प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): सुकन्या समृद्धि योजना खाता डाकघर मे खोलने की मन में ठाने: डॉ अरविन्द वर्मा
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

गुरुवार, 8 मार्च 2018

सुकन्या समृद्धि योजना खाता डाकघर मे खोलने की मन में ठाने: डॉ अरविन्द वर्मा

बंटी (न्यूज़ डेस्क) : खगड़िया : अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हर अभिभावक को अपनी बिटिया के लिए सुकन्या समृद्धि योजना खाता डाकघर मे खोलने की मन में ठाने और प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना जैसे सपने को साकार करें ।

     उक्त बातें, पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ अरविन्द कुमार वर्मा ने प्रभा महिला विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित बिटिया का महत्व आज के युग में  विषय पर एक गोष्ठी का उद्घाटन करने के क्रम में कही । डॉ वर्मा ने सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में उपस्थित महिलाओं को विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा - दस वर्ष तक की बच्ची के नाम से मात्र एक हजार रूपये से डाकघर में खाता खुलेगा जिसमें एक वित्तीय वर्ष में अधिक से अधिक डेढ लाख रूपये तक जमा कर सकते हैं ।बच्ची के अठारह साल बाद जमा रकम का आधा और इक्कीस वर्ष के बाद पूरा रूपया सूद सहित मिलेगा । पूछे गये कई सवालों का माकूल जबाब भी डॉ वर्मा ने दिया । गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए इंदु प्रभा ने कहा महिला दिवस पर महिलाओं को पारिवारिक विकास के साथ साथ प्रदेश और देश के विकास में भी अहम भूमिका निभानी चाहिए क्योंकि आज हर क्षेत्र में कमाल करते रही हैं । इसकी गति को और तेज करें । गोष्ठी में भाग लेने वालों में प्रमुख थी - राज कुमारी देवी, सरोजनी, अभिलाषा, बेला कुमारी, चन्दा देवी, मंजू देवी तथा पूनम कुमारी आदि ।

कोई टिप्पणी नहीं: