★ यूपीएससी परीक्षा में उच्च रैकिंग हासिल करने के बाद भी चैनपुर निवासी सागर कुमार झा ने आईपीएस अधिकारी बनने का फैसला लिया है।
गौरव बंटी : (न्यूज़ डेस्क) : सहरसा : यूपीएससी परीक्षा में उच्च रैकिंग हासिल करने के बाद भी चैनपुर निवासी सागर कुमार झा ने आईपीएस अधिकारी बनने का फैसला लिया है।
जिसमें ज्यादा रूचि हो और करंट अफेयर्स पर विशेष ध्यान देना चाहिए। वहीं उन्होंने योग व मैथिली संगीत के प्रति विशेष आकर्षण की बात कही।
सागर कुमार झा का गुरुवार को राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय सहरसा में स्वागत किया गया। महाविद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में आजाद युवा विचार मंच द्वारा पाग, चादर, फूल की माला पहनाकर सम्मानित तथा आशीर्वाद दिया गया।
प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए सागर ने मैथ, अंग्रेजी की तैयारी अच्छी तरह से करने को कहा।
उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा में सफलता के लिए नियमित पढ़ाई आवश्यक है।
छात्रों को मार्ग निर्देशन देने का आश्वासन दिया।अभिनन्दन समारोह में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभाकर तिवारी, राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय के प्राचार्य R.B झा,राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षाविद विक्रमादित्य खां,प्रधानाध्यापक तारानंद सादा,ललित नारायण मिश्र,अरुण खां, रमन झा सहित बनगांव पंचायत के मुखिया भगवान जी ने भी सेमिनार में अपना विचार व्यक्त किया।
आयोजन को सफल बनाने में आजाद युवा विचार मंच के तमाम सदस्य शैलेश झा,मृत्युंजय झा,रोशन झा,खुशी भारद्वाज,अश्वनी चौबे,विकास कुमार,गौरव कुमार,पार्थ झा,शशि भारद्वाज,सुमित मिश्रा,बमबम मिश्रा,कृष्णा भारद्वाज,सतीश सोनी पांडे,आशीष भारद्वाज,गौतम तिवारी,रजनीश भारद्वाज,सागर पंडित,राज शुक्ला छात्र संघ के मोनू झा,गौरव बंटी,अमित कन्हैया,शारदा झा,ईश्वर कुमार,नन्हे सिंह,चमन कश्यप आदि का योगदान सराहनीय रहा।
आपकी आवाज,आपकी ताकत।
गौरव बंटी : (न्यूज़ डेस्क) : सहरसा : यूपीएससी परीक्षा में उच्च रैकिंग हासिल करने के बाद भी चैनपुर निवासी सागर कुमार झा ने आईपीएस अधिकारी बनने का फैसला लिया है।
पाग व चादर भेंट करते R.M कॉलेज के प्राचार्य R.B झा |
सागर कुमार झा का गुरुवार को राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय सहरसा में स्वागत किया गया। महाविद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में आजाद युवा विचार मंच द्वारा पाग, चादर, फूल की माला पहनाकर सम्मानित तथा आशीर्वाद दिया गया।
उपस्थित अतिथिगण |
उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा में सफलता के लिए नियमित पढ़ाई आवश्यक है।
उपस्थित छात्र-छात्राओं |
आयोजन को सफल बनाने में आजाद युवा विचार मंच के तमाम सदस्य शैलेश झा,मृत्युंजय झा,रोशन झा,खुशी भारद्वाज,अश्वनी चौबे,विकास कुमार,गौरव कुमार,पार्थ झा,शशि भारद्वाज,सुमित मिश्रा,बमबम मिश्रा,कृष्णा भारद्वाज,सतीश सोनी पांडे,आशीष भारद्वाज,गौतम तिवारी,रजनीश भारद्वाज,सागर पंडित,राज शुक्ला छात्र संघ के मोनू झा,गौरव बंटी,अमित कन्हैया,शारदा झा,ईश्वर कुमार,नन्हे सिंह,चमन कश्यप आदि का योगदान सराहनीय रहा।
आपकी आवाज,आपकी ताकत।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें