद विघायक माननीय अरूण कुमार यादव ने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में सौर बजार प्रखंड के बैजनाथपुर मेहता टोला वार्ड नम्बर 11पहुंचकर कर स्थानीय जनता के समस्या सुनने का प्रयास किया।
युवा राजद प्रदेश महासचिव प्रियंका मेहता के विशेष आग्रह पर टोला स्थित नहर किनारे जहां एक एकड़ बिहार सरकार की जमीन उपलब्घ है। वहीं  विघायक जी अपने निजी विघायक कोष से एक चबूतरा बनाने का धोषणा उपस्थित लोगों के बीच में किया।स्थानीय जयकृष्ण मेहता ने नहर को पुल बनाने का आग्रह विघायक जी से किया। विघायक जी विश्वाश दिलाया कि सिंचाई  विभाग से मिलकर पुल भी बनाने का बात करेंगे। प्रियंका मेहता ने कही कि यहां चबूतरा तथा पुल बनने से ईस क्षेत्र का विकास होगा।
स्थानीय युवा राजद नेता कृष्ण मुरारी मेहता ने जानकारी दिया कि यहां मनरेगा द्वारा मिट्टी भराया जा चूकी है तथा ईस स्थान पर स्थानीय लोगों के सहयोग से ईस बार से दिपावली में काली पूजा का मेला  लगाया जाएगा। काली मंदिर का निर्मान चालू है जो अक्टूबर तक मैं  पुरा हो जाएगा।
मौके पर युवा राजद नेता प्रभाष पप्पु,रामशरण मेहता,देवू मेहता,रामवचन मेहता,धर्मेन्द्र,पुनीत कुमार,गोपाल मेहता,पवन मेहता,उदय,चंदन,पंकज, रामवृत सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित हुए।

शनिवार, 7 जुलाई 2018

जदयू पंचायत अध्यक्ष के मौत पर जताया शोक।

सहरसा : सौरबाजार प्रखंड के खजुरी के जदयू पंचायत अध्यक्ष कमल किशोर यादव पूर्व फौजी की ह्रदय गति रूक जाने से शनिवार को मौत हो गई।
कमल किशोर यादव
मौत की खबर सुनते ही कई जदयू नेताओं एवं समाजसेवी ने उनके निवास सौरबाजार प्रखंड के खजुरी गांव में पहुंच कर शोक व्यक्त किया।
जदयू पार्टी को सजोकर रखने वाले कमल किशोर यादव पूर्व सेनानृवित फौजी का शनिवार के दिन 12 बजे दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की सूचना पर क्षेत्रीय जनता के साथ राजनीतिक दलों का उनके पैतृक आवास पर जमावड़ा लगा रहा। लोगों ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दिया।
मौत की खबर सुनते ही जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष अमर यादव, जदयू नेता जय जयराम,जदयू छात्रनेता गौरव बंटी, राजेश राम,सुमन, विवेक,राहुल एवं अन्य ने बताया कि कमल किशोर यादव के मरने से पार्टी को क्षति हुई है।

अच्छे शिक्षक बन राष्ट्र निर्माता में बने भागेदारी: डाॅ रजनीश

*मध्य विद्यालय गंगजला में बीएड छात्र अध्यापकों के अभ्यास प्रशिक्षण का हुआ समापन।

सहरसा : शनिवार को स्थानीय वीर कुंवर सिंह उच्च विद्यालय स्थित गंगजला मिडिल में ईस्ट एन वेस्ट टीचर ट्रेनिंग काॅलेज के बीएड सत्र 2016-18 द्वितीय वर्ष के छात्र अध्यापकों का एक सौ बारह दिनों का अभ्यास शिक्षण प्रशिक्षण कार्य का समापन किया गया।
इस समापन समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि ईस्ट एन वेस्ट टीचर ट्रेनिंग काॅलेज के चेयरमैन डाॅ रजनीश रंजन व विधालय के प्रभारी प्राचार्या अभ्यास पर्यवेक्षक रंजय कुमार राजा सहित वहां मौजूद  गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।  इस मौके पर विधालय के प्रभारी प्रानाध्यापिका अंशु कुमारी  ने अभ्यास शिक्षण के पर्यवेक्षक रंजय कुमार राजा एवं सभी छात्र अध्यापक की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी प्रशिक्षु नियमित एवं अनुशासित रूप से बेहतर ढंग से शिक्षण कार्य को संपादित किया  है जो उनके भविष्य के अध्यापन कार्य में काफी सहयोग मिलेगा। उन्होंने प्रशिक्षु छात्र अध्यापक के बेहतर जीवन के लिये सभी को शुभकामना देते हुए एक अच्छे शिक्षक बनने की प्रेरणा दी ।इस मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि व उद्घाटनकर्ता ईस्ट एन वेस्ट टीचर ट्रेनिंग के चेयरमैन डाॅ रजनीश रंजन ने सभी प्रशिक्षुओं को अपने संबोधन में एक अच्छे व गुनवान शिक्षक बन बच्चो के राष्ट्र निर्माता में अपनी सहभागिता निभाने की बात कही गयी। उन्होंने कहा कि एक जुलाई 2016 से अध्यापन एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र अध्यापक एक सौ बारह दिनों के अभ्यास शिक्षण को पुरा करने के बाद अब अध्यापन कार्य के लिये बिलकुल तैयार हो चुके हैं  छात्र अपना अपना उड़ान भरने को तैयार हैं।
समाज के विकास में सभी छात्र अध्यापक एक अच्छे व गुणवान शिक्षक बन राष्ट्र निर्माता के रूप में एक नई कीर्तिमान स्थापित करेगें ऐसा मेरा विश्वास है । उन्होंने सभी प्रशिक्षु छात्र अध्यापकों से अपने अध्यापन के क्षेत्र में जरूर एक पुस्तकालय निर्माण की दिशा में कदम उठाये जाने पर बल दिया ताकि छात्र छात्राओं के साथ साथ शिक्षक का भी पुस्तक से तालुकात जुड़ा रहे।इस अभ्यास शिक्षण प्रशिक्षण समापन समारोह को वीर कुंवर सिंह उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य बमशंकर सिंह ने सभी प्रशिक्षुओं के शिक्षण-प्रशिक्षण की काफी तारीफ किये। उन्होंने कहा कि ईष्ट एन वेस्ट टीचर ट्रेनिंग काॅलेज के ये सभी छात्र अध्यापक जरूर अच्छे शिक्षक के रूप में साबित होंगे ।
इस समारोह को ईष्ट एन वेस्ट टीचर ट्रेनिंग काॅलेज के अध्यापक निलेश राय अमित कुमार अमित कुमार चंचल अभय कुमार कैशव कौशिक सहित कई शिक्षकों ने संबोधित किया। इस मौके पर अभ्यास शिक्षण के प्रशिक्षुओं की और से स्कूल को उपहार स्वरूप तीन फाइबर की कुर्सी स समान भेट किया गया। छात्र अध्यापक शैलजा कुमारी के संचालन में आयोजित समापन समारोह को टीम के ग्रुप लीडर रूखसार ने भी एक सौ बारह दिनों तक चले अभ्यास शिक्षण प्रशिक्षण के अनुभवों पर प्रकाश डालने का काम की।
कार्यक्रम को सफल बनाने वाले  छात्र अध्यापकों में आसीमा,सोनम, खुशबू,प्रियंका, रीना,कंचन, सुजाता, प्रियंका,प्रिया, संजय, सुषमा, रोशनी,मनीषा,देवकी, पूजा सहित अन्य मौजूद रहे।