सहरसा : ईस्ट एन वेस्ट टीचर ट्रेनिंग काॅलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार 19 व 20 दिसम्बर 2019 को आयोजित होने जा रहा है ।
इस बाबत काॅलेज के चेयरमैन डाॅ रजनीश रंजन ने मंगलवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर सेमिनार आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित सेमिनार के विषय उच्च शिक्षा में धार्मिक ग्रंथों के समावेश पर पर विभिन्न धर्मों से शिक्षा से जुड़े लोग सेमिनार में शिरकत करेंगे ।
आपकी आवाज,आपकी ताकत। पल-पल की ख़बड़े,सीधे आप तक। सच्चाई लिखने की ताकत। Todayjagran
मंगलवार, 26 नवंबर 2019
सोमवार, 25 नवंबर 2019
अनियंत्रित ट्रक के धक्का से बीपीमंडल गोलंबर के टूटने से स्थानीय लोगों में आक्रोश :जदयू नेता गौरव बंटी
बैजनाथपुर : सहरसा-मधेपुरा मुख्यमार्ग में बैजनाथपुर चौक पर बने बीपीमंडल गोलंबर को 13 नवंबर की मध्य रात एक ट्रक ने धक्का मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। ट्रक के धक्का से गोलंबर पर लगी स्ट्रीट लाईट का खंभा भी गिर गया है। जिसमें जिला प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया था। अनियंत्रित ट्रक के धक्का से बीपीमंडल गोलंबर के टूटने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष गौरव कुमार बंटी ने कहा कि बीपीमंडल गोलंबर पर रातभर पुलिस की तैनाती रहती है।
बावजूद धक्का मारनेवाले ओवरलोड ट्रक की पुलिस न तो पहचान कर पाई और न हीं पकड़ पाई है। उन्होंने कहा कि यह गोलंबर और बीपीमंडल की प्रतिमा बैजनाथपुर की पहचान है। इसके साथ छेड़छाड़ हमलोग कतई बर्दाश्त नही करेंगे। उन्होंने कहा कि गोलंबर पर और बगल के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज के आधार पर प्रशासन धक्का मारने वाले ट्रक की पहचान कर कार्रवाई करें।
बावजूद धक्का मारनेवाले ओवरलोड ट्रक की पुलिस न तो पहचान कर पाई और न हीं पकड़ पाई है। उन्होंने कहा कि यह गोलंबर और बीपीमंडल की प्रतिमा बैजनाथपुर की पहचान है। इसके साथ छेड़छाड़ हमलोग कतई बर्दाश्त नही करेंगे। उन्होंने कहा कि गोलंबर पर और बगल के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज के आधार पर प्रशासन धक्का मारने वाले ट्रक की पहचान कर कार्रवाई करें।
गुरुवार, 7 नवंबर 2019
अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय के नये प्राचार्य का महाविद्यालय में किया गया स्वागत।
सहरसा : अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय के नये प्राचार्य डॉ राकेश कुमार का महाविद्यालय के बीएड एवं एमएड क छात्र, छात्राओं ने गुरुवार को स्वागत समारोह आयोजित किया।
इस मौके पर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य तथा भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ राणा जयराम सिंह द्वारा पाग एंव चादर से स्वागत किया गया. साथ हीं सभी संकायों द्वारा भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. इस मौके पर प्राध्यापक डॉ राजीव कुमार सिंह ने कलम, डायरी प्रदान करके स्वागत किया
समारोह का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. जिसमें एकता कुमारी, साधना रंजन, ऋचा, स्वेता, मधु द्वारा सहयोग प्रदान किया. मंगलाचरण आदित्य नाथ चौधरी, स्वागत गान एकता, निशा, कविता व अश्वनी, मुरली, मनोज ठाकुर ने अपने विचार रखे. डॉ कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि अभी जो चुनौतियां हैं उन चुनौतियों को भली-भांति अपेक्षानुरूप स्वीकारते हुए उसे दिशा देने का प्रयास करेंगे. साथ हीं हमेशा यह प्रयास रहेगा कि आपलोगों की अपेक्षा को पूर्ण कर सकें. उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर महाविद्यालय के सभी कार्य को गति प्रदान करेंगे. सभी एक दिशा में कार्य करेंगे तो हमलोग सफल होंगे।
पूर्व प्राचार्य डॉ राणा जयराम सिंह ने कहा कि मुझे विश्वास है कि डॉ राकेश कुमार के कार्यकाल में महाविद्यालय अग्रेतर बढ़ता रहेंगा. मेरी जो क्षमता थी उसके अनुसार मैंने महाविद्यालय को आगे बढ़ाने का प्रयास किया. अब राकेश बाबू इसे ओर आगे ले जाएंगे. इस महाविद्यालय का जो गरिमा है उसे राकेश बाबू आगे बढ़ाएंगे. प्राचार्य डॉ कुमार अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय भागलपुर के प्राचार्य एवं तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष के पद पर भी पदस्थापित हैंं. डॉ कुमार के सानिध्य में श्री प्रकाश मोहन सिंह एवं गजेन्द्र कुमार भारती एमएड की उपाधि प्राप्त किये हैंं. राजीव कुमार सिंह ने कहा कि डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में राज्य से राष्ट्रीय स्तर तक के क्रियाकलापों में सदैव भाग लेते हुए आए हैं. उनकी छवि राष्ट्रीय स्तर के शिक्षाविदों के में होती है. इनके सानिध्य में अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय अपनी गरिमा को बनाये रखने के लिये तत्पर रहेगा.
इस मौके पर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य तथा भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ राणा जयराम सिंह द्वारा पाग एंव चादर से स्वागत किया गया. साथ हीं सभी संकायों द्वारा भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. इस मौके पर प्राध्यापक डॉ राजीव कुमार सिंह ने कलम, डायरी प्रदान करके स्वागत किया
समारोह का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. जिसमें एकता कुमारी, साधना रंजन, ऋचा, स्वेता, मधु द्वारा सहयोग प्रदान किया. मंगलाचरण आदित्य नाथ चौधरी, स्वागत गान एकता, निशा, कविता व अश्वनी, मुरली, मनोज ठाकुर ने अपने विचार रखे. डॉ कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि अभी जो चुनौतियां हैं उन चुनौतियों को भली-भांति अपेक्षानुरूप स्वीकारते हुए उसे दिशा देने का प्रयास करेंगे. साथ हीं हमेशा यह प्रयास रहेगा कि आपलोगों की अपेक्षा को पूर्ण कर सकें. उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर महाविद्यालय के सभी कार्य को गति प्रदान करेंगे. सभी एक दिशा में कार्य करेंगे तो हमलोग सफल होंगे।
पूर्व प्राचार्य डॉ राणा जयराम सिंह ने कहा कि मुझे विश्वास है कि डॉ राकेश कुमार के कार्यकाल में महाविद्यालय अग्रेतर बढ़ता रहेंगा. मेरी जो क्षमता थी उसके अनुसार मैंने महाविद्यालय को आगे बढ़ाने का प्रयास किया. अब राकेश बाबू इसे ओर आगे ले जाएंगे. इस महाविद्यालय का जो गरिमा है उसे राकेश बाबू आगे बढ़ाएंगे. प्राचार्य डॉ कुमार अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय भागलपुर के प्राचार्य एवं तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष के पद पर भी पदस्थापित हैंं. डॉ कुमार के सानिध्य में श्री प्रकाश मोहन सिंह एवं गजेन्द्र कुमार भारती एमएड की उपाधि प्राप्त किये हैंं. राजीव कुमार सिंह ने कहा कि डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में राज्य से राष्ट्रीय स्तर तक के क्रियाकलापों में सदैव भाग लेते हुए आए हैं. उनकी छवि राष्ट्रीय स्तर के शिक्षाविदों के में होती है. इनके सानिध्य में अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय अपनी गरिमा को बनाये रखने के लिये तत्पर रहेगा.
मंगलवार, 5 नवंबर 2019
छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र जदयू ने कसी कमर, छात्र जदयू सभी कॉलेजों में पूरी मजबूती के साथ पेश करेगा दावेदारी :- गौरव बंटी
सहरसा : स्थानीय स्टेडियम प्रांगण में छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र जदयू जिलाध्यक्ष गौरव बंटी की अध्यक्षता व जदयू जिला महासचिव जय जयराम के संचालन में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में छात्र संघ के होने वाले चुनाव में कैसे पार्टी की जीत हो तथा छात्रों की कठिनाईयों को कैसे दूर किया जाए इस पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में सभी छात्र नेताओं ने छात्र संघ के चुनाव में हरसंभव सहयोग की बाते कही। बैठक को संबोधित करते हुए जदयू जिलाध्यक्ष चन्द्रदेव मुखिया ने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने मत का प्रयोग सोच समझ कर करें। वही युवा नेता अमर यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने जो छात्रों के लिये काम किये है उस काम पर छात्रों से वोट मांगेंगे। उन्होंने कहा कि सहरसा में छात्र जदयू की जीत तय है। कॉलेज अध्यक्षों की कॉलेज वार टीम बनाई जाएगी जो छात्र संघ के चुनाव में मदद कर सके। जिलाध्यक्ष गौरव बंटी ने कहा कि छात्र जदयू सभी कॉलेजों में पूरी मजबूती के साथ दावेदारी पेश करेगा और हर हाल में सभी कॉलेजों में जीत दर्ज करेगा। हम सभी छात्र नेताओं को एकजुटता के साथ चुनाव मैदान में उतरने की जरूरत है। गौरव बंटी ने कहा कि हमें ऐसे नेता नीतीश कुमार का नेतृत्व मिला है जिनका इतिहास संर्घषपूर्ण रहा है। छात्र जदयू के सदस्य अपने नेता से ‘कभी निराश मत हो, बस काम करो का गुण सीखें। बैठक को मुख्य रूप से मोइनउद्दीन राईन, सिमा गुप्ता, स्मिता सिन्हा ने संबोधित किया। बैठक में आरएम कॉलेज अध्यक्ष के लिए कुंदन कुमार, कॉउंसिल मेम्बर के लिये मो. शाहिद, एमएलटी कॉलेज कॉउंसिल मेम्बर के लिए सूर्यमणि कुमार देव का चयन किया गया। वही एमएलटी कॉलेज एवं आरएम कॉलेज के लिए चुनाव प्रभारी रोहन चौधरी बनाए गए। मौके पर संजीव पटेल, निखिल कुमार यादव, मुकेश शर्मा, नितिन कुमार, मो. शाहिद, मनीष यादव, पारस पटेल, धीरज, राजेश, दिनेश पासवान, विनीत सिंह, अभिराज पटेल, संजय सहित कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)