प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): भागलपुर में आज से इस नई सेवा की हुई शुरुआत, अब ऑनलाइन मिलेगा यह जरुरी प्रमाण पत्र।
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

शुक्रवार, 16 मार्च 2018

भागलपुर में आज से इस नई सेवा की हुई शुरुआत, अब ऑनलाइन मिलेगा यह जरुरी प्रमाण पत्र।

भागलपुर : भागलपुर के लोगों के लिए अच्छी खबर यह है कि अब से यहां आसानी से ऑनलाइन जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र मिल सकेगा।
फ़ाइल फोटो
इस नई सेवा की शुरुआत नाथनगर प्रखंड कार्यालय में आज से की गई है. इस कार्यालय में भागलपुर में पहला ऑनलाइन सीआरएस में आरंभ किया गयाहै. जिसके बाद अब से लोग जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र आनलाइन प्राप्त कर सकेंगे.सेवा आरंभ होने के साथ ही इसका सबसे पहला लाभ नाथनगर नूरपुर निवासी जगदीश राय की पुत्री गायत्रीकुमारी को मिला. गायत्री को जन्म प्रमाण पत्र प्रशिक्षु आइएएस वैभव चौधरी ने प्रदान किया. जिले में यह सुविधा सिर्फ नगर निगम से लोगों को मिलती थी. अब यह सुविधा नाथनगर में भी उपलब्ध हो गई है. इस सेवा को प्राप्त करने के लिए आवेदन को सीआरएस वेबसाइट पर आवेदन भरना होगा. इसके बाद अन्य सुविधा की तरह आवेदक को आनलाइन जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त होगा.तय समय के बाद आवेदन अपने प्रमाण पत्र का आनलाइन निकाल भी सकते है. प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रभाकरण प्रसाद, समेत कई अधिकारियों की मौजूदगी में इस सेवा की शुरुआत की गई है. जिसके बाद से अब यहां के लोगों के लिए आनलाइन जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने में काफी सहूलियत होगी. साथ ही उनका बेहद कीमती समय भी बचेगा।
आपकी आवाज,आपकी ताकत।

कोई टिप्पणी नहीं: