13 हजार 500 करोड़ रुपए के आरोपी भगोड़े कारोबारी नीवर मोदी के प्रत्यर्पण को लेकर कोशिशें तेज हो रही हैं। हाल ही में विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है कि नीरव मोदी हांगकांग में है। वहीं अब चीन की सरकार ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को लेकर एक राहत भरा बयान दिया है।
चीन की सरकार ने कहा है कि, उनकी सरकार हांगकांग से नीरव मोदी के प्रत्यपर्ण के फैसले में दखल नहीं देगी। चीन की सरकार ने कहा है कि हांगकांग की सरकार इस मामले में निर्णय लेने में पूरी तरह से स्वतंत्र है।
आपको बता दें कि भारतीय विदेश मंत्रालय ने हांगकांग की सरकार से 23 मार्च को अपील की थी कि वह नीरव मोदी को गिरफ्तार करे। आपको बता दें हांगकांग चीन सरकार द्वारा प्रशासित क्षेत्र है। यहां कि सरकार 'एक देश दो व्यवस्था' के मॉडल पर काम करती है। चीन की सरकार राजनीतिक और आर्थिक मामलों में जरूर हस्तक्षेप करती है लेकिन इस तरह के मामले में निर्णय लेने के लिए हांगकांग पूरी तरह से स्वतंत्र है।
चीन के विदेश मंत्री गेंग शुआंग ने कहा कि, इस मामले पर चीन की सरकार हस्तक्षेप नहीं करेगी, हांगकांग की सरकार अपने नियम और कानून के आधार पर फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है। चीन के विदेश मंत्री ने कहा कि, भारत सरकार की किसी उचित मांग पर हांगकांग नियमों के मुताबिक फैसला कर सकती है।
आपको बता दें कि रविवार को नीरव मोदी और मेहुल चौकसी दोनों के लिए सीबीआई की विशेष अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। इसके पहले मोदी और चोकसी के खिलाफ सीबीआई ने एक लुकआउट नोटिस जारी किया था। हालांकि मोदी अपने परिवार के साथ नोटिस जारी होने से पहले ही भारत छोड़ चुका था। अदालत से गैरजमानती वारंट जारी होने से दोनों आरोपियों के खिलाफ इंटरपोल से रेड कार्नर नोटिस जारी कराने का रास्ता भी खुल गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें