सहरसा : स्थानीय तिवारी टोला स्थित स्मार्ट किड्स स्कूल के प्रागण मे भामाशाह विचार मंच एवं वैश्य समागम के संयुक्त तत्वावधान में भारती मंडन ,कारु खिड़हरि के इस पावन धरती पर वैश्य समाज की गौरव लेडी आयरन बिहार ही नही पुरे भारत के मानचित्र पे अपने अतुल्यनीय कामो से जानेवाली रितु जायसवाल जी मुखिया सिहंवाहन सितामढ़ी का हार्दिक अभिनंदन समारोह का आयोजन आयोजित किया गया।
, इस समारोह पे विषेश रूप से आरा पट्टी की मुखिया शान्ति चौधरी
महाकाली मोटर की डारेक्टर स्नेही श्रीया स्मार्ट किड्स प्ले स्कूल की डारेक्टर सोनी जायसवाल जी की भी पुष्प गुच्छ ओर मेमोंटो प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई, वैश्य समागम के संस्थापक कुमार अमरज्योति के मंच संचालन ,शाशांक सुमन विक्की के संयोजन , एवं माध्व चौधरी जी के अध्यक्षता में चले इस कार्यक्रम में
रितु जायसवाल ने आयोजन कमिटी के बारे मे कहा कि जहां अपने शहर में अपने लोग बेगाने बन जाते है ,वही बेगाने शहर में बेगाने अपने बन दिल के गहराई को छु लेते है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में बैजनाथ चौधरी ,वार्ड पार्षद,गोपाल चौधरी,
राकेश जायसवाल, शक्ति गुप्ता, प्रहलाद पौदार, सुनिल चौधरी, राजीव जायसवाल, आलोक जायसवाल, संतोष गुप्ता, अमोद साह,श्रवेष भगत,बबलू जायसवाल, रणवीर आर्य, शंकर गुप्ता, ललन गुप्ता, रणजीत चौधरी, सुभाष चौधरी,सुशील जायसवाल समेत वैश्य समाज के सम्मानित नागरिक गण उपस्थित थे।
, इस समारोह पे विषेश रूप से आरा पट्टी की मुखिया शान्ति चौधरी
महाकाली मोटर की डारेक्टर स्नेही श्रीया स्मार्ट किड्स प्ले स्कूल की डारेक्टर सोनी जायसवाल जी की भी पुष्प गुच्छ ओर मेमोंटो प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई, वैश्य समागम के संस्थापक कुमार अमरज्योति के मंच संचालन ,शाशांक सुमन विक्की के संयोजन , एवं माध्व चौधरी जी के अध्यक्षता में चले इस कार्यक्रम में
रितु जायसवाल ने आयोजन कमिटी के बारे मे कहा कि जहां अपने शहर में अपने लोग बेगाने बन जाते है ,वही बेगाने शहर में बेगाने अपने बन दिल के गहराई को छु लेते है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में बैजनाथ चौधरी ,वार्ड पार्षद,गोपाल चौधरी,
राकेश जायसवाल, शक्ति गुप्ता, प्रहलाद पौदार, सुनिल चौधरी, राजीव जायसवाल, आलोक जायसवाल, संतोष गुप्ता, अमोद साह,श्रवेष भगत,बबलू जायसवाल, रणवीर आर्य, शंकर गुप्ता, ललन गुप्ता, रणजीत चौधरी, सुभाष चौधरी,सुशील जायसवाल समेत वैश्य समाज के सम्मानित नागरिक गण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें