प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): 2020
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

सोमवार, 7 सितंबर 2020

युवा जनता दल यू के सुपौल जिला उपाध्यक्ष अंशु कुमार पौद्दार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय संवाद रैली को ऐतिहासिक रैली बताया है।

सुपौल : बिहार विधानसभा चुनाव के चुनावी मैदान में उतरने के लिए आज सीएम नीतीश ने चुनावी बिगूल फूंक दिया है। जदयू की वर्चुअल रैली के जरिए सीएम नीतीश कुमार ने चुनावी दंगल के लिए शंखनाद किया. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है। नीतीश कुमार ने आज वर्चुअल रैली के दौरान लालू यादव पर जमकर हमला बोला है,साथ ही सीएम नीतीश ने ऐलान किया कि बिहार में शराबबंदी से कोई समझौता नहीं होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर अब तक का सबसे बड़ा अटैक किया और कहा कि पूर्व सीएम दारोगा राय की पौत्री ऐश्वर्या राय के साथ क्या हुआ? इतना ही नहीं सीएम नीतीश ने बिना कोई रोजगार के संपत्ति बनाने को लेकर भी सवाल खड़े किए।

युवा जनता दल यू के सुपौल जिला उपाध्यक्ष अंशु पोद्दार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय संवाद रैली  को  ऐतिहासिक रैली बताया। 

उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे निश्चय संवाद रैली ने सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किया है. मुख्यमंत्री की इस पहली रैली ने अबतक हुई तमाम दलों की वर्चुअल रैलियों को काफी पीछे छोड़ दिया। रैली को ऑनलाइन माध्यम से करीब  27 लाख लोगों ने देखा और मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना। जबकि राज्य के अलग-अलग प्रखण्ड,पंचायत जिला,शहर में लगाये गए एलईएडी और टीवी व प्रोजेक्टर के सामने बैठकर भी लाखों लोगों ने अपने मुख्यमंत्री का संबोधन सुना।

युवा उपाध्यक्ष अंशु पौद्दार ने कहा कि युवा जदयू के साथियों के साथ उन्होंने सुपौल स्टेशन चौक पर लगाए गए एलईएडी पर मुख्यमंत्री को देखा और उनका संबोधन सुना।  इस दौरान स्टेशन चौक पर अंशु पौद्दार के अलावा युगल किशोर अग्रवाल,अभय मिश्रा,हरिमोहन विश्वास,अमित गुप्ता,शंभू मिश्रा, अक्षय मिश्रा,अजय जसवाल, बद्री मंडल, सौरभ झा,सौरभ भगत उर्फ काजू और सैकड़ों लोग भी मौजूद रहे।

गुरुवार, 20 अगस्त 2020

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ● जग्गनाथ मिश्र को किया श्रद्धा-सुमन अर्पित।

सहरसा : कायस्थ टोला सहरसा सुमित मिश्रा के आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्रा (24जून1937 - 19 अगस्त 2019) के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सुमित मिश्रा के अध्यक्षता में किया गया। जिसमें उनके चित्र पर पुष्पा अर्पण कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की,
मौके पर सुमित कुमार मिश्रा ने कहा कि स्वर्गीय जगन्नाथ मिश्र के व्यक्तित्व विस्तार से प्रकाश डालने हेतु उन्हें निश्छल पवित्र एवं महामानव की संज्ञा दी, राजनीति में रहकर राजनीति को उन्होंने सेवा एवं संघर्ष कर रास्ता राजनीति प्रसश्त कर आम लोगों के प्रेरणा के प्रतीक बनकर दिशा दृष्टि दी, कोसी अंचल के विकास के वे आदि पुरुष माने जाते रहे हैं।
श्रद्धांजलि सभा में विचार करने वालों में डॉक्टर प्रतीक पराशर, कुंदन झा, सौरभ झा, नवीन कुमार, मनमोहन झा, ज्योतिष कुमार झा, अंशु सिंह, अमरजीत झा, विक्की जायसवाल, अक्षय झा, दिवाकर सुमन, रजनीश मिश्रा आदि थे

गुरुवार, 16 जुलाई 2020

कोरोना और चुनाव पर तेजस्वी के बयान पर जदयू की प्रतिक्रिया : गौरव बंटी

सहरसा : छात्र जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव बंटी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने यह साबित कर दिया है कि राजद के चाल-चरित्र और चेहरे में कोई बदलाव संभव नहीं है, और लगातार झूठ,फरेब और अफवाहों के जरिए अगर वह अपनी सियासत सेकने की कोशिश कर रहे हैं, तो बिहार की जनता का इम्तिहान ले रहे है।
गौरव बंटी (फ़ाइल फोटो)
गौरव बंटी ने कहा कि बिहार में चुनाव कराए जाने का निर्णय भारतीय निर्वाचन आयोग का है और उनकी गाइडलाइंस के हिसाब से चुनाव की तैयारियां पार्टी गाइडलाइंस के हिसाब से की जा रही है।
जहां तक कोरोना वायरस भयावह का सवाल है?  लॉकडाउन तमाम ऐतिहासिक कदम और जो भी जन-जागरूकता से लेकर तमाम जो प्रयास है वह लगातार जारी है। और कोई कोताही नहीं बरती जा रही है। गौरव बंटी ने कहा कि जिन हालात में आंकड़े बड़े हैं उन आंकड़ों को लेकर के राज्य सरकार पूरी तत्परता के साथ टेस्टिंग, उपकरण, केमिकल्स, डेडीकेटेड अस्पताल और अस्पतालों में कोरोना मरीज के लिए बेड की व्यवस्था यह तमाम जो कदम है।
 वह राज्य सरकार ने उठाया है। और इसके बाद अगर तेजस्वी यादव को लगता है कि बिहार में कोरोना से निपटने की तैयारी में खामियां दिखती है तो मुझे लगता है कि वह सियासत कर रहे हैं।

रविवार, 24 मई 2020

बिहार प्रदेश छात्र जनता दल (यू0) के कोशी प्रमंडल के प्रभारी बने मोo शादाब आलम :-

सहरसा : बिहार प्रदेश छात्र जनता दल (यू0) के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल के द्वारा सहरसा जिला के मोo शादाब आलम को छात्र जदयू का कोशी प्रमंडल के तीनों जिला सहरसा, सुपौल, मधेपुरा का क्षेत्रीय प्रभारी मनोनीत किया गया।
मो● शादाब आलम का फ़ाइल फोटो
इनके मनोनयन से क्षेत्र में जदयू के कार्यकर्ताओं और शुभचिंतको में खुशी की लहर दौड़ गयी। ज्ञात हो कि अभी छात्र जदयू के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष के पद का भी निर्वहन करते है। इनके मनोनयन पर मधेपुरा लोकसभा सांसद दिनेशचंद्र यादव ने बधाई देते हुए कहा कि मोo शादाब आलम के मनोनीत होने से आने वाले विधानसभा चुनाव मे संगठन छात्र के रुप मे मजबूत बल मिलेगा,और संगठन मजबूत व धारदार होगा।
इस मौके पर मोo शादाब आलम ने कहा के बिहार के मुख्यमंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष मान्यवर श्री नितीश कुमार जी , पार्टी के संघटन प्रभारी सांसद श्री आर0 सी0 पी0 सिंह, प्रदेश अध्यक्ष श्री वशिष्ठ नारायण सिंह ,छात्र जदयू प्रभारी एवं विधान परिषद सदस्य  प्रोo रणबीर नंदन, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष अमर यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल सहित शिर्ष नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वो माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में लगातार पार्टी के हित और मजबूती के लिए काम करते आये   है, और आगे भी इसी तरह कार्य करते रहेंगे, साथ ही उन्होंने इस मौके पर क्षेत्र के सभी जदयू के साथियों और कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद दिया। इस मौके पर बधाई देने के क्रम में  छात्र पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव बंटी,सुभाष यादव,संजीव पटेल, पारस अभिराज, ज्योति साह,संतोष यादव,मोo शाहिद, मोo अफ्ताज, आबरू,रोहन चौधरी, तपन गुप्ता, करन शर्मा,राजेश राम,धीरज गुप्ता,मोo जावेद,अंकित झा,नेहा प्रिया, सोनी यादव, प्रियंका कुमारी,पूजा,सहित अन्य शामिल है।

मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

समाजसेवी युवा क्लब के द्वारा बैजनाथपुर एवं गम्हरिया पंचायत में जरूरतमंदों के बीच किया गया राशन सामग्री का वितरण.........

सहरसा :- वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव हेतु  लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित गरीब परिवारों की मदद हेतू समाजसेवी युवा क्लब के कार्यकर्ता के द्वारा बैजनाथपुर एवं गम्हरिया पंचायत के कई वार्डों में जरूरतमंद लोगो के बीच राशन सामग्री का वितरण किया गया।
इस विपदा की इस घड़ी में किसी भी परिवार को भूखे नहीं रहना पड़े, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए यह सेवा की गई, यह सेवा सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए की गई। हर घर में  किट के माध्यम से किट में 5kg चावल, 5kg आटा,1kg दाल, आधा kg तेल, 1 पैकेट नमक, 1kg प्याज, 5kg आलू, एक साबुन, हरा मिर्च,लहसुन सहित अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
मौके पर गौरव बंटी ने कहा कि आज से जबतक लॉक डाउन रहेगा तबतक समाजसेवी युवा क्लब के द्वारा बैजनाथपुर और गम्हरिया पंचायत के भूखे व्यक्तियों को खाना घर घर तक पहुंचाया जाएगा। आज देखें तो पंचायत के जनप्रतिनिधियों कोई भी जनप्रतिनिधियों इस विपदा की घड़ी में देखने भी नहीं आया, लेकिन जब चुनाव आते है तो वही जनप्रतिनिधियों एक एक वोट 500 या 1000 रुपये में खरीदते है। अगर जिस घर मे 5 वोटर हो उस घर वाले को कम से कम 2500 रुपये देते है वोट के लिए। लेकिन इस महामारी के वक्त कोई जनप्रतिनिधियों देखने के लिए तक नहीं आते है। अगला चुनाव में सभी जनप्रतिनिधियों को करारा जवाब मिलेगा। मौके पर जदयू नेता अमर यादव,मो● शाहिद,मो● अफ्ताज,मो● ,तप्पन साह,मो● इममूलहक आदि।

मंगलवार, 31 मार्च 2020

बेगूसराय : समाजिक संस्था के द्वारा लोगों के बीच बांटा मास्क।

बेगूसराय:- बढ़ते कदम एक सामाजिक संस्था के द्वारा मोसादपुर पंचायत में लोगो के बीच मास्क बांटा गया और संस्था के संस्थापक कमरे आलम ने लोगो से घर घर जाकर कहा कि नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) जैसी महामारी से बचने के लिए सरकार के आदेश और लॉकडॉउन का पुर्णरूप से पालन करे और आपातकालीन स्तिथि में ही आप घर से बाहर निकले और बाज़ार मेडिकल स्टोर अस्पताल आदि जगहों पर कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखे। धैर्य रखे और आवश्यक समान/चिकित्सा संबन्धी सामानों की संयम के साथ खरीदी करे।
किराना/चिकित्सा साम्रगी खरीदने बार बार बाज़ार नहीं जाए। अभिवादन के लिए हाथ न मिलाएं और न ही गले लगाए। घर पर अनावश्यक लोगो की भीड़ जमा न करे। मेहमान नवाजी न करे या किसी दूसरे के घर न जाए। एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखे। यदि आप खंसी, बुखार या सांस लेने में कठनाई जैसे लक्षण महसूस कर रहे है तो खुली जगहों में न जाए और तुरंत हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क करे। मौके पर लल्लन खान, शाहनवाज़ खान, अफसर खान,नेहाल खान,नाजिम खान, एहतेशाम खान और मुर्शीद खान मौजूद थे।

शुक्रवार, 24 जनवरी 2020

आरापट्टी में समाजसेवी द्वारा कर्पूरी ठाकुर की 97वीं जयंती मनाई गई।

महिषी : भारत के स्वतंत्रता सेनानी एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की 97वीं जयंती का आयोजन शुक्रवार को सहरसा के आरापट्टी के समाजसेेेवी संगठन द्वारा मध्य विद्यालय आरापट्टी में किया गया।
छात्र जदयू जिलाध्यक्ष गौरव बंटी साथ मे अन्य लोग उपस्थित
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छात्र जदयू जिलाध्यक्ष गौरव बंटी ने कहा कि गुदड़ी के लाल महान कर्मयोगी स्व. कर्पूरी ठाकुर का नाम गरीब व गरीबी को नजदीक से जानने वालों में और राजनीति के माध्यम से संवैधानिक तौर पर शोषितों और पिछड़ों को सामाजिक व राजनीतिक विद्या की मुख्य धारा से जोड़ने वालों में अग्रणी है। छात्र जिलाउपाध्यक्ष संजीव पटेल ने लागों से कर्पूरी ठाकुर के पद चिह्नों पर चलने की सलाह दी। इस अवसर पर संगठन के भास्कर ठाकुर,सुरेश साह, बीरबल राम,फुलेश्वर साह,बिंदा पासवान, लंबू ठाकुर,मनोज ठाकुर,दिनेश साह,घूरन ठाकुर, घनश्याम ठाकुर, घूरन सादा, बृजेश मोहन,अमित,सुनील रुपेश, सिवा आदि उपस्थित थे।

गुरुवार, 16 जनवरी 2020

इस बार का मानव श्रृंखला होगा ऐतिहासिक :- गौरव बंटी

★ राज्य के मुखिया नीतीश कुमार को ना वोट की चिंता है ना राजनीत की चिंता है उन्हें अगर चिंता है तो समाज की आने वाली जो चुनौतियां है वह प्रकृति की चुनौतियां है

सहरसा : जैसे-जैसे मानव श्रृंखला कि तिथि नजदीक आ रही है, वैसे ही मानव श्रृंखला को लेकर कवायद भी तेजी से शुरू हो गई है। मानव श्रृंखला एवं जलजीवन हरियाली को लेकर छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष गौरव बंटी ने कहा कि इस बार का मानव श्रृंखला पिछले बार के भी मानव श्रृंखला से ज्यादा बेहतर होगा और हम इस बार भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में कामयाब होंगे।
जदयू छात्र जिलाध्यक्ष गौरव बंटी
उन्होंने कहा कि हमारे राज्य के मुखिया नीतीश कुमार को ना वोट की चिंता है ना राजनीत की चिंता है उन्हें अगर चिंता है तो समाज की आने वाली जो चुनौतियां है। वह प्रकृति की चुनौतियां है। उसी प्रकृति की चुनौतियों का सामना करने के लिए मानव श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। पर्यावरण के संबंध में राज्य के मुखिया नीतीश कुमार ने विधानसभा के सेंट्रल हॉल में तमाम राजनीतिक दलों के सहमति की बुनियाद पर जल जीवन हरियाली कार्यक्रम और एक सामूहिक समझ के आधार पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।  उन्होंने विपक्षी दलों से अनुरोध करते हुए कहा कि राजनीति में हम आगे भी एक दूसरे का मुकाबला करते रहेंगे, लेकिन अभी फिलहाल पर्यावरण की चुनौती है अभी तो कम से कम इसे राजनीति का एजेंडा नहीं बनाएं। वहीं दिल्ली में हुए राजद काँग्रेस के गहठबंधन पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि यह गठबंधन सिर्फ मीडिया में है।

बुधवार, 8 जनवरी 2020

नेहरू युवा क्लब तिरी के द्वारा 5 दिवसीय योग आयोजन किया गया है।

बैजनाथपुर : तिरी पंचायत के दुर्गा स्थान परिसर में नेहरू युवा क्लब के द्वारा आयोजित 5 दिवसीय योग कार्यशाला का बाबा दयानंद सरस्वती ने छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष गौरव बंटी के साथ मिलकर दिप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।
जिसमें सैकड़ों से अधिक लोगों ने भाग लेकर योगी संजू दीदी के मार्गदर्शन में योग के विभिन्न आसनों का प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि बाबा दयानंद सरस्वती ने कहा कि योग भारत की सेैकड़ों वर्ष की प्राचीन परम्परा का भाग है। अच्छे स्वास्थ्य, मानसिक शान्ति तथा आत्मविश्वास प्राप्त करने के लिये योग एक बेहतरीन विधि है। उन्होंने कहा कि वह स्वंय भी योग करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि योग कई रोगों से बचाने में सहायक है तथा यह शारीरिक, अध्यात्म तथा मानसिक स्तरों को प्रभावित करता है।
इस से पूर्व जदयू के छात्र जिलाध्यक्ष गौरव बंटी ने कहा कि योग शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थय को ना केवल बनाये रखने में सहायक है बल्कि मानसिक तनाव को कम भी करता है। कार्यशाला द्वारा भाग लेने वाले योग के लाभों से परीचित होंगे तथा अच्छे स्वास्थय के लिये लोगों की योग के प्रति रूचि बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि योग की प्रासंगिकता को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समझा गया है तथा प्रधानमंत्री ने इसके विकास में विशेष रूचि ली है।
इसके अतिरिक्त NYV के सचिव जय जयराम द्वारा संचालित योग कार्यशाला के उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि योग भारत की प्राचीन धरोहर है
जिसे आज सम्पूर्ण विश्व स्वीकार कर इसका अनुसरण कर रहा है। इस अवसर पर कार्यक्रम के अतिथि युवा लोजद के प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन यादव ने बताया कि योग चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र पर विश्व भर में बढ़ रहे दबाव को कम करने का सबसे अच्छा साधन है।
कार्यशाला में पहले ही दिन सहभागियों में काफी उत्साह देखा गया। जिसमें सैकड़ों से अधिक लोगों ने भाग लेकर योगी संजू दीदी के मार्गदर्शन में योग के विभिन्न आसनों का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर सरपंच रामदेव पासवान, डॉ● रणजीत कुमार,अमृत मंडल,संतोष यादव, छात्र कहरा प्रखंड अध्यक्ष मुकेश शर्मा, नितिन कुमार, भोला ठाकुर,नितम शर्मा,राजेश यादव,रमेश, त्रिभुवन, अर्जुन, रामप्रवेश,मिथिलेश,आशुतोष सोनू,अमित कुमार(NYV), अमर, दिलीप,धीरज,लक्ष्मण,मुरारी सुभाष एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राऐं उपस्थित रही।