प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज सहरसा के द्वारा जारी किया गया बी. एड सत्र 2017-19 प्रथम वर्ष की फाइनल इंटरनल परीक्षा की तिथी ।
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

शुक्रवार, 1 जून 2018

ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज सहरसा के द्वारा जारी किया गया बी. एड सत्र 2017-19 प्रथम वर्ष की फाइनल इंटरनल परीक्षा की तिथी ।

सहरसा : स्थानीय पटुआहा स्थित ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सहरसा के प्रचार्य डॉ. एन. के. झा ने कल बताया कि बीएड सत्र 2017-19 प्रथम वर्ष की फाइनल इंटरनल परीक्षा दिनांक 13-06-2018 से प्रारंभ होगी।
जिसका समापन 18-06-2018 को समाप्त होगी।जिसमें कुल 10 पत्रों में 700 अंकों की परीक्षा ली जाएगी। जिसका परीक्षाफल 15 दिनों के अंदर जारी किया जाएगा।
           साथ ही महाविधालय के डीएलएड विभाग के विभागाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश चौरसिया एवं सहायक परीक्षा नियंत्रक श्री बिनोद विनायक ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना एवं बिहार राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान पटना के नियमानुसार डीएलएड सत्र 2017-19 प्रथम वर्ष की वार्षिक परीक्षा 18-06-2018 से प्रारंभ होगी।जिसमें कुल 1200 अंकों की सैद्धान्तिक एवं प्रयोगिक परीक्षा ली जाएगी।
           साथ ही परीक्षा नियंत्रक अंशु कु.गुप्ता ने बताया कि ये सभी परीक्षा दो पाली में ली जाएगी।साथ ही छात्रों को निदेशित करते हुए कहा कि परीक्षा का ससमय एवं कदाचारमुक्त संचालन में सहयोग करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: