बैजनाथपुर : सहरसा विघानसभा के राजद विघायक माननीय अरूण कुमार यादव ने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में सौर बजार प्रखंड के बैजनाथपुर मेहता टोला वार्ड नम्बर 11पहुंचकर कर स्थानीय जनता के समस्या सुनने का प्रयास किया।
युवा राजद प्रदेश महासचिव प्रियंका मेहता के विशेष आग्रह पर टोला स्थित नहर किनारे जहां एक एकड़ बिहार सरकार की जमीन उपलब्घ है। वहीं विघायक जी अपने निजी विघायक कोष से एक चबूतरा बनाने का धोषणा उपस्थित लोगों के बीच में किया।स्थानीय जयकृष्ण मेहता ने नहर को पुल बनाने का आग्रह विघायक जी से किया। विघायक जी विश्वाश दिलाया कि सिंचाई विभाग से मिलकर पुल भी बनाने का बात करेंगे। प्रियंका मेहता ने कही कि यहां चबूतरा तथा पुल बनने से ईस क्षेत्र का विकास होगा।
स्थानीय युवा राजद नेता कृष्ण मुरारी मेहता ने जानकारी दिया कि यहां मनरेगा द्वारा मिट्टी भराया जा चूकी है तथा ईस स्थान पर स्थानीय लोगों के सहयोग से ईस बार से दिपावली में काली पूजा का मेला लगाया जाएगा। काली मंदिर का निर्मान चालू है जो अक्टूबर तक मैं पुरा हो जाएगा।
मौके पर युवा राजद नेता प्रभाष पप्पु,रामशरण मेहता,देवू मेहता,रामवचन मेहता,धर्मेन्द्र,पुनीत कुमार,गोपाल मेहता,पवन मेहता,उदय,चंदन,पंकज, रामवृत सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित हुए।
युवा राजद प्रदेश महासचिव प्रियंका मेहता के विशेष आग्रह पर टोला स्थित नहर किनारे जहां एक एकड़ बिहार सरकार की जमीन उपलब्घ है। वहीं विघायक जी अपने निजी विघायक कोष से एक चबूतरा बनाने का धोषणा उपस्थित लोगों के बीच में किया।स्थानीय जयकृष्ण मेहता ने नहर को पुल बनाने का आग्रह विघायक जी से किया। विघायक जी विश्वाश दिलाया कि सिंचाई विभाग से मिलकर पुल भी बनाने का बात करेंगे। प्रियंका मेहता ने कही कि यहां चबूतरा तथा पुल बनने से ईस क्षेत्र का विकास होगा।
स्थानीय युवा राजद नेता कृष्ण मुरारी मेहता ने जानकारी दिया कि यहां मनरेगा द्वारा मिट्टी भराया जा चूकी है तथा ईस स्थान पर स्थानीय लोगों के सहयोग से ईस बार से दिपावली में काली पूजा का मेला लगाया जाएगा। काली मंदिर का निर्मान चालू है जो अक्टूबर तक मैं पुरा हो जाएगा।
मौके पर युवा राजद नेता प्रभाष पप्पु,रामशरण मेहता,देवू मेहता,रामवचन मेहता,धर्मेन्द्र,पुनीत कुमार,गोपाल मेहता,पवन मेहता,उदय,चंदन,पंकज, रामवृत सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें