★ग्रामीणों ने संवेदक का किया पुरजोर विरोध
★दो वर्ष पूर्व सोलिंग सड़क को उखाड़कर ईंट को बेच दिया।
उदाकिशुनगंज : प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के छर्रा पट्टी गांव के ग्रामीणों ने गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किए जाने के विरोध में सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया है।
सड़क निर्माण कार्य उदाकिशुनगंज कॉलेज चौक करोति से छर्रापट्टी तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के मद्द से किया जाना है।उक्त सड़क की लंबाई लगभग 13 सौ मीटर बताई जा रही है।
★सड़क में अनियमितता को देखकर भड़के ग्रामीण।
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चल रहे सड़क निर्माण कार्य को स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा उग्र करते हुए रोक दिया गया। उपस्थित ग्रामीण सचिन कुमार ,विकास कुमार राय,विराज यादव ,अरुण यादव, नंदन यादव दीपक यादव, रंजीत यादव,ब्रह्मदेव यादव, प्रदीप कुमार ,अरुण यादव ,पप्पू यादव, राजवीर यादव, अवधेश यादव ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था लेकिन बीच में ही सड़क कार्य को ठेकेदार के द्वारा रोक दिया गया।पिछले डेढ़ वर्ष के बाद ठेकेदार की नींद टूटी और सड़क निर्माण के नाम पर आधिकारिक नियमो को ताख पर रखकर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया। शुक्रवार को संवेदक कार्य स्थल पर पहुंच कर कार्य को प्रारंभ किया देखकर स्थनीय ग्रामीण काफी खुश हुए लेकिन कुछ देर बाद कार्य में अनियमितता देखकर सभी ग्रामीण एकजुट होकर संवेदक से सड़क की जानकारी लेनी चाही तो पूर्ण जानकारी नहीं दी गई जिससे ग्रामीण भड़क उठे।
ग्रामीणों ने बताया के बिना जी एस बी किये मिट्टी नुमा सड़क पर ढलाई कार्य प्रारंभ कर दिया गया जी एस डी के जगह मिट्टी बालू मिलाकर उसके ऊपर ढलाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया ।संवेदक से पूछे जाने पर संवेदक ने ग्रामीणों कोबताया डेढ़ साल पहले जीएसबी किया गया था अब दोबारा जीएसबीनहीं किया जाएगा । इस बात पर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे।ग्रामीणों ने कुदाल से सड़क को उखाड़ कर देखना शुरू कर दिया।देखे जाने पर अंदेशा जाहिर किया कि जी एस बी के जगह मिट्टी बालू डाल दिया गया है और ढलाई प्रारंभ कर दी गई है। ग्रामीणों ने संवेदक का विरोध किया और निर्माण कार्य बाधित कर दिया।ग्रामीणों ने बताया जीएसबी मेटल मिलाकर गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण होना चाहिए।डेढ़ वर्षसे टाल मटोल किया जा रहा है लेकिन कार्य गुणवत्तापूर्ण नही की जा रही है।
★सोलिंग के इट को बेच दिया ठेकेदार।
ग्रामीणों ने बताया की डेढ़ साल पूर्व ठेकेदार के द्वारा मजदूर लगवाकर सोलिंग का उखाड़कर अन्यत्र जगह ले जाकर ईंट को बेच दिया गया वह हल्की-फुल्की मिट्टी का कार्य करते-करते डेढ़ साल लगा दिया बारिश के समय में हम ग्रामीण सड़क के इस पार से उस पार जाने को भी तरस जाते थे घर से निकलना दोपहर हो गया था यदि गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किया जाता है तो हम ग्रामीण कार्य नहीं होने देंगे।जब तक जिलाधिकारी आकर कार्य स्थल का जायजा नहीं लेते तबतक कार्य बाधित रहेगा।★जूनियर इंजीनियर को नहीं है पुख़्ता जानकारी।
बताते चलें कि चल रहे सड़क निर्माण के पूर्ण जानकारी जूनियर इंजीनियर जितेंद्र प्रसाद सिंह को नहीं है पूछे जाने पर उन्होंने बताया की सड़क से संबंधित जानकारी मुझे नहीं है मैं अभी नया नया हूं। संवेदक प्रवीण कुमार सिंह ने बताया की डेट वर्ष पूर्व जीएसबी कर दी गई थी काफी गाड़ियां चलने के बाद स्थिति थोड़ी गड़बड़ हो गई है जिसका सुधार कर लिया जाएगा।
★दो वर्ष पूर्व सोलिंग सड़क को उखाड़कर ईंट को बेच दिया।
उदाकिशुनगंज : प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के छर्रा पट्टी गांव के ग्रामीणों ने गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किए जाने के विरोध में सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया है।
सड़क निर्माण कार्य उदाकिशुनगंज कॉलेज चौक करोति से छर्रापट्टी तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के मद्द से किया जाना है।उक्त सड़क की लंबाई लगभग 13 सौ मीटर बताई जा रही है।
★सड़क में अनियमितता को देखकर भड़के ग्रामीण।
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चल रहे सड़क निर्माण कार्य को स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा उग्र करते हुए रोक दिया गया। उपस्थित ग्रामीण सचिन कुमार ,विकास कुमार राय,विराज यादव ,अरुण यादव, नंदन यादव दीपक यादव, रंजीत यादव,ब्रह्मदेव यादव, प्रदीप कुमार ,अरुण यादव ,पप्पू यादव, राजवीर यादव, अवधेश यादव ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था लेकिन बीच में ही सड़क कार्य को ठेकेदार के द्वारा रोक दिया गया।पिछले डेढ़ वर्ष के बाद ठेकेदार की नींद टूटी और सड़क निर्माण के नाम पर आधिकारिक नियमो को ताख पर रखकर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया। शुक्रवार को संवेदक कार्य स्थल पर पहुंच कर कार्य को प्रारंभ किया देखकर स्थनीय ग्रामीण काफी खुश हुए लेकिन कुछ देर बाद कार्य में अनियमितता देखकर सभी ग्रामीण एकजुट होकर संवेदक से सड़क की जानकारी लेनी चाही तो पूर्ण जानकारी नहीं दी गई जिससे ग्रामीण भड़क उठे।
ग्रामीणों ने बताया के बिना जी एस बी किये मिट्टी नुमा सड़क पर ढलाई कार्य प्रारंभ कर दिया गया जी एस डी के जगह मिट्टी बालू मिलाकर उसके ऊपर ढलाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया ।संवेदक से पूछे जाने पर संवेदक ने ग्रामीणों कोबताया डेढ़ साल पहले जीएसबी किया गया था अब दोबारा जीएसबीनहीं किया जाएगा । इस बात पर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे।ग्रामीणों ने कुदाल से सड़क को उखाड़ कर देखना शुरू कर दिया।देखे जाने पर अंदेशा जाहिर किया कि जी एस बी के जगह मिट्टी बालू डाल दिया गया है और ढलाई प्रारंभ कर दी गई है। ग्रामीणों ने संवेदक का विरोध किया और निर्माण कार्य बाधित कर दिया।ग्रामीणों ने बताया जीएसबी मेटल मिलाकर गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण होना चाहिए।डेढ़ वर्षसे टाल मटोल किया जा रहा है लेकिन कार्य गुणवत्तापूर्ण नही की जा रही है।
★सोलिंग के इट को बेच दिया ठेकेदार।
ग्रामीणों ने बताया की डेढ़ साल पूर्व ठेकेदार के द्वारा मजदूर लगवाकर सोलिंग का उखाड़कर अन्यत्र जगह ले जाकर ईंट को बेच दिया गया वह हल्की-फुल्की मिट्टी का कार्य करते-करते डेढ़ साल लगा दिया बारिश के समय में हम ग्रामीण सड़क के इस पार से उस पार जाने को भी तरस जाते थे घर से निकलना दोपहर हो गया था यदि गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किया जाता है तो हम ग्रामीण कार्य नहीं होने देंगे।जब तक जिलाधिकारी आकर कार्य स्थल का जायजा नहीं लेते तबतक कार्य बाधित रहेगा।★जूनियर इंजीनियर को नहीं है पुख़्ता जानकारी।
बताते चलें कि चल रहे सड़क निर्माण के पूर्ण जानकारी जूनियर इंजीनियर जितेंद्र प्रसाद सिंह को नहीं है पूछे जाने पर उन्होंने बताया की सड़क से संबंधित जानकारी मुझे नहीं है मैं अभी नया नया हूं। संवेदक प्रवीण कुमार सिंह ने बताया की डेट वर्ष पूर्व जीएसबी कर दी गई थी काफी गाड़ियां चलने के बाद स्थिति थोड़ी गड़बड़ हो गई है जिसका सुधार कर लिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें