प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): भौनटेकठि को हरा कर तिरी की टीम ने जमाया कप पर कब्जा।
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

सोमवार, 11 जून 2018

भौनटेकठि को हरा कर तिरी की टीम ने जमाया कप पर कब्जा।

सहरसा : सौरबाजार प्रखंड के तीरी पंचायत के वार्ड नम्बर एक के मैदान में सोमवार को तिरी युवा क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में तीरी की टीम ने भौनटेकठि की टीम को पराजित कर विजेता कप पर कब्जा जमा लिया।

विजेता टीम को कप देते हुए।
माँ भगवती क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में युवा क्रिकेट क्लब तिरी के कप्तान सूरज कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भौनटेकठि की टीम 12.4 ओवर में 75 रन बनाया। इसके जवाब में युवा क्रिकेट क्लब तीरी की टीम  7.3 ओवर में जीत हासिल किया।
उपविजेता को ट्रॉफी देते हुए।
विजेता टीम के कप्तान सूरज कुमार को तीरी पंचायत के मुखिया श्री मुकेश कुमार रजक,उपविजेता टिम के कप्तान संजीव कुमार को तिरी पंचायत के पूर्व मुखिया श्री विजय कुमार यादव,मैच ऑफ द सीरीज सौरभ झा को अमरदीप यादव, मैन ऑफ द मैच बल्ले को वार्ड सदस्य प्रतिनिधि विपिन कुमार मिश्र ने ट्रॉफ़ी देकर सम्मानित किया।
मैन ऑफ द सीरीज देते हुए।
टूर्नामेंट के आयोजक युवा क्लब फाउंडेशन तीरी के सचिव सह युवा जदयू नेता जय जयराम ने दोनो टीमों के खिलाड़ियो को बधाई देते हुए खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ते रहने की उम्मीद जतायी। तीरी पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार रजक ने कहा कि खेल के साथ पढ़ाई भी जरूरी है। टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका नविन खां व विपिन चौधरी ने, कमेंट्री की भूमिका कन्हैया झा एवं दीपनन्द कुमार , स्कोरर की भूमिका मनीष कुमार सिंह ने निभायी।
इस मौके पर उपस्थित जदयू छात्रनेता गौरव बंटी,सुरेश यादव,गंगेश यादव, शिवशंकर कुमार, कैलाश चौधरी, कृष्ण बल्लभ चौधरी, बच्चन मिश्रा, अमरदीप यादव, दौलत खां, पवन चौधरी, मनीश यादव,सुरेश झा,सुबोध झा,कांग्रेस यादव,राजदीप यादव,दीपानन्द,मुकेश यादव,रमेश पंडित, सौरभ, मनोरंजन, रंजीत खां, नवीन खां, भूषण चौधरी, सुधीर कुमार,सुनील खां, आशुतोष कुमार सोनू,विपिन उर्फ बौआ मिश्रा,नरोत्तम,लक्ष्मण यादव,लड्डू चौधरी आदि रहे।
आपकी आवाज, आपकी ताकत।

📺आगे देखे रालोसपा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने क्या कहा?⬇️⬇️⬇️
➡️https://youtu.be/aPFBgLuDIjc

कोई टिप्पणी नहीं: