प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): जून 2018
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

शनिवार, 30 जून 2018

कठुवा पर चिल्लाने वाले केजरीवाल मंदसौर रेप कांड पर चुप क्यों ? जदयू छात्रनेता गौरव बंटी

सहरसा : मंदसौर रेप कांड पर सेक्युलर खेमे की खामोश उनके दोगलेपन को दर्शा रही है,
जदयू छात्रनेता गौरव बंटी
 जहाँ पर कठुवा मामले को जोर - शोर से सेक्युलर खेमे ने उठाया वो भी फर्जी तरीके से पर मंदसौर रेप कांड पर ये सभी लोग मौन है और इनकी जुबान जो बंद है, उसपर अब सवाल उठने शुरू हो गए है। लोग मीडिया बुद्धिजीवियों सेक्युलर नेताओं की ख़ामोशी पर सवाल उठा रहे है की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उनकी पार्टी ने कठुवा मामले पर बहुत शोर मचाया था। इन सभी ने मिलकर हिंदुओं और मंदिर को गलत तरीके से बदनाम किया था पर मंदसौर रेप कांड पर ये लोग खामोश क्यों है? सहरसा के जदयू छात्रनेता गौरव बंटी ने केजरीवाल और अन्य सेकुलरों के दोगलेपन पर कटाक्ष करते हुए कहा की कठुवा मामले पर चिल्लाने वाले केजरीवाल मंदसौर रेप कांड पर चुप है क्यूंकि मंदसौर का दरिंदा एक विशेष समुदाय से है।

आपको जानकारी के लिए बता दें की मोहम्मद इरफ़ान ने बच्ची के साथ जो किया उसे देखकर तो अनुभवी डाक्टर भी काँप उठे,
दरिंदा मोहम्मद इरफान
 मोहम्मद इरफ़ान बच्ची को इन्सान नहीं बल्कि काफिर समझकर अत्याचार कर रहा था, रेप जिहाद कर रहा था। बच्ची अपना स्कुल बैग पीठ पर लटकाए रास्ते से जा रही थी, इरफ़ान भी उसी रास्ते से जा रहा था, इसने बच्ची को देखा और कोई आसपास नहीं था तो उसे उठा लिया, बच्ची का मुह जोर से दबाकर ये झाड़ियों में ले गया। इसने बच्ची का कई बार रेप किया, और अपने एक और साथी मोहम्मद आसिफ को भी बुलाकर दोनों ने बच्ची से रेप किया, मोहम्मद ने इसके बाद बच्ची को मार डालने की कोशिश करी, ये बच्ची को जिन्दा नहीं छोड़ना चाहते थे ताकि वो किसी को बता न सके। इन दरिंदो ने बच्ची को मारने के लिए उस पर अत्याचार शुरू किये, झाड़ियों से नुकीली लड़की खोजी और बच्ची के गुप्तांगो में लकड़ी घुसाई, इस 7 साल की मासूम ने क्या पीड़ा सही होगी इसे बच्ची के अलावा कोई नहीं समझ सकता। इतने से मन नहीं भरा तो इन दरिंदो ने बच्ची के नाक को काटा, उसके कान को दांतों से काटा, जैसे किसी का मांस खा रहे हो, बच्ची की गर्दन को इन्होने काटा, बच्ची मरने की स्तिथि में पहुँच गयी। इन लोगों को लगा की बच्ची मर चुकी है तो मोहम्मद इरफ़ान और मोहम्मद आसिफ उसे झाड़ियों में फेंककर भाग गए,  इन्सान नहीं काफिर समझकर इन दोनों दरिंदो ने बच्ची पर जघन्य अपराध किया और सेक्युलर समाज, देश के बुद्धिजीवी, मीडिया के लोग और सेक्युलर नेता, बॉलीवुड के लोग, इस मामले पर कम्पलीट पिन ड्राप साइलेंट मोड़ पर है।
मंदसौर का दरिंदा मुस्लिम समुदाय से है और पीड़ित बच्ची हिन्दू समुदाय से है, और इसी कारण मीडिया सेकुलरों और वामपंथियों ने चुप्पी साध रखी है। इस मामले में
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है की दरिन्दे मोहम्मद इरफ़ान को जल्द ही फांसी की सजा दी जाएगी।

बुधवार, 20 जून 2018

प्रखंड स्तरीय पड़ोस युवा शांसद कार्यक्रम आयोजित ।

सहरसा : नेहरू युवा केन्द्र सहरसा द्वारा बुधवार को प्रखंड के तीरी पंचायत स्थित वाई• पी• एम• स्कूल तीरी चकला में पड़ोस यूवा संसद कार्यक्रम  का  आयोजन किया गया।
जिसमें प्रशिक्षक नविन निशांत ने युवाओं को अपने गांव के सबसे निर्धन और कमजोर व्यक्तियों को एकजुट कर आत्मनिर्भर बनाने ,महिला पुरूष की समानता की पुष्टी ,समाजिक न्याय सुनिश्चित करना ,साफ सफाई ,ग्रामीन समुदाय में शांती शोहार्द बनाए रखना ,भारतीय संविद्यान के मोलिक अधिकार ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सार्वजनिक जीवन में पार्दशिता एवं जवावदेही और ईमानदारी बढाने समेत कई अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए युवाओ को बताया गया ।
नेहरू युवा केन्द्र के लेखापाल उमाशंकर सिन्हा की अध्यक्षता एवं युवा कल्ब फाउण्डेंशन तीरी के सचिव जयजयराम के संचालन में कार्यक्रम को सौर बाजार के एन• वाई• भी• आशुतोष कुमार ,विधालय के प्रभारी प्राचार्य नितीश कुमार ने भी युवाओं को देश के विकाश में युवाओं को आगे आकर बाल विवाह, दहेज प्रथा समेत समाज में फैले कुरितियों को मिटाते हुए देश के विकाश में भागीदारी लेने की बात कही गई ।
मोके पर राजेश राम , रामप्रवेश  यादव ,गौरव बंटी, दिलखूश कुमार , राजकिशोर सादा , मुरली ठाकुर , अमित कूमार , संतोषी , स्वेता ,अमर , संतोष , सोनु , राहुल आदि उपस्थित थे ।

सोमवार, 11 जून 2018

भौनटेकठि को हरा कर तिरी की टीम ने जमाया कप पर कब्जा।

सहरसा : सौरबाजार प्रखंड के तीरी पंचायत के वार्ड नम्बर एक के मैदान में सोमवार को तिरी युवा क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में तीरी की टीम ने भौनटेकठि की टीम को पराजित कर विजेता कप पर कब्जा जमा लिया।

विजेता टीम को कप देते हुए।
माँ भगवती क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में युवा क्रिकेट क्लब तिरी के कप्तान सूरज कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भौनटेकठि की टीम 12.4 ओवर में 75 रन बनाया। इसके जवाब में युवा क्रिकेट क्लब तीरी की टीम  7.3 ओवर में जीत हासिल किया।
उपविजेता को ट्रॉफी देते हुए।
विजेता टीम के कप्तान सूरज कुमार को तीरी पंचायत के मुखिया श्री मुकेश कुमार रजक,उपविजेता टिम के कप्तान संजीव कुमार को तिरी पंचायत के पूर्व मुखिया श्री विजय कुमार यादव,मैच ऑफ द सीरीज सौरभ झा को अमरदीप यादव, मैन ऑफ द मैच बल्ले को वार्ड सदस्य प्रतिनिधि विपिन कुमार मिश्र ने ट्रॉफ़ी देकर सम्मानित किया।
मैन ऑफ द सीरीज देते हुए।
टूर्नामेंट के आयोजक युवा क्लब फाउंडेशन तीरी के सचिव सह युवा जदयू नेता जय जयराम ने दोनो टीमों के खिलाड़ियो को बधाई देते हुए खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ते रहने की उम्मीद जतायी। तीरी पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार रजक ने कहा कि खेल के साथ पढ़ाई भी जरूरी है। टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका नविन खां व विपिन चौधरी ने, कमेंट्री की भूमिका कन्हैया झा एवं दीपनन्द कुमार , स्कोरर की भूमिका मनीष कुमार सिंह ने निभायी।
इस मौके पर उपस्थित जदयू छात्रनेता गौरव बंटी,सुरेश यादव,गंगेश यादव, शिवशंकर कुमार, कैलाश चौधरी, कृष्ण बल्लभ चौधरी, बच्चन मिश्रा, अमरदीप यादव, दौलत खां, पवन चौधरी, मनीश यादव,सुरेश झा,सुबोध झा,कांग्रेस यादव,राजदीप यादव,दीपानन्द,मुकेश यादव,रमेश पंडित, सौरभ, मनोरंजन, रंजीत खां, नवीन खां, भूषण चौधरी, सुधीर कुमार,सुनील खां, आशुतोष कुमार सोनू,विपिन उर्फ बौआ मिश्रा,नरोत्तम,लक्ष्मण यादव,लड्डू चौधरी आदि रहे।
आपकी आवाज, आपकी ताकत।

📺आगे देखे रालोसपा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने क्या कहा?⬇️⬇️⬇️
➡️https://youtu.be/aPFBgLuDIjc

गुरुवार, 7 जून 2018

युवा क्लब फाउंडेशन तीरी के सचिव जय जयराम ने किया मैच का उद्घाटन।

सहरसा : सौरबाजार प्रखंड के  तीरी पंचायत के वार्ड नम्बर एक में युवा क्लब फाउंडेशन तीरी द्वारा आयोजित माँ भगवती क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन श्री जय जय राम(सचिव युवा क्लब फाउंडेशन तीरी सह युवा जदयू नेता) के द्वारा गुरुवार को किया गया।

टूर्नामेंट के उद्घाटन पर अपने संबोधन में जय जयराम ने खेल प्रेमियों और लोगों से कहा कि खेल का आयोजन होने से आपस में प्रेम बढ़ता है। खेल युवाओ के लिए पढ़ाई की तरह बहुत जरूरी है। ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह से खेल के आयोजन से नवयुवकों में खेलने की भावना जागता है। ग्रामीण युवाओं में भी खेल की अच्छी प्रतिभा छिपी होती है। उसे उजागर करने के लिए खेल का आयोजन जरूरी है। ओपनिंग मैच बाबा मूर्च्छा कल्ब खोपैती और N.C.C गम्हरिया कल्ब   के बीच खेला गया। खोपैती की टीम पहले टॉस जीतकर 15 ओवर में 103 रन  पूरे विकेट खोकर बना बनाये।इसके जवाब में गम्हरिया की टीम 10 विकेट खोकर मात्र 95 रन पर ही सिमट गए।इस मौके पर
वार्ड सदस्य विपिन मिश्रा, मणिकांत झा,राजदीप यादव, लड्डू चौधरी, संजय चौधरी, मनीष यादव,मोनू उर्फ मनोरंजन झा,अशोक यादव, बच्चन मिश्रा,पन्नेलाल झा,अमर कुमार, रमेश कुमार,प्रीतम कुमार, नवीन कुमार खां, सौरभ झा,कन्हैया कुमार, निखिल कुमार, धीरज,रामपुकार, लक्ष्मण, सोनू पंडित,दुर्गाकान्त मिश्र,सुरेश झा,आदि उपस्थित थे।

रविवार, 3 जून 2018

ऋतु जयसवाल की किया गया भव्य स्वागत : वैश्य समाज

सहरसा : स्थानीय तिवारी टोला स्थित स्मार्ट किड्स स्कूल के प्रागण मे भामाशाह विचार मंच एवं वैश्य समागम के संयुक्त तत्वावधान में भारती मंडन  ,कारु खिड़हरि के इस पावन धरती पर वैश्य समाज की गौरव  लेडी आयरन  बिहार ही नही पुरे भारत के मानचित्र पे अपने  अतुल्यनीय कामो से जानेवाली रितु जायसवाल जी  मुखिया सिहंवाहन सितामढ़ी का हार्दिक अभिनंदन समारोह  का आयोजन आयोजित किया  गया।
, इस समारोह पे विषेश रूप से आरा पट्टी की मुखिया शान्ति चौधरी
महाकाली मोटर की डारेक्टर  स्नेही श्रीया स्मार्ट किड्स प्ले स्कूल की डारेक्टर सोनी जायसवाल जी की भी पुष्प गुच्छ ओर मेमोंटो प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई, वैश्य समागम के संस्थापक कुमार अमरज्योति के मंच संचालन ,शाशांक सुमन विक्की के संयोजन , एवं माध्व चौधरी जी के अध्यक्षता में चले इस कार्यक्रम में
रितु जायसवाल ने आयोजन कमिटी के बारे मे कहा कि जहां अपने शहर में अपने लोग बेगाने बन जाते है ,वही बेगाने शहर में बेगाने अपने बन दिल के गहराई को छु लेते है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में  बैजनाथ चौधरी ,वार्ड पार्षद,गोपाल चौधरी,
राकेश जायसवाल, शक्ति गुप्ता, प्रहलाद पौदार, सुनिल चौधरी, राजीव जायसवाल, आलोक जायसवाल, संतोष गुप्ता, अमोद साह,श्रवेष भगत,बबलू जायसवाल, रणवीर आर्य, शंकर गुप्ता, ललन गुप्ता, रणजीत चौधरी, सुभाष चौधरी,सुशील जायसवाल समेत वैश्य समाज के सम्मानित नागरिक गण उपस्थित थे।

शुक्रवार, 1 जून 2018

ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज सहरसा के द्वारा जारी किया गया बी. एड सत्र 2017-19 प्रथम वर्ष की फाइनल इंटरनल परीक्षा की तिथी ।

सहरसा : स्थानीय पटुआहा स्थित ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सहरसा के प्रचार्य डॉ. एन. के. झा ने कल बताया कि बीएड सत्र 2017-19 प्रथम वर्ष की फाइनल इंटरनल परीक्षा दिनांक 13-06-2018 से प्रारंभ होगी।
जिसका समापन 18-06-2018 को समाप्त होगी।जिसमें कुल 10 पत्रों में 700 अंकों की परीक्षा ली जाएगी। जिसका परीक्षाफल 15 दिनों के अंदर जारी किया जाएगा।
           साथ ही महाविधालय के डीएलएड विभाग के विभागाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश चौरसिया एवं सहायक परीक्षा नियंत्रक श्री बिनोद विनायक ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना एवं बिहार राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान पटना के नियमानुसार डीएलएड सत्र 2017-19 प्रथम वर्ष की वार्षिक परीक्षा 18-06-2018 से प्रारंभ होगी।जिसमें कुल 1200 अंकों की सैद्धान्तिक एवं प्रयोगिक परीक्षा ली जाएगी।
           साथ ही परीक्षा नियंत्रक अंशु कु.गुप्ता ने बताया कि ये सभी परीक्षा दो पाली में ली जाएगी।साथ ही छात्रों को निदेशित करते हुए कहा कि परीक्षा का ससमय एवं कदाचारमुक्त संचालन में सहयोग करेंगे।