प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): युवा क्लब फाउंडेशन तीरी के सचिव जय जयराम ने किया मैच का उद्घाटन।
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

गुरुवार, 7 जून 2018

युवा क्लब फाउंडेशन तीरी के सचिव जय जयराम ने किया मैच का उद्घाटन।

सहरसा : सौरबाजार प्रखंड के  तीरी पंचायत के वार्ड नम्बर एक में युवा क्लब फाउंडेशन तीरी द्वारा आयोजित माँ भगवती क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन श्री जय जय राम(सचिव युवा क्लब फाउंडेशन तीरी सह युवा जदयू नेता) के द्वारा गुरुवार को किया गया।

टूर्नामेंट के उद्घाटन पर अपने संबोधन में जय जयराम ने खेल प्रेमियों और लोगों से कहा कि खेल का आयोजन होने से आपस में प्रेम बढ़ता है। खेल युवाओ के लिए पढ़ाई की तरह बहुत जरूरी है। ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह से खेल के आयोजन से नवयुवकों में खेलने की भावना जागता है। ग्रामीण युवाओं में भी खेल की अच्छी प्रतिभा छिपी होती है। उसे उजागर करने के लिए खेल का आयोजन जरूरी है। ओपनिंग मैच बाबा मूर्च्छा कल्ब खोपैती और N.C.C गम्हरिया कल्ब   के बीच खेला गया। खोपैती की टीम पहले टॉस जीतकर 15 ओवर में 103 रन  पूरे विकेट खोकर बना बनाये।इसके जवाब में गम्हरिया की टीम 10 विकेट खोकर मात्र 95 रन पर ही सिमट गए।इस मौके पर
वार्ड सदस्य विपिन मिश्रा, मणिकांत झा,राजदीप यादव, लड्डू चौधरी, संजय चौधरी, मनीष यादव,मोनू उर्फ मनोरंजन झा,अशोक यादव, बच्चन मिश्रा,पन्नेलाल झा,अमर कुमार, रमेश कुमार,प्रीतम कुमार, नवीन कुमार खां, सौरभ झा,कन्हैया कुमार, निखिल कुमार, धीरज,रामपुकार, लक्ष्मण, सोनू पंडित,दुर्गाकान्त मिश्र,सुरेश झा,आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: