प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): 2018
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

सोमवार, 26 नवंबर 2018

बिहार : बिहार में फ्री हुआ पुश्तैनी जमीन की रजिस्ट्री, सीएम नीतीश ने किया शुभारंभ

पटना : अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है की बताया जा रहा है कि बिहार सरकार जमीन रजस्ट्री
 के लिए फ्री मे रजिस्ट्री होने के व्यवस्था की गई है।

ताजा अपडेट के अनुसार पारिवारिक बंटवारे की जमीन में रजिस्ट्री फीस नहीं लगेगी। सिर्फ सांकेतिक शुल्क पर रसीद काटा जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी घोषणा की है। इसके साथ ही यह घोषणा की गयी कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में होगी भाड़ी संख्या में बहाली होगी। विभाग के लिए 21, 290 लोगों की बहाली होगी। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई लोग मौजूद थे।
अॅनलाइन हुआ बिहार में जमीन रजिस्ट्री & दाखिल-खारिज, एक क्लिक पर जमा होगा लगान : अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अब बिहार में जमीन रजिस्ट्री सबंधित किसी भी काम में लोगों को अधिक परेशान नहीं होना होगा। सीएम नीतीश कुमार ने आज शुभारंभ करते हुए कहा कि आज के बाद से जमीन संबंधित सारे काम आनलाइन होंगे। बस एक क्लिक जमीन रजिस्ट्री, दाखिल खारिज और लगान जमा हो सकेंगे।www.bhumijankari.gov.in पर जाकर लोग अब अपना काम कर सकते हैं।

बुधवार, 14 नवंबर 2018

बनगाँव : मनाया गया बाल दिवस।

बनगाँव : मणि तारा शिक्षा निकेतन बनगाँव में बाल दिवस मनाया गया ।
इस अवसर पर डायरेक्टर गणेश जनगण एवं प्राचार्या रजनी जनगण के साथ साथ शिक्षक विनोद शंकर खाँ , प्रमोद मिश्र, संजीव जी,गंगानाथ जी, संगीत जी और शिक्षिका पुनिता देवी ,अर्चना देवी , सोनम , समीक्षा, श्रुतिकुंज एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । प्राचार्या रजनी जनगण के द्वारा राष्ट्रभक्ति गीत "चन्दन है इस देश की माटी" गाया गया । इस
अवसर पर प्रेषित अपने सन्देश में सामाजिक संस्था "उग्राद्या" के सचिव डॉ. विनय कर्ण ने पं. नेहरू के जीवन से शिक्षा लेने की सलाह दी । पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए जनगण जी ने इस बार से बाल दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण करने का निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि अब बच्चे अपने जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण करें क्योंकि टॉफियों या मिठाइयों की मिठास तो क्षणिक होती है जबकि वृक्षारोपण से दीर्घकाल तक समाज लाभान्वित होता रहेगा । वहां उपस्थित निःशुल्क शिक्षा के संस्थापक सूर्यानंद खाँ ने कहा कि पहचान से मिला काम थोड़े समय के लिए होता है जबकि काम से मिली पहचान उम्रभर रहती है ।
इस कार्यक्रम का संचालन सूर्यानंद खाँ के द्वारा किया गया ।

रविवार, 9 सितंबर 2018

आम छात्र और छात्रनेता दोनों में अंतर होता है : लोकप्रिय जदयू छात्रनेता गौरव बंटी

BNMU : सर्व नारायण सिंह कॉलेज में चोरी प्रकरण के मामले में छात्र संघ के लोकप्रिय छात्रनेता गौरव बंटी ने कहा कि कॉलेज प्रशासन किस आधार पर किसी भी ऐसे कोई भी लड़का जो गले में भगवा गमछा रखता हो उसे छात्रनेता बता दिये हैं।
आम लोग भी गले में भगवा गमछा रखता है तो क्या वे भी छात्रनेता है। अखबार में छपी खबर के आधार पर लोकप्रिय छात्रनेता ने बताया कि ये छात्रनेताओं का अपमान से कम नही है। छात्रनेता जो दिन रात कॉलेज कैम्पस में छात्रहित में काम करते हैं चाहे वो किसी भी दल के हो या किसी भी विचारधारा के हो उनका उद्देश्य छात्रहित सर्वपरि होते हैं। ऐसे किसी को भी छात्रनेता बता कर सभी छात्रनेताओं का सम्मान को चोट पहुंचाने का काम किया गया है। लोकप्रिय ने कहा कि कॉलेज प्रशासन को समझना चाहिए कि आम छात्र और छात्रनेता दोनों में अंतर होता है। आजकल एक ट्रेंड भी बन चुका है, लोग गले में भगवा गमछा डाल कर कहि भी कुछ करते है, तो उसे एक दल विशेष या विचारधारा विशेष से जोड़ कर देखा जाता है। कॉलेज प्रशासन को माफी मांगनी चाहिए कि कैसे एक आम लड़का को छात्रनेता बता दिया गया इसके लिए उनको जवाब देना चाहिए।

रविवार, 19 अगस्त 2018

प्रखंड जनता दलयू कार्यकालय पतरघट में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री,भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के निधन के उपरांत एक शोक सभा सह श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया।

पतरघट : प्रखंड जनता दलयू कार्यकालय पतरघट में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री,भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के निधन के उपरांत एक शोक सभा सह श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार साह की अध्यक्षता में एवं अंजनी कुमार सिंह के संचालन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में युवा अध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह,विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह,महादलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शैलेंद्र सादा,सचिव गोविंद सादा,प्रताप नारायण सिंह, संतोष कुमार सिंह,अरविंद कुमार सिंह,राकेश, नवीन सिंह, दीप नारायण यादव,मोहम्मद उस्मान, फुलेश्वर पासवान, रवि सादा अभिषेक कुमार छोटूअनिल साह, ब्राह्मदेव दास,विजय सिंह,कुलदीप सादा, रविंद्र यादव, बौकू राम आदि शामिल रहे।

मंगलवार, 14 अगस्त 2018

छात्र जदयू की बैठक 19 अगस्त को बुलाया गया है। : लोकप्रिय जदयू छात्रनेता गौरव बंटी

सहरसा : छात्र जदयू द्वारा दिनांक 19 अगस्त रविवार के दिन सुबह 10:00AM "मैजिक ऑफ इंग्लिश" पटुआहा दिल्ली हाट के सामने छात्र जदयू की एक बैठक बुलाई गई है। जिसमें जदयू के किये गए सभी योजनाओं को गाँव-गाँव तक जाकर बताना और छात्र संगठन को मजबूत बनाना है।
अतः आपसे अनुरोध है कि इस बैठक में आकर अपनी राय जरूर दें।

रविवार, 12 अगस्त 2018

छात्र जदयू के एक दिवसीय बैठक जदयू के लोकप्रिय छात्रनेता गौरव बंटी के अध्यक्षता में सम्पन्न।

सहरसा : छात्र जदयू की एक बैठक शनिवार को गम्हरिया पंचायत के इटहरा गांव मध्य विद्यालय के परिसर में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता जदयू छात्रनेता गौरव बंटी ने की।

बैठक में मुख्य रूप से संगठन को  विस्तार एवं नई इकाई गठन पर विचार करने के साथ-साथ विभिन्न शैक्षणिक समस्या व छात्र हित कार्य योजना पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए छात्र जदयू के लोकप्रिय छात्रनेता गौरव बंटी के द्वारा संगठन के विस्तार करने व उसे मजबूत बनाने को लेकर उपस्थित कार्यकर्ताओं को कई दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में अंकुश पासवान,सुनील शर्मा,नितम शर्मा,संजय साह,कुंदन यादव,अनुराज कुमार, मौषम यादव,बादल,अनुज राज, सुनील राज समेत अनेक छात्र मौजूद रहे।

गुरुवार, 9 अगस्त 2018

शिक्षा के मंदिर को अखाड़ा ना बनाए रजिस्टार : जदयू छात्रनेता गौरव बंटी

सहरसा : बीते हुये बुधवार के दिन को बीएनएमयू मधेपुरा में छात्र संघ पदाधिकारीयो के साथ विवि प्रशासन के द्वारा कि दुर्व्यवहार, मारपीट कर उल्टे मुकदमा दर्ज करवाना और फिर रजिस्टार कर्नल नीरज कुमार के द्वारा बयान देना कि कर्मचारी कलम के साथ लाठी भी रखे यह निंदनीय अशोभनीय और स्तरहीन बाते है।
जदयू के छात्रनेता गौरव बंटी ने कहा कि रजिस्टार कर्नल नीरज कुमार के द्वारा यहा कहना कि कर्मचारी कलम के साथ लाठी भी रखे यह बिल्कुल उनके मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है। क्योंकि रजिस्टार शिक्षा के मंदिर को हिंसा का अखाड़ बना विश्वविद्यालय को पूर्व के तरह फिर से लुट का अड्डा बनाना चाहते है। जदयू छात्रनेता गौरव बंटी ने कहा कि बिना सार्वजनिक रूप से किसी पूर्व सूचना या विज्ञापन निकाले किसी भी पद पर बहाली करना सरासर गलत है। यूजीसी और राजभवन के गाइड लाइन के अनुसार विश्वविद्यालय अपनी किसी भी बहाली या टेंडर को 21 दिन पूर्व अपनी बेवसाइट के अलावे सभी दैनिक अखबार ,पत्र पत्रिका, और पोर्टल न्यूज चैनल के माध्यम से सुचना सार्वजनिक करेगी, लेकिन इंटरव्यू के एक दिन पहले बेवसाइट सिर्फ बेवसाइट पर सुचना देना कानूनन गलत है और विश्वविद्यालय प्रशासन के मंशा पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है और जदयू इस व्यवस्था का पुरजोर विरोध करती है और विश्वविद्यालय के छात्र संघ पदाधिकारी समेत अन्य छात्र नेताओ के द्वारा इंटरव्यू का विरोध को बिल्कुल जाएजा करार देते हुए उनका समर्थन करता है । जदयू के छात्रनेता गौरव बंटी ने कहा कि विश्व प्रशासन अपनी काले कारनामे का छुपाने के लिए छात्र नेता को खदेड़ने का आदेश दिया। जिससे विश्वविद्यालय में अराजकता का माहौल पैदा किया।
बीएनएमयू अपने स्थापना काल से ही ऐसे तुगलकी और भ्रष्टाचार के आकंठ मे डूबे लुटेरे पदाधिकारीयो के कारण जर्जर में खोखला हो चुका है । यहां जदयू कुलाधिपति सह राज्यपाल को पत्र लिख सारे मामलो से अवगत कराइगी और दोषी अराजक प्रोवीसी और रजिस्टार पर अविलंब हटा कर कारवाई करते हुए निलंबन की मांग करेगी।

मंगलवार, 31 जुलाई 2018

सहरसा : क्रांति वेलफेयर ट्रस्ट सहरसा द्वारा किया गया एक दिवसीय बैठक।

सहरसा : क्रांति वेलफेयर ट्रस्ट सहरसा की एक बैठक पटुआहा के कोचिंग "मैजिक ऑफ इंग्लिश" में आयोजित की गयी।
बैठक की अध्यक्षता क्रांति वेलफेयर ट्रस्ट के जिलाउपाध्यक्ष गौरव बंटी ने किया। बैठक में सर्वसम्मति उच्च विद्यालय के द्वारा 5 टॉपर छात्रों को सम्मानित करवाने का निर्णय लिया गया।
क्रांति वेलफेयर ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि प्रतिभा सम्मानित समारोह 10 अगस्त 2018 को
सत्तर कटैया विद्यालय में होगा जिसमें सास्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण किया जायेगा। सभी टॉपर को मोमेंटो के साथ साथ प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जायेगा।।इस प्रतिभा सम्मानित समारोह में सत्तर कटैया के छात्रों हिस्सा लेंगे। प्रखंड से चुने गये सभी छात्रों को "प्रियव्रत उच्च विद्यालय पंचगछिया" आने-जाने की व्यवस्था क्रांति वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा की जायेगी। साथ ही साथ बैठक में सहरसा जिला ईकाई के कार्यकारिणी समिति के गठन के लिए सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला प्रभारी अश्विनी चौबे,जिला खेल उपाध्यक्ष अंकुश कुमार,जिला सचिव नितम कुमार, छात्र जिलाध्यक्ष मो• शाहिद,जिला सचिव सुनील कुमार,प्रेम सागर कुमार,आशीष कुमार,राधे शर्मा,राजेश शर्मा,बलराम कुमार सहित कई अन्य सदस्य मौजूद थे।

रविवार, 22 जुलाई 2018

पण्डित चंद्रशेखर आजाद के 113वीं जयंती के अवसर पर आजाद युवा विचार मंच द्वारा दधीचि देहदान का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

सहरसा : दिनांक 23/07/18 को आजाद युवा विचार मंच द्वारा आयोजित  दधीचि देहदान समिति के तत्वाधान में पंडित चंद्रशेखर आजाद के 113वीं जन्मोत्सव पर अंगदान,देहदान,नेत्रदान  कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के स्थल आजाद स्मृति स्थल पर आयोजन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। तमाम प्रशासनिक पदाधिकारियों सहित शहर के तमाम सामाजिक और राजनीतिक संगठन को कार्यक्रम हेतु आमंत्रित किया गया है।
आमंत्रण पत्र के वितरण सहित कार्यक्रम के रुपरेखा अंतिम चरण में है। अभी तक 15 दंपति सहित 51 व्यक्तियों ने अपना रजिस्ट्रेशन पूर्ण कर लिया है। स्वंय सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करके अपना आवेदन संस्था को समर्पित कर दिया गया है। अंगदान करने वाले सभी व्यक्तियों सहित तमाम मीडिया और पदाधिकारियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं कल रक्तदान भी करेंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में रक्तदान,अंगदान और नेत्रदान के लिए जन - जागरूकता लाना है। आत्मबलिदान पंडित चंद्रशेखर आजाद को सच्ची श्रद्धांजलि और उसके जन्म तिथि पर इस तरह के कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता और जिज्ञासा है। कार्यक्रम के सभी कार्यों की जवाबदेही कार्यकर्ताओं को सुनिश्चित कर दी गई है।
कार्यक्रम प्रमुख आजाद युवा विचार मंच के शैलेश झा, रोशन झा, अश्वनी चौबे, संजीत झा, खुशी भारद्वाज, पार्थ झा, हिमांशु झा, अमित कन्हैया, शशि भारद्वाज, कृष्णा, आतिष सोनी पांडे, राहुल बनगांव, राज शुक्ला, ईश्वर कात्यान, राहुल झा, गौरव बंटी, प्रणव प्रेम, त्रिलोक कृष्णा, मृत्युंजय झा, राकेश बंटी सहित भगवान जी भगवान जी लगमा मुखिया खेलन झा विशेष रूप से आयोजन स्थल पर अपनी सहभागिता दे रहे हैं।

बुधवार, 18 जुलाई 2018

आगमी 25/07/18 को क्रांति वेलफेयर ट्रस्ट ने टीम निर्णय का किया बैठक।

सहरसा : क्रांति वेलफेयर ट्रस्ट सहरसा इकाई ने आज अपने कार्यकर्ताओं के साथ हुए बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 25/07/2018 को सहरसा में जिला स्तरीय टीम गठित करेगा।
जिसमें क्रांति वेलफेयर ईस्ट बिहार इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री रजनीश कुमार जी शामिल होंगे।

मंगलवार, 10 जुलाई 2018

विधायक अरुण कुमार यादव ने बैजनाथपुर में चबूतरा बनाने का लिया फैसला।

बैजनाथपुर : सहरसा विघानसभा के राजद विघायक माननीय अरूण कुमार यादव ने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में सौर बजार प्रखंड के बैजनाथपुर मेहता टोला वार्ड नम्बर 11पहुंचकर कर स्थानीय जनता के समस्या सुनने का प्रयास किया।
युवा राजद प्रदेश महासचिव प्रियंका मेहता के विशेष आग्रह पर टोला स्थित नहर किनारे जहां एक एकड़ बिहार सरकार की जमीन उपलब्घ है। वहीं  विघायक जी अपने निजी विघायक कोष से एक चबूतरा बनाने का धोषणा उपस्थित लोगों के बीच में किया।स्थानीय जयकृष्ण मेहता ने नहर को पुल बनाने का आग्रह विघायक जी से किया। विघायक जी विश्वाश दिलाया कि सिंचाई  विभाग से मिलकर पुल भी बनाने का बात करेंगे। प्रियंका मेहता ने कही कि यहां चबूतरा तथा पुल बनने से ईस क्षेत्र का विकास होगा।
स्थानीय युवा राजद नेता कृष्ण मुरारी मेहता ने जानकारी दिया कि यहां मनरेगा द्वारा मिट्टी भराया जा चूकी है तथा ईस स्थान पर स्थानीय लोगों के सहयोग से ईस बार से दिपावली में काली पूजा का मेला  लगाया जाएगा। काली मंदिर का निर्मान चालू है जो अक्टूबर तक मैं  पुरा हो जाएगा।
मौके पर युवा राजद नेता प्रभाष पप्पु,रामशरण मेहता,देवू मेहता,रामवचन मेहता,धर्मेन्द्र,पुनीत कुमार,गोपाल मेहता,पवन मेहता,उदय,चंदन,पंकज, रामवृत सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित हुए।

शनिवार, 7 जुलाई 2018

जदयू पंचायत अध्यक्ष के मौत पर जताया शोक।

सहरसा : सौरबाजार प्रखंड के खजुरी के जदयू पंचायत अध्यक्ष कमल किशोर यादव पूर्व फौजी की ह्रदय गति रूक जाने से शनिवार को मौत हो गई।
कमल किशोर यादव
मौत की खबर सुनते ही कई जदयू नेताओं एवं समाजसेवी ने उनके निवास सौरबाजार प्रखंड के खजुरी गांव में पहुंच कर शोक व्यक्त किया।
जदयू पार्टी को सजोकर रखने वाले कमल किशोर यादव पूर्व सेनानृवित फौजी का शनिवार के दिन 12 बजे दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की सूचना पर क्षेत्रीय जनता के साथ राजनीतिक दलों का उनके पैतृक आवास पर जमावड़ा लगा रहा। लोगों ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दिया।
मौत की खबर सुनते ही जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष अमर यादव, जदयू नेता जय जयराम,जदयू छात्रनेता गौरव बंटी, राजेश राम,सुमन, विवेक,राहुल एवं अन्य ने बताया कि कमल किशोर यादव के मरने से पार्टी को क्षति हुई है।

अच्छे शिक्षक बन राष्ट्र निर्माता में बने भागेदारी: डाॅ रजनीश

*मध्य विद्यालय गंगजला में बीएड छात्र अध्यापकों के अभ्यास प्रशिक्षण का हुआ समापन।

सहरसा : शनिवार को स्थानीय वीर कुंवर सिंह उच्च विद्यालय स्थित गंगजला मिडिल में ईस्ट एन वेस्ट टीचर ट्रेनिंग काॅलेज के बीएड सत्र 2016-18 द्वितीय वर्ष के छात्र अध्यापकों का एक सौ बारह दिनों का अभ्यास शिक्षण प्रशिक्षण कार्य का समापन किया गया।
इस समापन समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि ईस्ट एन वेस्ट टीचर ट्रेनिंग काॅलेज के चेयरमैन डाॅ रजनीश रंजन व विधालय के प्रभारी प्राचार्या अभ्यास पर्यवेक्षक रंजय कुमार राजा सहित वहां मौजूद  गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।  इस मौके पर विधालय के प्रभारी प्रानाध्यापिका अंशु कुमारी  ने अभ्यास शिक्षण के पर्यवेक्षक रंजय कुमार राजा एवं सभी छात्र अध्यापक की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी प्रशिक्षु नियमित एवं अनुशासित रूप से बेहतर ढंग से शिक्षण कार्य को संपादित किया  है जो उनके भविष्य के अध्यापन कार्य में काफी सहयोग मिलेगा। उन्होंने प्रशिक्षु छात्र अध्यापक के बेहतर जीवन के लिये सभी को शुभकामना देते हुए एक अच्छे शिक्षक बनने की प्रेरणा दी ।इस मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि व उद्घाटनकर्ता ईस्ट एन वेस्ट टीचर ट्रेनिंग के चेयरमैन डाॅ रजनीश रंजन ने सभी प्रशिक्षुओं को अपने संबोधन में एक अच्छे व गुनवान शिक्षक बन बच्चो के राष्ट्र निर्माता में अपनी सहभागिता निभाने की बात कही गयी। उन्होंने कहा कि एक जुलाई 2016 से अध्यापन एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र अध्यापक एक सौ बारह दिनों के अभ्यास शिक्षण को पुरा करने के बाद अब अध्यापन कार्य के लिये बिलकुल तैयार हो चुके हैं  छात्र अपना अपना उड़ान भरने को तैयार हैं।
समाज के विकास में सभी छात्र अध्यापक एक अच्छे व गुणवान शिक्षक बन राष्ट्र निर्माता के रूप में एक नई कीर्तिमान स्थापित करेगें ऐसा मेरा विश्वास है । उन्होंने सभी प्रशिक्षु छात्र अध्यापकों से अपने अध्यापन के क्षेत्र में जरूर एक पुस्तकालय निर्माण की दिशा में कदम उठाये जाने पर बल दिया ताकि छात्र छात्राओं के साथ साथ शिक्षक का भी पुस्तक से तालुकात जुड़ा रहे।इस अभ्यास शिक्षण प्रशिक्षण समापन समारोह को वीर कुंवर सिंह उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य बमशंकर सिंह ने सभी प्रशिक्षुओं के शिक्षण-प्रशिक्षण की काफी तारीफ किये। उन्होंने कहा कि ईष्ट एन वेस्ट टीचर ट्रेनिंग काॅलेज के ये सभी छात्र अध्यापक जरूर अच्छे शिक्षक के रूप में साबित होंगे ।
इस समारोह को ईष्ट एन वेस्ट टीचर ट्रेनिंग काॅलेज के अध्यापक निलेश राय अमित कुमार अमित कुमार चंचल अभय कुमार कैशव कौशिक सहित कई शिक्षकों ने संबोधित किया। इस मौके पर अभ्यास शिक्षण के प्रशिक्षुओं की और से स्कूल को उपहार स्वरूप तीन फाइबर की कुर्सी स समान भेट किया गया। छात्र अध्यापक शैलजा कुमारी के संचालन में आयोजित समापन समारोह को टीम के ग्रुप लीडर रूखसार ने भी एक सौ बारह दिनों तक चले अभ्यास शिक्षण प्रशिक्षण के अनुभवों पर प्रकाश डालने का काम की।
कार्यक्रम को सफल बनाने वाले  छात्र अध्यापकों में आसीमा,सोनम, खुशबू,प्रियंका, रीना,कंचन, सुजाता, प्रियंका,प्रिया, संजय, सुषमा, रोशनी,मनीषा,देवकी, पूजा सहित अन्य मौजूद रहे।

शनिवार, 30 जून 2018

कठुवा पर चिल्लाने वाले केजरीवाल मंदसौर रेप कांड पर चुप क्यों ? जदयू छात्रनेता गौरव बंटी

सहरसा : मंदसौर रेप कांड पर सेक्युलर खेमे की खामोश उनके दोगलेपन को दर्शा रही है,
जदयू छात्रनेता गौरव बंटी
 जहाँ पर कठुवा मामले को जोर - शोर से सेक्युलर खेमे ने उठाया वो भी फर्जी तरीके से पर मंदसौर रेप कांड पर ये सभी लोग मौन है और इनकी जुबान जो बंद है, उसपर अब सवाल उठने शुरू हो गए है। लोग मीडिया बुद्धिजीवियों सेक्युलर नेताओं की ख़ामोशी पर सवाल उठा रहे है की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उनकी पार्टी ने कठुवा मामले पर बहुत शोर मचाया था। इन सभी ने मिलकर हिंदुओं और मंदिर को गलत तरीके से बदनाम किया था पर मंदसौर रेप कांड पर ये लोग खामोश क्यों है? सहरसा के जदयू छात्रनेता गौरव बंटी ने केजरीवाल और अन्य सेकुलरों के दोगलेपन पर कटाक्ष करते हुए कहा की कठुवा मामले पर चिल्लाने वाले केजरीवाल मंदसौर रेप कांड पर चुप है क्यूंकि मंदसौर का दरिंदा एक विशेष समुदाय से है।

आपको जानकारी के लिए बता दें की मोहम्मद इरफ़ान ने बच्ची के साथ जो किया उसे देखकर तो अनुभवी डाक्टर भी काँप उठे,
दरिंदा मोहम्मद इरफान
 मोहम्मद इरफ़ान बच्ची को इन्सान नहीं बल्कि काफिर समझकर अत्याचार कर रहा था, रेप जिहाद कर रहा था। बच्ची अपना स्कुल बैग पीठ पर लटकाए रास्ते से जा रही थी, इरफ़ान भी उसी रास्ते से जा रहा था, इसने बच्ची को देखा और कोई आसपास नहीं था तो उसे उठा लिया, बच्ची का मुह जोर से दबाकर ये झाड़ियों में ले गया। इसने बच्ची का कई बार रेप किया, और अपने एक और साथी मोहम्मद आसिफ को भी बुलाकर दोनों ने बच्ची से रेप किया, मोहम्मद ने इसके बाद बच्ची को मार डालने की कोशिश करी, ये बच्ची को जिन्दा नहीं छोड़ना चाहते थे ताकि वो किसी को बता न सके। इन दरिंदो ने बच्ची को मारने के लिए उस पर अत्याचार शुरू किये, झाड़ियों से नुकीली लड़की खोजी और बच्ची के गुप्तांगो में लकड़ी घुसाई, इस 7 साल की मासूम ने क्या पीड़ा सही होगी इसे बच्ची के अलावा कोई नहीं समझ सकता। इतने से मन नहीं भरा तो इन दरिंदो ने बच्ची के नाक को काटा, उसके कान को दांतों से काटा, जैसे किसी का मांस खा रहे हो, बच्ची की गर्दन को इन्होने काटा, बच्ची मरने की स्तिथि में पहुँच गयी। इन लोगों को लगा की बच्ची मर चुकी है तो मोहम्मद इरफ़ान और मोहम्मद आसिफ उसे झाड़ियों में फेंककर भाग गए,  इन्सान नहीं काफिर समझकर इन दोनों दरिंदो ने बच्ची पर जघन्य अपराध किया और सेक्युलर समाज, देश के बुद्धिजीवी, मीडिया के लोग और सेक्युलर नेता, बॉलीवुड के लोग, इस मामले पर कम्पलीट पिन ड्राप साइलेंट मोड़ पर है।
मंदसौर का दरिंदा मुस्लिम समुदाय से है और पीड़ित बच्ची हिन्दू समुदाय से है, और इसी कारण मीडिया सेकुलरों और वामपंथियों ने चुप्पी साध रखी है। इस मामले में
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है की दरिन्दे मोहम्मद इरफ़ान को जल्द ही फांसी की सजा दी जाएगी।

बुधवार, 20 जून 2018

प्रखंड स्तरीय पड़ोस युवा शांसद कार्यक्रम आयोजित ।

सहरसा : नेहरू युवा केन्द्र सहरसा द्वारा बुधवार को प्रखंड के तीरी पंचायत स्थित वाई• पी• एम• स्कूल तीरी चकला में पड़ोस यूवा संसद कार्यक्रम  का  आयोजन किया गया।
जिसमें प्रशिक्षक नविन निशांत ने युवाओं को अपने गांव के सबसे निर्धन और कमजोर व्यक्तियों को एकजुट कर आत्मनिर्भर बनाने ,महिला पुरूष की समानता की पुष्टी ,समाजिक न्याय सुनिश्चित करना ,साफ सफाई ,ग्रामीन समुदाय में शांती शोहार्द बनाए रखना ,भारतीय संविद्यान के मोलिक अधिकार ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सार्वजनिक जीवन में पार्दशिता एवं जवावदेही और ईमानदारी बढाने समेत कई अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए युवाओ को बताया गया ।
नेहरू युवा केन्द्र के लेखापाल उमाशंकर सिन्हा की अध्यक्षता एवं युवा कल्ब फाउण्डेंशन तीरी के सचिव जयजयराम के संचालन में कार्यक्रम को सौर बाजार के एन• वाई• भी• आशुतोष कुमार ,विधालय के प्रभारी प्राचार्य नितीश कुमार ने भी युवाओं को देश के विकाश में युवाओं को आगे आकर बाल विवाह, दहेज प्रथा समेत समाज में फैले कुरितियों को मिटाते हुए देश के विकाश में भागीदारी लेने की बात कही गई ।
मोके पर राजेश राम , रामप्रवेश  यादव ,गौरव बंटी, दिलखूश कुमार , राजकिशोर सादा , मुरली ठाकुर , अमित कूमार , संतोषी , स्वेता ,अमर , संतोष , सोनु , राहुल आदि उपस्थित थे ।

सोमवार, 11 जून 2018

भौनटेकठि को हरा कर तिरी की टीम ने जमाया कप पर कब्जा।

सहरसा : सौरबाजार प्रखंड के तीरी पंचायत के वार्ड नम्बर एक के मैदान में सोमवार को तिरी युवा क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में तीरी की टीम ने भौनटेकठि की टीम को पराजित कर विजेता कप पर कब्जा जमा लिया।

विजेता टीम को कप देते हुए।
माँ भगवती क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में युवा क्रिकेट क्लब तिरी के कप्तान सूरज कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भौनटेकठि की टीम 12.4 ओवर में 75 रन बनाया। इसके जवाब में युवा क्रिकेट क्लब तीरी की टीम  7.3 ओवर में जीत हासिल किया।
उपविजेता को ट्रॉफी देते हुए।
विजेता टीम के कप्तान सूरज कुमार को तीरी पंचायत के मुखिया श्री मुकेश कुमार रजक,उपविजेता टिम के कप्तान संजीव कुमार को तिरी पंचायत के पूर्व मुखिया श्री विजय कुमार यादव,मैच ऑफ द सीरीज सौरभ झा को अमरदीप यादव, मैन ऑफ द मैच बल्ले को वार्ड सदस्य प्रतिनिधि विपिन कुमार मिश्र ने ट्रॉफ़ी देकर सम्मानित किया।
मैन ऑफ द सीरीज देते हुए।
टूर्नामेंट के आयोजक युवा क्लब फाउंडेशन तीरी के सचिव सह युवा जदयू नेता जय जयराम ने दोनो टीमों के खिलाड़ियो को बधाई देते हुए खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ते रहने की उम्मीद जतायी। तीरी पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार रजक ने कहा कि खेल के साथ पढ़ाई भी जरूरी है। टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका नविन खां व विपिन चौधरी ने, कमेंट्री की भूमिका कन्हैया झा एवं दीपनन्द कुमार , स्कोरर की भूमिका मनीष कुमार सिंह ने निभायी।
इस मौके पर उपस्थित जदयू छात्रनेता गौरव बंटी,सुरेश यादव,गंगेश यादव, शिवशंकर कुमार, कैलाश चौधरी, कृष्ण बल्लभ चौधरी, बच्चन मिश्रा, अमरदीप यादव, दौलत खां, पवन चौधरी, मनीश यादव,सुरेश झा,सुबोध झा,कांग्रेस यादव,राजदीप यादव,दीपानन्द,मुकेश यादव,रमेश पंडित, सौरभ, मनोरंजन, रंजीत खां, नवीन खां, भूषण चौधरी, सुधीर कुमार,सुनील खां, आशुतोष कुमार सोनू,विपिन उर्फ बौआ मिश्रा,नरोत्तम,लक्ष्मण यादव,लड्डू चौधरी आदि रहे।
आपकी आवाज, आपकी ताकत।

📺आगे देखे रालोसपा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने क्या कहा?⬇️⬇️⬇️
➡️https://youtu.be/aPFBgLuDIjc

गुरुवार, 7 जून 2018

युवा क्लब फाउंडेशन तीरी के सचिव जय जयराम ने किया मैच का उद्घाटन।

सहरसा : सौरबाजार प्रखंड के  तीरी पंचायत के वार्ड नम्बर एक में युवा क्लब फाउंडेशन तीरी द्वारा आयोजित माँ भगवती क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन श्री जय जय राम(सचिव युवा क्लब फाउंडेशन तीरी सह युवा जदयू नेता) के द्वारा गुरुवार को किया गया।

टूर्नामेंट के उद्घाटन पर अपने संबोधन में जय जयराम ने खेल प्रेमियों और लोगों से कहा कि खेल का आयोजन होने से आपस में प्रेम बढ़ता है। खेल युवाओ के लिए पढ़ाई की तरह बहुत जरूरी है। ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह से खेल के आयोजन से नवयुवकों में खेलने की भावना जागता है। ग्रामीण युवाओं में भी खेल की अच्छी प्रतिभा छिपी होती है। उसे उजागर करने के लिए खेल का आयोजन जरूरी है। ओपनिंग मैच बाबा मूर्च्छा कल्ब खोपैती और N.C.C गम्हरिया कल्ब   के बीच खेला गया। खोपैती की टीम पहले टॉस जीतकर 15 ओवर में 103 रन  पूरे विकेट खोकर बना बनाये।इसके जवाब में गम्हरिया की टीम 10 विकेट खोकर मात्र 95 रन पर ही सिमट गए।इस मौके पर
वार्ड सदस्य विपिन मिश्रा, मणिकांत झा,राजदीप यादव, लड्डू चौधरी, संजय चौधरी, मनीष यादव,मोनू उर्फ मनोरंजन झा,अशोक यादव, बच्चन मिश्रा,पन्नेलाल झा,अमर कुमार, रमेश कुमार,प्रीतम कुमार, नवीन कुमार खां, सौरभ झा,कन्हैया कुमार, निखिल कुमार, धीरज,रामपुकार, लक्ष्मण, सोनू पंडित,दुर्गाकान्त मिश्र,सुरेश झा,आदि उपस्थित थे।

रविवार, 3 जून 2018

ऋतु जयसवाल की किया गया भव्य स्वागत : वैश्य समाज

सहरसा : स्थानीय तिवारी टोला स्थित स्मार्ट किड्स स्कूल के प्रागण मे भामाशाह विचार मंच एवं वैश्य समागम के संयुक्त तत्वावधान में भारती मंडन  ,कारु खिड़हरि के इस पावन धरती पर वैश्य समाज की गौरव  लेडी आयरन  बिहार ही नही पुरे भारत के मानचित्र पे अपने  अतुल्यनीय कामो से जानेवाली रितु जायसवाल जी  मुखिया सिहंवाहन सितामढ़ी का हार्दिक अभिनंदन समारोह  का आयोजन आयोजित किया  गया।
, इस समारोह पे विषेश रूप से आरा पट्टी की मुखिया शान्ति चौधरी
महाकाली मोटर की डारेक्टर  स्नेही श्रीया स्मार्ट किड्स प्ले स्कूल की डारेक्टर सोनी जायसवाल जी की भी पुष्प गुच्छ ओर मेमोंटो प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई, वैश्य समागम के संस्थापक कुमार अमरज्योति के मंच संचालन ,शाशांक सुमन विक्की के संयोजन , एवं माध्व चौधरी जी के अध्यक्षता में चले इस कार्यक्रम में
रितु जायसवाल ने आयोजन कमिटी के बारे मे कहा कि जहां अपने शहर में अपने लोग बेगाने बन जाते है ,वही बेगाने शहर में बेगाने अपने बन दिल के गहराई को छु लेते है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में  बैजनाथ चौधरी ,वार्ड पार्षद,गोपाल चौधरी,
राकेश जायसवाल, शक्ति गुप्ता, प्रहलाद पौदार, सुनिल चौधरी, राजीव जायसवाल, आलोक जायसवाल, संतोष गुप्ता, अमोद साह,श्रवेष भगत,बबलू जायसवाल, रणवीर आर्य, शंकर गुप्ता, ललन गुप्ता, रणजीत चौधरी, सुभाष चौधरी,सुशील जायसवाल समेत वैश्य समाज के सम्मानित नागरिक गण उपस्थित थे।

शुक्रवार, 1 जून 2018

ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज सहरसा के द्वारा जारी किया गया बी. एड सत्र 2017-19 प्रथम वर्ष की फाइनल इंटरनल परीक्षा की तिथी ।

सहरसा : स्थानीय पटुआहा स्थित ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सहरसा के प्रचार्य डॉ. एन. के. झा ने कल बताया कि बीएड सत्र 2017-19 प्रथम वर्ष की फाइनल इंटरनल परीक्षा दिनांक 13-06-2018 से प्रारंभ होगी।
जिसका समापन 18-06-2018 को समाप्त होगी।जिसमें कुल 10 पत्रों में 700 अंकों की परीक्षा ली जाएगी। जिसका परीक्षाफल 15 दिनों के अंदर जारी किया जाएगा।
           साथ ही महाविधालय के डीएलएड विभाग के विभागाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश चौरसिया एवं सहायक परीक्षा नियंत्रक श्री बिनोद विनायक ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना एवं बिहार राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान पटना के नियमानुसार डीएलएड सत्र 2017-19 प्रथम वर्ष की वार्षिक परीक्षा 18-06-2018 से प्रारंभ होगी।जिसमें कुल 1200 अंकों की सैद्धान्तिक एवं प्रयोगिक परीक्षा ली जाएगी।
           साथ ही परीक्षा नियंत्रक अंशु कु.गुप्ता ने बताया कि ये सभी परीक्षा दो पाली में ली जाएगी।साथ ही छात्रों को निदेशित करते हुए कहा कि परीक्षा का ससमय एवं कदाचारमुक्त संचालन में सहयोग करेंगे।

बुधवार, 30 मई 2018

बी• एड• सत्र छात्रध्यापकों का अभ्यास शिक्षण समापन।

सहरसा : स्थानीय तिवारी टोला स्थित मध्य विद्यालय तिवारी टोला सहरसा मे ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज सहरसा के बी.एड सत्र 2017-19 ( प्रथम वर्ष ) के छात्रध्यापको का अभ्यास शिक्षण समापन समारोह -2018 का आयोजन किया गया ।
          इस कार्यक्रम की शुरुआत ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज के प्राचार्य डॉ. एन. के. झा , म. वि. तिवारी टोला की प्राचार्या गुंजन कुमारी , महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री मिथलेश कुमार , पर्यवेक्षक मो. नजरें ईमाम विद्यालय के सहायक शिक्षक निर्भय नारायण ठाकुर एवं सहयोगी दीप प्रज्वलित कर किया।
       साथ ही इस कार्यक्रम में विधालय मे  छात्र -छात्रएॅ द्वारा विभिन्न सहगामी सास्कृतिक
कार्यक्रम तथा चित्रकला - प्रदर्शन का आयोजन किया गया । अंत मे पुरस्कार का भी वितरण किया गया ।
इतना नही सभी प्रशिक्षुओं द्वारा विद्यालय में कार्यरत प्राचार्या ,सहायक  शिक्षकों को एवं अतिथीयो को विभिन्न परितोषिक द्वारा सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन. के. झा  ने कहा कि ----- विभिन्न क्रियाकलापों के द्वारा प्रशिक्षण लेकर ही एक आदर्श शिक्षक ही छात्र -छात्राओ को अनुकूलित वातावरण देते हुए अपनी बात को रख सकते हैं ।
     इस मौके पर महाविद्यालय द्वारा आवंटित प्रशिक्षु -----
अश्विनी कुमार , सुशील कुमार , नीरज कुमार , प्रितम कुमार , गुड़िया कुमारी, साक्षी , रीमा  ,रंजना ,रागनी, विभा  आदि मौजूद थे । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के द्वारा किया गया ।।

रविवार, 20 मई 2018

बिहार में होगा पत्रकारों का राष्ट्रीय अधिवेशन, जुटेंगे बड़े-बडे दिग्गज रिपोर्टर।

बिहार में पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर चलाया जा रहा अभियान।
पटना : हम अपने कर्तव्यों के प्रति आखिर इतने उदासीन क्यों हैं ? कहीं हम झुठे अहंकार के शिकार तो नही हैं? ये प्रश्न भी वाहे बगाहे मेरे मन में कौंधता है ।
आखिर हम पलासी युध्द के मूकदर्शक छवि की भूमिका में क्यों हैं? हम अपने लोगों की सहायता में योगदान देने से कतराते क्यों हैं ? क्या हमारी दृढ इच्छा शक्ति का क्षरण हो चुका है ? ये बहुत से सवाल हमारे सामने खड़े हैं।हमें हर हाल में इन प्रश्नों के उत्तर ढूंढ़ने होंगे ।हमें हमारी एक दूसरे को नीचा दिखाने की सोंच से बाहर आना होगा ।
उक्त बातें नेशनल जर्नलिस्ट एसोसियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमारगुप्ता ने कही। उन्होंने कहा कि चरित्र रावण का भी थाकि अपने अहंकार में अपने बंधु-बांधवों को बलि बेदी पे चढ़ा कर खुद भी मौत की आगोश में चला गया।चरित्र पांडवों का भी था कि एक दूसरे के प्रति समर्पित रह कर कम संख्या रहते हुए भी विजयी रहा।राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमारगुप्ता ने कहा कि बिहार में पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर एक अभियान चलाया जा रहा है।संगठन ने निर्णय लिया है कि बिहार मेंएक राष्ट्रीय अधिवेशन हो और हम अपनी मांग बिहार सरकार के सामने रखेंगे।
“नेशनल जर्नलिस्ट एसोसियन”पत्रकारों को स्वतंत्रता से कार्य करने का संपुर्ण भरोसा दिलाता है । चाहे आप किसी भी संगठन अथवा गैर संगठनवादी हो, झिझकने की आवश्यकता बिल्कुल नहीं है । आपस्वतंत्र हैं ,यहाँ नि:शुल्क नाम पंजीकृत करवाने के लिए ।क्योंकि हमारा मकसद है एक ही छत्रछाया हो पत्रकारिता जगत की,जिससे कोई बाल बांका ना कर सके ,कोई शोषण ना कर सके , हमारे जांबाज पत्रकार योद्धाओं का। बिहार हो या उत्तर प्रदेश या फिर दिल्ली।हमारासंगठन दिल खोल कर पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाने का काम किया है। श्री गुप्ता ने कहा कि हमारे संगठन का उद्देश्य पत्रकारों के हितार्थ-सुरक्षार्थ पत्रकार सुरक्षा कानून बनवाना है। जिससे हमारा पत्रकार परिवार पूर्ण रूप से सुरक्षित रहें एवम् स्वतन्त्र अभिव्यक्ति में किसीप्रकार की बाधा ना आये।
राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रताड़ित पत्रकारों की आवाज हम बुलन्द कर रहे हैंऔर करते रहेंगे। कार्यवाही हेतु मुख्यमंत्री,डीजीपी डीआईजी,आईजी,सांसद तक को संगठन के स्तर से पत्र लिखकर उन्हें न्याय दिलायाजा रहा है। हम लगातारअपने संगठन की ओर से पत्रकारों की आवाज बन कर उभर रहे हैं।मधेपुरा के उदय कुमार,गौरव ठाकुर, खगड़िया के राजेश कुमार सिन्हा, पूर्णिया के मनोज कुमार मिश्रा, कटिहार के भाई संजीव गुप्ता,यूपी के रमेश ठाकुर, रायबरेली के मनीष शुक्ल,मुंगेर के कई मित्रों के साथस्थानीय प्रशासन,दबंगो द्वारा प्रताड़ित किया गया।जिसका हमारी संगठन ने विरोध दर्ज कर धरना प्रदर्शन किया। लगातार अपनी आवाज को बुलंद की और पत्रकार बंधुओं को न्याय दिलाया गया।
नेशनल जर्नलिस्ट एसोसियन के राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार सुमन ने कहा कि आए दिन पत्रकारों पे अपराधियों के द्वाराहमले हो रहे हैं तो कहीं प्रसाशन के द्वारा पत्रकारों केकलम को रोकने के लिए फर्जी मुकद्दमे किए जा रहें हैं।देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो नेशनल जर्नलिस्ट एसोसियन ने समस्त भारत में अभियान छेड़ा है। आज हम सब इस सच्चाई से भली भांति परिचित हैं कि शासन -प्रशासनमें बैठे लोग पत्रकारों के साथ किस तरह के व्यवहार कर रहे हैं ।अपराधियों के हौसलेइतने बुलंद हो गए हैंकि आए दिन कोई न कोई पत्रकार उनका शिकार हो रहा है। राष्ट्रीय महासचिव श्रीसुमन ने कहा कि देश मे हो रही पत्रकारों की हत्याएं और पत्रकार उत्पीड़न को देखते हुए हमने और हमारे साथियो के साथ इस संगठन की नींव रखी थीं, जिसको पुरे देश से भरपूर समर्थन मिल रहा है। आज एक बड़ी ताकत के रूप में हमारी पहचान बन गई हैं। हमारी लड़ाई सिर्फ पत्रकारों को सुविधा दिलाने के लिए नहीं हैं बल्कि हम पत्रकारों का मनोबल बढाकर उसके सम्मान और सुरक्षा के लिए एक आंदोलन के रूप में खड़े हुए हैं और इनके पीछे हमारी मंशा लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाकर देश को ओर मजबूती प्रदान करने की हैं।श्री सुमन ने कहा कि आज के दौर में जब पत्रकारिता कॉर्पोरेट की दासी बनकर रह गई है। उनको हम फिर भारत माता की सरताज बनाना चाहते हैं। एक पत्रकार ही हैं जो अपने कर्तव्यों का वहन करते हुए इस राष्ट्र को उन्नत बना सकता हैं। हमें फिर से आज़ादी के दौर वाले भगत सिंह और गांधीजी जैसे पत्रकारों को इस पवित्र धरती पर पैदा करना हैं। आज कीसरकाऱे पत्रकारों कीआज़ादी की पक्षघर नहीं है इसलिए हमें उनसे संघर्ष करके हमारा अधिकार प्राप्त करना पड़ेगा।

कर्नाटक में सरकार बनाने में फंस सकता है पेंच, मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिया बड़ा बयान।

कर्नाटक में सत्ता के लिए संघर्ष में अभी कुछ और पन्ने खुलने बांकी है। 
कांग्रेस और जेडीएस के बीच जब तक सरकार की शक्ल को लेकर समझौता नही हो जाता तब तक अभी वहां और टर्न और ट्विवेस्ट देखने को मिल सकता है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम राष्ट्रीय पार्टी है और जेडीएस एक क्षेत्रीय पार्टी।

नई दिल्ली : लगता है के बाद भी अभी काफी कुछ होना बाकी है. येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद लग रहा था, कांग्रेस और जेडीएस आसानी से सरकार बना लेंगे. लेकिन ऐसा होता लग नहीं रहा है. सरकार बनाने में अभी पेंच फंसा हुआ है. सरकार का स्वरूप कैसा होगा, इस पर अभी काफी प्रश्न बाकी हैं. सरकार में किसकी कैसी हिस्सेदारी होगी, इस पर अभी कुछ भी साफ नहीं है. सिर्फ इसके कि होंगे.
कर्नाटक में सत्ता के बंटवारे में अभी कुछ और पन्ने खुलने बाकी है. कांग्रेस और जेडीएस के बीच जब तक सरकार की शक्ल को लेकर समझौता नहीं हो जाता तब तक अभी वहां और टर्न और ट्विवस्ट देखने को मिल सकते हैं. इसी बीच कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है कि सरकार बनाने पर फैसला हमारा हाइकमान करेगा. हम एक राष्ट्रीय पार्टी हैं. जेडीएस को हमने समर्थन दिया है, जो एक क्षेत्रीय पार्टी है. सभी मूल्यों को ध्यान में रखते हुए हमें ये ध्यान रखना होगा कि हमें उसी तरह का सत्ता में हिस्सा मिले.
इससे पहले सूत्रों के मुताबिक कहा गया, जेडीएस और उसके सहयोगी दलों के 37 विधायकों में से 20 को नई सरकार में मंत्री पद दिया जाएगा. वहीं 78 सीटें जीतने वाली कांग्रेस को महज 13 मंत्री पद से संतोष करना होगा.

इससे पहले जेडीएस के कुमारस्वामी ने कहा था कि वह शपथ लेने के 24 घंटे के अंदर अपना बहुमत साबित कर देंगे. कुमारस्वामी सोमवार को कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और वर्तमान अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करने दिल्ली आ रहे हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि वह यहां इस दौरान सरकार की शक्ल कैसी होगी, इस बात पर चर्चा करेंगे.

कर्नाटक विधानसभा में भाजपा के पास 104 विधायक हैं. वहीं कांग्रेस के पास 78 और जेडीएस के पास 38 विधायक हैं. चुनाव परिणामों के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाने का दावा किया है.

दो राज्यों को ऐतिहासिक तोहफा देने जा रही है मोदी सरकार।

नई दिल्ली: मेघालय से सशस्त्र सेना (विशेषाधिकार) अधिनियम (अफस्पा) हटाने के बाद केन्द्र सरकार अब असम और अरुणाचल प्रदेश में भी इसे आंशिक रूप से हटाने पर विचार कर रही है।
गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी की सरकारों वाले इन दोनों राज्यों में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ है और इसे ध्यान में रखते हुए इन राज्यों से अफस्पा को आंशिक रूप से हटाने पर विचार किया जा रहा है।
सूत्रों ने कहा है, हमें खुफिया जानकारी मिली है जिसमें यह संकेत मिलता है कि इन दोनों राज्यों के कुछ क्षेत्र उग्रवाद मुक्त हो रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए केन्द्र ने दोनों सरकारों से इस बारे में राय मांगी है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार अंतिम निर्णय पर पहुंचने से पहले सभी बातों का आकलन कर रही है और वह सेना तथा अन्य सुरक्षा एजेन्सियों के साथ भी सलाह मशिवरा कर रही है। केन्द्र सरकार ने सुरक्षा स्थिति में सुधार के बाद गत अप्रैल में अफस्पा को मेघालय से पूरी तरह से हटाने का निर्णय लिया था। यदि असम से अफस्पा हटाया जाता है तो इस अधिनियम से मुक्त होने वाला यह पूर्वोत्तर का चौथा राज्य बन जायेगा।
इससे पहले मिजोरम , त्रिपुरा और मेघालय से अफस्पा हटाया जा चुका है। गत फरवरी में ही असम में अफ्सपा की अवधि छह महीने के लिए बढाने का निर्णय लिया गया था। सूत्रों के अनुसार यह निर्णय सुरक्षा स्थिति की व्यापक समीक्षा के आधार पर लिया जाता है। अफस्पा के तहत सुरक्षा बलों को अशांत क्षेत्रों में विभिन्न अभियान चलाने के लिए विशेष अधिकार हासिल हैं।

कर्नाटक जीत से उत्साहित कांग्रेस ने चली बिहार में फिर एक चाल!

पटना: कर्नाटक में मिली जीत से उत्साहित कांग्रेस पार्टी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर से महागठवंधन में वापसी का ऑफर दिया है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता और एमएलसी प्रेमचन्द्र मिश्रा ने नीतीश कुमार को नए सिरे से गठबंधन के लिए ऑफर किया है. कांग्रेस नेता ने कहा है कि नीतीश कुमार सेक्यूलर विचारधारा के नेता हैं और कांग्रेस की कोशिश है कि सेक्यूलर विचारधारा वाले तमाम नेता एक मंच पर आएं. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी के पाप का घड़ा भर चुका है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लेकप्रियता भी लगातार घटती जा रही है. कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारा मानना है कि बीजेपी एक डूबती नैया है और राजस्थान व मध्य प्रदेश के चुनाव के बाद एनडीए में बड़े पैमाने पर भगदड़ होने वाली है. ऐसे में सेक्यूलर विचारधारा रखने वाली सभी पार्टियों को साथ आना चाहिए.
कांग्रेस ने कहा है कि अब सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को एक मंच पर आकर देश से बीजेपी आरएसएस प्रष्ठभूमि के लोंगों को राजनीत से दूर करना होगा ताकि हमारा देश और हमारा संविधान सुरक्षित रहे देशवासी भी सुरक्षित रहें.
उन्होंने नीतीश कुमार का नाम लेते हुए कहा कि वह भी लगातार खुद को सेक्यूलर नेता होने का दावा करते हैं. अगर फिर से साथ आने की कोशिश होती है तो कांग्रेस पार्टी उसका स्वागत करेगी, क्योंकि हम समान विचारधारा वालों के साथ तालमेल बिठाने के लगातार पक्षधर रहे हैं.वहीं कांग्रेस ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक से आरजेडी कांग्रेस के सरकार बनाने के प्रस्ताव पर जल्द विचार करने की गुजारिश की है. प्रेमचन्द्र मिश्रा ने कहा है कि राज्यपाल आरएसएस नहीं, बल्कि समाजवादी विचारधारा से जुडे रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन को एक मौका जरुर देना चाहिए.
इधर मंत्री प्रेम कुमार ने विपक्ष के सरकार बनाने के दावे को बेकार की कवायद बताया है. प्रेम कुमार ने कहा है कि बहुमत विधानसभा के फ्लोर पर साबित होता है और विपक्ष के पास बहुमत का आंकडा नहीं है. बिहार में एनडीए पूरी तरह एकजुट है. कर्नाटक एक राज्य का चुनाव परिणाम है इससे देश का राजनीति पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है. अभी कांग्रेस ये सभी काम अति उत्साह में कर रही है जबकि कर्नाटक की जनता ने उसे नकार दिया है।

तेज प्रताप की शादी ने कर दिया मुसलमानों को नाराज, तेजस्वी पर निकल रहा गुस्सा।

पटना : तेज प्रताप यादव की शादी के बाद लौट रहे चार राजद नेताओं की मौत हो गई थी जिसमें किशनगंज के राजद जिलाध्यक्ष भी शामिल था।

इस घटना के बाद लालू परिवार की तरफ से उदासीन रवैये से कहीं n कहीं कुछ मुस्लमान नाराज है.
सोशल मीडिया में कई राजद समर्थकों ने तेजस्वी पर हमला भी बोला है. मोदास्सिर महमूद ने तेजस्वी द्वारा मोदी पर वाराणसी की घटना को लेकर किये गये हमले पर पलटवार किया है, कहा कि:
तेजस्वी जी जब आपके भाई के शादी मे शामिल होकर पटना से लौट रहे आपके ही पार्टी के किशनगंज जिला अध्यक्ष समेत 4 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई थी तब आप कहां थे ? क्यो उनके परिवार का हालचाल जानने नही गए ?
क्यो नही उन्हें अपने स्तर से या पार्टी की ओर
से कोई आर्थिक मदद की ? तो फिर वाराणसी की घटना पर मोदी जी को नसीहत देने या सवाल करने का आपको कोई हक नही है. क्या सिर्फ #Tweet मात्र कर देने से उनके परिवार वालो का सब्र और सहारा मिल जाएगा ? अगर ऐसा है तेजस्वी जी तो फिर मोदी जी भी वाराणसी मामले मे आपसे पहले ट्विट कर शोक जता चुके हैं.
इस सवाल पर कई लोगों ने सपोर्ट किया है और कमेन्ट कर तेजस्वी कि आलोचना कि है.

बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव की शादी से लौटते वक्‍त सड़क दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. मरने वालों में किशनगंज के राजद जिलाध्यक्ष इंतखाब आलम बबलू, राजद नेता इकरामुल हक बागी, किशनगंज सदर निवासी वाहन चालक साहिल तथा किशनगंज के दिधलबैंक निवासी पप्पू शामिल थे. राजद जिलाध्‍यक्ष इंतखाब आलम पूर्व केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री रफीक आलम के भतीजे थे. मृतक इकरामुल हक बागी जनता दल सरकार में कल्याण मंत्री रहे सुलेमान बागी के पुत्र थे.
तेजस्वी जी जब आपके भाई के शादी मे शामिल होकर पटना से लौट रहे आपके ही पार्टी के किशनगंज जिला अध्यक्ष समेत 4 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई थी तब आप कहां थे ? क्यो उनके परिवार का हालचाल जानने नही गए ? क्यो नही उन्हें अपने स्तर से या पार्टी की ओर
से कोई आर्थिक मदद की ? तो फिर वाराणसी की घटना पर मोदी जी को नसीहत देने या सवाल करने का आपको कोई हक नही है. क्या सिर्फ #Tweet मात्र कर देने से उनके परिवार वालो का सब्र और सहारा मिल जाएगा ? अगर ऐसा है तेजस्वी जी तो फिर मोदी जी भी वाराणसी मामले मे आपसे पहले ट्विट कर शोक जता चुके हैं.

शनिवार, 19 मई 2018

धर्म की दीवारें लांघ चंबा की नेहा खान पहुंची हाई कोर्ट।

डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल सलूणी की ग्राम पंचायत किहार का छोटा सा गांव अकुंजा आज अपनी अहमियत रखता है, जहां की नेहा खान आज हाई कोर्ट की वकील बन चुकी हैं, जो यहां के हिसाब से किसी बड़ी उपलब्धि से कम नही है।
‘दिव्य हिमाचल’ के साथ नेहा खान ने अपने कटु अनुभव साझा करते हुए कहा कि किहार से स्कूली व स्नातक की शिक्षा महाविद्यालय सलूणी से की। फिर वकालत की पढ़ाई हिमाचल यूनिवर्सिटी शिमला से पूरी कर आज हाई कोर्ट में ही वकालत कर रही हैं। और साथ में पढ़ाई भी जारी रखे हुए है। नेहा खान ने बताया कि पशुपालन विभाग में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत उनके पिता याकूब खान ने समाज से हटकर अपनी तीनों बेटियों को उच्च शिक्षा दिलवाई है। नेहा की बड़ी बहन एमए बीएड हैं जिनकी शादी हो चुकी है, जबकि छोटी बहन सोलन में फिजियोथैरेपी की पढ़ाई कर रही हैं। जब उनके पिता ने उन्हें उच्च शिक्षा दिलवानी शुरू की तो उनके समाज के कई लोगों ने उन्हें रोकना चाहा। मगर उनके बढ़ते कदमों को कोई रोक नहीं पाया, जिसका नतीजा मुस्लिम समाज के लिए आज सामने है। इसका श्रेय वह अपने पिता याकूब खान को देती हैं। तीन तलाक पर नेहा ने अपने खुले विचार रखते हुए कहा कि तीन तलाक पर पूरी तरह पाबंदी लगनी चाहिए। ऐसे जो भी मामले हों, वे संवैधानिक कानूनी प्रक्रिया से हल हों। ताकि मुस्लिम महिलाओं को भी बराबरी का हक मिले।
औरत के लिए घूंघट निकालना या बुर्कानशीं होना क्या जरूरी है? और यह साबित क्या करता है?
कारण चाहे जो भी हों, पर्दा स्त्री की आत्मविश्वास की भावना को कम करता है और उसे असुरक्षित, असहाय बनाता है। मानसिक दृष्टि से वह अपनी रक्षा के लिए किसी बिंदु पर आ कर पुरुष की आश्रिता, संरक्षिता हो जाती है। आज भारतीय स्त्रियों में कायरता, निर्बलता और भीरुता की जो कमजोरियां विद्यमान हैं, उनका एक बड़ा कारण यही है कि उसे सदियों से दूसरों की निगाह से बच कर रहना सिखाया जाता रहा है। पर्दे में रखकर उसे कमजोर और अविश्वासनीय होने का अहसास कराया जाता रहा है।
आपने समाज की बेडि़यां किस हिसाब से तोड़ीं और कहां-कहां धर्म या पाखंड खड़ा हुआ?
धर्म कहीं भी रुकावट नहीं बनता, पर धर्म के नाम पर चलाया जा रहा यह पाखंड रुकावट है। इन पाखंडों से निकलने के लिए आत्मविश्वास की जरूरत होती है और मुझ में यह आत्मविश्वास था, तभी तो पाखंडी सामाज को जवाब दे पाई हूं।
बेटियां समाज की आंखें बन सकती हैं, बशर्ते…?
हां जरूर बन सकती हैं, बशर्ते उन पर बंदिशें न हों। वैसे भी बेटियों ने बंदिशों को पीछे छोड़ कर और अपने परिवार के साथ अपने सपनों को उड़ान दी है। हर फील्ड में बेटियां आगे हैं और आगे भी आगे ही रहेंगी। हाल ही के स्कूलों के रिजल्ट यह साबित करने के लिए काफी हैं।
ऐसी कौन सी प्रेरणा रही, जो आपका मुस्तकबिल बन गई?
मेरी प्रेरणा मेरे अम्मी- पापा और मेरी प्यारी सहेली निशा शर्मा हैं, जिन्होंने जिदंगी के हर उस मोड़ पर मेरा साथ दिया, जहां मैं खुद को अकेला पाती थी।
जिंदगी में अब तक की सबसे कठिन परीक्षा और राहत का सबब?
सबसे कठिन परीक्षा ढोंगी और पाखंडी समाज से बाहर निकलना और अपने सपने को पूरा करना था। यह सब मेरे परिवार और अम्मी- पापा का साथ था कि उन्होंने समाज और धर्म को अलग रख कर मेरे सपने को पूरा करने में मेरा सहयोग दिया।
चंबा के दुरुह क्षेत्र में सलूणी से शिमला तक के सफर में आपके द्वंद्व क्या रहे?
मेरे इस सफर में मेरा द्वंद्व मेरा धर्म रहा। क्योंकि इस्लाम धर्म में महिलाओं पर बहुत बंदिशें होती हैं। उनको कहीं अकेले आने जाने की आजादी नहीं होती, पढ़ाई लिखाई के लिए रोका जाता है। हर क्षेत्र में महिलाओं को पीछे रखा जाता है। इन सबके बावजूद मैंने अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश की। मैं सलूणी क्षेत्र के एक छोटे से गांव से शिमला जैसे शहर के हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय तक पहुंची और अपने सपनों की उड़ान भरी।
नारी होने की खासियत में जहां आपको बुलंदी नजर आई या जहां असमानता नजर आती है, तो इसके कारणों का सबसे बड़ा गुनहगार कौन?
अगर इनसान जिंदगी में कुछ करने की ठान ले, तो इससे कोईफर्क नहीं पड़़ता कि समाज क्या कहेगा। और असमानता का सबसे बड़ा गुनहगार समाज नहीं समाज में रहने वाले छोटी सोच के लोग होते हैं, जो बेटियों को आगे बढ़ने में रोड़ा बनते हैं।
जो आपने बतौर मुस्लिम महिला पाया या जहां आपको सुधार के लिए संघर्ष करना है?
एक मुस्लिम महिला होने के नाते मैंने अपने जीवन में बहुत चुनौतियां देखी हैं, जिनके अनुभव से आज मैं यहां पर हूं।
अदालत में आपकी पैरवी भी क्या महिला मसलों की बानगी में देखी जाएगी?
हां, मेरी पैरवी महिला के सशक्तिकरण की बानगी में होगी। आज देश तो आजाद हो गया है, लेकिन हमारे देश की महिलाएं आज भी गुलाम हैं। उन्हें पढ़ाया नहीं जाता, उन पर अत्याचार किया जाता है। देहज के लिए जला दिया जाता है। महिलाओं को सशक्त बनाना और उनके हक के लिए लड़ना मेरा पहला कदम होगा।
नेहा खान को लोग किस तरह संबोधित करें या आप अपनी पहचान के जरिए किस रुतबे का पीछा कर रही हैं?
मैं चाहती हूं कि नेहा खान को लोग ‘चीफ जस्टिक नेहा खान’ के नाम से जानें।
पढ़ाई से इतर आपकी स्वतंत्रता का दायरा कहां-कहां रहा और मनोरंजन की दृष्टि से कौन सा शौक आजमा लिया?
‘मार्शल आर्ट’ का मुझे बहुत शौक था, जो मैंने सीखा है। वजह यही कि मैं जिंदगी को किसी के सहारे जीना नहीं चाहती।
जिंदगी आपके लिए कितनी स्वतंत्र व अपनी है?
जिदंगी में आपका सपना और उस सपने को पूरा करने का हौसला है और उस हौसले से आप अपने सपनों को पूरा करने की हिम्मत रखते हैं, तो आपकी जिंदगी सिर्फ आपकी है और स्वतंत्र है।

कर्नाटक में अब ये फ़ाइनल है: कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को न्योता, 23 को शपथ

बेंगलुरू, जेएनएऩ। जनता दल सेक्युलर के नेता एचडी कुमार स्वामी बुधवार यानी 23 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
राज्यपाल वजुभाई वाला ने उन्हें सरकार बनाने का न्यौता दिया है। पहले ये समारोह सोमवार को होना था। बदलाव की मुख्य वजह 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि है। शपथ ग्रहण का कार्यक्रम दोपहर 12 से 1 बजे के बीच होगा। इस दौरान अन्य राज्यों से बड़े नेता शामिल हो सकते हैं। येद्दयुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद राज्यपाल के पास कांग्रेस जेडी(एस) गठबंधन को सरकार बनाने का आमंत्रण देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। कुमारस्वामी को दोबारा सरकार बनाने का दावा पेश करने की जरुरत नहीं है। क्योंकि वो चुनाव परिणाम वाले दिन ही दावा पेश कर चुके हैं।
कुमार स्वामी ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, कि शपथ ग्रहण समारोह में मैंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, तेलंगाना के केसी राव को बुलाया है। साथ ही सोनिया गांधी,राहुल गांधी को निजी तौर पर निमंत्रण भेजा है। 
दूसरी ओर आज विधानसभा में येदियुरप्पा सरकार गिरते ही कुमारस्वामी के चेहरे पर प्रसन्नता देखी गई। वह विधानसभा में विजयी चिह्न बनाते हुए देखे गए। कुमारस्वामी दूसरे बार राज्य की कमान संभालेंगे। उन्होंने हाल ही में कहा था कि मैंने भाजपा के साथ जाकर अपने पिता का जो दिल दुखाया था उसका पश्चाताप कांग्रेस के साथ सरकार बनाकर करूंगा। 

कर्नाटक का नाटक- अमित शाह ने जुटाए 13 विधायक, पढ़िए सभी का बायोडाटा।

बैंगलुरू। कर्नाटक के नाटक का पटाक्षेप संभवतः आज बीजेपी के बहुमत परीक्षण के साथ हो जाना चाहिए. बीजेपी के पास 104 विधायक हैं और 112 के मैजिक आंकड़े से वो 8 विधायक पीछे है. कल शाम 4 बजे सदन में फ्लोर टेस्ट हुआ।इधर जानकारी मिल रही है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 13 विधायक जुटा लिए हैं.

जानिए कौन हैं ये 13 विधायक

आनंद सिंह- ये होसपेट से विधायक हैं. लम्बे समय तक बीजेपी में ही रहे हैं. बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के कारण ये 2 महीने पहले ही बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
नागेंदा- ये बेल्लारी ग्रामीण से कांग्रेस के विधायक हैं. ये भी बीजेपी में थे और रेड्डी बंधुओं के करीबी हैं. आनंद सिंह के साथ ही 2 महीने पहले इन्होंने कांग्रेस ज्वाइन किया था.
जे ऐन गणेश- ये कम्पली से कांग्रेस के विधायक हैं. ये रेड्डी बंधुओं के करीबी हैं.
प्रताप गौड़ा पाटिल- ये मसकी से विधायक हैं. ये 2008 तक बीजेपी में ही थे. अभी कांग्रेस के विधायक चुने गए हैं. बीजेपी नेताओं से इनके करीबी संबंध हैं.
शिवानन्द पाटिल- बगेवेदी से कांग्रेस विधायक हैं. जब चुनाव नहीं हुए थे, तब इन्होंने बीजेपी की तारीफ की थी और बीजेपी में शामिल होने की कोशिश भी की थी. मोदी के प्रशंसक रहे हैं.
एमवाय पाटिल- अफ्ज़लपुर से कांग्रेस के विधायक हैं. ये भी पहले बीजेपी में ही थे. इस बात से नाराज़ होकर ये कांग्रेस में शामिल हो गए थे कि पार्टी ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए नेता को टिकट दे दिया था.
नागागौदा कनाद्कौर- ये जेडीएस के विधायक हैं. 2017 में इन्होंने बीजेपी ज्वाइन करने की कोशिश की थी. ये भी मोदी के प्रशंसक हैं.
वेंकातारामान्नापा- ये पवागादा से कांग्रेस के विधायक हैं. जब येदियुरप्पा की सरकार कर्नाटक में बनी थी, तो ये उस सरकार में शामिल थे. इनके येदियुरप्पा से अच्छे संबंध हैं.
पी पुत्तारंगाशेत्टी- ये चमराज्गानर से विधायक हैं. ये बीजेपी के वरिष्ठ नेता एश्वाराप्पा के कई दशकों तक सहयोगी रह चुके हैं.
के एस लिंगेश- ये जेडीएस के एकमात्र लिंगायत विधायक हैं. ये येदियुरप्पा के करीबी रहे हैं. येदियुरप्पा के लोगों से इनके पारिवारिक रिश्ते भी हैं.
शिवराम हेब्बल- ये एक ब्राह्मण विधायक हैं और उडुपी मठ से इनके संबंध हैं. जिस पर योगी आदित्यनाथ का खासा प्रभाव है. बीजेपी से इनके पुराने रिश्ते रहे हैं.
राजशेखर पाटिल- ये व्यापारी हैं. इनके आरएसएस और बीजेपी दोनों के व्यापारिक संगठनों से संबंध हैं. ये कांग्रेस के विधायक हैं.
देवेन्द्र चौहान- नाग्थान से जेडीएस के विधायक हैं. इनके येदियुरप्पा से पुराने संबंध रहे हैं और ये भी एक व्यापारी हैं, जो कि राजशेखर पाटिल की तरह ही बीजेपी और आरएसएस के व्यापारिक संगठनो से जुड़े हुए हैं.

जनता के सामने जब भी जाओ तो सच बोलो : मुख्यमंत्री

चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जनता के सामने जब जाया जाए तो सच के सिवा कुछ नहीं बोलना चाहिए और मैं तो हमेशा गीता का अमर संदेश याद रखता हूं कि कर्म में विश्वास रखो, जो कर्म में विश्वास रखेगा वहीं जीवन में आगे जाएगा और उसी के नाम इस समाज का जो फल है, अपने आप मिलेगा।



वे कुरूक्षेत्र में रोड शो के दौरान जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि साढ़े तीन साल सरकार को बने हुए हो गए हैं और साढ़े तीन साल में पूरा हमारा नेतृत्च, विधायक दल, मंत्रिमंडल, पार्टी और जनता के समर्थक सरकार को बढ़ाने में सहयोग कर रहे हैं, दिन-रात काम कर रहे हैं और सबका साथ-सबका विकास के तहत सारी जनता का सहयोग लेकर हम काम कर रहे हैं। बिना जनता के सहयोग जो हम प्राप्त करना चाहते हैं, वह हमें मिल नहीं सकता।

उन्होंने कहा कि आज सरकार के ऊपर किसी प्रकार का कोई दाग, धब्बा, घोटाला नहीं है। साढ़े तीन साल में जनता की सेवा करते-करते सरकार यहां तक पहुंच गई है और सरकार का डेढ़ वर्ष का कार्यकाल ओर है तथा सभी पार्टियां चुनावी मैदान में कूद चुकी हैं क्योंकि लोकसभा के चुनावों को लगभग एक साल का समय शेष है, जबकि इसके छह माह बाद हरियाणा के विधानसभा के चुनाव हैं।

उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले साढ़े तीन साल के सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए कार्यों से जनता खुश है और जनता ने मोहर लगाई है, जो आज जनता कुरुक्षेत्र में उनके स्वागत के लिए यहां उपस्थित है। उन्होंने कहा कि इससे पहले उन्होंने रोड-शो के माध्यम से पांच यात्राएं की हैं और यह उनकी कुरुक्षेत्र के गुरुद्वार छठी पातशाही साहिब से छठी यात्रा है, इसके लिए वे सभी का अभिनंदन करते हैं।