प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): बीएनएमयू : केंद्रीय परिषद चुनाव कल,तैयारी पूरी।
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

शुक्रवार, 18 मई 2018

बीएनएमयू : केंद्रीय परिषद चुनाव कल,तैयारी पूरी।

BNMU मधेपुरा : बीएन मंडल विश्वविद्यालय में छात्र संघ की केंद्रीय परिषद के चुनाव को लेकर मतदान शनिवार को सुबह सात बजे से शुरू होगा।
चुनाव की तैयारी को लेकर शुक्रवार को दिनभर में विश्वविद्यालय परिसर में चहल-पहल देखा गया। चुनाव कार्य के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारी चुनाव की तैयारी में व्यस्त दिखे। मतदान केंद्र विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में बनाया गया है। मतदान सुबह सात बजे से दिनके एक बजे तक होगा। मनकेंद्रीय पैनल के चुनाव में अब मुख्यत: दो संगठन आमने-सामने हैं। 11 पदों के लिए हो रहे चुनाव में अभाविप और जन अधिकार छात्र परिषद से कुल 20 प्रत्याशी अपना भाग्य अाजमा रहे हैं। इसमें जन अधिकार छात्र परिषद समर्थित 10 प्रत्याशी व अभाविप समर्थित नौ प्रत्याशी शामिल है। वहीं एकमात्र प्रत्याशी छात्र राजद से माधव कुमार चुनाव लड़ रहे हैं। केंद्रीय परिषद के चुनाव में छात्र संघ के सभी चुने हुए प्रतिनिधि मतदान करेंगे। चुनाव के मद्देनजर छात्र संगठन मतदाताओं को रिझाने में लगा हुआ है।बीएनएमयू से पूर्णिया विवि के विभाजन के बाद अब बीएनएमयू के क्षेत्रांर्गत मात्र तीन जिला ही रह गया है। मधेपुरा, सहरसा और सुपौल के 15 कॉलेजों और चार संकायों को मिलाकर कुल 134 सदस्य मतदाता है। चुनाव में सभी कॉलेज से निर्वाचित छात्र संघ के नवनिर्वाचित प्रतिनिधि वोटिंग करेंगे। कॉलेजों से नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष व काउंसिल मेंबर इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। विवि प्रशासन निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर दो पर्यवेक्षक, दो पीठासीन पदाधिकारी, छह मतदान पदाधिकारी तथा तीन मतगणना पदाधिाकरी को नियुक्त किया है।केंद्रीय परिषद चुनाव में बीएनएमयू में प्रशासनिक व्यवस्था भी चुस्त-दुरुस्त रहेगा। इसके लिए सदर अनुमंडलाधिकारी ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार अमर को सशस्त्र बल के प्रभारी दंडाधिकारी तथा विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में सदर बीडीओ को प्रतिनियुक्त किया गया है। विवि प्रशासन की ओर मतगणना व शपथ ग्रहण समाराेह के लिए भी तैयारी की जा चुकी है। एक बजे मतदान समाप्त होने के पश्चात दो बजे से मतगणना शुरू किया जाएगा।मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. जितेंद्र सिंह ने बताया कि मतगणना के पश्चात विवि छात्र संघ के सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए शपथ ग्रहण समाराेह का आयोजन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: