प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): तेज प्रताप की शादी ने कर दिया मुसलमानों को नाराज, तेजस्वी पर निकल रहा गुस्सा।
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

रविवार, 20 मई 2018

तेज प्रताप की शादी ने कर दिया मुसलमानों को नाराज, तेजस्वी पर निकल रहा गुस्सा।

पटना : तेज प्रताप यादव की शादी के बाद लौट रहे चार राजद नेताओं की मौत हो गई थी जिसमें किशनगंज के राजद जिलाध्यक्ष भी शामिल था।

इस घटना के बाद लालू परिवार की तरफ से उदासीन रवैये से कहीं n कहीं कुछ मुस्लमान नाराज है.
सोशल मीडिया में कई राजद समर्थकों ने तेजस्वी पर हमला भी बोला है. मोदास्सिर महमूद ने तेजस्वी द्वारा मोदी पर वाराणसी की घटना को लेकर किये गये हमले पर पलटवार किया है, कहा कि:
तेजस्वी जी जब आपके भाई के शादी मे शामिल होकर पटना से लौट रहे आपके ही पार्टी के किशनगंज जिला अध्यक्ष समेत 4 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई थी तब आप कहां थे ? क्यो उनके परिवार का हालचाल जानने नही गए ?
क्यो नही उन्हें अपने स्तर से या पार्टी की ओर
से कोई आर्थिक मदद की ? तो फिर वाराणसी की घटना पर मोदी जी को नसीहत देने या सवाल करने का आपको कोई हक नही है. क्या सिर्फ #Tweet मात्र कर देने से उनके परिवार वालो का सब्र और सहारा मिल जाएगा ? अगर ऐसा है तेजस्वी जी तो फिर मोदी जी भी वाराणसी मामले मे आपसे पहले ट्विट कर शोक जता चुके हैं.
इस सवाल पर कई लोगों ने सपोर्ट किया है और कमेन्ट कर तेजस्वी कि आलोचना कि है.

बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव की शादी से लौटते वक्‍त सड़क दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. मरने वालों में किशनगंज के राजद जिलाध्यक्ष इंतखाब आलम बबलू, राजद नेता इकरामुल हक बागी, किशनगंज सदर निवासी वाहन चालक साहिल तथा किशनगंज के दिधलबैंक निवासी पप्पू शामिल थे. राजद जिलाध्‍यक्ष इंतखाब आलम पूर्व केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री रफीक आलम के भतीजे थे. मृतक इकरामुल हक बागी जनता दल सरकार में कल्याण मंत्री रहे सुलेमान बागी के पुत्र थे.
तेजस्वी जी जब आपके भाई के शादी मे शामिल होकर पटना से लौट रहे आपके ही पार्टी के किशनगंज जिला अध्यक्ष समेत 4 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई थी तब आप कहां थे ? क्यो उनके परिवार का हालचाल जानने नही गए ? क्यो नही उन्हें अपने स्तर से या पार्टी की ओर
से कोई आर्थिक मदद की ? तो फिर वाराणसी की घटना पर मोदी जी को नसीहत देने या सवाल करने का आपको कोई हक नही है. क्या सिर्फ #Tweet मात्र कर देने से उनके परिवार वालो का सब्र और सहारा मिल जाएगा ? अगर ऐसा है तेजस्वी जी तो फिर मोदी जी भी वाराणसी मामले मे आपसे पहले ट्विट कर शोक जता चुके हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: