प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): कर्नाटक में अब ये फ़ाइनल है: कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को न्योता, 23 को शपथ
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

शनिवार, 19 मई 2018

कर्नाटक में अब ये फ़ाइनल है: कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को न्योता, 23 को शपथ

बेंगलुरू, जेएनएऩ। जनता दल सेक्युलर के नेता एचडी कुमार स्वामी बुधवार यानी 23 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
राज्यपाल वजुभाई वाला ने उन्हें सरकार बनाने का न्यौता दिया है। पहले ये समारोह सोमवार को होना था। बदलाव की मुख्य वजह 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि है। शपथ ग्रहण का कार्यक्रम दोपहर 12 से 1 बजे के बीच होगा। इस दौरान अन्य राज्यों से बड़े नेता शामिल हो सकते हैं। येद्दयुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद राज्यपाल के पास कांग्रेस जेडी(एस) गठबंधन को सरकार बनाने का आमंत्रण देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। कुमारस्वामी को दोबारा सरकार बनाने का दावा पेश करने की जरुरत नहीं है। क्योंकि वो चुनाव परिणाम वाले दिन ही दावा पेश कर चुके हैं।
कुमार स्वामी ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, कि शपथ ग्रहण समारोह में मैंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, तेलंगाना के केसी राव को बुलाया है। साथ ही सोनिया गांधी,राहुल गांधी को निजी तौर पर निमंत्रण भेजा है। 
दूसरी ओर आज विधानसभा में येदियुरप्पा सरकार गिरते ही कुमारस्वामी के चेहरे पर प्रसन्नता देखी गई। वह विधानसभा में विजयी चिह्न बनाते हुए देखे गए। कुमारस्वामी दूसरे बार राज्य की कमान संभालेंगे। उन्होंने हाल ही में कहा था कि मैंने भाजपा के साथ जाकर अपने पिता का जो दिल दुखाया था उसका पश्चाताप कांग्रेस के साथ सरकार बनाकर करूंगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: