प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): प्रखंड स्तरीय पड़ोस युवा शांसद कार्यक्रम आयोजित ।
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

बुधवार, 20 जून 2018

प्रखंड स्तरीय पड़ोस युवा शांसद कार्यक्रम आयोजित ।

सहरसा : नेहरू युवा केन्द्र सहरसा द्वारा बुधवार को प्रखंड के तीरी पंचायत स्थित वाई• पी• एम• स्कूल तीरी चकला में पड़ोस यूवा संसद कार्यक्रम  का  आयोजन किया गया।
जिसमें प्रशिक्षक नविन निशांत ने युवाओं को अपने गांव के सबसे निर्धन और कमजोर व्यक्तियों को एकजुट कर आत्मनिर्भर बनाने ,महिला पुरूष की समानता की पुष्टी ,समाजिक न्याय सुनिश्चित करना ,साफ सफाई ,ग्रामीन समुदाय में शांती शोहार्द बनाए रखना ,भारतीय संविद्यान के मोलिक अधिकार ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सार्वजनिक जीवन में पार्दशिता एवं जवावदेही और ईमानदारी बढाने समेत कई अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए युवाओ को बताया गया ।
नेहरू युवा केन्द्र के लेखापाल उमाशंकर सिन्हा की अध्यक्षता एवं युवा कल्ब फाउण्डेंशन तीरी के सचिव जयजयराम के संचालन में कार्यक्रम को सौर बाजार के एन• वाई• भी• आशुतोष कुमार ,विधालय के प्रभारी प्राचार्य नितीश कुमार ने भी युवाओं को देश के विकाश में युवाओं को आगे आकर बाल विवाह, दहेज प्रथा समेत समाज में फैले कुरितियों को मिटाते हुए देश के विकाश में भागीदारी लेने की बात कही गई ।
मोके पर राजेश राम , रामप्रवेश  यादव ,गौरव बंटी, दिलखूश कुमार , राजकिशोर सादा , मुरली ठाकुर , अमित कूमार , संतोषी , स्वेता ,अमर , संतोष , सोनु , राहुल आदि उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं: