प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): हथियार बंद दबंगों ने महादलित बस्ती में चलाई गोली,दहशत।
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

रविवार, 25 मार्च 2018

हथियार बंद दबंगों ने महादलित बस्ती में चलाई गोली,दहशत।

बंटी : (न्यूज़ डेस्क) : सहरसा : सिमरी बख्त्यारपुर क्षेत्र के पूर्व कोशी तटबंध के अंदर स्थित चानन पंचायत के बसाही महादलित टोला में कुछ दबंग जिसमें पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल है के द्वारा दिनांक 23/03/19 की  रात के अंधेरे में बस्ती में हथियार लेकर घुस पहले गाली गलौज किया फिर हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। 

ईतना ही नहीं दबंगों ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ भी किया।

उक्त घटना से घबरायें दर्जनों महादलितों ने चिडैया ओपी सहित वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर प्राण रक्षा की गुहार लगाते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

महादलित रामप्रवेश सादा, रामबिलास सादा, समल सादा, लोहा सादा, रामपुकार सादा, माहेश्वरी सादा, कालो देवी, मुसनी देवी, सोडगिया देवी सहित 47 अन्य ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर जानमाल की रक्षा करने एवं आरोपियों के खिलाफ करवाई करने की मांग किया। आवेदन में कहा गया है कि पंचयात समिति सदस्य धर्मचंद महतो, पैक्स अध्यक्ष रमौली महतो एवं समोली महतो के अलावे उमेश महतो, लगन देव महतो साकिम सहुरिया ने चानन पंचायत के वार्ड नंबर 12 टोला बसाही में रह रहे महादलित मुहसर जाति के लोगो को भगाकर जमीन हड़पने का शाजिस कर रहा है। इसी के तहत गुरुवार की रात्रि ये लोग लगभग आधा दर्जन लोग हथियार के साथ पहुचकर गांवो पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर दहशत फैला दिया। इस तरह की घटना बराबर करता रहता है। जिन कारण महादलितों में दहशत है।

पंचायत समिति सदस्य धरमचंद महतो ने बताया कि आरोप बिल्कुल गलत है। बसाही गांव के ही रंजीत सादा के बेटी को मौत के बाद चार लाख रुपये मुआबजा मिला था। रंजीत सादा से बहला फुसलाकर एटीएम रामप्रवेश सादा एवं लोहा सादा ले लिया एवं उनके खाता से धीरे धीरे लगभग 2 लाख रुपए निकाल लिया है। इसी रुपए को लेकर दोनो में मारपीट भी हुआ। हमलोगों से कोई विवाद नही है।

इस बावत चिरैया ओपी अध्यक्ष राजीव लाल पंडित ने बताया की हमे आवेदन नही मिला है। बसाही में मुखिया के योजना को लेकर विवाद है। अगर गोलीबारी हुई है तो उनके खिलाफ करवाई होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: