प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र जदयू ने कसी कमर, छात्र जदयू सभी कॉलेजों में पूरी मजबूती के साथ पेश करेगा दावेदारी :- गौरव बंटी
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

मंगलवार, 5 नवंबर 2019

छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र जदयू ने कसी कमर, छात्र जदयू सभी कॉलेजों में पूरी मजबूती के साथ पेश करेगा दावेदारी :- गौरव बंटी

सहरसा : स्थानीय स्टेडियम प्रांगण में छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र जदयू जिलाध्यक्ष गौरव बंटी की अध्यक्षता व जदयू जिला महासचिव जय जयराम के संचालन में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में छात्र संघ के होने वाले चुनाव में कैसे पार्टी की जीत हो तथा छात्रों की कठिनाईयों को कैसे दूर किया जाए इस पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में सभी छात्र नेताओं ने छात्र संघ के चुनाव में हरसंभव सहयोग की बाते कही। बैठक को संबोधित करते हुए जदयू जिलाध्यक्ष चन्द्रदेव मुखिया ने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने मत का प्रयोग सोच समझ कर करें। वही युवा नेता अमर यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने जो छात्रों के लिये काम किये है उस काम पर छात्रों से वोट मांगेंगे। उन्होंने कहा कि सहरसा में छात्र जदयू की जीत तय है। कॉलेज अध्यक्षों की कॉलेज वार टीम बनाई जाएगी जो छात्र संघ के चुनाव में मदद कर सके। जिलाध्यक्ष गौरव बंटी ने कहा कि छात्र जदयू सभी कॉलेजों में पूरी मजबूती के साथ दावेदारी पेश करेगा और हर हाल में सभी कॉलेजों में जीत दर्ज करेगा। हम सभी छात्र नेताओं को एकजुटता के साथ चुनाव मैदान में उतरने की जरूरत है। गौरव बंटी ने कहा कि हमें ऐसे नेता नीतीश कुमार का नेतृत्व मिला है जिनका इतिहास संर्घषपूर्ण रहा है। छात्र जदयू के सदस्य अपने नेता से ‘कभी निराश मत हो, बस काम करो का गुण सीखें। बैठक को मुख्य रूप से मोइनउद्दीन राईन, सिमा गुप्ता, स्मिता सिन्हा ने संबोधित किया। बैठक में आरएम कॉलेज अध्यक्ष के लिए कुंदन कुमार, कॉउंसिल मेम्बर के लिये मो. शाहिद, एमएलटी कॉलेज कॉउंसिल मेम्बर के लिए सूर्यमणि कुमार देव का चयन किया गया। वही एमएलटी कॉलेज एवं आरएम कॉलेज के लिए चुनाव प्रभारी रोहन चौधरी बनाए गए। मौके पर संजीव पटेल, निखिल कुमार यादव, मुकेश शर्मा, नितिन कुमार, मो. शाहिद, मनीष यादव, पारस पटेल, धीरज, राजेश, दिनेश पासवान, विनीत सिंह, अभिराज पटेल, संजय सहित कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: