बंटी : (न्यूज़ डेस्क) : सहरसा : कोशी क्षेत्र में दो वर्गों की समस्या कोई सुनने वाला नहीं है। एक वर्ग छात्र है तो दुसरा देश के अन्न दाता किसान। जबकि दोनों देश की रीढ़ होती है।
मंगलवार को कोसी समाज सेवा संगठन के अध्यक्ष सह राजद नेता मीर रिज़वान के नेतृत्व में एक शिष्टमण्डल मंडन भारती कृषि कॉलेज,अगवानपुर के एसोसिएट सह प्रिंसीपल डॉ उमेश सिंह से मुलाकात कर छात्रों एवं किसानों के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा किया।
श्री रिजवान ने फसलों में हो रही क्षति खासकर दाना विहीन मसलों पर चर्चा कर, किसानों की समस्या के समाधान हेतु सुझाव व जागरूकता फैलाने के उद्देश से गांव में चौपाल लगाने का आग्रह मंडन डॉ सिंह से किया,
इस मौके पर युवा राजद नगर अध्यक्ष हन्नी चौधरी,राजद युवा नेता रणबीर यादव,यूनवर्सिटी उपाध्यक्ष छात्र राजद सोनू यादव,कुमार यादव,कुणाल कुमार आदि मौजूद रहे।
श्री रिजवान ने फसलों में हो रही क्षति खासकर दाना विहीन मसलों पर चर्चा कर, किसानों की समस्या के समाधान हेतु सुझाव व जागरूकता फैलाने के उद्देश से गांव में चौपाल लगाने का आग्रह मंडन डॉ सिंह से किया,
जिसको स्वीकारते हुए उन्होंने आश्वाशन देते हुए कहा कि हर शानिवार गांव जाकर चौपाल लगाकर किसानों को फसल क्षति के प्रति जागरूक किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें