प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): अच्छे शिक्षक बन राष्ट्र निर्माता में बने भागेदारी: डाॅ रजनीश
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

शनिवार, 7 जुलाई 2018

अच्छे शिक्षक बन राष्ट्र निर्माता में बने भागेदारी: डाॅ रजनीश

*मध्य विद्यालय गंगजला में बीएड छात्र अध्यापकों के अभ्यास प्रशिक्षण का हुआ समापन।

सहरसा : शनिवार को स्थानीय वीर कुंवर सिंह उच्च विद्यालय स्थित गंगजला मिडिल में ईस्ट एन वेस्ट टीचर ट्रेनिंग काॅलेज के बीएड सत्र 2016-18 द्वितीय वर्ष के छात्र अध्यापकों का एक सौ बारह दिनों का अभ्यास शिक्षण प्रशिक्षण कार्य का समापन किया गया।
इस समापन समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि ईस्ट एन वेस्ट टीचर ट्रेनिंग काॅलेज के चेयरमैन डाॅ रजनीश रंजन व विधालय के प्रभारी प्राचार्या अभ्यास पर्यवेक्षक रंजय कुमार राजा सहित वहां मौजूद  गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।  इस मौके पर विधालय के प्रभारी प्रानाध्यापिका अंशु कुमारी  ने अभ्यास शिक्षण के पर्यवेक्षक रंजय कुमार राजा एवं सभी छात्र अध्यापक की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी प्रशिक्षु नियमित एवं अनुशासित रूप से बेहतर ढंग से शिक्षण कार्य को संपादित किया  है जो उनके भविष्य के अध्यापन कार्य में काफी सहयोग मिलेगा। उन्होंने प्रशिक्षु छात्र अध्यापक के बेहतर जीवन के लिये सभी को शुभकामना देते हुए एक अच्छे शिक्षक बनने की प्रेरणा दी ।इस मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि व उद्घाटनकर्ता ईस्ट एन वेस्ट टीचर ट्रेनिंग के चेयरमैन डाॅ रजनीश रंजन ने सभी प्रशिक्षुओं को अपने संबोधन में एक अच्छे व गुनवान शिक्षक बन बच्चो के राष्ट्र निर्माता में अपनी सहभागिता निभाने की बात कही गयी। उन्होंने कहा कि एक जुलाई 2016 से अध्यापन एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र अध्यापक एक सौ बारह दिनों के अभ्यास शिक्षण को पुरा करने के बाद अब अध्यापन कार्य के लिये बिलकुल तैयार हो चुके हैं  छात्र अपना अपना उड़ान भरने को तैयार हैं।
समाज के विकास में सभी छात्र अध्यापक एक अच्छे व गुणवान शिक्षक बन राष्ट्र निर्माता के रूप में एक नई कीर्तिमान स्थापित करेगें ऐसा मेरा विश्वास है । उन्होंने सभी प्रशिक्षु छात्र अध्यापकों से अपने अध्यापन के क्षेत्र में जरूर एक पुस्तकालय निर्माण की दिशा में कदम उठाये जाने पर बल दिया ताकि छात्र छात्राओं के साथ साथ शिक्षक का भी पुस्तक से तालुकात जुड़ा रहे।इस अभ्यास शिक्षण प्रशिक्षण समापन समारोह को वीर कुंवर सिंह उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य बमशंकर सिंह ने सभी प्रशिक्षुओं के शिक्षण-प्रशिक्षण की काफी तारीफ किये। उन्होंने कहा कि ईष्ट एन वेस्ट टीचर ट्रेनिंग काॅलेज के ये सभी छात्र अध्यापक जरूर अच्छे शिक्षक के रूप में साबित होंगे ।
इस समारोह को ईष्ट एन वेस्ट टीचर ट्रेनिंग काॅलेज के अध्यापक निलेश राय अमित कुमार अमित कुमार चंचल अभय कुमार कैशव कौशिक सहित कई शिक्षकों ने संबोधित किया। इस मौके पर अभ्यास शिक्षण के प्रशिक्षुओं की और से स्कूल को उपहार स्वरूप तीन फाइबर की कुर्सी स समान भेट किया गया। छात्र अध्यापक शैलजा कुमारी के संचालन में आयोजित समापन समारोह को टीम के ग्रुप लीडर रूखसार ने भी एक सौ बारह दिनों तक चले अभ्यास शिक्षण प्रशिक्षण के अनुभवों पर प्रकाश डालने का काम की।
कार्यक्रम को सफल बनाने वाले  छात्र अध्यापकों में आसीमा,सोनम, खुशबू,प्रियंका, रीना,कंचन, सुजाता, प्रियंका,प्रिया, संजय, सुषमा, रोशनी,मनीषा,देवकी, पूजा सहित अन्य मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: