सहरसा : दिनांक 23/07/18 को आजाद युवा विचार मंच द्वारा आयोजित दधीचि देहदान समिति के तत्वाधान में पंडित चंद्रशेखर आजाद के 113वीं जन्मोत्सव पर अंगदान,देहदान,नेत्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के स्थल आजाद स्मृति स्थल पर आयोजन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। तमाम प्रशासनिक पदाधिकारियों सहित शहर के तमाम सामाजिक और राजनीतिक संगठन को कार्यक्रम हेतु आमंत्रित किया गया है।
आमंत्रण पत्र के वितरण सहित कार्यक्रम के रुपरेखा अंतिम चरण में है। अभी तक 15 दंपति सहित 51 व्यक्तियों ने अपना रजिस्ट्रेशन पूर्ण कर लिया है। स्वंय सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करके अपना आवेदन संस्था को समर्पित कर दिया गया है। अंगदान करने वाले सभी व्यक्तियों सहित तमाम मीडिया और पदाधिकारियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं कल रक्तदान भी करेंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में रक्तदान,अंगदान और नेत्रदान के लिए जन - जागरूकता लाना है। आत्मबलिदान पंडित चंद्रशेखर आजाद को सच्ची श्रद्धांजलि और उसके जन्म तिथि पर इस तरह के कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता और जिज्ञासा है। कार्यक्रम के सभी कार्यों की जवाबदेही कार्यकर्ताओं को सुनिश्चित कर दी गई है।
कार्यक्रम प्रमुख आजाद युवा विचार मंच के शैलेश झा, रोशन झा, अश्वनी चौबे, संजीत झा, खुशी भारद्वाज, पार्थ झा, हिमांशु झा, अमित कन्हैया, शशि भारद्वाज, कृष्णा, आतिष सोनी पांडे, राहुल बनगांव, राज शुक्ला, ईश्वर कात्यान, राहुल झा, गौरव बंटी, प्रणव प्रेम, त्रिलोक कृष्णा, मृत्युंजय झा, राकेश बंटी सहित भगवान जी भगवान जी लगमा मुखिया खेलन झा विशेष रूप से आयोजन स्थल पर अपनी सहभागिता दे रहे हैं।
इस कार्यक्रम के स्थल आजाद स्मृति स्थल पर आयोजन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। तमाम प्रशासनिक पदाधिकारियों सहित शहर के तमाम सामाजिक और राजनीतिक संगठन को कार्यक्रम हेतु आमंत्रित किया गया है।
आमंत्रण पत्र के वितरण सहित कार्यक्रम के रुपरेखा अंतिम चरण में है। अभी तक 15 दंपति सहित 51 व्यक्तियों ने अपना रजिस्ट्रेशन पूर्ण कर लिया है। स्वंय सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करके अपना आवेदन संस्था को समर्पित कर दिया गया है। अंगदान करने वाले सभी व्यक्तियों सहित तमाम मीडिया और पदाधिकारियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं कल रक्तदान भी करेंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में रक्तदान,अंगदान और नेत्रदान के लिए जन - जागरूकता लाना है। आत्मबलिदान पंडित चंद्रशेखर आजाद को सच्ची श्रद्धांजलि और उसके जन्म तिथि पर इस तरह के कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता और जिज्ञासा है। कार्यक्रम के सभी कार्यों की जवाबदेही कार्यकर्ताओं को सुनिश्चित कर दी गई है।
कार्यक्रम प्रमुख आजाद युवा विचार मंच के शैलेश झा, रोशन झा, अश्वनी चौबे, संजीत झा, खुशी भारद्वाज, पार्थ झा, हिमांशु झा, अमित कन्हैया, शशि भारद्वाज, कृष्णा, आतिष सोनी पांडे, राहुल बनगांव, राज शुक्ला, ईश्वर कात्यान, राहुल झा, गौरव बंटी, प्रणव प्रेम, त्रिलोक कृष्णा, मृत्युंजय झा, राकेश बंटी सहित भगवान जी भगवान जी लगमा मुखिया खेलन झा विशेष रूप से आयोजन स्थल पर अपनी सहभागिता दे रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें