प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण)
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

सोमवार, 7 सितंबर 2020

युवा जनता दल यू के सुपौल जिला उपाध्यक्ष अंशु कुमार पौद्दार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय संवाद रैली को ऐतिहासिक रैली बताया है।

सुपौल : बिहार विधानसभा चुनाव के चुनावी मैदान में उतरने के लिए आज सीएम नीतीश ने चुनावी बिगूल फूंक दिया है। जदयू की वर्चुअल रैली के जरिए सीएम नीतीश कुमार ने चुनावी दंगल के लिए शंखनाद किया. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है। नीतीश कुमार ने आज वर्चुअल रैली के दौरान लालू यादव पर जमकर हमला बोला है,साथ ही सीएम नीतीश ने ऐलान किया कि बिहार में शराबबंदी से कोई समझौता नहीं होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर अब तक का सबसे बड़ा अटैक किया और कहा कि पूर्व सीएम दारोगा राय की पौत्री ऐश्वर्या राय के साथ क्या हुआ? इतना ही नहीं सीएम नीतीश ने बिना कोई रोजगार के संपत्ति बनाने को लेकर भी सवाल खड़े किए।

युवा जनता दल यू के सुपौल जिला उपाध्यक्ष अंशु पोद्दार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय संवाद रैली  को  ऐतिहासिक रैली बताया। 

उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे निश्चय संवाद रैली ने सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किया है. मुख्यमंत्री की इस पहली रैली ने अबतक हुई तमाम दलों की वर्चुअल रैलियों को काफी पीछे छोड़ दिया। रैली को ऑनलाइन माध्यम से करीब  27 लाख लोगों ने देखा और मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना। जबकि राज्य के अलग-अलग प्रखण्ड,पंचायत जिला,शहर में लगाये गए एलईएडी और टीवी व प्रोजेक्टर के सामने बैठकर भी लाखों लोगों ने अपने मुख्यमंत्री का संबोधन सुना।

युवा उपाध्यक्ष अंशु पौद्दार ने कहा कि युवा जदयू के साथियों के साथ उन्होंने सुपौल स्टेशन चौक पर लगाए गए एलईएडी पर मुख्यमंत्री को देखा और उनका संबोधन सुना।  इस दौरान स्टेशन चौक पर अंशु पौद्दार के अलावा युगल किशोर अग्रवाल,अभय मिश्रा,हरिमोहन विश्वास,अमित गुप्ता,शंभू मिश्रा, अक्षय मिश्रा,अजय जसवाल, बद्री मंडल, सौरभ झा,सौरभ भगत उर्फ काजू और सैकड़ों लोग भी मौजूद रहे।

गुरुवार, 20 अगस्त 2020

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ● जग्गनाथ मिश्र को किया श्रद्धा-सुमन अर्पित।

सहरसा : कायस्थ टोला सहरसा सुमित मिश्रा के आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्रा (24जून1937 - 19 अगस्त 2019) के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सुमित मिश्रा के अध्यक्षता में किया गया। जिसमें उनके चित्र पर पुष्पा अर्पण कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की,
मौके पर सुमित कुमार मिश्रा ने कहा कि स्वर्गीय जगन्नाथ मिश्र के व्यक्तित्व विस्तार से प्रकाश डालने हेतु उन्हें निश्छल पवित्र एवं महामानव की संज्ञा दी, राजनीति में रहकर राजनीति को उन्होंने सेवा एवं संघर्ष कर रास्ता राजनीति प्रसश्त कर आम लोगों के प्रेरणा के प्रतीक बनकर दिशा दृष्टि दी, कोसी अंचल के विकास के वे आदि पुरुष माने जाते रहे हैं।
श्रद्धांजलि सभा में विचार करने वालों में डॉक्टर प्रतीक पराशर, कुंदन झा, सौरभ झा, नवीन कुमार, मनमोहन झा, ज्योतिष कुमार झा, अंशु सिंह, अमरजीत झा, विक्की जायसवाल, अक्षय झा, दिवाकर सुमन, रजनीश मिश्रा आदि थे

गुरुवार, 16 जुलाई 2020

कोरोना और चुनाव पर तेजस्वी के बयान पर जदयू की प्रतिक्रिया : गौरव बंटी

सहरसा : छात्र जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव बंटी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने यह साबित कर दिया है कि राजद के चाल-चरित्र और चेहरे में कोई बदलाव संभव नहीं है, और लगातार झूठ,फरेब और अफवाहों के जरिए अगर वह अपनी सियासत सेकने की कोशिश कर रहे हैं, तो बिहार की जनता का इम्तिहान ले रहे है।
गौरव बंटी (फ़ाइल फोटो)
गौरव बंटी ने कहा कि बिहार में चुनाव कराए जाने का निर्णय भारतीय निर्वाचन आयोग का है और उनकी गाइडलाइंस के हिसाब से चुनाव की तैयारियां पार्टी गाइडलाइंस के हिसाब से की जा रही है।
जहां तक कोरोना वायरस भयावह का सवाल है?  लॉकडाउन तमाम ऐतिहासिक कदम और जो भी जन-जागरूकता से लेकर तमाम जो प्रयास है वह लगातार जारी है। और कोई कोताही नहीं बरती जा रही है। गौरव बंटी ने कहा कि जिन हालात में आंकड़े बड़े हैं उन आंकड़ों को लेकर के राज्य सरकार पूरी तत्परता के साथ टेस्टिंग, उपकरण, केमिकल्स, डेडीकेटेड अस्पताल और अस्पतालों में कोरोना मरीज के लिए बेड की व्यवस्था यह तमाम जो कदम है।
 वह राज्य सरकार ने उठाया है। और इसके बाद अगर तेजस्वी यादव को लगता है कि बिहार में कोरोना से निपटने की तैयारी में खामियां दिखती है तो मुझे लगता है कि वह सियासत कर रहे हैं।

रविवार, 24 मई 2020

बिहार प्रदेश छात्र जनता दल (यू0) के कोशी प्रमंडल के प्रभारी बने मोo शादाब आलम :-

सहरसा : बिहार प्रदेश छात्र जनता दल (यू0) के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल के द्वारा सहरसा जिला के मोo शादाब आलम को छात्र जदयू का कोशी प्रमंडल के तीनों जिला सहरसा, सुपौल, मधेपुरा का क्षेत्रीय प्रभारी मनोनीत किया गया।
मो● शादाब आलम का फ़ाइल फोटो
इनके मनोनयन से क्षेत्र में जदयू के कार्यकर्ताओं और शुभचिंतको में खुशी की लहर दौड़ गयी। ज्ञात हो कि अभी छात्र जदयू के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष के पद का भी निर्वहन करते है। इनके मनोनयन पर मधेपुरा लोकसभा सांसद दिनेशचंद्र यादव ने बधाई देते हुए कहा कि मोo शादाब आलम के मनोनीत होने से आने वाले विधानसभा चुनाव मे संगठन छात्र के रुप मे मजबूत बल मिलेगा,और संगठन मजबूत व धारदार होगा।
इस मौके पर मोo शादाब आलम ने कहा के बिहार के मुख्यमंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष मान्यवर श्री नितीश कुमार जी , पार्टी के संघटन प्रभारी सांसद श्री आर0 सी0 पी0 सिंह, प्रदेश अध्यक्ष श्री वशिष्ठ नारायण सिंह ,छात्र जदयू प्रभारी एवं विधान परिषद सदस्य  प्रोo रणबीर नंदन, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष अमर यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल सहित शिर्ष नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वो माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में लगातार पार्टी के हित और मजबूती के लिए काम करते आये   है, और आगे भी इसी तरह कार्य करते रहेंगे, साथ ही उन्होंने इस मौके पर क्षेत्र के सभी जदयू के साथियों और कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद दिया। इस मौके पर बधाई देने के क्रम में  छात्र पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव बंटी,सुभाष यादव,संजीव पटेल, पारस अभिराज, ज्योति साह,संतोष यादव,मोo शाहिद, मोo अफ्ताज, आबरू,रोहन चौधरी, तपन गुप्ता, करन शर्मा,राजेश राम,धीरज गुप्ता,मोo जावेद,अंकित झा,नेहा प्रिया, सोनी यादव, प्रियंका कुमारी,पूजा,सहित अन्य शामिल है।

मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

समाजसेवी युवा क्लब के द्वारा बैजनाथपुर एवं गम्हरिया पंचायत में जरूरतमंदों के बीच किया गया राशन सामग्री का वितरण.........

सहरसा :- वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव हेतु  लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित गरीब परिवारों की मदद हेतू समाजसेवी युवा क्लब के कार्यकर्ता के द्वारा बैजनाथपुर एवं गम्हरिया पंचायत के कई वार्डों में जरूरतमंद लोगो के बीच राशन सामग्री का वितरण किया गया।
इस विपदा की इस घड़ी में किसी भी परिवार को भूखे नहीं रहना पड़े, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए यह सेवा की गई, यह सेवा सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए की गई। हर घर में  किट के माध्यम से किट में 5kg चावल, 5kg आटा,1kg दाल, आधा kg तेल, 1 पैकेट नमक, 1kg प्याज, 5kg आलू, एक साबुन, हरा मिर्च,लहसुन सहित अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
मौके पर गौरव बंटी ने कहा कि आज से जबतक लॉक डाउन रहेगा तबतक समाजसेवी युवा क्लब के द्वारा बैजनाथपुर और गम्हरिया पंचायत के भूखे व्यक्तियों को खाना घर घर तक पहुंचाया जाएगा। आज देखें तो पंचायत के जनप्रतिनिधियों कोई भी जनप्रतिनिधियों इस विपदा की घड़ी में देखने भी नहीं आया, लेकिन जब चुनाव आते है तो वही जनप्रतिनिधियों एक एक वोट 500 या 1000 रुपये में खरीदते है। अगर जिस घर मे 5 वोटर हो उस घर वाले को कम से कम 2500 रुपये देते है वोट के लिए। लेकिन इस महामारी के वक्त कोई जनप्रतिनिधियों देखने के लिए तक नहीं आते है। अगला चुनाव में सभी जनप्रतिनिधियों को करारा जवाब मिलेगा। मौके पर जदयू नेता अमर यादव,मो● शाहिद,मो● अफ्ताज,मो● ,तप्पन साह,मो● इममूलहक आदि।

मंगलवार, 31 मार्च 2020

बेगूसराय : समाजिक संस्था के द्वारा लोगों के बीच बांटा मास्क।

बेगूसराय:- बढ़ते कदम एक सामाजिक संस्था के द्वारा मोसादपुर पंचायत में लोगो के बीच मास्क बांटा गया और संस्था के संस्थापक कमरे आलम ने लोगो से घर घर जाकर कहा कि नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) जैसी महामारी से बचने के लिए सरकार के आदेश और लॉकडॉउन का पुर्णरूप से पालन करे और आपातकालीन स्तिथि में ही आप घर से बाहर निकले और बाज़ार मेडिकल स्टोर अस्पताल आदि जगहों पर कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखे। धैर्य रखे और आवश्यक समान/चिकित्सा संबन्धी सामानों की संयम के साथ खरीदी करे।
किराना/चिकित्सा साम्रगी खरीदने बार बार बाज़ार नहीं जाए। अभिवादन के लिए हाथ न मिलाएं और न ही गले लगाए। घर पर अनावश्यक लोगो की भीड़ जमा न करे। मेहमान नवाजी न करे या किसी दूसरे के घर न जाए। एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखे। यदि आप खंसी, बुखार या सांस लेने में कठनाई जैसे लक्षण महसूस कर रहे है तो खुली जगहों में न जाए और तुरंत हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क करे। मौके पर लल्लन खान, शाहनवाज़ खान, अफसर खान,नेहाल खान,नाजिम खान, एहतेशाम खान और मुर्शीद खान मौजूद थे।

शुक्रवार, 24 जनवरी 2020

आरापट्टी में समाजसेवी द्वारा कर्पूरी ठाकुर की 97वीं जयंती मनाई गई।

महिषी : भारत के स्वतंत्रता सेनानी एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की 97वीं जयंती का आयोजन शुक्रवार को सहरसा के आरापट्टी के समाजसेेेवी संगठन द्वारा मध्य विद्यालय आरापट्टी में किया गया।
छात्र जदयू जिलाध्यक्ष गौरव बंटी साथ मे अन्य लोग उपस्थित
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छात्र जदयू जिलाध्यक्ष गौरव बंटी ने कहा कि गुदड़ी के लाल महान कर्मयोगी स्व. कर्पूरी ठाकुर का नाम गरीब व गरीबी को नजदीक से जानने वालों में और राजनीति के माध्यम से संवैधानिक तौर पर शोषितों और पिछड़ों को सामाजिक व राजनीतिक विद्या की मुख्य धारा से जोड़ने वालों में अग्रणी है। छात्र जिलाउपाध्यक्ष संजीव पटेल ने लागों से कर्पूरी ठाकुर के पद चिह्नों पर चलने की सलाह दी। इस अवसर पर संगठन के भास्कर ठाकुर,सुरेश साह, बीरबल राम,फुलेश्वर साह,बिंदा पासवान, लंबू ठाकुर,मनोज ठाकुर,दिनेश साह,घूरन ठाकुर, घनश्याम ठाकुर, घूरन सादा, बृजेश मोहन,अमित,सुनील रुपेश, सिवा आदि उपस्थित थे।

गुरुवार, 16 जनवरी 2020

इस बार का मानव श्रृंखला होगा ऐतिहासिक :- गौरव बंटी

★ राज्य के मुखिया नीतीश कुमार को ना वोट की चिंता है ना राजनीत की चिंता है उन्हें अगर चिंता है तो समाज की आने वाली जो चुनौतियां है वह प्रकृति की चुनौतियां है

सहरसा : जैसे-जैसे मानव श्रृंखला कि तिथि नजदीक आ रही है, वैसे ही मानव श्रृंखला को लेकर कवायद भी तेजी से शुरू हो गई है। मानव श्रृंखला एवं जलजीवन हरियाली को लेकर छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष गौरव बंटी ने कहा कि इस बार का मानव श्रृंखला पिछले बार के भी मानव श्रृंखला से ज्यादा बेहतर होगा और हम इस बार भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में कामयाब होंगे।
जदयू छात्र जिलाध्यक्ष गौरव बंटी
उन्होंने कहा कि हमारे राज्य के मुखिया नीतीश कुमार को ना वोट की चिंता है ना राजनीत की चिंता है उन्हें अगर चिंता है तो समाज की आने वाली जो चुनौतियां है। वह प्रकृति की चुनौतियां है। उसी प्रकृति की चुनौतियों का सामना करने के लिए मानव श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। पर्यावरण के संबंध में राज्य के मुखिया नीतीश कुमार ने विधानसभा के सेंट्रल हॉल में तमाम राजनीतिक दलों के सहमति की बुनियाद पर जल जीवन हरियाली कार्यक्रम और एक सामूहिक समझ के आधार पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।  उन्होंने विपक्षी दलों से अनुरोध करते हुए कहा कि राजनीति में हम आगे भी एक दूसरे का मुकाबला करते रहेंगे, लेकिन अभी फिलहाल पर्यावरण की चुनौती है अभी तो कम से कम इसे राजनीति का एजेंडा नहीं बनाएं। वहीं दिल्ली में हुए राजद काँग्रेस के गहठबंधन पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि यह गठबंधन सिर्फ मीडिया में है।

बुधवार, 8 जनवरी 2020

नेहरू युवा क्लब तिरी के द्वारा 5 दिवसीय योग आयोजन किया गया है।

बैजनाथपुर : तिरी पंचायत के दुर्गा स्थान परिसर में नेहरू युवा क्लब के द्वारा आयोजित 5 दिवसीय योग कार्यशाला का बाबा दयानंद सरस्वती ने छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष गौरव बंटी के साथ मिलकर दिप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।
जिसमें सैकड़ों से अधिक लोगों ने भाग लेकर योगी संजू दीदी के मार्गदर्शन में योग के विभिन्न आसनों का प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि बाबा दयानंद सरस्वती ने कहा कि योग भारत की सेैकड़ों वर्ष की प्राचीन परम्परा का भाग है। अच्छे स्वास्थ्य, मानसिक शान्ति तथा आत्मविश्वास प्राप्त करने के लिये योग एक बेहतरीन विधि है। उन्होंने कहा कि वह स्वंय भी योग करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि योग कई रोगों से बचाने में सहायक है तथा यह शारीरिक, अध्यात्म तथा मानसिक स्तरों को प्रभावित करता है।
इस से पूर्व जदयू के छात्र जिलाध्यक्ष गौरव बंटी ने कहा कि योग शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थय को ना केवल बनाये रखने में सहायक है बल्कि मानसिक तनाव को कम भी करता है। कार्यशाला द्वारा भाग लेने वाले योग के लाभों से परीचित होंगे तथा अच्छे स्वास्थय के लिये लोगों की योग के प्रति रूचि बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि योग की प्रासंगिकता को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समझा गया है तथा प्रधानमंत्री ने इसके विकास में विशेष रूचि ली है।
इसके अतिरिक्त NYV के सचिव जय जयराम द्वारा संचालित योग कार्यशाला के उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि योग भारत की प्राचीन धरोहर है
जिसे आज सम्पूर्ण विश्व स्वीकार कर इसका अनुसरण कर रहा है। इस अवसर पर कार्यक्रम के अतिथि युवा लोजद के प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन यादव ने बताया कि योग चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र पर विश्व भर में बढ़ रहे दबाव को कम करने का सबसे अच्छा साधन है।
कार्यशाला में पहले ही दिन सहभागियों में काफी उत्साह देखा गया। जिसमें सैकड़ों से अधिक लोगों ने भाग लेकर योगी संजू दीदी के मार्गदर्शन में योग के विभिन्न आसनों का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर सरपंच रामदेव पासवान, डॉ● रणजीत कुमार,अमृत मंडल,संतोष यादव, छात्र कहरा प्रखंड अध्यक्ष मुकेश शर्मा, नितिन कुमार, भोला ठाकुर,नितम शर्मा,राजेश यादव,रमेश, त्रिभुवन, अर्जुन, रामप्रवेश,मिथिलेश,आशुतोष सोनू,अमित कुमार(NYV), अमर, दिलीप,धीरज,लक्ष्मण,मुरारी सुभाष एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राऐं उपस्थित रही।

रविवार, 29 दिसंबर 2019

देश में कड़ाके की ठंड के बीच नागरिकता कानून को लेकर सियासी उबाल जोरों पर है।वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार घूम घूम कर लोगों को राज्य में हरियाली से खुशहाली लाने का संदेश दे रहे हैं : गौरव बंटी

सहरसा : छात्र जदयू जिलाध्यक्ष गौरव बंटी ने कहा कि इस समय देश में कड़ाके की ठंड के बीच नागरिकता कानून को लेकर सियासी उबाल जोरों पर है।बहुत दिनों बाद कमजोर पड़ी विपक्ष के लिए यह मुद्दे मानो एक नई जान फूंक दी हो।
सत्ता पक्ष के लोग विपक्षी नेताओ द्वारा आम जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया जा रहा है।वहीं विपक्ष इस कानून को गलत बताते हुए उग्र आंदोलन कर रहे हैं।हलांकि इस कानून के समर्थन में भी बड़ी संख्या में लोग आगे आ रहे हैं।
सियासी हलचल के बीच एक कर्णधार ऐसे भी हैं जो इस कड़ाके की ठंड में भी लगातार घूम घूम कर लोगों को राज्य में हरियाली से खुशहाली लाने का संदेश दे रहे हैं।जी हां आप ठीक समझे हम बात कर रहे हैं अपने सूबे के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार जी की जिन्होंने विगत एक माह से 'जल जीवन हरियाली' योजना की सफलता के लिए यात्रा कर लोगों को जल संरक्षण से लेकर पेड़ पौधों की रक्षा करने की अपील कर रहे हैं।
सूबे के कुंऐं,तालाब,पोखर,नदियों  आदि में जल प्लावित रहे इसके लिए कार्य किया जा रहा है।आगामी 19 जनवरी को इस महत्वाकांक्षी योजना के समर्थन में ऐतिहासिक मानव कातार भी लगेगी।राज्य के मुखिया के इस साकारात्मक प्रयास के लिए उनके जज्बे को सलाम ।साथ ही योजना की सफलता की हृदय से शुभकामनाऐं।

सोमवार, 23 दिसंबर 2019

मैथिल काॅर्पोरेट आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किये गये डाॅ रजनीश ।

सहरसा : रविवार को 17 वें अंतर्राष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन मंंच हटखोला मैदान बिराटनगर नेपाल में युवा साथी सहरसा के संस्थापक के डाॅ. रजनीश रंजन को  नेपाल के उपप्रधानमंत्री उपेंद्र यादव द्वारा कॉर्पोरेट आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किये जाने पर शिक्षा जगत एवं साहित्य क्षेत्र से जुड़े लोगोंं ने काफी हर्ष जताया है।
अंतर्राष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन मंच पर नेपाल के उप प्रधानमंत्री ने किया सम्मानित
चेेेयरमैन डाॅ रजनीश रंजन को मिले इस  सम्मान पर युवा साथी सहरसा के सक्रिय सदस्य
 हितेश बौआ, रोशन झा , अश्विनी कुमार चौबे,  गौरव बंटी, सोनू तिवारी ,बलराम जायसवाल, सावन तिवारी , सुमित मिश्रा ,मोनु तिवारी, संजीव तिवारी,  अक्षय कुमार , मो. कलाम , मो. आफताब,  आदि युवाओं ने हर्ष जताया ।।

मंगलवार, 26 नवंबर 2019

ईस्ट एन वेस्ट टीचर ट्रेनिंग काॅलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार 19 व 20 दिसम्बर 2019 को आयोजित होगा।

सहरसा : ईस्ट एन वेस्ट टीचर ट्रेनिंग काॅलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार 19 व 20 दिसम्बर 2019 को आयोजित होने जा रहा है ।
इस बाबत काॅलेज के चेयरमैन डाॅ रजनीश रंजन ने मंगलवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर सेमिनार आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित सेमिनार के विषय उच्च शिक्षा में धार्मिक ग्रंथों के समावेश पर पर विभिन्न धर्मों से शिक्षा से जुड़े लोग सेमिनार में शिरकत करेंगे ।

सोमवार, 25 नवंबर 2019

अनियंत्रित ट्रक के धक्का से बीपीमंडल गोलंबर के टूटने से स्थानीय लोगों में आक्रोश :जदयू नेता गौरव बंटी

बैजनाथपुर : सहरसा-मधेपुरा मुख्यमार्ग में बैजनाथपुर चौक पर बने बीपीमंडल गोलंबर को 13 नवंबर की मध्य रात एक ट्रक ने धक्का मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। ट्रक के धक्का से गोलंबर पर लगी स्ट्रीट लाईट का खंभा भी गिर गया है। जिसमें जिला प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया था। अनियंत्रित ट्रक के धक्का से बीपीमंडल गोलंबर के टूटने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष गौरव कुमार बंटी ने कहा कि बीपीमंडल गोलंबर पर रातभर पुलिस की तैनाती रहती है।
बावजूद धक्का मारनेवाले ओवरलोड ट्रक की पुलिस न तो पहचान कर पाई और न हीं पकड़ पाई है। उन्होंने कहा कि यह गोलंबर और बीपीमंडल की प्रतिमा बैजनाथपुर की पहचान है। इसके साथ छेड़छाड़ हमलोग कतई बर्दाश्त नही करेंगे। उन्होंने कहा कि गोलंबर पर और बगल के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज के आधार पर प्रशासन धक्का मारने वाले ट्रक की पहचान कर कार्रवाई करें।

गुरुवार, 7 नवंबर 2019

अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय के नये प्राचार्य का महाविद्यालय में किया गया स्वागत।

सहरसा : अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय के नये प्राचार्य डॉ राकेश कुमार का महाविद्यालय के बीएड एवं एमएड क छात्र, छात्राओं ने गुरुवार को स्वागत समारोह आयोजित किया।
इस मौके पर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य तथा भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ राणा जयराम सिंह द्वारा पाग एंव  चादर से स्वागत किया गया. साथ हीं सभी संकायों द्वारा भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. इस मौके पर प्राध्यापक डॉ राजीव कुमार सिंह ने कलम, डायरी प्रदान करके स्वागत  किया
समारोह का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. जिसमें एकता कुमारी, साधना रंजन, ऋचा, स्वेता, मधु द्वारा सहयोग प्रदान किया. मंगलाचरण आदित्य नाथ चौधरी, स्वागत गान एकता, निशा, कविता व अश्वनी, मुरली, मनोज ठाकुर ने अपने विचार रखे. डॉ कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि अभी जो चुनौतियां हैं उन चुनौतियों को भली-भांति अपेक्षानुरूप स्वीकारते हुए उसे दिशा देने का प्रयास करेंगे. साथ हीं हमेशा यह प्रयास रहेगा कि आपलोगों की अपेक्षा को पूर्ण कर सकें. उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर महाविद्यालय के सभी कार्य को गति प्रदान करेंगे. सभी एक दिशा में कार्य करेंगे तो हमलोग सफल होंगे।
पूर्व प्राचार्य डॉ राणा जयराम सिंह ने कहा कि मुझे विश्वास है कि डॉ राकेश कुमार के कार्यकाल में महाविद्यालय अग्रेतर बढ़ता रहेंगा. मेरी जो क्षमता थी उसके अनुसार मैंने महाविद्यालय को आगे बढ़ाने का प्रयास किया. अब राकेश बाबू इसे ओर आगे ले जाएंगे. इस महाविद्यालय का जो गरिमा है उसे राकेश बाबू आगे बढ़ाएंगे. प्राचार्य डॉ कुमार अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय भागलपुर के प्राचार्य एवं तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष के पद पर भी पदस्थापित हैंं. डॉ कुमार  के सानिध्य में श्री प्रकाश मोहन सिंह एवं गजेन्द्र कुमार भारती  एमएड की उपाधि प्राप्त किये हैंं. राजीव कुमार सिंह ने कहा कि डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में राज्य से राष्ट्रीय स्तर तक के  क्रियाकलापों में सदैव भाग लेते हुए आए हैं. उनकी छवि राष्ट्रीय स्तर के शिक्षाविदों के में होती है. इनके सानिध्य में अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय अपनी गरिमा को बनाये रखने के लिये तत्पर रहेगा.

मंगलवार, 5 नवंबर 2019

छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र जदयू ने कसी कमर, छात्र जदयू सभी कॉलेजों में पूरी मजबूती के साथ पेश करेगा दावेदारी :- गौरव बंटी

सहरसा : स्थानीय स्टेडियम प्रांगण में छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र जदयू जिलाध्यक्ष गौरव बंटी की अध्यक्षता व जदयू जिला महासचिव जय जयराम के संचालन में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में छात्र संघ के होने वाले चुनाव में कैसे पार्टी की जीत हो तथा छात्रों की कठिनाईयों को कैसे दूर किया जाए इस पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में सभी छात्र नेताओं ने छात्र संघ के चुनाव में हरसंभव सहयोग की बाते कही। बैठक को संबोधित करते हुए जदयू जिलाध्यक्ष चन्द्रदेव मुखिया ने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने मत का प्रयोग सोच समझ कर करें। वही युवा नेता अमर यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने जो छात्रों के लिये काम किये है उस काम पर छात्रों से वोट मांगेंगे। उन्होंने कहा कि सहरसा में छात्र जदयू की जीत तय है। कॉलेज अध्यक्षों की कॉलेज वार टीम बनाई जाएगी जो छात्र संघ के चुनाव में मदद कर सके। जिलाध्यक्ष गौरव बंटी ने कहा कि छात्र जदयू सभी कॉलेजों में पूरी मजबूती के साथ दावेदारी पेश करेगा और हर हाल में सभी कॉलेजों में जीत दर्ज करेगा। हम सभी छात्र नेताओं को एकजुटता के साथ चुनाव मैदान में उतरने की जरूरत है। गौरव बंटी ने कहा कि हमें ऐसे नेता नीतीश कुमार का नेतृत्व मिला है जिनका इतिहास संर्घषपूर्ण रहा है। छात्र जदयू के सदस्य अपने नेता से ‘कभी निराश मत हो, बस काम करो का गुण सीखें। बैठक को मुख्य रूप से मोइनउद्दीन राईन, सिमा गुप्ता, स्मिता सिन्हा ने संबोधित किया। बैठक में आरएम कॉलेज अध्यक्ष के लिए कुंदन कुमार, कॉउंसिल मेम्बर के लिये मो. शाहिद, एमएलटी कॉलेज कॉउंसिल मेम्बर के लिए सूर्यमणि कुमार देव का चयन किया गया। वही एमएलटी कॉलेज एवं आरएम कॉलेज के लिए चुनाव प्रभारी रोहन चौधरी बनाए गए। मौके पर संजीव पटेल, निखिल कुमार यादव, मुकेश शर्मा, नितिन कुमार, मो. शाहिद, मनीष यादव, पारस पटेल, धीरज, राजेश, दिनेश पासवान, विनीत सिंह, अभिराज पटेल, संजय सहित कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

मंगलवार, 15 अक्तूबर 2019

प्रो. के हत्या से आक्रोशित लोगों ने शव के साथ पटेल चौक पर सड़क जामकर और टायर जलाकर किया प्रदर्शन.. देखे वीडियो…

सहरसा:- जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर निवासी प्रो. अशोक महतो की सोमवार की शाम अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। 

अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार की सुबह शव के साथ पटेल चौक पर सड़क जामकर और टायर जलाकर प्रदर्शन किया। और प्रशासन से अपराधियों को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार करने की मांग की। सूचना मिलने पर पहुंचे सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी व सदर थानाध्यक्ष राजमणि ने लोगों को समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया। वही हत्या से गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। 
जानकारी के अनुसार मृतक 50 वर्षीय अशोक महतो अपने घर से कुछ ही दूरी नहर के पास रुककर पान खा रहे थे कि अचानक अपराधियों ने कोशी प्रोजेक्ट के समीप गोली मार दिया मृतक जख्मी होकर बेहोश हो गये अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत गई। 

शुक्रवार, 11 अक्तूबर 2019

युवा साथी के कार्यकर्त्ताओं ने वृक्षारोपण तथा रोटी बैंक सहरसा के माध्यम से सैकड़ों लोगों को खाना खिलाकर मनाया डॉ● रजनीश रंजन का जन्मदिन।

सहरसा : युवा साथी सहरसा के तत्वाधान में ईस्ट एन्ड वेस्ट फाउंडेशन, पटना के चैयरमेन डॉ. रजनीश रंजन के 38वें जन्मदिन मध्य विद्यालय तिवारी टोला, सहरसा के परिसर में वृक्षारोपण कर तथा रोटी बैंक सहरसा के माध्यम से रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों लोगों को खाना खिलाकर मनाया।
इस आयोजन के माध्यम से लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम में मध्य विद्यालय तिवारी टोला की प्रधानाचार्या गुंजन कुमारी, सत्येंद्र सिंह, इंदिरा झा, जनरंजन मिश्रा, सुप्रिया, कुमार रविशंकर, आनंद झा, अश्विनी चौबे, गौरव बंटी, रौशन कुमार भगत, सुमित मिश्रा, बलराम, संजीव तिवारी, संजीव पटेल, अल्तमस आलम, अभिराज पटेल, राकेश गुप्ता, अनिल तिवारी, हितेश बौआ, सब सिंह तोमर, नन्हें सिंह, सोनू तिवारी, जीतू सिंह, अर्जुन चौधरी रणजीत शुक्ला, निर्मल खां, अश्विनी यादव,अमित कुमार,त्रिपुरारी झा आदि सैकड़ों युवा साथी मौजूद थे।

बुधवार, 2 अक्तूबर 2019

धूमधाम से मनाया बापू की जयंती।

सहरसा : छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष गौरव बंटी के आवास पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 150वीं जयंती मनाया गया।
इस अवसर पर छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष गौरव बंटी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवनी से सिख लेने की जरूरत है। महात्मा गांधी सत्य व अहिंसा के पुजारी थे। उन्होंने कहा कि गांधी हर युग में प्रासंगिक हैं। अहिंसा और सत्याग्रह की धाक पूरे विश्व में जमाना गांधी होकर ही सम्भव है।युवा जिलामहासचिव जय जयराम ने महात्मा गांधी के बताए गए मार्गों पर चलने का आग्रह किया। लोजद के अर्जुन यादव ने कहा कि महात्मा गांधी जी को युग पुरुष बताते हुए कहा उन्हीं के दम पर आज हम सभी आजाद भारत में रह रहे हैं। उनके द्वारा जो सत्य अहिंसा का संदेश दिया गया है हम सभी भारत के लोग कभीं नही भूलेंगे। मौके पर छात्र जदयू के मुकेश कुमार शर्मा, भोला झा,अमर,अमित राहुल,गौरव लोजपा के विवेक गांधी,बीरेंद्र कुमार, मिंटू ,आशीष,मनखुश,अंकुश, हेमंत, बलराम सहित

शनिवार, 21 सितंबर 2019

कम्प्रेशर ऐयर मशीन फटने से पीडि़त को सांसद ने दिया बढ़ाया ढाढ़स। मौके पर घनश्याम चौधरी ने सहयोग के रूप में दिया दस हजार।

सहरसा : शहर के पटुआहा में कम्प्रेशर ऐयर मशीन का फटने से मृत चन्दन शर्मा के परिवार को सांसद दिनेशचंद्र यादव ने शनिवार की शाम आर्थिक सहायता प्रदान की।
मौके पर जदयू नेता घनश्याम चौधरी ने 10 हजार नकद देते हुए भविष्य में भी सहयोग का भरोसा दिया।
पटुआहा पहुंचे सांसद श्री यादव ने मोहल्ले के लोगों से बात कर समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिया। इस दौरान मौके पर अंजुम हुसैन, घनश्याम चौधरी, अक्षय झा,रेवती रमन सिंह,अनवार आलम,दिलीप साह,छात्र जिलाध्यक्ष गौरव बंटी,गणेश गौरव,संजय रजक, रणजीत महतो,छात्र प्रखंड अध्यक्ष मुकेश शर्मा,रामचंद्र शर्मा, सरपंच बेचन शर्मा,गणेश राम,नितिन कुमार,नीतम शर्मा,गुजो शर्मा,भोला झा,कपिलदेव शर्मा आदि उपस्थित थे।

मंगलवार, 17 सितंबर 2019

बैजनाथपुर : बैजनाथपुर पंचायत के बैजनाथपुर हाट में लघु उद्योग इंडस्ट्रीज का उद्घाटन सांसद दिनेशचंद्र यादव ने किया।

बैजनाथपुर : बैजनाथपुर पंचायत के बैजनाथपुर हाट में लघु उद्योग इंडस्ट्रीज का उद्घाटन सांसद दिनेशचंद्र यादव ने किया।

इस अवसर पर सांसद श्री दिनेशचंद्र यादव ने कहा कि बैजनाथपुर पंचायत में एक भी लघु उद्योग नहीं होने के कारण इसकी कमी स्थानीय लोगों को काफी समय से खल रही थी। इस उद्योग के खुलने के बाद लोग राहत महसूस करेंगे। उन्होंने लघु उद्योग संचालक धर्मवीर आजाद से जनता को बेहतर सुविधा देने की अपील की।
मौके अंजुम हुसैन, अमर यादव,घनश्याम चौधरी,अनवर आलम,रेवती रमन सिंह,शमशाद आलम,छात्र जिलाध्यक्ष गौरव बंटी, विनेश यादव,बिंदेश्वरी यादव,सुभाष यादव, जय जयराम,मुकेश शर्मा, नितिन शर्मा, विवेक गांधी सह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

रविवार, 15 सितंबर 2019

सहरसा : छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र जदयू ने की बैठक।

सहरसा : सहरसा स्टेडियम के प्रांगण में पार्टी के जिलाध्यक्ष गौरव बंटी की अध्यक्षता में बैठक आहुत की गयी। बैठक का संचालन जदयू के जिलामहासचिव जय जयराम कर रहे थे।
बैठक में मुख्य रूप से युवा के अमर यादव, युवा जय जयराम,प्रशांत यादव सहित अन्य जदयू के कार्यकर्ताओं मौजूद थे। बैठक में छात्र संघ के होने वाले चुनाव में कैसे पार्टी की जीत हो तथा छात्रों की कठिनाईयों को कैसे दूर किया जाये पर विचार-विमर्श किया गया। सभी छात्रनेताओं ने छात्र संघ के चुनाव में हर संभव सहयोग की बाते कही। युवानेता अमर ने छात्रों से अपील किया कि वे अपने मत का प्रयोग सोच समझ कर करें। उन्होंने कहा कि सहरसा में छात्र जदयू की जीत तय है। जिलाध्यक्ष गौरव बंटी ने बताया छात्र जदयू सभी कॉलेजों में पूरी मजबूती के साथ दावेदारी पेश करेगा और हर हाल में सभी कॉलेजों में जीत दर्ज करेगा। हमसभी छात्र नेताओं को एकजुटता के साथ चुनाव मैदान में उतरने की जरूरत है। संचालन कर रहे जय जयराम ने कहा कि हमें ऐसे नेता नीतीश कुमार का नेतृत्व मिला है, जिनका इतिहास संर्घषपूर्ण रहा है। छात्र जदयू के सदस्य अपने नेता से ‘कभी निराश मत हो, बस काम करो का गुण सीखें। युवानेता अमर यादव ने कहा कि शीघ्र ही जिला जदयू के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों, प्रखंड अध्यक्षों की कॉलेज वार टीम बनायेगी जो छात्र संघ के चुनाव में मदद कर सके।
मौके पर संजीव पटेल,निखिल कुमार यादव,मुकेश शर्मा,नितिन कुमार, मो● शाहिद, मनीष यादव, मो● अल्तमस, पारस पटेल,भोला ठाकुर,ज्योति कुमार, विनीत सिंह,अभिराज पटेल,संजय,आदि मौजूद थे।

मंगलवार, 10 सितंबर 2019

प्रशासन के चौक चौबंद व्यवस्था के बीच मुहर्रम शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न ।

सहरसा:- पूरे जिले में प्रशासन के चौक चौबंद व्यवस्था के बीच मुहर्रम शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। मुहर्रम को लेकर जिलेभर में प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट थी। पूरे शहर में प्रशासन लगातार गस्ती करते नजर आए।
मुहर्रम को लेकर सुबह से ही सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, सदर थानाध्यक्ष राजमणि सहित एसआई साधु पाल लगातार विधि व्यवस्था पर नजर रखे हुए गस्ती कर रहे थे।मुहर्रम को लेकर बैजनाथपुर हाट से जुलूस निकाला गया जो प्रखंड के विभिन्न मार्गों गम्हरिया, इटहारा, तिरी होते हुए बैजनाथपुर चौक पर जाकर खत्म हुआ। मुहर्रम को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। मुहर्रम के अवसर पर बैजनाथपुर हाट , सौरबाजार में भव्य मेला का आयोजन किया गया। जदयू छात्रनेता गौरव बंटी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को मुहर्रम की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज शहादत और कुर्बानी को याद करने का दिन है।
आज ही इस्‍लामी कैलेंडर का पहला महीना है और इसी से इस्‍लाम धर्म के नए साल की शुरुआत होती है। 
लेकिन इस महीने की एक से 10 वें मुहर्रम तक हजरत इमाम हुसैन की याद में मुस्लिम मातम मनाते हैं। यह दिन पूरी दुनिया को मानवता का संदेश देने के साथ ही हर बुराई से बचने और अच्छाई को अपनाने का संदेश देता है। मान्‍यता के अनुसार इस महीने की 10 तारीख को इमाम हुसैन की शहादत हुई थी, जिसके चलते इस दिन को रोज-ए-आशुरा कहते हैं। मुहर्रम का यह सबसे अहम दिन माना गया है। इस दिन जुलूस निकालकर हुसैन की शहादत को याद किया जाता है। 10वें मुहर्रम पर रोजा रखने की भी परंपरा है। 

   क्यों मनाते है मुहर्रम ?  
इस्‍लामी मान्‍यताओं के अनुसार इराक में यजीद नाम का जालिम बादशाह इंसानियत का दुश्मन था। यजीद खुद को खलीफा मानता था, लेकिन अल्‍लाह पर उसका कोई विश्‍वास नहीं था। वह चाहता था कि हजरत इमाम हुसैन उसके खेमे में शामिल हो जाएं। लेकिन हुसैन को यह मंजूर नहीं था और उन्‍होंने यजीद के विरुद्ध जंग का ऐलान कर दिया था। यह जंग इराक के प्रमुख शहर कर्बला में लड़ी गई थी।यजीद अपने सैन्य बल के दम पर हजरत इमाम हुसैन और उनके काफिले पर जुल्म कर रहा था। उस काफिले में उनके परिवार सहित कुल 72 लोग शामिल थे। जिसमें महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे भी थे। यजीद ने छोटे-छोटे बच्चे सहित सबके लिए पानी पर पहरा बैठा दिया था। भूख-प्यास के बीच जारी युद्ध में हजरत इमाम हुसैन ने प्राणों की बलि देना बेहतर समझा, लेकिन यजीद के आगे समर्पण करने से मना कर दिया। महीने की 10 वीं तारीख को पूरा काफिला शहीद हो जाता है। चलन में जिस महीने हुसैन और उनके परिवार को शहीद किया गया था वह मुहर्रम का ही महीना था। 

   मुहर्रम का क्या है महत्व ?
 मुहर्रम मातम मनाने और धर्म की रक्षा करने वाले हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करने का दिन है। मुहर्रम के महीने में मुसलमान शोक मनाते हैं और अपनी हर खुशी का त्‍याग कर देते हैं। हुसैन का मकसद खुद को मिटाकर भी इस्‍लाम और इंसानियत को जिंदा रखना था। यह धर्म युद्ध इतिहास के पन्‍नों पर हमेशा-हमेशा के लिए दर्ज हो गया। मुहर्रम कोई त्‍योहार नहीं बल्‍कि यह वह दिन है जो अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक है। मुहर्रम तम और आंसू बहाने का महीना है। शिया समुदाय के लोग 10 मुहर्रम के दिन काले कपड़े पहनकर हुसैन और उनके परिवार की शहादत को याद करते हैं। हुसैन की शहादत को याद करते हुए सड़कों पर जुलूस निकाला जाता है और मातम मनाया जाता है। मुहर्रम की नौ और 10 तारीख को मुसलमान रोजे रखते हैं और मस्जिदों-घरों में इबादत की जाती है। वहीं सुन्‍नी समुदाय के लोग मुहर्रम के महीने में 10 दिन तक रोजे रखते हैं। कहा जाता है कि मुहर्रम के एक रोजे का सबाब 30 रोजों के बराबर मिलता है।

रविवार, 8 सितंबर 2019

दोबारा कहरा प्रखंड अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए गणेश गौरव।

सहरसा : जिले के कहरा प्रखंड स्थित प्रखंड प्रांगण के कृषि भवन में जनता दल यू प्रखंड अध्यक्ष सांगठनिक चुनाव को लेकर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सुशील यादव की अध्यक्षता एवं पर्यवेक्षक अंजुम हुसैन के पर्यवेक्षक में पंचायत अध्यक्ष एवं डेलीगेट की मौजूदगी में बैठक आयोजित किया गया।
 अध्यक्ष को माला पहनाकर बधाई देते समर्थके

जिसमें प्रखंड अध्यक्ष के पद पर गणेश कुमार गौरव का चयन किया गया। निर्वाचित होने पर प्रखंड अध्यक्ष गणेश कुमार गौरव ने प्रखंड के सभी कार्यकर्ताओं नेताओं को बधाई देते हुए जिला, प्रदेश के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ स्थानीय सांसद दिनेशचन्द्र यादव का अभार प्रकट करते हुए कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ हम पर भरोसा किया गया है इस विश्वास को जीवन के अंत तक डिगने नही दूंगा। उन्होंने मौजूद प्रखंड के कार्यकार्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव मे पार्टी का जो भी उम्मीदवार होगा उसके लिए अपना खुन-पीसाना बहाकर उन्हे जिताने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि एक प्रखंड अध्यक्ष के हैसियत से हमारा जुड़ाव कहरा प्रखंड में जन-जन से रहेगा। हमेशा उनकी समस्याओं, परेशानी, अन्य मसलों के समाधान को तत्पर रहूंगा। मौके पर सुनील सिंह, जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया, वरीय उपाध्यक्ष सुरेश लाल, रेवती रमन सिंह, छात्र जिलाध्यक्ष गौरव बंटी,अमर यादव, सियाराम यादव, मुकेश कुमार सिंह, रंजीत मेहता, बिट्टू कुमार, इंद्रभूषण शर्मा, रमेश कामत, संत कुमार यादव, चंद्रदेव पटेल, राजकमल गुप्ता, मोहन दास, बह्मदेव तांती,  मुन्ना राम, मनोज मिस्त्री, विद्यानंद यादव, मीणा देवी अनिता देवी सहित कई मौजूद थे।

शनिवार, 7 सितंबर 2019

प्रो. कैलाश प्रसाद यादव जदयू सौर बाजार प्रखंड अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध हुए निर्वाचित।

सौरबाजार : सौर बाजार प्रखंड के जिरो माइल में प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सीमा गुप्ता के अध्यक्षता में एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह के देखरेख में जदयू सौर बाजार प्रखंड अध्यक्ष के रूप में प्रो. कैलाश प्रसाद यादव का चयन निर्विरोध रूप से किया गया। 
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें 👎👎https://youtu.be/2x5VCzDskqU
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता अंजुम हुसैन, गुलाब यादव, अमर यादव, अनवार आलम,युवा महासचिव जय जयराम, छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष गौरव बंटी, बबुअन साह, कैलाश साह ,छात्र जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सुभाष कुमार यादव, जिला प्रवक्ता महादलित प्रकोष्ठ ज्योतिष कुमार राम, युवा जदयू नेता विकास यादव, अनिल यादव, राजमुनि कुमार, तीरी पंचायत जदयू अध्यक्ष राम कुमार यादव सहित सौर बाजार प्रखंड के सभी पंचायत के पंचायत अध्यक्ष एवं सभी डेलीगेट सदस्य उपस्थित थे।

सोमवार, 26 अगस्त 2019

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) नई दिल्ली के रजत जयंती पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन पर ईस्ट एन वेस्ट टिचर्स ट्रैनिंग महाविद्यालय सहरसा के प्रार्चाय डॉ. N k Jha ने विश्वविद्यालय का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर रखा हैं ।।

सहरसा : राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) नई दिल्ली के रजत जयंती के

अवसर पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 17,18 अगस्त 2019 के आयोजन में ईस्ट एन वेस्ट टिचर्स ट्रैनिंग महाविद्यालय सहरसा के प्रार्चाय डॉ. N k Jha ने डेलिगैट्स के तौर पर भाग लेकर महाविद्यालय ही नहीं विश्वविद्यालय का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर रखा हैं  ।।

गुरुवार, 22 अगस्त 2019

राज्य सरकार द्वारा निर्धारित तीन दिवसीय राजकीय शोक के दौरान राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय में नृत्य संगीत एवं भोज का आयोजन करने का छात्र जदयू ने कड़ी शब्दों में की निंदा।

सहरसा:- छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष गौरव बंटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित तीन दिवसीय राजकीय शोक के दौरान राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय में नृत्य संगीत एवं भोज का आयोजन कर शोक मनाया गया जिसका हम कड़ी शब्दों में निंदा करते है एवं विश्वविद्यालय प्रशासन से अविलंब त्वरित कारवाई करने की मांग करते है।
उन्होंने कहा कि 19 अगस्त को डॉ. जगन्नाथ मिश्र के निधन के उपरांत राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय में तत्कालीन प्रभारी डॉ. अमरनाथ चौधरी के नेतृत्व में बीबीए विभाग में दिनभर जश्न चलता रहा। आयोजक  पीसी पाठक (बीबीए कोऑर्डिनेटर) के द्वारा सारी व्यवस्थाएं की गई। उन्होंने कहा कि उक्त अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों के अलावा संगीत एवं नृत्य के कलाकार उपस्थित थे शाम में प्रीतिभोज का आयोजन महाविद्यालय परिसर में ही किया गया। उन्होंने कहा कि डॉ. जगन्नाथ मिश्र के अथक प्रयास से राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय को समंजन प्राप्त हुआ था, एवं अंगीभूति पर भी उनका अहम योगदान था। महाविद्यालय के कुछ छात्रों के द्वारा उक्त दिन शोकसभा का आयोजन किया गया एवं प्रभारी को  उस दिन दोपहर में 20 अगस्त को शोकसभा आयोजित करने को सूचना दी गई लेकिन इस सब के बीच महाविद्यालय परिसर में कार्यक्रम चलता रहा जो कि निंदनीय, घृणित व पूर्व मुख्यमंत्री का अपमान है।

बुधवार, 21 अगस्त 2019

कई छात्रनेताओं ने सांसद के समक्ष छात्र जदयू के सदस्यता ग्रहण किया।

सहरसा : माननीय सांसद दिनेशचंद्र यादव के समक्ष सैकड़ों छात्रों ने छात्र जदयू के सदस्यता किया ग्रहण।

सदस्यता ग्रहण करने वालों में  संजीव पटेल,अल्तमस आलम जिल्ले मिर्जा, अभिराज,अनुज पटेल,संदीप,मुकेश शर्मा, भोला ठाकुर,मिंटू शर्मा, राधे,संजीव कुमार, मिर्जा रेहान खान, अमित शर्मा, अभिनीत,अभिजीत कुमार,मनोज पोद्दार, सत्यम पोद्दार,बिट्टू पोद्दार,अनिल पोद्दार,रजनीकांत पोद्दार, नीतीश कुमार, सोनू गुप्ता, रोशन कुमार, पिंटू उर्फ बंटी,गौरव सिंह,नीतीश गुप्ता,राजा पोद्दार,बदल पोद्दार, राजा भारती,राकेश सिंह, मन्नू सिंह, आशीष झा, निखिल यादव, सुमन झा,रमन झा,रोहित मिश्रा, सुमित पोद्दार आदि छात्रनेताओं ने सदस्यता ग्रहण किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य परिषद सदस्य अंजुम हुसैन, चंद्रदेव मुखिया,अमर यादव,गौरव बंटी, जवाहर यादव,गरीब दास, मोहिउद्दीन राईन उपस्थित थे।

माननीय सांसद ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्रों को अनुशासित होकर पढ़ाई करने से ही जीवन के उचाई की दर मार्ग प्रसस्त होती है।

शुक्रवार, 26 जुलाई 2019

गौरव बंटी, संजय पासवान ने श्री रामचंद्र पासवान के निधन पर जताया शोक।

सहरसा : छात्र जदयू जिलाध्यक्ष गौरव बंटी अम्बेडकर छात्रावास के छात्र नायक संजय पासवान और जाप के युवानेता बिपिन यादव ने अम्बेडकर छात्रावास में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) सांसद रामचंद्र पासवान के निधन पर शुक्रवार को गहरा शोक व्यक्त किया।

गौरव बंटी ने कहा कि, “बिहार के समस्तीपुर से लोकसभा सांसद श्री रामचंद्र पासवान के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। वह हमेशा जन सामान्य के प्रति समर्पित रहे और बिहार के लोगों की भलाई के लिए संघर्षरत रहे। उनके परिवार, क्षेत्रवासियों एवं सहयोगियों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं।”संजय पासवान ने कहा, “श्री रामचंद्र पासवान ने गरीबों और दबे-कुचलों के लिए अथक कार्य किया। उन्होंने हर मंच पर किसानों और युवाओं के हितों के लिए हमेशा आवाज उठायी।

उनके निधन से आहत हूं। उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति गहरी संवेदनायें। ऊं शांति।”जाप के बिपिन यादव ने कहा, “श्री रामचंद्र पासवान के अचानक निधन से दुख की लहर दौड़ गयी है।” लोजपा के छात्र जिलाध्यक्ष संदीप पासवान ने कहा की , “आप सभी को बड़े दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि आदरणीय श्री रामचंद्र पासवान जी अब नहीं रहे।दिनांक 21/07/19 के अपराह्न 1:24 बजे उन्होंने राम मनोहर लोहिया अस्पताल, नई दिल्ली में आखिरी सांस ली।”श्री पासवान का निधन 21/07/19 के दोपहर करीब डेढ़ बजे राजधानी के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में हो गया। वह कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी। दिवंगत नेता केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के छोटे भाई थे।

बुधवार, 26 जून 2019

अभियुक्तों की गिरफ्तारी नही होने के खिलाफ युवा सहस्त्र वाहिनी के कार्यकर्त्ताओं ने दिया धरना।

सहरसा : बुधवार को स्टेडियम परिसर में युवा सहस्त्र वाहिनी के कार्यकर्त्ताओं के द्वारा सलखुआ थाना कांड संख्या 139/19 के अभियुक्तों की गिरफ्तारी नही होने, अभियुक्तों को पुलिस के संरक्षण में घूमने, अभियुक्तों के द्वारा पीड़िता को धमकाने को लेकर धरना दिया गया।
युवा सहस्त्र वाहिनी के अध्यक्ष शंकर कुमार की अध्यक्षता व महासचिव जावेद अनवर चांद के संचालन में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए अध्यक्ष शंकर कुमार ने कहा कि सलखुआ थाना कांड संख्या 139/19 के अभियुक्तों की गिरफ्तारी पुलिस की मिलीभगत से नहीं कि जा रही है। केस के अभियुक्तों के द्वारा केस में मेल करने को लेकर जबरदस्ती दबाब बनाया जा रहा है। लेकिन पुलिस अभियुक्तों को पकड़ने के बदले उनसे साठगांठ कर उनको खुलेआम घूमने के लिए छोड़ दिया है। और पुलिस की साठगांठ से अभियुक्त खुलेआम घूम रहे हैं।उन्होंने कहा कि अभियुक्तों के द्वारा कहा जा रहा है कि तुम्हारी इंज्यूरी भी नही होने देंगे और न ही डीएसपी से केस को सत्य होने देंगे। मेरे पास पहुच और पैरवी दोनों है। कोई हमारा बाल भी बाका नही कर सकता है। उन्होंने कहा कि लगातार अभियुक्तों के द्वारा धमकी दिया जाय और पुलिस मौन रहे तो इसे क्या कहा जाय। पुलिस व अभियुक्तों का साठगांठ का खेल बहुत लंबा है। अभियुक्तों के द्वारा पहुच व पैसे के बल पर पुलिसिया संरक्षण में पीड़िता को लगातार केस में मेल करने की धमकी दे रहे हैं। और पुलिस मौन रहती हैं। उन्होंने कहा कि सलखुआ थाना व बनमा ओपी पुलिस के द्वारा मानवाधिकार का उल्लंघन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सलखुआ थाना कांड संख्या 139/19 के सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बनमा तथा सलखुआ के पुलिस पदाधिकारियों के निलंबन तक यह आंदोलन चलेगा। उन्होंने कहा कि अगर 72 घंटे के अंदर सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो युवा सहस्त्र वाहिनी आमरण अनशन व सहरसा बंद करेगी। वही जावेद अनवर चांद ने कहा कि बीते दिनों 9 जून को कांड संख्या 139/19 के अभियुक्तों के द्वारा महिला व पुरुष के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया था। लेकिन 17 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक अभियुक्तों कि गिरफ्तारी पुलिस अनुसंधानकर्त्ता के द्वारा नही की गई है जो दुखद है। केेस के अभियुक्तों के द्वारा उक्त वाद को मेल करने को लेकर बराबर ही धमकी दिया जा रहा है। और कहा जा रहा हैं कि अगर केश में मेल नहीं करोगे तो अंजाम भी भुगतने के लिए तैयार रहना। हम पुनः दुबारा ऐसी घटना करेंगे। वही
छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष गौरव बंटी ने कहा कि अभियुक्तों को इस तरह की दी गई धमकी से परिवार के लोगों में काफी दहशत का माहौल व्याप्त है और दहशत का जीवन जीने को मजबूर हैं। धरना के बाद पांच सदस्यीय शिष्टमंडल डीएम से मिलकर एक ज्ञापन सौपा और सारी बातों से अवगत कराया। डीएम ने शिष्टमंडल को अविलंब कार्रवाई का आश्वासन दिया। धरना प्रदर्शन में छात्र जदयू के जिलााध्यक्ष गौरव बंटी, मुनिनाथ झा चमन, विवेेेक गांधी, उमंग रिशु, अमित पासवान, छात्र लोजपा जिलाध्यक्ष संदीप पासवान, छात्र आईसा के संजीत कुमार, विवेक कुमार, उमंग रिशु, मुकेश कुमार, फाकीब रेहान, शहनवाज आलम, सुरेंद्र यादव, मंशु यादव, संजीत कुमार, नीतीश कुमार, सर्वेेेश कुमार, रुपेेश कुमार, सोनू कुमार, नितेश कुमार, मो. आरिफ सहित कई कार्यकर्त्ता और आमजन शामिल थे।

बुधवार, 12 जून 2019

दिनेशचंद्र यादव की ऐतिहासिक जीत पर छात्र जदयू सहरसा द्वारा किया गया भोज।

सहरसा : दिनेशचंद्र यादव की ऐतिहासिक जीत पर छात्र जदयू सहरसा द्वारा किया गया भोज।
 मधेपुरा लोकसभा के दिनेशचंद्र यादव के ऐतिहासिक जीत पर छत्र जदयू सहरसा के जिलाध्यक्ष गौरव बंटी द्वारा पटुआहा के नया नगर में भोज का आयोजित किया गया। 
वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें।⤵️⤵️⤵️⤵️⤵️⤵️
https://youtu.be/xMq58Kmjr2w

सहयोगी में छात्र जदयू के प्रदेश महासचिव प्रशांत यादव, युवा जिला महासचिव जय जयराम , सुभाष यादव ,नितम शर्मा, मिंटू शर्मा, मुकेश कुमार, भोला ठाकुर,  जिला मीडिया प्रभारी निखिल यादव, अंकुश पासवान,प्रेमसागर, राहुल,सोनू यादव, संजीव पटेल लोगों ने हिस्सा लिया।

रविवार, 14 अप्रैल 2019

अंतरराष्ट्रीय मिथिला परिषद सहरसा के द्वारा किया गया राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. R B झा को सेवानिवृत्त पर सम्मानित।

सहरसा : राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय सहरसा के पूर्व प्राचार्य डॉ. R .B  झा को महाविद्यालय से सेवानिवृत्त होने पर युवाओं के द्वारा उनके आवास पर जाकर उन्हें पाग‌ और चादर   से सम्मानित किया गया।
मौके पर अंतरराष्ट्रीय मिथिला परिषद के महासचिव अश्विनी चौबे ने कहा कि कोशी के धरती के लिए विगत वर्षों से छात्रों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किए हैं हम सबों के लिए गर्व की बात है कि  समाज का निरन्तर  प्रयास करते रहे हैं‌।
मौके पर चमन कश्यप ,बमबम, नीरज यादव, अनुज झा‌, ज्ञानू मिश्रा, अमरेन्द्र कुमार सिंह, सुमित कुमार झा, सुशिल कुमार यादव ,कुमार सोनू तिवारी, सुमित कुमार मिश्रा, साकेत कुमार तिवारी आदि मौजूद थे  ।।

रविवार, 31 मार्च 2019

BNMU मधेपुरा में B.Ed सत्र 17-19 के रिजल्ट में इस्ट एन वेस्ट टिचर्स ट्रैनिंग महाविद्यालय सहरसा के छात्रों ने लहराया परचम।

सहरसा : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के प्रतिकुलपति डॉ फारूक अली एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ नवीन कुमार ने B.Ed सत्र 17-19 के द्वितीय वर्ष का परीक्षा फल प्रकाशित किया जिसमें इस्ट एन वेस्ट टिचर्स ट्रैनिंग महाविद्यालय सहरसा के 195 छात्रों में 182 छात्र उत्तीर्ण हुए वहीं 3 छात्र का परीक्षा फल तकनीकी कारणों से रोक दिया गया ।

     महाविद्यालय में T R अध्ययन से पता चला कि कुल 185 छात्र सफल हैं । जबकि असफल छात्रों में अधिकांश छात्रों का रिजल्ट विश्वविद्यालय अस्तर के सचिवीय गलती के कारण रिजल्ट रुका है ।
यदि समेकित रुप से देखा जाए तो त्रुटि समाधान के उपरांत रिजल्ट सत् _ प्रतिशत  माना जाएगा जबकि  182 सफल छात्रों की सूची में कुल 150 छात्रों ने डिसटींसन अंक हासिल किए वहीं शेष 32 छात्रों का अंक 70 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करके सफल हुए ।
जबकि सिर्फ द्वितीय वर्ष के अंकों को देखा जाए तो 195 छात्र ने डिस्टिंक्शन हासिल किए हैं यदि डिस्टिंक्शन के आधार पर महाविद्यालय के परीक्षा फल का मूल्यांकन किया जाए तो विगत पांच वर्षों की भांति  इस बार भी  इस्ट एन वेस्ट टिचर्स ट्रैनिंग महाविद्यालय सहरसा समुचे विश्वविद्यालय में नंबर 1 संस्थान सिद्ध  हुआ ।

वहां के सफल छात्रों कहना है "THIS IS EAST N WEST & WE ARE THE BEST "

गुरुवार, 7 फ़रवरी 2019

गौरव बंटी बने जदयू छात्र जिलाध्यक्ष।

सहरसा : छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल के द्वारा गौरव बंटी को छात्र जदयू के जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है।
जदयू छात्र जिलाध्यक्ष गौरव बंटी
इनके मनोनयन पर युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभात रंजन ने बिहार सरकार के लघु सिंचाई सह आपदा मंत्री दिनेशचंद्र यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष के प्रति आभार प्रकट करते हुए नव मनोनीत अध्यक्ष गौरव बंटी को बधाई दिया। उन्होंने कहा कि गौरव बंटी के मनोनयन से छात्र जदयू संगठन मजबूत होगा एवं छात्र हित में मजबूती से संघर्ष करेगा। साथ ही सीएम नीतीश कुमार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को छात्रों के बीच पहुंचाने का कार्य करेंगे आभार व्यक्त करने वालों में विधायक रत्नेश सादा, पूर्व विधायक डॉ. अरुण कुमार,चंद्रदेव मुखिया, युवा जिलाध्यक्ष मोइउद्दीन राइन, रेवती रमन सिंह,सिमा गुप्ता, जय जयराम,कैलाश साह,रौशन मण्डल, संजीव पटेल, सुभाष यादव, अंजनी मिश्रा, गौरव झा, विवेक गांधी, रोहन चौधरी, अल्ताफ आबरू, चंदन कुमार, प्रशांत यादव सहित कई शामिल हैं।

शनिवार, 12 जनवरी 2019

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर ENWTTC सहरसा के प्रशिक्षुओं के द्वारा मनाया गया स्वामी विवेकानंद जी का जंयती ।

सहरसा : जनवरी 12 राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिला हाई स्कूल सहरसा में छात्रों के बीच स्वामी विवेकानंद जी के आधुनिक
शिक्षा के प्रसार में परिचर्चा का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप स्कुल के प्रभारी प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार ENWTTC सहरसा के प्रभारी प्राचार्य
मिथलेश कुमार विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक देवेन्द्र कुमार  सतेन्द्र कुमार सिंह, अमित कुमार (पर्यवेक्षक ),मोहन ठाकुर ,अमित चंचल और उमा शंकर सिंह के द्वारा दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया । मंच

संचालन महाविद्यालय के प्रशिक्षु अश्विनी कुमार के द्वारा किया गया  छात्रों के बीच
स्वामी विवेकानंद जी आधुनिक शिक्षा के प्रसार में परिचर्चा के विषय पर सभी ने अपनी अपनी बात रखें ।
जिसमें विद्यालय के छात्र भी परिचर्चा में भाग लिए ।।
देवेश रंजन , सुशील कुमार , निरज कुमार , अमर मोदी , श्रवन कुमार निर्मल कुमार , हिमांशु शेखर , रितीक राज, सोनु तोमर ,गुडिया कुमारी ,स्वेता कुमारी ,रंजना भारती , नविता वर्मा, नवीन कुमार , दीपक कुमार ,मनीष कुमार ,चंदन कुमार , प्रितम कुमार उपस्थित थे । कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रीय गान से की गई ।

मंगलवार, 8 जनवरी 2019

सहरसा के कुमार शिवम ने देश के प्रतिष्ठित परिक्षा CAT में ओभर आँल 99.96% लाकर जिला सहित अपने गाँव का किया नाम रोशन।

सहरसा : सहरसा जिले के कहरा प्रखंड के हरिपुर गाँव निवासी हैं। कुमार शिवम वर्तमान में IIT बनारस में फाईनल ईयर के छात्र हैं।
इस सफलता से उनके पैतृक गांव में जश्न का माहौल है। शिवम के पिताजी स्व• ध्रुव कुमार सिंह एक नीजि कम्पन्नी मे जेनरल मनैजर थे। हैं, एवं माताजी उमा देवी गृहिणी है।
इस सफलता से दादाजी-सकलदीप सिंह, रामानंद सिंह, रमन सिंह,बच्चन सिंह, देवेंद्र नारायण सिंह,पंकज सिंह,जदयू के प्रखंड युवा अध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह, गोपाल सिंह, जीवन सिंह, आदि ने भी  की सफलता पर बधाई दी है।