प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): सुरक्षा के भारी बंदोबस्त के बीच एसडीओ, डीएसपी के मौजूदगी में यात्रा शांतिपूर्ण सम्पन्न।
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

रविवार, 25 मार्च 2018

सुरक्षा के भारी बंदोबस्त के बीच एसडीओ, डीएसपी के मौजूदगी में यात्रा शांतिपूर्ण सम्पन्न।

बंटी : (न्यूज़ डेस्क) : सहरसा : करीब एक सप्ताह से सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गई शोभायात्रा यात्रा रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गई।

प्रभारी जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला, एसपी अश्विनी कुमार, एडीएम धीरेन्द्र झा स्वयं सिमरी बख्तियारपुर में रह शोभायात्रा की मोनेटरिंग करते रहे। वही एसडीओ, डीएसपी, इन्स्पेक्टर सहित विभिन्न थानाध्यक्षों निगेहबानी में यात्रा हुई।

सबसे पहले सुबह बनमा-ईटहरी प्रखंड के प्रसिद्ध मां कत्यानी मंदिर प्रांगण महारस में युवा क्रान्ति के कुमोद आनंद,विमलेश भगत, हिमांशु कुमार, जय नंदन कुमार, आर्यन, विकास कुमार, रतन कुमार, मानस मास, रितु राज, हिटलर सिंह चौहान, उपेंद्र कुमार, सुधीर साह, मोनू सिंह, आशीष सिंह, कुमार सोभद्र, अंशु सिंह, ओम जी यादव,चंदन कुमार सहित विभिन्न हिन्दू संगठनों के लोग इकट्ठा होना शुरू हो गया। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से लोग हाथ में भगवा झंडा व माथे पर पॉग पहने जय श्री राम के नारे लगाते सबसे पहले मंदिर परिसर में जमा हुए, दोपहर बाद प्रशासन के द्वारा निर्धारित रूट पर यात्रा प्रारंभ किया गया।

सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार युवाओं ने गगन चुम्बीं नारों के साथ मंदिर परिसर से यात्रा शुरू कर महारस गांव होकर शर्मा टोला से तैलियाहाट मुख्य मार्ग पर कुसमीही दोरहा पुल के समीप पहुंच वहां से टोलवा गांव होते हुए लक्ष्मिनियां चौक से गुजरते हुए पहलाम चौक होते हुए छोटकी घौडदौर से रंगिनियां चौक पहुंच वहां से एनएच 107 होते हुए पहाड़पुर बाजार के रास्ते भटपुरा स्कूल पहुंच समाप्त हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं: