प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): यूपीएससी परीक्षा में वर्ष 2018 में 13वां रैंक लाकर कोसी क्षेत्र का मान बढ़ाने वाले सहरसा के लाल सागर कुमार झा को गुरुवार को किया गया सम्मानित।
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

गुरुवार, 10 मई 2018

यूपीएससी परीक्षा में वर्ष 2018 में 13वां रैंक लाकर कोसी क्षेत्र का मान बढ़ाने वाले सहरसा के लाल सागर कुमार झा को गुरुवार को किया गया सम्मानित।

यूपीएससी परीक्षा में उच्च रैकिंग हासिल करने के बाद भी चैनपुर निवासी सागर कुमार झा ने आईपीएस अधिकारी बनने का फैसला लिया है।
गौरव बंटी : (न्यूज़ डेस्क) : सहरसा : यूपीएससी परीक्षा में उच्च रैकिंग हासिल करने के बाद भी चैनपुर निवासी सागर कुमार झा ने आईपीएस अधिकारी बनने का फैसला लिया है।
सम्मानित करते प्रभाकर तिवारी
सागर ने बताया कि उसके परदादा ब्रिटिश शासन काल में सूबेदार थे और चाचा,मामा भी पुलिस सेवा से जुड़े हुए रहे। इसलिए खाकी वर्दी के प्रति आकर्षण व पुलिस अधिकारी बन लोगों की सुरक्षा करना बचपन से ही मेरे आखों में घूम रहा था।उन्होंने बताया कि विकास से पहले नागरिक सुरक्षा शासन का पहला ध्येय होता है। नागरिकों की सुरक्षा सरकार की सबसे पहली जिम्मेदारी होती है। उन्होंने बताया कि वह मुख्य रूप से नारी सुरक्षा और साइबर क्राइम के प्रति विशेष रूप से काम करना चाहते हैं। 
उन्होंने बताया कि अगस्त महीने से मेरी तीन महीने की ट्रेनिंग मसूरी में होगी और उसके बाद नेशनल पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग पूरी होगी। उन्होंने दूसरे छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए वैसे विषयों का चयन करें।
पाग व चादर भेंट करते R.M कॉलेज के प्राचार्य R.B झा
जिसमें ज्यादा रूचि हो और करंट अफेयर्स पर विशेष ध्यान देना चाहिए। वहीं उन्होंने योग व मैथिली संगीत के प्रति विशेष आकर्षण की बात कही।
सागर कुमार झा का गुरुवार को राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय सहरसा में स्वागत किया गया। महाविद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में आजाद युवा विचार मंच द्वारा पाग, चादर, फूल की माला पहनाकर सम्मानित तथा आशीर्वाद दिया गया।
उपस्थित अतिथिगण
प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए सागर ने मैथ, अंग्रेजी की तैयारी अच्छी तरह से करने को कहा।
 उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा में सफलता के लिए नियमित पढ़ाई आवश्यक है।
उपस्थित छात्र-छात्राओं
छात्रों को मार्ग निर्देशन देने का आश्वासन दिया।अभिनन्दन समारोह में  सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभाकर तिवारी, राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय के प्राचार्य R.B  झा,राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त  शिक्षाविद विक्रमादित्य खां,प्रधानाध्यापक तारानंद सादा,ललित नारायण मिश्र,अरुण खां, रमन झा सहित बनगांव पंचायत के मुखिया भगवान जी ने भी सेमिनार में अपना विचार व्यक्त किया।

आयोजन को सफल बनाने में आजाद युवा विचार मंच के तमाम सदस्य शैलेश झा,मृत्युंजय झा,रोशन झा,खुशी भारद्वाज,अश्वनी चौबे,विकास कुमार,गौरव कुमार,पार्थ झा,शशि भारद्वाज,सुमित मिश्रा,बमबम मिश्रा,कृष्णा भारद्वाज,सतीश सोनी पांडे,आशीष भारद्वाज,गौतम तिवारी,रजनीश भारद्वाज,सागर पंडित,राज शुक्ला छात्र संघ के मोनू झा,गौरव बंटी,अमित कन्हैया,शारदा झा,ईश्वर कुमार,नन्हे सिंह,चमन कश्यप आदि का योगदान सराहनीय रहा।
         आपकी आवाज,आपकी ताकत।

कोई टिप्पणी नहीं: