पटना : तेज प्रताप यादव की शादी के बाद लौट रहे चार राजद नेताओं की मौत हो गई थी जिसमें किशनगंज के राजद जिलाध्यक्ष भी शामिल था।
इस घटना के बाद लालू परिवार की तरफ से उदासीन रवैये से कहीं n कहीं कुछ मुस्लमान नाराज है.
क्यो नही उन्हें अपने स्तर से या पार्टी की ओर
से कोई आर्थिक मदद की ? तो फिर वाराणसी की घटना पर मोदी जी को नसीहत देने या सवाल करने का आपको कोई हक नही है. क्या सिर्फ #Tweet मात्र कर देने से उनके परिवार वालो का सब्र और सहारा मिल जाएगा ? अगर ऐसा है तेजस्वी जी तो फिर मोदी जी भी वाराणसी मामले मे आपसे पहले ट्विट कर शोक जता चुके हैं.
इस सवाल पर कई लोगों ने सपोर्ट किया है और कमेन्ट कर तेजस्वी कि आलोचना कि है.
इस घटना के बाद लालू परिवार की तरफ से उदासीन रवैये से कहीं n कहीं कुछ मुस्लमान नाराज है.
सोशल मीडिया में कई राजद समर्थकों ने तेजस्वी पर हमला भी बोला है. मोदास्सिर महमूद ने तेजस्वी द्वारा मोदी पर वाराणसी की घटना को लेकर किये गये हमले पर पलटवार किया है, कहा कि:
तेजस्वी जी जब आपके भाई के शादी मे शामिल होकर पटना से लौट रहे आपके ही पार्टी के किशनगंज जिला अध्यक्ष समेत 4 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई थी तब आप कहां थे ? क्यो उनके परिवार का हालचाल जानने नही गए ?
से कोई आर्थिक मदद की ? तो फिर वाराणसी की घटना पर मोदी जी को नसीहत देने या सवाल करने का आपको कोई हक नही है. क्या सिर्फ #Tweet मात्र कर देने से उनके परिवार वालो का सब्र और सहारा मिल जाएगा ? अगर ऐसा है तेजस्वी जी तो फिर मोदी जी भी वाराणसी मामले मे आपसे पहले ट्विट कर शोक जता चुके हैं.
बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव की शादी से लौटते वक्त सड़क दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. मरने वालों में किशनगंज के राजद जिलाध्यक्ष इंतखाब आलम बबलू, राजद नेता इकरामुल हक बागी, किशनगंज सदर निवासी वाहन चालक साहिल तथा किशनगंज के दिधलबैंक निवासी पप्पू शामिल थे. राजद जिलाध्यक्ष इंतखाब आलम पूर्व केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री रफीक आलम के भतीजे थे. मृतक इकरामुल हक बागी जनता दल सरकार में कल्याण मंत्री रहे सुलेमान बागी के पुत्र थे.
तेजस्वी जी जब आपके भाई के शादी मे शामिल होकर पटना से लौट रहे आपके ही पार्टी के किशनगंज जिला अध्यक्ष समेत 4 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई थी तब आप कहां थे ? क्यो उनके परिवार का हालचाल जानने नही गए ? क्यो नही उन्हें अपने स्तर से या पार्टी की ओर
से कोई आर्थिक मदद की ? तो फिर वाराणसी की घटना पर मोदी जी को नसीहत देने या सवाल करने का आपको कोई हक नही है. क्या सिर्फ #Tweet मात्र कर देने से उनके परिवार वालो का सब्र और सहारा मिल जाएगा ? अगर ऐसा है तेजस्वी जी तो फिर मोदी जी भी वाराणसी मामले मे आपसे पहले ट्विट कर शोक जता चुके हैं.
से कोई आर्थिक मदद की ? तो फिर वाराणसी की घटना पर मोदी जी को नसीहत देने या सवाल करने का आपको कोई हक नही है. क्या सिर्फ #Tweet मात्र कर देने से उनके परिवार वालो का सब्र और सहारा मिल जाएगा ? अगर ऐसा है तेजस्वी जी तो फिर मोदी जी भी वाराणसी मामले मे आपसे पहले ट्विट कर शोक जता चुके हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें