बंटी : (न्यूज़ डेस्क) : बैजनाथपुर गांव स्थित पेपर मिल मैदान पर सोमवार को क्रिकेट टूर्नामेंट सम्पन्न हुआ।
बैजनाथपुर क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बैजनाथपुर की टीम ने गम्हरिया की टीम को 97 रनों से पराजित कर विजेता कप पर कब्जा जमा लिया। बैजनाथपुर के कप्तान रवि कुमार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम की ओर से रवि ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। टीम के खिलाड़ी 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 282 रन बनाया । जबाव में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गम्हरिया की टीम 18वें ओवर में ही 185 रन पर सभी विकेट गवां दिए। मैच में सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करने वाले बैजनाथपुर टीम के कप्तान रवि को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भार्गव यादव ने दिया। विजेता टीम को बैजनाथपुर के मुखिया पंकज कुमार और उपविजेता टीम को अशोक यादव ने कप प्रदान किया। टूर्नामेंट के आयोजक विकास कुमार ने दोनो टीमों के खिलाड़ियो को बधाई देते हुए खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ते रहने की उम्मीद जतायी। मुखिया पंकज कुमार ने कहा कि खेल के साथ पढ़ाई भी जरूरी है। टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका श्रवण व रणधीर ने, कमेंट्री की भूमिका नीरज एवं संतोष कुमार , स्कोर की भूमिका पप्पू कुमार ने निभायी।
इस मौके पर उपस्थित बैजनाथपुर के सरपंच अरुण यादव, अमर यादव, मनीष यादव, समर,छोटू,ब्रजेश, रोशन,अभिषेक,आदि रहे।
मैच का वीडियो देखने के लिए नीचे दिए हुये लिंक को ओपन करे।
https://youtu.be/gQgmvyoKBnk
आपकी आवाज, आपकी ताकत।
फ़ाइल फोटो |
बैजनाथपुर क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बैजनाथपुर की टीम ने गम्हरिया की टीम को 97 रनों से पराजित कर विजेता कप पर कब्जा जमा लिया। बैजनाथपुर के कप्तान रवि कुमार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम की ओर से रवि ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। टीम के खिलाड़ी 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 282 रन बनाया । जबाव में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गम्हरिया की टीम 18वें ओवर में ही 185 रन पर सभी विकेट गवां दिए। मैच में सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करने वाले बैजनाथपुर टीम के कप्तान रवि को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भार्गव यादव ने दिया। विजेता टीम को बैजनाथपुर के मुखिया पंकज कुमार और उपविजेता टीम को अशोक यादव ने कप प्रदान किया। टूर्नामेंट के आयोजक विकास कुमार ने दोनो टीमों के खिलाड़ियो को बधाई देते हुए खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ते रहने की उम्मीद जतायी। मुखिया पंकज कुमार ने कहा कि खेल के साथ पढ़ाई भी जरूरी है। टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका श्रवण व रणधीर ने, कमेंट्री की भूमिका नीरज एवं संतोष कुमार , स्कोर की भूमिका पप्पू कुमार ने निभायी।
इस मौके पर उपस्थित बैजनाथपुर के सरपंच अरुण यादव, अमर यादव, मनीष यादव, समर,छोटू,ब्रजेश, रोशन,अभिषेक,आदि रहे।
मैच का वीडियो देखने के लिए नीचे दिए हुये लिंक को ओपन करे।
https://youtu.be/gQgmvyoKBnk
आपकी आवाज, आपकी ताकत।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें