प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): सिवान में मची अफ़रा तफ़री, तेज़ रफ़्तार ने छींट दिया मासूम बच्ची को सड़क पर, लाश बटोरते रह गए लोग।
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

शुक्रवार, 16 मार्च 2018

सिवान में मची अफ़रा तफ़री, तेज़ रफ़्तार ने छींट दिया मासूम बच्ची को सड़क पर, लाश बटोरते रह गए लोग।

बंटी : (डेस्क न्यूज़ ) : सिवान : सीवान में आज शुक्रवार को जिले के गुठनी चौराहा पर उस समय अफरा-तफरी मच गई
मृतक की फ़ाइल फ़ोटो
जब एक तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से एक चार वर्षीया मासुम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गयी.घटना को देख आस-पास के लोगों का कलेजा दहल उठा।घटना के सम्बंध में प्राप्त जानकारीके मुताबिक मैरवा के तरफ से तेज रफ़्तार से आ रही एक पिकअप ने सीवान जिले के गुठनी चौराहे पर एक चार वर्षीया बच्ची को जोरदार ठोकर मार दी जिससे मासूम ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।बाद मौजूद लोगो ने आनन-फानन में घायल मासूम को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ले जा रहे थे तब तक मौके का लाभ उठाकर पिकअप चालक गाड़ी समेत नौ दो ग्यारह हो गया. पिकअप चालक के फरार होने के बाद लोगो ने उसकी बहुत तलास की परन्तु उसका कहीं अता पता नही चल सका।प्राप्त जानकारी के मुताबिक,सीवान जिले के गुठनी बाजार निवासी संजय जायसवाल की 4 वर्षीया पुत्री सृष्टि उनके भतीजे पिंटू कुमार के साथ गुठनी चौराहे पर मोटरसाइकिल सेबालू खरीदने गयी थी.जब पिंटू बाइक से उतरे और अपने छोटी बहन सृष्टि को जैसे ही बाइक से उतार कर पैदल चलने वाले थे तब तक गुठनी चौराहे से मैरवा की तरफ तेज रफ्तार से जा रहेपिकअप चालक ने सृष्टि को रौंद दिया। स्थानीय लोगो ने आनन फानन में घायल बच्ची को अस्पताल पहुंचाया तो चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।यहाँ बता दे कि पीड़ित संजय जायसवाल के परिवार में दो बेटी पलक (7 वर्ष) और सृष्टि (4 वर्ष ) और उनकी पत्नी पूनम जायसवाल के साथ रहते थे. रोज की तरह आज भी बड़ी बेटी अपने विद्यालय में पढ़ने चली गई. चचेरे भाई पिंटू के साथ मोटरसाईकिल से बालू खरीदने के लिये गयी तब तक काल क्रूर बनकर आया पिकअप की चपेट में आ गयी जिससे वह काल के गाल में समा गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: