बैजनाथपुर : सहरसा-मधेपुरा मुख्यमार्ग में बैजनाथपुर चौक पर बने बीपीमंडल गोलंबर को 13 नवंबर की मध्य रात एक ट्रक ने धक्का मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। ट्रक के धक्का से गोलंबर पर लगी स्ट्रीट लाईट का खंभा भी गिर गया है। जिसमें जिला प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया था। अनियंत्रित ट्रक के धक्का से बीपीमंडल गोलंबर के टूटने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष गौरव कुमार बंटी ने कहा कि बीपीमंडल गोलंबर पर रातभर पुलिस की तैनाती रहती है।
बावजूद धक्का मारनेवाले ओवरलोड ट्रक की पुलिस न तो पहचान कर पाई और न हीं पकड़ पाई है। उन्होंने कहा कि यह गोलंबर और बीपीमंडल की प्रतिमा बैजनाथपुर की पहचान है। इसके साथ छेड़छाड़ हमलोग कतई बर्दाश्त नही करेंगे। उन्होंने कहा कि गोलंबर पर और बगल के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज के आधार पर प्रशासन धक्का मारने वाले ट्रक की पहचान कर कार्रवाई करें।
बावजूद धक्का मारनेवाले ओवरलोड ट्रक की पुलिस न तो पहचान कर पाई और न हीं पकड़ पाई है। उन्होंने कहा कि यह गोलंबर और बीपीमंडल की प्रतिमा बैजनाथपुर की पहचान है। इसके साथ छेड़छाड़ हमलोग कतई बर्दाश्त नही करेंगे। उन्होंने कहा कि गोलंबर पर और बगल के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज के आधार पर प्रशासन धक्का मारने वाले ट्रक की पहचान कर कार्रवाई करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें