प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): सहरसा एसपी राकेश कुमार ने बख्तियारपुर थाना का किया निरीक्षण।
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

बुधवार, 9 मई 2018

सहरसा एसपी राकेश कुमार ने बख्तियारपुर थाना का किया निरीक्षण।

          सोनू झा
सिमरी बख्तियारपुर : सहरसा जिले के नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बुधवार को बख्तियारपुर थाना का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
एसपी के अचानक आ धमकने की खबर से थाना परिसर में हड़कंप मच गया। अपने पद स्थापन के बाद एसपी राकेश कुमार का यह पहला निरीक्षण बख्तियारपुर थाना का है।अपने स्काउट गार्ड के साथ गाड़ी से उतर सीधे थानाध्यक्ष के केबिन में दाखिल हो गये।एसपी ने थानाध्यक्ष रणवीर कुमार को थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखनेका निर्देश भी दिया। इसके साथ ही क्षेत्र में वाहन जांच में तेजी लाने, अवैध शराबबिक्री पर रोक लगाने,कोटपा अधिनियम को लागू कराने सहित कई निर्देश दिये गये।एसपी ने निरीक्षण में दो टूक में पुलिस पदाधिकारियों को कहाकि इलाके में क्राइम बर्दाश्त नहीं होगी, फरियादियों की शिकायत पर संजीदगी से कार्रवाई अनिवार्य है।गस्ती व शराबबंदी में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।साम्प्रदायिक सौहार्द, अपराध नियंत्रण, सड़क जाम कीसमस्या,  साइबर क्राइम, शराब बंदी, अवैध बालू उठाव, आर्थिक अपराध,भूमि-विवाद, जनता दरबार, अधिकारियों के कार्यों का मूल्यांकन, प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय, अवैध धंधा परनकेल, नशे में वाहन चलाना, बिना नंबर की चलने वाले वाहन, छोटी-बड़ी वाहन चेकिंग, एसपी के मुख्य एजेंडों में शामिल हैं अतः इस पर विशेष निगरानी करें।एसपी ने कहा कि अपराधनियंत्रण पुलिस की पहली प्राथमिकता मेंशामिल है, साथ ही सामाजिक सरोकार से जुड़ी चीजो में भी पुलिस को बढ़-चढ़ कर भगीदारी करनी चाहिये।वही मौके पर नवपदस्थापित डीएसपी मृदुला कुमारी, इंस्पेक्टर सत्य नारायण राय, अनिल कुमार, दिनेश राय,चन्द्रिका शर्मा, मो निजामुद्दीन मुंशी रंजीत कुमार, झमेली पासवान सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: