गौरव कुमार :(न्यूज़ डेस्क) : सहरसा : मध्य विद्यालय तिवारी टोला में बीएड प्रशिक्षुओं का 28वाँ दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।
मध्य विद्यालय तिवारी टोला में आर• एम• कॉलेज सहरसा के बीएड प्रशिक्षुओं का 28वाँ दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिसका अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ• आर• बी• झा के द्वारा किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षुओं को एक गुणवान शिक्षक बनकर देश के भविष्य को संवारने की भी बातें की।साथ ही प्रेवेक्षिका डॉ• दीप्ती ने भी प्रशिक्षुओं को एक सफल शिक्षक बनने की शुभकामनाएं दी। इस समारोह में मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापिका श्रीमती गुंजन कुमारी ने भी बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की तथा यहां के वरीय शिक्षक श्री निर्भय नारायण ठाकुर जी ने भी प्रशिक्षुओं की सहारणा की, की सही में सभी प्रशिक्षु भविष्य में एक अच्छे शिक्षक साबित होंगे।
इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक तथा शिक्षिकाएं तथा महाविद्यालय के प्रशिक्षु सोनू कुमार,विकास कुमार,जितेंद्र कुमार मंडल, बीरेंद्र कुमार, आशु राज, कुमार सोहन कुमार आशीष कुमार संजीव कुमार स्नेहलता सुष्मिता कुमारी शामिल रहे।
पल - पल की ख़बड़े,आप तक।
मध्य विद्यालय तिवारी टोला में आर• एम• कॉलेज सहरसा के बीएड प्रशिक्षुओं का 28वाँ दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिसका अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ• आर• बी• झा के द्वारा किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षुओं को एक गुणवान शिक्षक बनकर देश के भविष्य को संवारने की भी बातें की।साथ ही प्रेवेक्षिका डॉ• दीप्ती ने भी प्रशिक्षुओं को एक सफल शिक्षक बनने की शुभकामनाएं दी। इस समारोह में मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापिका श्रीमती गुंजन कुमारी ने भी बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की तथा यहां के वरीय शिक्षक श्री निर्भय नारायण ठाकुर जी ने भी प्रशिक्षुओं की सहारणा की, की सही में सभी प्रशिक्षु भविष्य में एक अच्छे शिक्षक साबित होंगे।
इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक तथा शिक्षिकाएं तथा महाविद्यालय के प्रशिक्षु सोनू कुमार,विकास कुमार,जितेंद्र कुमार मंडल, बीरेंद्र कुमार, आशु राज, कुमार सोहन कुमार आशीष कुमार संजीव कुमार स्नेहलता सुष्मिता कुमारी शामिल रहे।
पल - पल की ख़बड़े,आप तक।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें