प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): मार्च 2018
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

शनिवार, 31 मार्च 2018

छापेमारी में 12 पाउच शराब बरामद।

बंटी : (न्यूज़ डेस्क) : बैजनाथपुर : बैजनाथपुर हाट पर सुधीर पोद्दार के यहाँ शुक्रवार की रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 12 पाउच शराब बरामद किए।

थानाध्यक्ष शम्भूनाथ सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के लिए एक टीम गठित कर पुलिस बल के साथ बैजनाथपुर हाट पहुंचा वहाँ सन्देह के आधार पर सुधीर पोद्दार के घर छापेमारी किया तो 12 पाउच शराब बरामद हुआ। थानाध्यक्ष संभुनाथ सिंह ने सुधीर पोद्दार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

आपकी आवाज , आपकी ताकत।

पान दुकान में हजारों की चोरी।

बंटी : (न्यूज़ डेस्क) : सहरसा पटुआहा बजरंगबली स्थान स्थित पान की दुकान से चोरों ने शुक्रवार की रात नकद 2000 समेत हजारों के समान की चोरी कर ली।
टूटा हुआ दुकान की फ़ाइल फ़ोटो।
दुकान के मालिक कपिलदेव शर्मा ने चोरी की जानकारी दी। पीड़ित दुकानदार  ने बताया की शुक्रवार की रात दुकान बंद करके घर चले गए थे। शनिवार की सुबह दुकान खोलने गया तो देखा कि दुकान के गेट टूटा हुआ पाया। दुकानदार ने बताया कि
टूटा बिखरा पड़ा समान की फ़ाइल फोटो
उनके दुकान से विभिन्न समान समेत दो हजार रुपये की चोरी कर ली जबकि अन्य सामान बिखरा हुआ था।

शुक्रवार, 30 मार्च 2018

सी.आर.एस ने आधा दर्जन अधिकारीयों के साथ किया सहरसा-मानसी-मधेपुरा रेलखंड का निरीक्षण।

मधेपुरा रेल कारखाना से निर्यात भी होगा विधृत इंजन :ए डी आर एम।

मधेपुरा-सहरसा-मानसी विधृतिकरण पुर्नत: पुरी रेलमंत्रालय से स्वीकृति उपरांत दौड़ने लगेगी विधृत इंजन।

बंटी : (न्यूज़ डेस्क) : सहरसा : पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा - मानसी-मधेपुरा रेलखंड पर विधुतीकरण कार्य का निरीक्षण शुक्रवार को रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्व सर्किल) कोलकाता के पी के आचार्या ने करीब आधा दर्जन अधिकारीयों के साथ किया।
स्पेशल सैलून से निरीक्षण पर निकले सीआरएस ने सबसे पहले धमारा में बीआर नंबर 44 का निरीक्षण किया। उसके बाद वे दलबल के साथ सिमरी बख्तियारपुर पहुंच सबसे पहले सिमरी बख्तियारपुर होम सिंग्नल के फाटक संख्या 16 का निरीक्षण किया।
सीआरएस सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पहुंचे।स्टेशन पर स्टेशन मास्टर कार्यालय में उन्होंने सिग्नल पैनल सिस्टम का जायजा लिया और अधिकारियों से इलेक्ट्रिफिकेशन से संबंधित कार्यो की जानकारी ले आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
उसके बाद
स्टेशन परिसर स्थित गोलंबर में सीआरएस सहित अन्य अधिकारियों ने अपने अपने नाम से एक एक वृक्षारोपण किया।

इस मौके पर एडीआरएम आर के पांडेय ने कहा कि मानसी - दौरम मधेपुरा के बीच विधुतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है।इसके उपरांत रेल संरक्षा आयुक्त ने निरीक्षण किया।जिसके बाद रेल मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के उपरांत आगे की कार्यवाई होंगी।उन्होंने कहा कि यह विधुतीकरण इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि दौरम मधेपुरा में निर्मित सबसे ज्यादा पावर वाला विधुत इंजन इंडिया ही नही बाहर भी एक्सपोर्ट होने की संभावना है।
इधर सीआरएस के कार्यक्रम की वजह से जानकी और जनसेवा एक्सप्रेस विभिन्न स्टेशन पर रुकी रही।जिस वजह से यात्रियों में आक्रोश देखने को मिला।

जल्दी चालू होगा पे शौचालय, बनेंगे मुत्रालय, लगेगा बेन्च -

सिमरी बख़्तियारपुर प्लेटफॉर्म पर एवं बाहर मूत्रालय नही रहने से यात्रिओ को काफी कठनाई का सामना करना पर रहा है। इस संबंध में जानकारी मिलने पर एडीआरएम आर के पांडेय ने बताया कि जल्दी ही  नव निर्मित पे शौचालय चालू कर दिया जायेगा। इनके अलावे दोनो प्लेटफार्म पर मूत्रालय एवं बाहर सर्कुलेट एरिया में तीन-चार और मूत्रालय बनाया जायेगा। दोनो प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को बैठने के लिये बेंच बनाया जाएगा।  इस मोके पर स्टेशन अधीक्षक पी के वर्मा, रेल परामर्श दात्री समिति सदस्य अबू ओसामा सहित कई लोग मोजूद थे।
वही मौके पर सीई ए के सिंह, पीसीईई आर तिवारी, सीनियर डीईएन कॉर्डिनेशन बीके सिंह, सीनियर डीईएन थ्री संजय कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन यादव, स्टेशन मास्टर राजकुमार झा, स्टेशन मास्टर प्रभारी विजय कुमार वर्मा, प्रवर वाणिज्य लिपिक विकास कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
आपकी आवाज,आपकी ताकत।

राजद नेताओं ने किया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन।

सुबे में सुशासन बाबू हुये फेल,भाजपा सम्प्रदाय सौहार्द बिगाड़ रही है  : राजद

बंटी : (न्यूज़ डेस्क) : सिमरी : बिहार में कानून व्यवस्था चौपट हो जाने,विभिन्न स्थानों पर दंगा फसाद को रोकने,व पत्रकारों की सरे आम कुचल कर मार दिये जाने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर शुक्रवार को सिमरी बख्तियारपुर राजद प्रखंड अध्यक्ष हेलाल अशरफ की अगुवाई में सुवें के मुखिया नीतीश कुमार का पुतला दहन रानीबाग मस्जिद चौक पर किया गया।

इस मौके पर राजद नेताओं ने कहा कि राज्य जल रहा है सुशासन बाबू भाजपा की गोद में बैठ खेल रहे हैं। भागलपुर, औरंगाबाद, दरभंगा, समस्तीपुर,मुंगेर,नवादा, नालंदा हिंसा की भेंट चढ़ गया है। कहां है इनका नैतिकता।
वहीं राजद प्रखंड अध्यक्ष हेलाल अशरफ ने कहा कि नीतीश कुमार नैतिकता की बात करते थे लोकतंत्र में छात्रों के द्वारा उचित मांग करने पर लाठीचार्ज किया जाता है, पत्रकारों को कुचल दिया जा रहा है कहां गया है अभी उनका ज़मीर, यह कौन सी नैतिकता है। सृजन घोटाला और शौचालय घोटाला की जांच क्यो नही नैतिकता से करते है।
इस अवसर पर फ्रेंड ऑफ तेजस्वी के बरकत अली, सुरेन्द्र यादव,कारी चौधरी, शाहबाज ईमाम,चंदन साह,मो हदीश,रागिब हुसैन,मो मुस्तकीम, शाहबाज अशरफ आदि मौजूद रहे।
आपकी आवाज,आपकी ताकत।

अमर शहीद सूबेदार हीराकांत झा पंचतत्व में विलीन।

राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव दी गई नम् आंखों से अंतिम विदाई।


मंत्री दिनेश चंद्र यादव ने सरकारी की ओर से 11 लाख का चेक परिजनों को सौंपा।

बंटी : (न्यूज़ डेस्क) : सहरसा : 
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा "
शुक्रवार को जब सहरसा जिला मुख्यालय से चंद किलोमीटर के फासलो पर स्थित नवहट्टा प्रखंड के ब्राह्मण टोला तेलवा गांव देश की सेवा में अपनी जान न्यौछावर करने वाले अमर शहीद नायक सूबेदार हीराकांत झा का पार्थिव शरीर तिरंगे लपेटा पहुंचा तो पुरा वातावरण भारत माता के जयघोष के बीच गमगीन हो गया।

वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।⬇️⬇️
https://youtu.be/Gbw63dcpdgg जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में सड़क हादसे में शहीद हुए नायक सूबेदार हीराकांत झा का शव जैसे ही सेना के जवान गांव लेकर पहुंचे हजारों की संख्यां में लोग हाथ मे तिरंगा लिए भारत माता के जयकारे लगाने लगे।

हजारों की भीड़ शहीद के अंतिम दर्शन करने उमर पड़े। हर कोई उनकी एक झलक पाने को आतुर था। जिसके बाद पार्थिव शरीर को उनके घर लाया गया जहाँ पूरा माहौल गमगीन हो गया। घर से कुछ दूरी पर ही पूरे राजकिय सम्मान के साथ उनका अंतीम संस्कार किया गया।


मिलिट्री कैम्प से आए कर्नल प्रभात चंद्रा, नायक सुरजीत सिंह सहित दर्जनों सेना के जवानों ने अंतिम सलामी दी।
वहीं मौके पर पहुंचे बिहार सरकार के आपदा मंत्री दिनेश चंद्र यादव, प्रभारी डीएम नवदीप शुक्ला, एसपी अश्वनी कुमार सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारियों व गण्यमान लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी।वहीं पीड़ित के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से आपदा मंत्री ने 11 लाख चेक सौंपा। यहां बताते चलें कि शहीद हीराकांत झा वर्ष 1992 में सेना में बहाल हुए थे। वर्तमान में श्रीनगर में जेसीओ के पद पर थे। उनकी सेवा का आखिरी समय चल रहा था। वर्ष 2019 में सेवानिवृत होने वाले थे। बीते 26 मार्च को पेट्रोलिंग के दौरान सड़क हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। जहां अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

गुरुवार, 29 मार्च 2018

जिला परिषद अध्यक्ष को एम्स महा-अस्पताल के निर्माण हेतु सौपा ज्ञापन पत्र।

बंटी : (न्यूज़ डेस्क) : सहरसा : एम्स निर्माण संघर्ष समिति के प्रमंडलीय संयोजक विनोद कुमार झा ने जिला परिषद अध्यक्ष को एक अनुरोध पत्र सौपकर कोसी प्रमंडल आवाम के लिए प्रमंडलीय मुख्यालय सहरसा में ही एम्स महाअस्पताल के निर्माण हेतु प्रस्ताव पारित करने एवं सरकार को अपने उच्च स्तर से विचार प्रस्ताव भेजने हेतु अनुरोध किया है।

सौपे गए अनुरोध पत्र में कहा गया है कि भारत सरकार के आम बजट 2015- 16 में बिहार को एक एम्स देने का निर्णय कर हम बिहारवासियों को नई जान के साथ ही नई आशा की किरण प्राप्त हुआ। इसी आलोक में कोसी की जनता ने सर्वदलीय बैठक कर एम्स निर्माण संघर्ष समिति कोशी प्रमंडल सहरसा का गठन कर इसके  बैनर तले कोसी पीड़ित आवाम की वास्तविक दुखद स्थिति को दर्शाते हुए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित सभी प्रमुख केंद्रीय मंत्रालय समेत बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित तमाम उच्च स्तरीय मंत्रालय, विभाग को कई बार ज्ञापन दिया एवं जनजागरण धरना आदि के माध्यम से सरकार को बताने का सफल कार्य किया है कि यह एम्स सहरसा में बनना क्यों उचित है। श्री झा के द्वारा सौपे गए अनुरोध पत्र में कहा गया है कि सहरसा में एम्स का निर्माण होने से उत्तर बिहार के मिथिलांचल, सीमांचल सहित नेपाल एवं पश्चिम बंगाल के तराई के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। संघर्ष समिति के द्वारा भेजे गए ज्ञापन को बिहार सरकार ने संज्ञान लेकर सहरसा जिला के पदाधिकारी को एम्स हेतु 200 एकड़ भूमि अधिग्रहण करने का आदेश प्रदान किया। एम्स निर्माण संघर्ष समिति के द्वारा सत्तरकटैया अंचल अवस्थित गोबरगढ़ा में 217 एकड़ 74 डिसमिल भूमि का पता लगाकर उसका पिछले 3 माह से मापी कर संघर्ष समिति द्वारा संतुष्ट होने के उपरांत इस संबंध में विभागीय माफी संबंधित विभागीय अमीन, अंचलाधिकारी सत्तरकटैया एवं कहरा, डीसीएलआर सहरसा, एडीएम सहरसा और अंत में जिला पदाधिकारी सहरसा के माध्यम से सभी ब्यौरा को सिलसिलेवार व क्रमबद्ध ढंग से कर पत्रांक 1525 दिनांक 26 अगस्त 2017 को बिहार सरकार को भेजा गया। अब कोसीवासियों को एम्स खुलने की उम्मीद जगी है। अनुरोध पत्र में कहा कि यह भूमि बाढ़ आने पर भी कभी बाढ़ प्रभावित नहीं हुआ। यह हवाई अड्डा से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है तथा एम्स निर्माण के सभी मापदंडो को पूरा करती है। कोसी नदी में हर साल बाढ़ आने से प्रलय और महाप्रलय की स्थिति आती है जिसके कारण जान माल का भारी नुकसान होता है एवं मिथिलांचल, सीमांचल सहित दस से पंद्रह  जिला के लोगों का शरण स्थली सहरसा जिला को ही बनाया जाता है। दक्षिण बिहार में अवस्थित पटना जिला में पूर्व में ही एम्स बन चुका है अब वहां से कोसों दूर कोसी कि धरती सहरसा में ही एम्स बनना जनहित, न्यायहित और संपूर्ण उत्तर बिहार के जनता के हित में उचित होगा। श्री झा ने जिला परिषद अध्यक्ष से बहुजन हिताय बहुजन सुखाय के हित में कोशी प्रमंडल के मुख्यालय सहरसा में ही एम्स के निर्माण हेतु बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार को अपने उच्च स्तर से विचार प्रस्ताव भेजने की मांग की है जिससे कोसी पीड़ित आवाम को यह भरोसा हो कि सहरसा में एम्स बनेगा यह कदम लोकहित, जनहित एवं यहां के सम्पूर्ण आवाम के न्यायहित में होगा।
आपकी आवाज,आपकी ताक़त।

बुधवार, 28 मार्च 2018

गांव में चौपाल लगा कर किसानों को किया जाय जागरूक : मीर रिजवान

बंटी : (न्यूज़ डेस्क) : सहरसा कोशी क्षेत्र में दो वर्गों की समस्या कोई सुनने वाला नहीं है। एक वर्ग छात्र है तो दुसरा देश के अन्न दाता किसान। जबकि दोनों देश की रीढ़ होती है।
मंगलवार को कोसी समाज सेवा संगठन के अध्यक्ष सह राजद नेता मीर रिज़वान के नेतृत्व में एक शिष्टमण्डल मंडन भारती कृषि कॉलेज,अगवानपुर के एसोसिएट सह प्रिंसीपल डॉ उमेश सिंह से मुलाकात कर छात्रों एवं किसानों के विभिन्न समस्याओं पर  चर्चा किया।
श्री रिजवान ने  फसलों में हो रही क्षति खासकर दाना विहीन मसलों पर चर्चा कर, किसानों की समस्या के समाधान हेतु सुझाव व जागरूकता फैलाने के उद्देश से गांव में चौपाल लगाने का आग्रह मंडन डॉ सिंह से किया,
जिसको स्वीकारते हुए उन्होंने आश्वाशन देते हुए कहा कि हर शानिवार गांव जाकर चौपाल लगाकर किसानों को फसल क्षति के प्रति जागरूक किया जाएगा।

इस मौके पर युवा राजद नगर अध्यक्ष हन्नी चौधरी,राजद युवा नेता रणबीर यादव,यूनवर्सिटी उपाध्यक्ष छात्र राजद सोनू यादव,कुमार यादव,कुणाल कुमार आदि मौजूद रहे।

रालोसपा ने शिक्षा में सुधार पुस्तक उपहार हेतू किया भिक्षाटन।

★ आगे होगा बूट पॉलिश तथा सब्जी बेचने का कार्यक्रम:-

मनोज शर्मा बैजनाथपुर : (न्यूज़ डेस्क) : सहरसा : प्रखंड में विभिन्न स्थानों पर बुधवार को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा शिक्षा में सुधार पुस्तक उपहार हेतु प्रखंड अध्यक्ष की अध्यक्षता में भिक्षाटन कार्यक्रम किया।
कार्यकर्ताओं के द्वारा यह भिक्षाटन अनुमंडल मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय, ब्लौक चौक, शर्मा चौक के रास्ते पूरे बख्तियारपुर बाजार में किया गया। भिक्षाटन के दौरान मौजूद पार्टी के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार बागची ने कहा कि पार्टी द्वारा 11 अप्रैल 2018 को ज्योतिबा फुले के जयंती के अवसर पर रालोसपा के द्वारा भिक्षाटन से प्राप्त धनराशि से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में एनसीआरटी की पुस्तकें छात्राओं को दी जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि रालोसपा धनसंग्रह के लिए सभी प्रखंडो में भिक्षाटन, बुट पाॅलिस सब्जी बेचेगी।

वहीं इस अवसर पर मौजूद प्रदेश सचिव अरबिंद कुशवाहा ने कहा कि रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता शिक्षा में सुधार हेतु तब तक अभियान चलाएगी जब तक शिक्षा में सुधार न हो जाय।

प्रखंड अध्यक्ष निखिल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित  भिक्षाटन में मुख्य रूप से जिला प्रधान महासचिव गौरव सिंह, जिला युवा लोकसमता के प्रधान महासचिव दीपक कुमार, महासचिव सोमनाथ कुमार, विभिषण कुमार, श्याम भारती, हसन आलम, रमेश साह, शिव शंकर साह, अजय कुमार सिंह, इसरार आलम, बबलू सिंह, राजेन्द्र सिंह, संतोष कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। 


वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।⬇️⬇️


जानें क्यों सड़क किनारे जूता पॉलिश करने लगे थे RLSP नेता।

रणजीत : (संवाददाता) : दरभंगा : 2019 लोकसभा चुनाव से पहले आरएलएसपी नेताओं ने ग्रामीण स्तर काम करना शुरू कर दिया है। यहां के जिलाध्यक्ष राजीव कुशवाहा लहेरियासराय स्थित चट्टी चौक पर जूता पॉलिश करते हुए दिखे। लोगों के बीच कम दाम में सब्जी भी बेचते दिखे।


मधेपुरा में पुनः शर्मसार करने वाली घटना छात्रा के साथ छेड़छाड़ व मारपीट पर युवाओं ने जताया काफी आक्रोश, जानिए सबने क्या कहा?

बंटी : (डेस्क न्यूज़) : सहरसा : मधेपुरा में पुनः शर्मसार कर देने वाली घटना ने पूरे समाज और प्रशासन व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है । स्टेशन परिसर में लड़कियों से असामाजिक तत्वों के द्वारा मारपीट व कल दिनदहाड़े एक मोटरसाइकिल पर सवार ट्रिपल लोडिंग लड़के के द्वारा पी एस कॉलेज से लेकर बस स्टैंड तक पीछा करते हुए एक लड़की के साथ जबरन फोन नंबर देने और लड़की के विरोध करने के बाद उन लड़कों के द्वारा लड़की के साथ छेड़छाड़ व मारपीट की घटना ने मधेपुरा को फिर से शर्मसार कर दिया है । इतना ही नहीं बस स्टैंड में खड़े उनके मौसा को भी इन लड़कों ने बुरी तरह पीटा । इस घटना के बाद मधेपुरा के खासकर युवाओं में काफी आक्रोश दिखा । आज सोशल मीडिया पर इसकी पूरी तरह भर्त्सना की गई और अनेक प्रकार के विरोध के स्वर सामाजिक व्यवस्था व प्रशासनिक व्यवस्था पर मुखर होकर उठा ।
आइए जानते हैं इन युवाओंने व समाज के गणमान्य लोगों ने क्या कहा इस घटना पर-
बीएनएमयू पीजी की छात्रा व एबीवीपी से कौंसिल मेम्बर उम्मीदवार रही पल्लवी राय कहती हैं कि-
कुछ भी करने से शायद अब कुछ होगा नही ऐसा लगता है। ऐसीघटनाएं रोज मधेपुरा मे हो रही है लेकिन अगर दोषियों को कड़ी सजा होती तो फिर और ऐसी घटनाएं होती ही नही ।इसलिए इन मनचलों को सभी लोगों के बीच कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए । महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा मे अब कोई कोताही बर्दाश्त नही की जा सकती है।
बीएनएमयू पीजी के ही छात्र विभीषण कुमार कहते हैं कि-
सबसे बड़ी बात है कि प्रशासन अपराधियों को पकड़ने के बाद भी उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई नही करती,जिसके कारण अपराधी प्रशासन तक को चुनौती देने से भी नही कतराते।अपराधियों को भयंकर सजा देने के बाद उन्हें समाज के सामने अगर नंगा कर दिया जाय तो फिर अपराध करने का सामर्थ्य नही जुटा पाएगा।ऐसी बहुत सी घटनाएं घटती है जिसको लेकर छात्राएँ पुलिस-प्रशासन का चक्कर नही लगाना चाहतीं,चूंकि प्रशासन पर से ऐसे में भरोसा उठने लगा है।
राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय सहरसा के अध्यक्ष पद उम्मीदवार गौरव कुमार कहते हैं कि-
जिस तरह से हमारे मधेपुरा में आए दिन छात्राओं के साथ छेड़खानी व मारपीट का मामला सामने आ रहा है...
यह सब सुनने के बाद सबसे पहला सवाल उठता है कि हमारी कौन आखिर कैसी मर्दानगी का ढोंग करती फिरती है । जो दिन दहाड़े आँखों के सामने ऐसी घटनाओं को मौनी बाबा बनकर देखने के साथ-साथ घटना को अंजाम दे रहे । कुकर्मी को मानसिक रूप से प्रोत्साहित करने में सहयोग देते हैं। वहीं अगर धार्मिक व जातीय उन्माद फैलाना हो तो उसमें ये लोग काफी आगे रहते हैं। जो प्रशाषण हमारे सुरक्षा की गारंटी नहीं ले सकती उन्हें साफ अक्षरों में अपने-अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए...
आखिर ये कैसा माहौल और कैसा खौफ बना है । शहर में जो आए दिन असामाजिक तत्व इस प्रशासन व्यवस्थाके साथ बेखौफ हो मनमर्जी तरीके से बलात्कार करते हैं और पैंट पहन कर चल देते हैं । वहीं प्रशासन भी नया वस्त्र धारण कर खुद को सफेदपोश कहता-फिरता है ।हम मांग करते हैं मधेपुरा प्रशासन से अगर वो हमारे बहन-बेटियों की सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकती तो लिखित रूप में पूरे शहर में बैनर पोस्टर चिपका दें कि लड़कियां घर से ना निकले प्रशासन अक्षम हैं । उनको सुरक्षा प्रदान करने में फिर हम देखते हैं कि उनको सुरक्षा कैसे प्रदान होता है। हम सभी संगठनों को एक मंच पर एक मुद्दा के साथ उतरकर आगे आना होगा।
मधेपुरा के ही युवा जितेंद्र विमल कहते हैं कि-
किसी भी जिम्मेवारी को हमलोग पुलिस प्रशासन और सरकार के माथे मढ़ कर पल्ला झाड़ लेते हैं । यही कमी है । अगर हमलोग किसी भी छात्र, छात्रा, या किसी भी व्यक्ति को प्रताड़ित या परेशान करने वाले व्यक्ति को खुद का प्रताड़ना समझकर दंडित करें या पुलिस के हवाले करने का जिम्मेवारी समझे,और प्रशासन भी उसे उचित सम्मान / पुरस्कार दें, तो ऐसे घटना पर लगाम लगाया जा सकता है ।
अफरोज गांधी कहते हैं कि-
इस प्रकार की घटना समाज के लिए बहुत ही निंदनीय है । हमें लगता है कि समाज के सभी लोगों की यह जिम्मेदारी है कि हमारे समाज में यदि किसी की भी बहन बेटियों के साथ इस प्रकार की घटना घटती है तो हम उसे अपनी बहन बेटियों के साथ हो रही घटना समझ कर विरोध कर दोषियों को सजा दिलाएं ।
इस प्रकार की घटना समाज के लिए बहुत ही निंदनीय है । हमें लगता है कि समाज के सभी लोगों की यह जिम्मेदारी है कि हमारे समाज में यदि किसी की भी बहन बेटियों के साथ इस प्रकार की घटना घटती है तो हम उसे अपनी बहन बेटियों के साथ हो रही घटना समझ कर विरोध कर दोषियों को सजा दिलाएं ।

मंगलवार, 27 मार्च 2018

पटुआहा अनामिका हीरो शोरूम के सामने पड़ा अधेड़ लाश।

बंटी : (न्यूज़ डेस्क) : सहरसा सहरसा नगर के पटुआहा अनामिका हीरो शोरूम के बिल्कुल सामने सड़क किनारे पड़ी इस शव को देखिए।
मृत की वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। ⬇️
https://youtu.be/bzjcH4QvInw
तीन दिनों से यूं ही पड़ा हुआ है। इस राह से लोग गुजरते है। वक्त के साथ मानवता का भी अवमूल्यन होता जा रहा है। ये तो चिंता का विषय है।
आपकी आ

रेलवे डाला के समीप मिला सर कटा हुआ अज्ञात शव।

बंटी : (न्यूज़ डेस्क) : सहरसा : बैजनाथपुर ओपी अंतगर्त खजूरी ढाला के समीप
अज्ञात शव की फ़ाइल फोटो
एक 40 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का सर कटा हुआ शव मिला है।
मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर लिया है। संवाद प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हुई थी।
अज्ञात शव का कटा सर
मृत व्यक्ति की उम्र 35 से 40 वर्ष की आकी जा रही है।घटना के बाबत जानकारी है कि मंगलवार के सुबह जब व्यक्तियों  टहलने के लिए जा रहे थे तब अचानक एक शव को ढाला के किनारे देखा तथा शव के सर कटा देख अवस्थाओं में ग्रामीणों के चिल्लाने पर जुटे लोगों में से किसी ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष शम्भूनाथ सिंह को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अज्ञात शव का कटा हाथ
शव देखने से प्रतीत होता है कि वह व्यक्ति किसी अच्छे परिवार से है। मृत व्यक्ति उजला फुलपैंट तथा नीला शर्ट पहना हुआ है। थानाध्यक्ष शम्भूनाथ सिंह ने बताया कि शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा जाएगा तथा पहचान के लिए नियमानुकुल थाना परिसर में रखा जाएगा।
  वीडियो देखने के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें।⬇️
https://youtu.be/x4lHzR-6oOA

 आपकी आवाज, आपकी ताकत।

रविवार, 25 मार्च 2018

जिस रूट को लेकर एक सप्ताह से प्रशासन कर रही थी माथापच्ची उसी रूट से लौटी जूलुस।

बंटी : (न्यूज़ डेस्क) : सहरसा : रविवार को राम जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर युवा क्रान्ति सहित विभिन्न हिन्दू संगठनों के द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा यात्रा कई मायने में सब दिन याद रखा जाएगा।



जिस रूट चार्ट को लेकर करीब एक सप्ताह से अनुमंडल प्रशासन हाय तौबा व माथापच्ची कर हाई वोल्टेज ड्रामा की कहानी गढ़ी उसी रूट से निकली शोभायात्रा का आधा से अधिक लोगों का हुजूम वापस लौटी। और इतना ही नहीं वापस लौटी हुजूम का स्थानिक लोगों ने सड़क किनारे खड़ा हो कर स्वागत व इस्तेकबाल कर सिमरी बख्तियारपुर की बर्षो पुरानी गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश किया।

एन एच 107 के भटपुरा स्कूल में शोभा यात्रा समाप्त हो जाने के बाद सोनवर्षा कचहरी व सरडीहा की ओर से आये करनी सेना के कार्यकर्ताओं ने मंडल जी टोला रंगिनियां, रानीबाग होते हुए रेलवे क्रासिंग पार कर माल गोदाम रोड होते हुए स्टेशन चौक से मुख्य बाजार के रास्ते ब्लाक चौक होते हुए डाक-बंगला चौराहा से पुरानी बाजार पहुंच वहां से विभिन्न रास्ते से अपने अपने गंतव्य की ओर चले गए।

यह शोभा यात्रा कई मायने में रहेगा याद -
रविवार को निकाली गई शोभायात्रा यात्रा की मायने में सब दिन याद रखा जाएगा।चाहे वह एक अनजान युवा खगेश कुमार का हीरो बन सामने आना हो या फिर डीएम एसपी स्वंय यहां रह मोनेटरिंग कर पुलिस तंत्र का छाबनी में तब्दील रहा सिमरी बख्तियारपुर की धरती। वही यहां की आम आवाम की आपसी भाईचारा भी सब दिन याद रहेगा। ऐन वक्त पर युवा क्रान्ति संगठन के खगेश कुमार को सहरसा पुलिस द्वारा एक पुराने मामले में गिरफ्तार करना सब दिन याद रखा जाएगा।


शोभायात्रा में नप अध्यक्ष प्रतिनिधि मोजाहिर आलम,सकील अहमद चाहे राजद नेता जफर आलम की सहयोग देखते बनी।

सुरक्षा के भारी बंदोबस्त के बीच एसडीओ, डीएसपी के मौजूदगी में यात्रा शांतिपूर्ण सम्पन्न।

बंटी : (न्यूज़ डेस्क) : सहरसा : करीब एक सप्ताह से सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गई शोभायात्रा यात्रा रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गई।

प्रभारी जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला, एसपी अश्विनी कुमार, एडीएम धीरेन्द्र झा स्वयं सिमरी बख्तियारपुर में रह शोभायात्रा की मोनेटरिंग करते रहे। वही एसडीओ, डीएसपी, इन्स्पेक्टर सहित विभिन्न थानाध्यक्षों निगेहबानी में यात्रा हुई।

सबसे पहले सुबह बनमा-ईटहरी प्रखंड के प्रसिद्ध मां कत्यानी मंदिर प्रांगण महारस में युवा क्रान्ति के कुमोद आनंद,विमलेश भगत, हिमांशु कुमार, जय नंदन कुमार, आर्यन, विकास कुमार, रतन कुमार, मानस मास, रितु राज, हिटलर सिंह चौहान, उपेंद्र कुमार, सुधीर साह, मोनू सिंह, आशीष सिंह, कुमार सोभद्र, अंशु सिंह, ओम जी यादव,चंदन कुमार सहित विभिन्न हिन्दू संगठनों के लोग इकट्ठा होना शुरू हो गया। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से लोग हाथ में भगवा झंडा व माथे पर पॉग पहने जय श्री राम के नारे लगाते सबसे पहले मंदिर परिसर में जमा हुए, दोपहर बाद प्रशासन के द्वारा निर्धारित रूट पर यात्रा प्रारंभ किया गया।

सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार युवाओं ने गगन चुम्बीं नारों के साथ मंदिर परिसर से यात्रा शुरू कर महारस गांव होकर शर्मा टोला से तैलियाहाट मुख्य मार्ग पर कुसमीही दोरहा पुल के समीप पहुंच वहां से टोलवा गांव होते हुए लक्ष्मिनियां चौक से गुजरते हुए पहलाम चौक होते हुए छोटकी घौडदौर से रंगिनियां चौक पहुंच वहां से एनएच 107 होते हुए पहाड़पुर बाजार के रास्ते भटपुरा स्कूल पहुंच समाप्त हो गया।

विश्व यक्ष्मा दिवस मनाया गया दी गई जानकारी।

बंटी : (न्यूज़ डेस्क) : सहरसा : सहरसआ सदर अस्पताल के यक्ष्मा केन्द्र में शनिवार को विश्व यक्ष्मा दिवस मनाया गया।इस अवसर पर लोगों को यक्ष्मा रोग के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया गया।

जिला यक्ष्मा पदाधीकारी डॉ० अरूण कुमार ने कहा कि जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर इस बिमारी का मुफ्त में जांच व दवा दी जाती है। बाहरी दवा का कोई निश्चीत मापदण्ड नहीं होता है। उन्होंने कहा कि यक्षमा के मरीजों को दवा खिलाने के लिए सरकार द्वारा पारितोषिक के रूप में राशि भी देती है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सावन कुमार कर्ण, राजेन्द्र सिंह, संजन कुमार सिंह, शिव कुमार यादव , अमिताभ कुमार, प्रेम शंकर सिंह , कमल किशोर रजक, राम दुलारी देवी , छायारानी सरकार , सुलेखा देवी सहित कई अन्य कर्मी मौजूद थे।

खगेश की गिरफ्तारी का वैश्य समाज ने की निंदा।

बंटी : (न्यूज़ डेस्क) : सहरसा : स्थानीय गांधी पथ में वैश्य समाज की बैठक आयोजित की गई।बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता खगेश कुमार की नाजायज तरीके से गिरफ्तारी को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया।
फ़ाइल फोटो।


आक्रोश व्यक्त करते वैश्य समाज के लोगों ने कहा कि खगेश कुमार के नेतृत्व में रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकालने के लिए आदेश के लिए आवेदन दिया गया था।प्रशासन ने उन्हें अनुमति ना देकर गिरफ्तार किया हेै जो पूरी तरह अनुचित है। रात्री के एक बजे अर्धनग्न अवस्था में गलत तरीके से गिरफ्तार किया जाना घोर अपमान जनक है। पुलिस प्रशासन अपराधियों को तो गिरफ्तार नहीं कर पाती है लेकिन समाजिक कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर माहौल बिगाड़ रही है।
वैश्य समाज के शिष्टमंडल ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपा है।उक्त बैठक में मोहन प्रसाद साह , चंदन बागजी, सुनील गुप्ता , राजीव रंजन साह, संतोष मुंगेरी, घनश्याम चौधरी, बजरंग गुप्ता, विमल गुप्ता, कैलाश प्रसाद साह , संजय कुमार, मनोज मिलन, पंकज कुमार भगत, मनोज साह, रंजीत चौधरी सहित कई अन्य शामील थे।

रेल महाप्रबंधक से मिल सौंपा गया सांसद का विभिन्न मांग पत्र।

बंटी : (न्यूज़ डेस्क) : सहरसा : समस्तीपुर रेल मंडल परामर्शदात्री सदस्य अबू ओसामा व सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार ने रेल महाप्रबंधक के मानसी आगमन पर खगडिया सांसद चौधरी महबूब अली कैंसर द्वारा महाप्रबंधक को लिखे गये विभिन्न पत्रों को सौंपा।
महाप्रबंधक से समस्तीपुर रेल मंडल के अधीन आने वाले स्टेशन हसनपुर, सिमरी बख्तियारपुर,बदला ,धमहरा एवं कोपडिया स्टेशन पर सुविधा को बढ़ाने सहित सहरसा से हावडा,अलीगढ़ सहित अन्य जगहो के लिये नयी ट्रेन कि मांग कि।मांग पत्र सौंपे जाने के बाद उन्होंने ने बताया कि सांसद कैसर हमेशा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर सजग रहते हैं। अपने अभी तक के कार्यकाल में खगड़िया लोकसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करके यह साबित कर दिया है कि सबका विकास सबका साथ उनकी पहली प्राथमिकता है।

इस अवसर पर रेल उपभोक्ता संघर्ष समीति के संयोजक सुभाष चंद्र जोशी,दिनेश महतो ,अभिषेक शर्मा भी उपस्थित थे।

लूट सहित अन्य कांडों का शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे।

बंटी : (न्यूज़ डेस्क) : सहरसा : बलवाहाट ओपी पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम गुप्त सुचना के आधार पर बघवा गांव में छापेमारी कर लूट,चोरी सहित अन्य मामलों के एक फरारी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
गिरफ्तार आरोपी की फ़ाइल फोटो।
पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर बघवा गांव निवासी संजय राय के पुत्र नटवर उर्फ खिल्ठा ने पुलिस के समक्ष कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

इस संबंध में ओपीध्यक्ष पंचलाल यादव ने बताया कि बख्तियारपुर थाना कांड संख्या 432/17, 79/18 एवं 98/18 के अभियुक्त बघवा गांव निवासी संजय राय के पुत्र नटवर उर्फ खिल्टा राय को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं उन्होंने बताया कि पुछताछ में कांड संख्या 98/18 में जगरनाथ गुप्ता के साथ हुई 8 हजार रुपये की लूटपाट मामले में उसने अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है। जिसमें उसको 1500 रूपेय का हिस्सा मिला था। वहीं उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी को शनिवार को न्यायालय भेज दिया गया है।

हथियार बंद दबंगों ने महादलित बस्ती में चलाई गोली,दहशत।

बंटी : (न्यूज़ डेस्क) : सहरसा : सिमरी बख्त्यारपुर क्षेत्र के पूर्व कोशी तटबंध के अंदर स्थित चानन पंचायत के बसाही महादलित टोला में कुछ दबंग जिसमें पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल है के द्वारा दिनांक 23/03/19 की  रात के अंधेरे में बस्ती में हथियार लेकर घुस पहले गाली गलौज किया फिर हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। 

ईतना ही नहीं दबंगों ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ भी किया।

उक्त घटना से घबरायें दर्जनों महादलितों ने चिडैया ओपी सहित वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर प्राण रक्षा की गुहार लगाते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

महादलित रामप्रवेश सादा, रामबिलास सादा, समल सादा, लोहा सादा, रामपुकार सादा, माहेश्वरी सादा, कालो देवी, मुसनी देवी, सोडगिया देवी सहित 47 अन्य ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर जानमाल की रक्षा करने एवं आरोपियों के खिलाफ करवाई करने की मांग किया। आवेदन में कहा गया है कि पंचयात समिति सदस्य धर्मचंद महतो, पैक्स अध्यक्ष रमौली महतो एवं समोली महतो के अलावे उमेश महतो, लगन देव महतो साकिम सहुरिया ने चानन पंचायत के वार्ड नंबर 12 टोला बसाही में रह रहे महादलित मुहसर जाति के लोगो को भगाकर जमीन हड़पने का शाजिस कर रहा है। इसी के तहत गुरुवार की रात्रि ये लोग लगभग आधा दर्जन लोग हथियार के साथ पहुचकर गांवो पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर दहशत फैला दिया। इस तरह की घटना बराबर करता रहता है। जिन कारण महादलितों में दहशत है।

पंचायत समिति सदस्य धरमचंद महतो ने बताया कि आरोप बिल्कुल गलत है। बसाही गांव के ही रंजीत सादा के बेटी को मौत के बाद चार लाख रुपये मुआबजा मिला था। रंजीत सादा से बहला फुसलाकर एटीएम रामप्रवेश सादा एवं लोहा सादा ले लिया एवं उनके खाता से धीरे धीरे लगभग 2 लाख रुपए निकाल लिया है। इसी रुपए को लेकर दोनो में मारपीट भी हुआ। हमलोगों से कोई विवाद नही है।

इस बावत चिरैया ओपी अध्यक्ष राजीव लाल पंडित ने बताया की हमे आवेदन नही मिला है। बसाही में मुखिया के योजना को लेकर विवाद है। अगर गोलीबारी हुई है तो उनके खिलाफ करवाई होगी।

शनिवार, 24 मार्च 2018

पलासी- डेंगा चौक के नजदीक देर रात राहजनी करने के दौरान दो बदमाश गिरफ्तार।

संजय : (संवाददाता) : अररिया : पलासी- डेंगा चौक के नजदीक देर रात राहजनी करने के दौरान दो बदमाश गिरफ्तार,
ऑटो को रोक कर लूटपाट करने की फिराक में था दोनों युवक, ग्रामीणों ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ा, जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले किया। जोकीहाट थाना क्षेत्र के रानी और महदेवा का रहने वाला है दोनों युवक, वारदात में इस्तेमाल बाइक जोकीहाट थाना के एक चौकीदार का है। पुलिस ने दोनों युवक को अररिया जेल भेज दिया है।
  वीडियो देखने के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  https://youtu.be/qCqG4a0s7TY
आपकी आवाज, आपकी ताकत।

नप के सभापति को एम्स महा-अस्पताल के निर्माण हेतु सौपा ज्ञापन पत्र।

बंटी : (डेस्क न्यूज़) : सहरसा : एम्स निर्माण संघर्ष समिति के प्रमंडलीय संयोजक विनोद कुमार झा ने नगर परिषद के सभापति को एक अनुरोध पत्र सौपकर कोसी प्रमंडल आवाम के लिए प्रमंडलीय मुख्यालय सहरसा में ही एम्स महाअस्पताल के निर्माण हेतु प्रस्ताव पारित करने एवं सरकार को अपने उच्च स्तर से विचार प्रस्ताव भेजने हेतु अनुरोध किया है।
सौपे गए अनुरोध पत्र में कहा गया है कि भारत सरकार के आम बजट
2015- 16 में बिहार को एक एम्स देने का निर्णय कर हम बिहारवासियों को नई जान के साथ ही नई आशा की किरण प्राप्त हुआ। इसी आलोक में कोसी की जनता ने सर्वदलीय बैठक कर एम्स निर्माण संघर्ष समिति कोशी प्रमंडल सहरसा का गठन कर इसके  बैनर तले कोसी पीड़ित आवाम की वास्तविक दुखद स्थिति को दर्शाते हुए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित सभी प्रमुख केंद्रीय मंत्रालय समेत बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित तमाम उच्च स्तरीय मंत्रालय, विभाग को कई बार ज्ञापन दिया एवं जनजागरण धरना आदि के माध्यम से सरकार को बताने का सफल कार्य किया है कि यह एम्स सहरसा में बनना क्यों उचित है। श्री झा के द्वारा सौपे गए अनुरोध पत्र में कहा गया है कि सहरसा में एम्स का निर्माण होने से उत्तर बिहार के मिथिलांचल, सीमांचल सहित नेपाल एवं पश्चिम बंगाल के तराई के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। संघर्ष समिति के द्वारा भेजे गए ज्ञापन को बिहार सरकार ने संज्ञान लेकर सहरसा जिला के पदाधिकारी को एम्स हेतु 200 एकड़ भूमि अधिग्रहण करने का आदेश प्रदान किया। एम्स निर्माण संघर्ष समिति के द्वारा सत्तरकटैया अंचल अवस्थित गोबरगढ़ा में 217 एकड़ 74 डिसमिल भूमि का पता लगाकर उसका पिछले 3 माह से मापी कर संघर्ष समिति द्वारा संतुष्ट होने के उपरांत इस संबंध में विभागीय माफी संबंधित विभागीय अमीन, अंचलाधिकारी सत्तरकटैया एवं कहरा, डीसीएलआर सहरसा, एडीएम सहरसा और अंत में जिला पदाधिकारी सहरसा के माध्यम से सभी ब्यौरा को सिलसिलेवार व क्रमबद्ध ढंग से कर पत्रांक 1525 दिनांक 26 अगस्त 2017 को बिहार सरकार को भेजा गया। अब कोसीवासियों को एम्स खुलने की उम्मीद जगी है। अनुरोध पत्र में कहा कि यह भूमि बाढ़ आने पर भी कभी बाढ़ प्रभावित नहीं हुआ। यह हवाई अड्डा से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है तथा एम्स निर्माण के सभी मापदंडो को पूरा करती है। कोसी नदी में हर साल बाढ़ आने से प्रलय और महाप्रलय की स्थिति आती है जिसके कारण जान माल का भारी नुकसान होता है एवं मिथिलांचल, सीमांचल सहित दस से पंद्रह  जिला के लोगों का शरण स्थली सहरसा जिला को ही बनाया जाता है। दक्षिण बिहार में अवस्थित पटना जिला में पूर्व में ही एम्स बन चुका है अब वहां से कोसों दूर कोसी कि धरती सहरसा में ही एम्स बनना जनहित, न्यायहित और संपूर्ण उत्तर बिहार के जनता के हित में उचित होगा। श्री झा ने नगर परिषद के सभापति से बहुजन हिताय बहुजन सुखाय के हित में कोशी प्रमंडल के मुख्यालय सहरसा में ही एम्स के निर्माण हेतु बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार को अपने उच्च स्तर से विचार प्रस्ताव भेजने की मांग की है जिससे कोसी पीड़ित आवाम को यह भरोसा हो कि सहरसा में एम्स बनेगा यह कदम लोकहित, जनहित एवं यहां के सम्पूर्ण आवाम के न्यायहित में होगा।
आपकी आवाज, आपकी ताकत।

मंगलवार, 20 मार्च 2018

गम्हरिया को हरा कर बैजनाथपुर ने कप पर जमाया कब्जा।

बंटी : (न्यूज़ डेस्क) : बैजनाथपुर गांव स्थित पेपर मिल मैदान पर सोमवार को क्रिकेट टूर्नामेंट सम्पन्न हुआ।
फ़ाइल फोटो

 बैजनाथपुर क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बैजनाथपुर की टीम ने गम्हरिया की टीम को 97 रनों से पराजित कर विजेता कप पर कब्जा जमा लिया। बैजनाथपुर के कप्तान रवि कुमार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम की ओर से रवि ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। टीम के खिलाड़ी 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 282 रन बनाया । जबाव में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गम्हरिया की टीम 18वें ओवर में ही 185 रन पर सभी विकेट गवां दिए। मैच में सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करने वाले बैजनाथपुर टीम के कप्तान रवि को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भार्गव यादव ने दिया। विजेता टीम को बैजनाथपुर के मुखिया पंकज कुमार और उपविजेता टीम को अशोक यादव ने कप प्रदान किया। टूर्नामेंट के आयोजक विकास कुमार ने दोनो टीमों के खिलाड़ियो को बधाई देते हुए खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ते रहने की उम्मीद जतायी। मुखिया पंकज कुमार ने कहा कि खेल के साथ पढ़ाई भी जरूरी है। टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका श्रवण व रणधीर ने, कमेंट्री की भूमिका नीरज एवं संतोष कुमार , स्कोर की भूमिका पप्पू कुमार ने निभायी।
इस मौके पर उपस्थित बैजनाथपुर के सरपंच अरुण यादव, अमर यादव, मनीष यादव, समर,छोटू,ब्रजेश, रोशन,अभिषेक,आदि रहे।
मैच का वीडियो देखने के लिए नीचे दिए हुये लिंक को ओपन करे।
https://youtu.be/gQgmvyoKBnk
आपकी आवाज, आपकी ताकत।

रविवार, 18 मार्च 2018

भागलपुर भाजपा नेता अर्जित चौबे की ये ग़लती जिसने शहर को जलने और बदनाम होने पर मजबूर कर दिया।

भागलपुर : महज दो घंटे में नाथनगर जल उठा। सारी दुकानें बंद हो गई। लगने लगा कि इलाके में कर्फ्यूलग गया हो।
दोजगह आगजनी, पथराव, गोलीबारी होने लगी। दुकानों के शटर तोड़ने की आवाज थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को सुनाई देने लगी, और उपद्रवियों पूरे शहर को अशांत करते चले गए. लेकिन जो कुछ बातें हैं जो जानने के बाद काफ़ी कचोटती हैं. एक एक कर शायद ये सवाल आपके भी ज़ेहन में घर कर जाए।
सबसे पहले क्या हुआ?
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के पुत्र और भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे (इतना लम्बा बताने की ज़रूरत नही आप सब जानते ही होंगे) के अगुवाई में भारतीय नववर्ष समिति की ओर से निकाली गई संदेश यात्रा भारी संख्या में थे मोटरसाइकल, था गाने वानेका इंतेजाम. भारतीय नववर्ष पर निकाली गई संदेश यात्रा जब मदनीनगर चौक पहुंची तो वहां यात्रा में शामिल लोग नारेबाजी करते हुए गाना-बजाना शुरू कर दिया। मामला भड़क उठा। आपत्ति जताने के बाद वे और तेज आवाज में नारेबाजी करने लगे। मामला शाम करीब 4 बजे का था। एक पक्ष के लोगों का कहना है कि मदीननगर के पास यात्रा को रोककर विवाद को आगे बढ़ाया। वहीं दूसरे पक्ष का कहना था कि यात्रा में पहले भी इस तरह का गाना-बजाना होता ही रहा है उसमें आपत्ति की बात ही नहीं होनी चाहिए। देखते-दिखते विवाद इतना बढ़ गया कि लोग राहगीरों को पीटने लगे। बाइक को आग के हवाले कर दिया।
अब बतियाते है कि गलती हुई कहाँ से?
अर्जित ने कहा  यात्रा की अनुमति ली गई थी : भाजपा नेताअर्जित शाश्वत चौबे ने कहा कि भारतीय नववर्ष समिति की ओर से निकाली गई संदेश यात्रा के लिए एसडीओ से अनुमति ली गई थी।लेकिन हमलोगों ने आदेश की कॉपी नहीं लिया था।
ये सवाल तो बिल्कुल लाजमी है।
अनुमति ली भी गयी अगर मान लेते हैं तो अर्जित ने अनुमति लेने की प्रक्रिया का प्रोटोकाल क्यूँ नही फ़ॉलो किया ?
*अर्जित ख़ुद को एक ज़िम्मेदार भाजपा नेता के तौर पर शहर को छवि दिखा रहे हैं और आदेश की कॉपी नहीं लिया था ये तर्क बहुत बचकना लगता हैं।
*अर्जित जब ख़ुद विदेश में पढ़े और काफ़ी डिग्रियाँ और अनुभव हासिल किया हैं तो फिर ये सिस्टम को तोड़ने की भूल कैसे करते हैं, या जुलूस अपने दम पर निकाल कर कुछ अलग बात अपने समर्थकों के बीच में रखना चाह रहे थे ?
अभी बाक़ी हैं: इस बात की पुस्टी IG ने ख़ुदकिया “बिना अनुमति निकाली गई थी यात्रा, दर्ज होगा केस“
आईजी जोनल आईजी सुशील खोपड़े ने ख़ुद कहा कि नववर्ष पर निकाली गई संदेश यात्रा प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई थी।अर्जित शाश्वत चौबे ने फोनकर एसएसपी को यात्रा के बारे में बताया था। एसएसपी बोले थे कि अनुमति जरूर ले लें।फिर भी अनुमति नहीं ली गई। इस मामले में कुल दो एफआईआर दर्ज किया जा रहा है। एक पथराव, गोलीबारी का और दूसरा बिना अनुमति के यात्रा निकालने की। माहौल खराब करने वाले की पहचान की जा रही है।
*तो क्या अर्जित फ़ोन पर बात कर ही प्रोटोकाल की धज्जियाँ उड़ाते हैं ?
*क्या एक ज़िम्मेदार नेता ऐसे अनुमति लेता हैं, जैसे फ़ोन पर घर की बात हो ?
*सबसे बड़ा सवाल की अर्जित ने यात्रा से पहले सारीचीज़ों को घर के डाल भात के बराबर लेकर क्यूँ क़दम बढ़ाया ?
अर्जित की गई एक और सफाई।
यदि अनुमति नहीं थी तो पुलिसवाले जुलूस के साथ-साथ कैसे घूम रहे थे। बगैर अनुमति के यात्रा निकाली गई थी तो पुलिस ने क्यों नहीं रोका। चौबे ने कहा कि इसे दूसरा रंग देने की कोशिश की जा रही है।अगर पुलिस को इसकी सूचना थी, और SSP से लेकर थाने सब मामले को जान रहे थे तो बीच में जुलूस को क्यूँ नही रोका ? उसी समय त्वरित ऐक्शन क्यूँ नहीं लिया गया. फ़ोन पर आश्वस्ति के उपरांत शहर को जलने और बदनाम होने तक का क्यूँ इंतज़ार किया गया ?#भागलपुरहिंसा पर मंत्री अश्विनी चौबे का बयान-कहा दोषियों पर हो कार्रवाई। निर्दोषों की नहीं होनी चाहिए गिरफ्तारी।भागलपुरके लोगों से की अमन और शांति की अपील।इसमें एक कार्यवाई तो अर्जित चौबे पर भी ग़ैरज़िम्मेदार नेतृत्व और प्रशासन के प्रोटोकाल को नही फ़ॉलो करने पर ज़रूर होनी चाहिए, चुकी शक्तिज़िम्मेदारी ले कर आती हैं, आऊर आज जब अर्जित चौबे के पास कार्यकर्ताओं के रूप में शक्ति हैं तो इसका ग़ैर ज़िम्मेदार नेतृत्व काफ़ी निंदनीय हैं. भागलपुर ऐसे नेताओ से किस तरीक़े का समाजिक दिशा उम्मीद कर सकती हैं ?