प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): वीरभद्र, विक्रमादित्य समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

बुधवार, 16 मई 2018

वीरभद्र, विक्रमादित्य समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

रामपुर जेएनएन : पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, उनके बेटे विधायक विक्रमादित्य सिंह, लोक निर्माण विभाग के पूर्व ईएनसी एसपी नेगी व युवा कांग्रेस रामपुर के अध्यक्ष जसबीर ठाकुर के खिलाफ मंगलवार देर रात रामपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है।
यह मामला वीरभद्र सिंह के भतीजे राजेश्वर सिंह ने एसपी शिमला के माध्यम से शिकायत पत्र देकर दर्ज करवाया है।
रामपुर स्थित वीरभद्र सिंह के राजमहल में राजेश्वर सिंह के पिता की काफी पहले हिस्सेदारी थी। आरोप है कि राजमहल के एक हिस्से से कुछ दिन पहले चारों आरोपितों ने राजेश्वर व राजमहल के चौकीदार रोशन लाल का कुछ सामान बाहर निकाल दिया था, जिससे विवाद गहरा गया। इस कारण राजेश्वर के केयरटेकर मस्तराम ने रामपुर थाना में शिकायत दी थी। इससे अगले दिन उसने शिकायत वापस ले ली थी।
रामपुर पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल कर मस्तराम व रोशन लाल के बयान दर्ज किए थे। वीरभद्र एक सप्ताह पूर्व रामपुर व सराहन दौरे पर आए थे। उनके दौरे के दौरान मस्तराम व रोशन लाल ने महल के एक कोने से सामान बाहर निकालने की शिकायत दोबारा दर्ज करवाई थी। राजमहल का एक कोना अब तक राजेश्वर सिंह के पास होने की सूचना है। केयरटेकर मस्तराम बीते 25 वर्षो से राजकुमार के लिए काम कर रहे हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायत मिलने के अगले दिन रामपुर थाना से थाना उपप्रभारी को राजेश्वर से मिलने शिमला भेजा गया था। राजेश्वर ने अपने वकील द्वारा बातचीत करने की बात पुलिस को कही थी। रामपुर थाना उपप्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: