प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय के नये प्राचार्य का महाविद्यालय में किया गया स्वागत।
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

गुरुवार, 7 नवंबर 2019

अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय के नये प्राचार्य का महाविद्यालय में किया गया स्वागत।

सहरसा : अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय के नये प्राचार्य डॉ राकेश कुमार का महाविद्यालय के बीएड एवं एमएड क छात्र, छात्राओं ने गुरुवार को स्वागत समारोह आयोजित किया।
इस मौके पर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य तथा भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ राणा जयराम सिंह द्वारा पाग एंव  चादर से स्वागत किया गया. साथ हीं सभी संकायों द्वारा भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. इस मौके पर प्राध्यापक डॉ राजीव कुमार सिंह ने कलम, डायरी प्रदान करके स्वागत  किया
समारोह का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. जिसमें एकता कुमारी, साधना रंजन, ऋचा, स्वेता, मधु द्वारा सहयोग प्रदान किया. मंगलाचरण आदित्य नाथ चौधरी, स्वागत गान एकता, निशा, कविता व अश्वनी, मुरली, मनोज ठाकुर ने अपने विचार रखे. डॉ कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि अभी जो चुनौतियां हैं उन चुनौतियों को भली-भांति अपेक्षानुरूप स्वीकारते हुए उसे दिशा देने का प्रयास करेंगे. साथ हीं हमेशा यह प्रयास रहेगा कि आपलोगों की अपेक्षा को पूर्ण कर सकें. उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर महाविद्यालय के सभी कार्य को गति प्रदान करेंगे. सभी एक दिशा में कार्य करेंगे तो हमलोग सफल होंगे।
पूर्व प्राचार्य डॉ राणा जयराम सिंह ने कहा कि मुझे विश्वास है कि डॉ राकेश कुमार के कार्यकाल में महाविद्यालय अग्रेतर बढ़ता रहेंगा. मेरी जो क्षमता थी उसके अनुसार मैंने महाविद्यालय को आगे बढ़ाने का प्रयास किया. अब राकेश बाबू इसे ओर आगे ले जाएंगे. इस महाविद्यालय का जो गरिमा है उसे राकेश बाबू आगे बढ़ाएंगे. प्राचार्य डॉ कुमार अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय भागलपुर के प्राचार्य एवं तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष के पद पर भी पदस्थापित हैंं. डॉ कुमार  के सानिध्य में श्री प्रकाश मोहन सिंह एवं गजेन्द्र कुमार भारती  एमएड की उपाधि प्राप्त किये हैंं. राजीव कुमार सिंह ने कहा कि डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में राज्य से राष्ट्रीय स्तर तक के  क्रियाकलापों में सदैव भाग लेते हुए आए हैं. उनकी छवि राष्ट्रीय स्तर के शिक्षाविदों के में होती है. इनके सानिध्य में अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय अपनी गरिमा को बनाये रखने के लिये तत्पर रहेगा.

कोई टिप्पणी नहीं: