प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): मई 2018
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

बुधवार, 30 मई 2018

बी• एड• सत्र छात्रध्यापकों का अभ्यास शिक्षण समापन।

सहरसा : स्थानीय तिवारी टोला स्थित मध्य विद्यालय तिवारी टोला सहरसा मे ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज सहरसा के बी.एड सत्र 2017-19 ( प्रथम वर्ष ) के छात्रध्यापको का अभ्यास शिक्षण समापन समारोह -2018 का आयोजन किया गया ।
          इस कार्यक्रम की शुरुआत ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज के प्राचार्य डॉ. एन. के. झा , म. वि. तिवारी टोला की प्राचार्या गुंजन कुमारी , महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री मिथलेश कुमार , पर्यवेक्षक मो. नजरें ईमाम विद्यालय के सहायक शिक्षक निर्भय नारायण ठाकुर एवं सहयोगी दीप प्रज्वलित कर किया।
       साथ ही इस कार्यक्रम में विधालय मे  छात्र -छात्रएॅ द्वारा विभिन्न सहगामी सास्कृतिक
कार्यक्रम तथा चित्रकला - प्रदर्शन का आयोजन किया गया । अंत मे पुरस्कार का भी वितरण किया गया ।
इतना नही सभी प्रशिक्षुओं द्वारा विद्यालय में कार्यरत प्राचार्या ,सहायक  शिक्षकों को एवं अतिथीयो को विभिन्न परितोषिक द्वारा सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन. के. झा  ने कहा कि ----- विभिन्न क्रियाकलापों के द्वारा प्रशिक्षण लेकर ही एक आदर्श शिक्षक ही छात्र -छात्राओ को अनुकूलित वातावरण देते हुए अपनी बात को रख सकते हैं ।
     इस मौके पर महाविद्यालय द्वारा आवंटित प्रशिक्षु -----
अश्विनी कुमार , सुशील कुमार , नीरज कुमार , प्रितम कुमार , गुड़िया कुमारी, साक्षी , रीमा  ,रंजना ,रागनी, विभा  आदि मौजूद थे । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के द्वारा किया गया ।।

रविवार, 20 मई 2018

बिहार में होगा पत्रकारों का राष्ट्रीय अधिवेशन, जुटेंगे बड़े-बडे दिग्गज रिपोर्टर।

बिहार में पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर चलाया जा रहा अभियान।
पटना : हम अपने कर्तव्यों के प्रति आखिर इतने उदासीन क्यों हैं ? कहीं हम झुठे अहंकार के शिकार तो नही हैं? ये प्रश्न भी वाहे बगाहे मेरे मन में कौंधता है ।
आखिर हम पलासी युध्द के मूकदर्शक छवि की भूमिका में क्यों हैं? हम अपने लोगों की सहायता में योगदान देने से कतराते क्यों हैं ? क्या हमारी दृढ इच्छा शक्ति का क्षरण हो चुका है ? ये बहुत से सवाल हमारे सामने खड़े हैं।हमें हर हाल में इन प्रश्नों के उत्तर ढूंढ़ने होंगे ।हमें हमारी एक दूसरे को नीचा दिखाने की सोंच से बाहर आना होगा ।
उक्त बातें नेशनल जर्नलिस्ट एसोसियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमारगुप्ता ने कही। उन्होंने कहा कि चरित्र रावण का भी थाकि अपने अहंकार में अपने बंधु-बांधवों को बलि बेदी पे चढ़ा कर खुद भी मौत की आगोश में चला गया।चरित्र पांडवों का भी था कि एक दूसरे के प्रति समर्पित रह कर कम संख्या रहते हुए भी विजयी रहा।राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमारगुप्ता ने कहा कि बिहार में पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर एक अभियान चलाया जा रहा है।संगठन ने निर्णय लिया है कि बिहार मेंएक राष्ट्रीय अधिवेशन हो और हम अपनी मांग बिहार सरकार के सामने रखेंगे।
“नेशनल जर्नलिस्ट एसोसियन”पत्रकारों को स्वतंत्रता से कार्य करने का संपुर्ण भरोसा दिलाता है । चाहे आप किसी भी संगठन अथवा गैर संगठनवादी हो, झिझकने की आवश्यकता बिल्कुल नहीं है । आपस्वतंत्र हैं ,यहाँ नि:शुल्क नाम पंजीकृत करवाने के लिए ।क्योंकि हमारा मकसद है एक ही छत्रछाया हो पत्रकारिता जगत की,जिससे कोई बाल बांका ना कर सके ,कोई शोषण ना कर सके , हमारे जांबाज पत्रकार योद्धाओं का। बिहार हो या उत्तर प्रदेश या फिर दिल्ली।हमारासंगठन दिल खोल कर पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाने का काम किया है। श्री गुप्ता ने कहा कि हमारे संगठन का उद्देश्य पत्रकारों के हितार्थ-सुरक्षार्थ पत्रकार सुरक्षा कानून बनवाना है। जिससे हमारा पत्रकार परिवार पूर्ण रूप से सुरक्षित रहें एवम् स्वतन्त्र अभिव्यक्ति में किसीप्रकार की बाधा ना आये।
राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रताड़ित पत्रकारों की आवाज हम बुलन्द कर रहे हैंऔर करते रहेंगे। कार्यवाही हेतु मुख्यमंत्री,डीजीपी डीआईजी,आईजी,सांसद तक को संगठन के स्तर से पत्र लिखकर उन्हें न्याय दिलायाजा रहा है। हम लगातारअपने संगठन की ओर से पत्रकारों की आवाज बन कर उभर रहे हैं।मधेपुरा के उदय कुमार,गौरव ठाकुर, खगड़िया के राजेश कुमार सिन्हा, पूर्णिया के मनोज कुमार मिश्रा, कटिहार के भाई संजीव गुप्ता,यूपी के रमेश ठाकुर, रायबरेली के मनीष शुक्ल,मुंगेर के कई मित्रों के साथस्थानीय प्रशासन,दबंगो द्वारा प्रताड़ित किया गया।जिसका हमारी संगठन ने विरोध दर्ज कर धरना प्रदर्शन किया। लगातार अपनी आवाज को बुलंद की और पत्रकार बंधुओं को न्याय दिलाया गया।
नेशनल जर्नलिस्ट एसोसियन के राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार सुमन ने कहा कि आए दिन पत्रकारों पे अपराधियों के द्वाराहमले हो रहे हैं तो कहीं प्रसाशन के द्वारा पत्रकारों केकलम को रोकने के लिए फर्जी मुकद्दमे किए जा रहें हैं।देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो नेशनल जर्नलिस्ट एसोसियन ने समस्त भारत में अभियान छेड़ा है। आज हम सब इस सच्चाई से भली भांति परिचित हैं कि शासन -प्रशासनमें बैठे लोग पत्रकारों के साथ किस तरह के व्यवहार कर रहे हैं ।अपराधियों के हौसलेइतने बुलंद हो गए हैंकि आए दिन कोई न कोई पत्रकार उनका शिकार हो रहा है। राष्ट्रीय महासचिव श्रीसुमन ने कहा कि देश मे हो रही पत्रकारों की हत्याएं और पत्रकार उत्पीड़न को देखते हुए हमने और हमारे साथियो के साथ इस संगठन की नींव रखी थीं, जिसको पुरे देश से भरपूर समर्थन मिल रहा है। आज एक बड़ी ताकत के रूप में हमारी पहचान बन गई हैं। हमारी लड़ाई सिर्फ पत्रकारों को सुविधा दिलाने के लिए नहीं हैं बल्कि हम पत्रकारों का मनोबल बढाकर उसके सम्मान और सुरक्षा के लिए एक आंदोलन के रूप में खड़े हुए हैं और इनके पीछे हमारी मंशा लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाकर देश को ओर मजबूती प्रदान करने की हैं।श्री सुमन ने कहा कि आज के दौर में जब पत्रकारिता कॉर्पोरेट की दासी बनकर रह गई है। उनको हम फिर भारत माता की सरताज बनाना चाहते हैं। एक पत्रकार ही हैं जो अपने कर्तव्यों का वहन करते हुए इस राष्ट्र को उन्नत बना सकता हैं। हमें फिर से आज़ादी के दौर वाले भगत सिंह और गांधीजी जैसे पत्रकारों को इस पवित्र धरती पर पैदा करना हैं। आज कीसरकाऱे पत्रकारों कीआज़ादी की पक्षघर नहीं है इसलिए हमें उनसे संघर्ष करके हमारा अधिकार प्राप्त करना पड़ेगा।

कर्नाटक में सरकार बनाने में फंस सकता है पेंच, मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिया बड़ा बयान।

कर्नाटक में सत्ता के लिए संघर्ष में अभी कुछ और पन्ने खुलने बांकी है। 
कांग्रेस और जेडीएस के बीच जब तक सरकार की शक्ल को लेकर समझौता नही हो जाता तब तक अभी वहां और टर्न और ट्विवेस्ट देखने को मिल सकता है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम राष्ट्रीय पार्टी है और जेडीएस एक क्षेत्रीय पार्टी।

नई दिल्ली : लगता है के बाद भी अभी काफी कुछ होना बाकी है. येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद लग रहा था, कांग्रेस और जेडीएस आसानी से सरकार बना लेंगे. लेकिन ऐसा होता लग नहीं रहा है. सरकार बनाने में अभी पेंच फंसा हुआ है. सरकार का स्वरूप कैसा होगा, इस पर अभी काफी प्रश्न बाकी हैं. सरकार में किसकी कैसी हिस्सेदारी होगी, इस पर अभी कुछ भी साफ नहीं है. सिर्फ इसके कि होंगे.
कर्नाटक में सत्ता के बंटवारे में अभी कुछ और पन्ने खुलने बाकी है. कांग्रेस और जेडीएस के बीच जब तक सरकार की शक्ल को लेकर समझौता नहीं हो जाता तब तक अभी वहां और टर्न और ट्विवस्ट देखने को मिल सकते हैं. इसी बीच कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है कि सरकार बनाने पर फैसला हमारा हाइकमान करेगा. हम एक राष्ट्रीय पार्टी हैं. जेडीएस को हमने समर्थन दिया है, जो एक क्षेत्रीय पार्टी है. सभी मूल्यों को ध्यान में रखते हुए हमें ये ध्यान रखना होगा कि हमें उसी तरह का सत्ता में हिस्सा मिले.
इससे पहले सूत्रों के मुताबिक कहा गया, जेडीएस और उसके सहयोगी दलों के 37 विधायकों में से 20 को नई सरकार में मंत्री पद दिया जाएगा. वहीं 78 सीटें जीतने वाली कांग्रेस को महज 13 मंत्री पद से संतोष करना होगा.

इससे पहले जेडीएस के कुमारस्वामी ने कहा था कि वह शपथ लेने के 24 घंटे के अंदर अपना बहुमत साबित कर देंगे. कुमारस्वामी सोमवार को कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और वर्तमान अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करने दिल्ली आ रहे हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि वह यहां इस दौरान सरकार की शक्ल कैसी होगी, इस बात पर चर्चा करेंगे.

कर्नाटक विधानसभा में भाजपा के पास 104 विधायक हैं. वहीं कांग्रेस के पास 78 और जेडीएस के पास 38 विधायक हैं. चुनाव परिणामों के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाने का दावा किया है.

दो राज्यों को ऐतिहासिक तोहफा देने जा रही है मोदी सरकार।

नई दिल्ली: मेघालय से सशस्त्र सेना (विशेषाधिकार) अधिनियम (अफस्पा) हटाने के बाद केन्द्र सरकार अब असम और अरुणाचल प्रदेश में भी इसे आंशिक रूप से हटाने पर विचार कर रही है।
गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी की सरकारों वाले इन दोनों राज्यों में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ है और इसे ध्यान में रखते हुए इन राज्यों से अफस्पा को आंशिक रूप से हटाने पर विचार किया जा रहा है।
सूत्रों ने कहा है, हमें खुफिया जानकारी मिली है जिसमें यह संकेत मिलता है कि इन दोनों राज्यों के कुछ क्षेत्र उग्रवाद मुक्त हो रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए केन्द्र ने दोनों सरकारों से इस बारे में राय मांगी है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार अंतिम निर्णय पर पहुंचने से पहले सभी बातों का आकलन कर रही है और वह सेना तथा अन्य सुरक्षा एजेन्सियों के साथ भी सलाह मशिवरा कर रही है। केन्द्र सरकार ने सुरक्षा स्थिति में सुधार के बाद गत अप्रैल में अफस्पा को मेघालय से पूरी तरह से हटाने का निर्णय लिया था। यदि असम से अफस्पा हटाया जाता है तो इस अधिनियम से मुक्त होने वाला यह पूर्वोत्तर का चौथा राज्य बन जायेगा।
इससे पहले मिजोरम , त्रिपुरा और मेघालय से अफस्पा हटाया जा चुका है। गत फरवरी में ही असम में अफ्सपा की अवधि छह महीने के लिए बढाने का निर्णय लिया गया था। सूत्रों के अनुसार यह निर्णय सुरक्षा स्थिति की व्यापक समीक्षा के आधार पर लिया जाता है। अफस्पा के तहत सुरक्षा बलों को अशांत क्षेत्रों में विभिन्न अभियान चलाने के लिए विशेष अधिकार हासिल हैं।

कर्नाटक जीत से उत्साहित कांग्रेस ने चली बिहार में फिर एक चाल!

पटना: कर्नाटक में मिली जीत से उत्साहित कांग्रेस पार्टी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर से महागठवंधन में वापसी का ऑफर दिया है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता और एमएलसी प्रेमचन्द्र मिश्रा ने नीतीश कुमार को नए सिरे से गठबंधन के लिए ऑफर किया है. कांग्रेस नेता ने कहा है कि नीतीश कुमार सेक्यूलर विचारधारा के नेता हैं और कांग्रेस की कोशिश है कि सेक्यूलर विचारधारा वाले तमाम नेता एक मंच पर आएं. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी के पाप का घड़ा भर चुका है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लेकप्रियता भी लगातार घटती जा रही है. कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारा मानना है कि बीजेपी एक डूबती नैया है और राजस्थान व मध्य प्रदेश के चुनाव के बाद एनडीए में बड़े पैमाने पर भगदड़ होने वाली है. ऐसे में सेक्यूलर विचारधारा रखने वाली सभी पार्टियों को साथ आना चाहिए.
कांग्रेस ने कहा है कि अब सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को एक मंच पर आकर देश से बीजेपी आरएसएस प्रष्ठभूमि के लोंगों को राजनीत से दूर करना होगा ताकि हमारा देश और हमारा संविधान सुरक्षित रहे देशवासी भी सुरक्षित रहें.
उन्होंने नीतीश कुमार का नाम लेते हुए कहा कि वह भी लगातार खुद को सेक्यूलर नेता होने का दावा करते हैं. अगर फिर से साथ आने की कोशिश होती है तो कांग्रेस पार्टी उसका स्वागत करेगी, क्योंकि हम समान विचारधारा वालों के साथ तालमेल बिठाने के लगातार पक्षधर रहे हैं.वहीं कांग्रेस ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक से आरजेडी कांग्रेस के सरकार बनाने के प्रस्ताव पर जल्द विचार करने की गुजारिश की है. प्रेमचन्द्र मिश्रा ने कहा है कि राज्यपाल आरएसएस नहीं, बल्कि समाजवादी विचारधारा से जुडे रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन को एक मौका जरुर देना चाहिए.
इधर मंत्री प्रेम कुमार ने विपक्ष के सरकार बनाने के दावे को बेकार की कवायद बताया है. प्रेम कुमार ने कहा है कि बहुमत विधानसभा के फ्लोर पर साबित होता है और विपक्ष के पास बहुमत का आंकडा नहीं है. बिहार में एनडीए पूरी तरह एकजुट है. कर्नाटक एक राज्य का चुनाव परिणाम है इससे देश का राजनीति पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है. अभी कांग्रेस ये सभी काम अति उत्साह में कर रही है जबकि कर्नाटक की जनता ने उसे नकार दिया है।

तेज प्रताप की शादी ने कर दिया मुसलमानों को नाराज, तेजस्वी पर निकल रहा गुस्सा।

पटना : तेज प्रताप यादव की शादी के बाद लौट रहे चार राजद नेताओं की मौत हो गई थी जिसमें किशनगंज के राजद जिलाध्यक्ष भी शामिल था।

इस घटना के बाद लालू परिवार की तरफ से उदासीन रवैये से कहीं n कहीं कुछ मुस्लमान नाराज है.
सोशल मीडिया में कई राजद समर्थकों ने तेजस्वी पर हमला भी बोला है. मोदास्सिर महमूद ने तेजस्वी द्वारा मोदी पर वाराणसी की घटना को लेकर किये गये हमले पर पलटवार किया है, कहा कि:
तेजस्वी जी जब आपके भाई के शादी मे शामिल होकर पटना से लौट रहे आपके ही पार्टी के किशनगंज जिला अध्यक्ष समेत 4 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई थी तब आप कहां थे ? क्यो उनके परिवार का हालचाल जानने नही गए ?
क्यो नही उन्हें अपने स्तर से या पार्टी की ओर
से कोई आर्थिक मदद की ? तो फिर वाराणसी की घटना पर मोदी जी को नसीहत देने या सवाल करने का आपको कोई हक नही है. क्या सिर्फ #Tweet मात्र कर देने से उनके परिवार वालो का सब्र और सहारा मिल जाएगा ? अगर ऐसा है तेजस्वी जी तो फिर मोदी जी भी वाराणसी मामले मे आपसे पहले ट्विट कर शोक जता चुके हैं.
इस सवाल पर कई लोगों ने सपोर्ट किया है और कमेन्ट कर तेजस्वी कि आलोचना कि है.

बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव की शादी से लौटते वक्‍त सड़क दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. मरने वालों में किशनगंज के राजद जिलाध्यक्ष इंतखाब आलम बबलू, राजद नेता इकरामुल हक बागी, किशनगंज सदर निवासी वाहन चालक साहिल तथा किशनगंज के दिधलबैंक निवासी पप्पू शामिल थे. राजद जिलाध्‍यक्ष इंतखाब आलम पूर्व केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री रफीक आलम के भतीजे थे. मृतक इकरामुल हक बागी जनता दल सरकार में कल्याण मंत्री रहे सुलेमान बागी के पुत्र थे.
तेजस्वी जी जब आपके भाई के शादी मे शामिल होकर पटना से लौट रहे आपके ही पार्टी के किशनगंज जिला अध्यक्ष समेत 4 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई थी तब आप कहां थे ? क्यो उनके परिवार का हालचाल जानने नही गए ? क्यो नही उन्हें अपने स्तर से या पार्टी की ओर
से कोई आर्थिक मदद की ? तो फिर वाराणसी की घटना पर मोदी जी को नसीहत देने या सवाल करने का आपको कोई हक नही है. क्या सिर्फ #Tweet मात्र कर देने से उनके परिवार वालो का सब्र और सहारा मिल जाएगा ? अगर ऐसा है तेजस्वी जी तो फिर मोदी जी भी वाराणसी मामले मे आपसे पहले ट्विट कर शोक जता चुके हैं.

शनिवार, 19 मई 2018

धर्म की दीवारें लांघ चंबा की नेहा खान पहुंची हाई कोर्ट।

डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल सलूणी की ग्राम पंचायत किहार का छोटा सा गांव अकुंजा आज अपनी अहमियत रखता है, जहां की नेहा खान आज हाई कोर्ट की वकील बन चुकी हैं, जो यहां के हिसाब से किसी बड़ी उपलब्धि से कम नही है।
‘दिव्य हिमाचल’ के साथ नेहा खान ने अपने कटु अनुभव साझा करते हुए कहा कि किहार से स्कूली व स्नातक की शिक्षा महाविद्यालय सलूणी से की। फिर वकालत की पढ़ाई हिमाचल यूनिवर्सिटी शिमला से पूरी कर आज हाई कोर्ट में ही वकालत कर रही हैं। और साथ में पढ़ाई भी जारी रखे हुए है। नेहा खान ने बताया कि पशुपालन विभाग में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत उनके पिता याकूब खान ने समाज से हटकर अपनी तीनों बेटियों को उच्च शिक्षा दिलवाई है। नेहा की बड़ी बहन एमए बीएड हैं जिनकी शादी हो चुकी है, जबकि छोटी बहन सोलन में फिजियोथैरेपी की पढ़ाई कर रही हैं। जब उनके पिता ने उन्हें उच्च शिक्षा दिलवानी शुरू की तो उनके समाज के कई लोगों ने उन्हें रोकना चाहा। मगर उनके बढ़ते कदमों को कोई रोक नहीं पाया, जिसका नतीजा मुस्लिम समाज के लिए आज सामने है। इसका श्रेय वह अपने पिता याकूब खान को देती हैं। तीन तलाक पर नेहा ने अपने खुले विचार रखते हुए कहा कि तीन तलाक पर पूरी तरह पाबंदी लगनी चाहिए। ऐसे जो भी मामले हों, वे संवैधानिक कानूनी प्रक्रिया से हल हों। ताकि मुस्लिम महिलाओं को भी बराबरी का हक मिले।
औरत के लिए घूंघट निकालना या बुर्कानशीं होना क्या जरूरी है? और यह साबित क्या करता है?
कारण चाहे जो भी हों, पर्दा स्त्री की आत्मविश्वास की भावना को कम करता है और उसे असुरक्षित, असहाय बनाता है। मानसिक दृष्टि से वह अपनी रक्षा के लिए किसी बिंदु पर आ कर पुरुष की आश्रिता, संरक्षिता हो जाती है। आज भारतीय स्त्रियों में कायरता, निर्बलता और भीरुता की जो कमजोरियां विद्यमान हैं, उनका एक बड़ा कारण यही है कि उसे सदियों से दूसरों की निगाह से बच कर रहना सिखाया जाता रहा है। पर्दे में रखकर उसे कमजोर और अविश्वासनीय होने का अहसास कराया जाता रहा है।
आपने समाज की बेडि़यां किस हिसाब से तोड़ीं और कहां-कहां धर्म या पाखंड खड़ा हुआ?
धर्म कहीं भी रुकावट नहीं बनता, पर धर्म के नाम पर चलाया जा रहा यह पाखंड रुकावट है। इन पाखंडों से निकलने के लिए आत्मविश्वास की जरूरत होती है और मुझ में यह आत्मविश्वास था, तभी तो पाखंडी सामाज को जवाब दे पाई हूं।
बेटियां समाज की आंखें बन सकती हैं, बशर्ते…?
हां जरूर बन सकती हैं, बशर्ते उन पर बंदिशें न हों। वैसे भी बेटियों ने बंदिशों को पीछे छोड़ कर और अपने परिवार के साथ अपने सपनों को उड़ान दी है। हर फील्ड में बेटियां आगे हैं और आगे भी आगे ही रहेंगी। हाल ही के स्कूलों के रिजल्ट यह साबित करने के लिए काफी हैं।
ऐसी कौन सी प्रेरणा रही, जो आपका मुस्तकबिल बन गई?
मेरी प्रेरणा मेरे अम्मी- पापा और मेरी प्यारी सहेली निशा शर्मा हैं, जिन्होंने जिदंगी के हर उस मोड़ पर मेरा साथ दिया, जहां मैं खुद को अकेला पाती थी।
जिंदगी में अब तक की सबसे कठिन परीक्षा और राहत का सबब?
सबसे कठिन परीक्षा ढोंगी और पाखंडी समाज से बाहर निकलना और अपने सपने को पूरा करना था। यह सब मेरे परिवार और अम्मी- पापा का साथ था कि उन्होंने समाज और धर्म को अलग रख कर मेरे सपने को पूरा करने में मेरा सहयोग दिया।
चंबा के दुरुह क्षेत्र में सलूणी से शिमला तक के सफर में आपके द्वंद्व क्या रहे?
मेरे इस सफर में मेरा द्वंद्व मेरा धर्म रहा। क्योंकि इस्लाम धर्म में महिलाओं पर बहुत बंदिशें होती हैं। उनको कहीं अकेले आने जाने की आजादी नहीं होती, पढ़ाई लिखाई के लिए रोका जाता है। हर क्षेत्र में महिलाओं को पीछे रखा जाता है। इन सबके बावजूद मैंने अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश की। मैं सलूणी क्षेत्र के एक छोटे से गांव से शिमला जैसे शहर के हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय तक पहुंची और अपने सपनों की उड़ान भरी।
नारी होने की खासियत में जहां आपको बुलंदी नजर आई या जहां असमानता नजर आती है, तो इसके कारणों का सबसे बड़ा गुनहगार कौन?
अगर इनसान जिंदगी में कुछ करने की ठान ले, तो इससे कोईफर्क नहीं पड़़ता कि समाज क्या कहेगा। और असमानता का सबसे बड़ा गुनहगार समाज नहीं समाज में रहने वाले छोटी सोच के लोग होते हैं, जो बेटियों को आगे बढ़ने में रोड़ा बनते हैं।
जो आपने बतौर मुस्लिम महिला पाया या जहां आपको सुधार के लिए संघर्ष करना है?
एक मुस्लिम महिला होने के नाते मैंने अपने जीवन में बहुत चुनौतियां देखी हैं, जिनके अनुभव से आज मैं यहां पर हूं।
अदालत में आपकी पैरवी भी क्या महिला मसलों की बानगी में देखी जाएगी?
हां, मेरी पैरवी महिला के सशक्तिकरण की बानगी में होगी। आज देश तो आजाद हो गया है, लेकिन हमारे देश की महिलाएं आज भी गुलाम हैं। उन्हें पढ़ाया नहीं जाता, उन पर अत्याचार किया जाता है। देहज के लिए जला दिया जाता है। महिलाओं को सशक्त बनाना और उनके हक के लिए लड़ना मेरा पहला कदम होगा।
नेहा खान को लोग किस तरह संबोधित करें या आप अपनी पहचान के जरिए किस रुतबे का पीछा कर रही हैं?
मैं चाहती हूं कि नेहा खान को लोग ‘चीफ जस्टिक नेहा खान’ के नाम से जानें।
पढ़ाई से इतर आपकी स्वतंत्रता का दायरा कहां-कहां रहा और मनोरंजन की दृष्टि से कौन सा शौक आजमा लिया?
‘मार्शल आर्ट’ का मुझे बहुत शौक था, जो मैंने सीखा है। वजह यही कि मैं जिंदगी को किसी के सहारे जीना नहीं चाहती।
जिंदगी आपके लिए कितनी स्वतंत्र व अपनी है?
जिदंगी में आपका सपना और उस सपने को पूरा करने का हौसला है और उस हौसले से आप अपने सपनों को पूरा करने की हिम्मत रखते हैं, तो आपकी जिंदगी सिर्फ आपकी है और स्वतंत्र है।

कर्नाटक में अब ये फ़ाइनल है: कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को न्योता, 23 को शपथ

बेंगलुरू, जेएनएऩ। जनता दल सेक्युलर के नेता एचडी कुमार स्वामी बुधवार यानी 23 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
राज्यपाल वजुभाई वाला ने उन्हें सरकार बनाने का न्यौता दिया है। पहले ये समारोह सोमवार को होना था। बदलाव की मुख्य वजह 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि है। शपथ ग्रहण का कार्यक्रम दोपहर 12 से 1 बजे के बीच होगा। इस दौरान अन्य राज्यों से बड़े नेता शामिल हो सकते हैं। येद्दयुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद राज्यपाल के पास कांग्रेस जेडी(एस) गठबंधन को सरकार बनाने का आमंत्रण देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। कुमारस्वामी को दोबारा सरकार बनाने का दावा पेश करने की जरुरत नहीं है। क्योंकि वो चुनाव परिणाम वाले दिन ही दावा पेश कर चुके हैं।
कुमार स्वामी ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, कि शपथ ग्रहण समारोह में मैंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, तेलंगाना के केसी राव को बुलाया है। साथ ही सोनिया गांधी,राहुल गांधी को निजी तौर पर निमंत्रण भेजा है। 
दूसरी ओर आज विधानसभा में येदियुरप्पा सरकार गिरते ही कुमारस्वामी के चेहरे पर प्रसन्नता देखी गई। वह विधानसभा में विजयी चिह्न बनाते हुए देखे गए। कुमारस्वामी दूसरे बार राज्य की कमान संभालेंगे। उन्होंने हाल ही में कहा था कि मैंने भाजपा के साथ जाकर अपने पिता का जो दिल दुखाया था उसका पश्चाताप कांग्रेस के साथ सरकार बनाकर करूंगा। 

कर्नाटक का नाटक- अमित शाह ने जुटाए 13 विधायक, पढ़िए सभी का बायोडाटा।

बैंगलुरू। कर्नाटक के नाटक का पटाक्षेप संभवतः आज बीजेपी के बहुमत परीक्षण के साथ हो जाना चाहिए. बीजेपी के पास 104 विधायक हैं और 112 के मैजिक आंकड़े से वो 8 विधायक पीछे है. कल शाम 4 बजे सदन में फ्लोर टेस्ट हुआ।इधर जानकारी मिल रही है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 13 विधायक जुटा लिए हैं.

जानिए कौन हैं ये 13 विधायक

आनंद सिंह- ये होसपेट से विधायक हैं. लम्बे समय तक बीजेपी में ही रहे हैं. बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के कारण ये 2 महीने पहले ही बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
नागेंदा- ये बेल्लारी ग्रामीण से कांग्रेस के विधायक हैं. ये भी बीजेपी में थे और रेड्डी बंधुओं के करीबी हैं. आनंद सिंह के साथ ही 2 महीने पहले इन्होंने कांग्रेस ज्वाइन किया था.
जे ऐन गणेश- ये कम्पली से कांग्रेस के विधायक हैं. ये रेड्डी बंधुओं के करीबी हैं.
प्रताप गौड़ा पाटिल- ये मसकी से विधायक हैं. ये 2008 तक बीजेपी में ही थे. अभी कांग्रेस के विधायक चुने गए हैं. बीजेपी नेताओं से इनके करीबी संबंध हैं.
शिवानन्द पाटिल- बगेवेदी से कांग्रेस विधायक हैं. जब चुनाव नहीं हुए थे, तब इन्होंने बीजेपी की तारीफ की थी और बीजेपी में शामिल होने की कोशिश भी की थी. मोदी के प्रशंसक रहे हैं.
एमवाय पाटिल- अफ्ज़लपुर से कांग्रेस के विधायक हैं. ये भी पहले बीजेपी में ही थे. इस बात से नाराज़ होकर ये कांग्रेस में शामिल हो गए थे कि पार्टी ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए नेता को टिकट दे दिया था.
नागागौदा कनाद्कौर- ये जेडीएस के विधायक हैं. 2017 में इन्होंने बीजेपी ज्वाइन करने की कोशिश की थी. ये भी मोदी के प्रशंसक हैं.
वेंकातारामान्नापा- ये पवागादा से कांग्रेस के विधायक हैं. जब येदियुरप्पा की सरकार कर्नाटक में बनी थी, तो ये उस सरकार में शामिल थे. इनके येदियुरप्पा से अच्छे संबंध हैं.
पी पुत्तारंगाशेत्टी- ये चमराज्गानर से विधायक हैं. ये बीजेपी के वरिष्ठ नेता एश्वाराप्पा के कई दशकों तक सहयोगी रह चुके हैं.
के एस लिंगेश- ये जेडीएस के एकमात्र लिंगायत विधायक हैं. ये येदियुरप्पा के करीबी रहे हैं. येदियुरप्पा के लोगों से इनके पारिवारिक रिश्ते भी हैं.
शिवराम हेब्बल- ये एक ब्राह्मण विधायक हैं और उडुपी मठ से इनके संबंध हैं. जिस पर योगी आदित्यनाथ का खासा प्रभाव है. बीजेपी से इनके पुराने रिश्ते रहे हैं.
राजशेखर पाटिल- ये व्यापारी हैं. इनके आरएसएस और बीजेपी दोनों के व्यापारिक संगठनों से संबंध हैं. ये कांग्रेस के विधायक हैं.
देवेन्द्र चौहान- नाग्थान से जेडीएस के विधायक हैं. इनके येदियुरप्पा से पुराने संबंध रहे हैं और ये भी एक व्यापारी हैं, जो कि राजशेखर पाटिल की तरह ही बीजेपी और आरएसएस के व्यापारिक संगठनो से जुड़े हुए हैं.

जनता के सामने जब भी जाओ तो सच बोलो : मुख्यमंत्री

चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जनता के सामने जब जाया जाए तो सच के सिवा कुछ नहीं बोलना चाहिए और मैं तो हमेशा गीता का अमर संदेश याद रखता हूं कि कर्म में विश्वास रखो, जो कर्म में विश्वास रखेगा वहीं जीवन में आगे जाएगा और उसी के नाम इस समाज का जो फल है, अपने आप मिलेगा।



वे कुरूक्षेत्र में रोड शो के दौरान जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि साढ़े तीन साल सरकार को बने हुए हो गए हैं और साढ़े तीन साल में पूरा हमारा नेतृत्च, विधायक दल, मंत्रिमंडल, पार्टी और जनता के समर्थक सरकार को बढ़ाने में सहयोग कर रहे हैं, दिन-रात काम कर रहे हैं और सबका साथ-सबका विकास के तहत सारी जनता का सहयोग लेकर हम काम कर रहे हैं। बिना जनता के सहयोग जो हम प्राप्त करना चाहते हैं, वह हमें मिल नहीं सकता।

उन्होंने कहा कि आज सरकार के ऊपर किसी प्रकार का कोई दाग, धब्बा, घोटाला नहीं है। साढ़े तीन साल में जनता की सेवा करते-करते सरकार यहां तक पहुंच गई है और सरकार का डेढ़ वर्ष का कार्यकाल ओर है तथा सभी पार्टियां चुनावी मैदान में कूद चुकी हैं क्योंकि लोकसभा के चुनावों को लगभग एक साल का समय शेष है, जबकि इसके छह माह बाद हरियाणा के विधानसभा के चुनाव हैं।

उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले साढ़े तीन साल के सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए कार्यों से जनता खुश है और जनता ने मोहर लगाई है, जो आज जनता कुरुक्षेत्र में उनके स्वागत के लिए यहां उपस्थित है। उन्होंने कहा कि इससे पहले उन्होंने रोड-शो के माध्यम से पांच यात्राएं की हैं और यह उनकी कुरुक्षेत्र के गुरुद्वार छठी पातशाही साहिब से छठी यात्रा है, इसके लिए वे सभी का अभिनंदन करते हैं।

कर्नाटक में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे तेजस्‍वी, कही ये बात।

पटना [राज्य ब्यूरो]। कर्नाटक मसले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा है कि सत्य की जीत और असत्य की हार हुई है।
भाजपा की आज से उल्टी गिनती शुरू हो गई है। अन्य राज्यों में भी भाजपा की नीतियों की हार तय है। कर्नाटक में बनने वाली जदएस की नई सरकार के शपथ समारोह में भाग लेने के लिए तेजस्वी को निमंत्रण भेजा गया है।
शुक्रवार को अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में तेजस्वी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के इशारे पर कर्नाटक का पूरा नाटक हुआ। उन्होंने कहा कि कर्नाटक विधानसभा में बीएस येद्दयुरप्पा के इस्तीफे के बाद भाजपा का चेहरा सामने आ गया है। बहुमत का जुगाड़ नहीं होता देख वह मैदान छोड़कर भाग गई।
तेजस्वी ने कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग करानेवालों पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए। लोकतंत्र में झूठ बोलनेवालों की कोई जगह नहीं है। नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चुप्पी तोडऩे का आग्रह किया और कहा कि देश संविधान से चलेगा, भाजपा की तानाशाही से नहीं। यह अब प्रमाणित हो गया है। कहा कि यह स्पष्ट हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान से ऊपर नहीं हैं। तेजस्वी ने कहा कि जनता के बीच काम नहीं करनेवालों और सिर्फ सत्ता पाने में जुटी रहने वाली पार्टी को जनता सबक जरूर सिखाती है।
राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामचंद्र पूर्वे, प्रधान महासचिव आलोक मेहता, प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, चितरंजन गगन एवं मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि भाजपा का चेहरा बेनकाब हो गया है। सुप्रीम कोर्ट का आभार जताते हुए राजद नेताओं ने कहा कि धन-बल और छल के सामने संवैधानिक व्यवस्था और लोकतांत्रिक मर्यादा की जीत हुई है।

शुक्रवार, 18 मई 2018

सहरसा:भारी मात्रा में देशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार।

महुआ बाजार : सोनबरसा राज प्रखंड बासनी थाना अंतर्गत रवना टोला से गुरुवार की रात बसनहीं पुलिस ने शराब कारोबारी दिलीप मंडल को 86.250 लीटर देशी शराब के साथ शराब कारोबारी सहित घर से गिरफ्तार कर लिया ।
मिली जानकारी के अनुसार बसनहीं थाना को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रवना टोला निवासी दिलीप मंडल को उसके ही घर से एक बोरे में रखे 115 पाउच के साथ गिरफ़्त में लिया गया ।थाना अध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि एस ड्राइव के क्रम में गुप्त सूचना मिली थी जिसके तहत दिलीप मंडल के घर पर विधिवत छापा मारा गया। जिसमें एक बोरे में रखा 115 पाउच देशी शराब जो कि 86.250 लीटर, और एक मोटरसाइकिल पेशन प्रो बीना नवम्बर केऔर शराब कारोबारी दिलीप मंडल को भी बिहार मधनिषेद एवं उत्पाद अधिनियम के तहत अपनी गिरफ्त में लेकर बसनही थाना लाया गया । शुक्रवार को अग्रसर कार्रवाई हेतु न्यायालय भेज दिया गया है।

बीएनएमयू : केंद्रीय परिषद चुनाव कल,तैयारी पूरी।

BNMU मधेपुरा : बीएन मंडल विश्वविद्यालय में छात्र संघ की केंद्रीय परिषद के चुनाव को लेकर मतदान शनिवार को सुबह सात बजे से शुरू होगा।
चुनाव की तैयारी को लेकर शुक्रवार को दिनभर में विश्वविद्यालय परिसर में चहल-पहल देखा गया। चुनाव कार्य के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारी चुनाव की तैयारी में व्यस्त दिखे। मतदान केंद्र विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में बनाया गया है। मतदान सुबह सात बजे से दिनके एक बजे तक होगा। मनकेंद्रीय पैनल के चुनाव में अब मुख्यत: दो संगठन आमने-सामने हैं। 11 पदों के लिए हो रहे चुनाव में अभाविप और जन अधिकार छात्र परिषद से कुल 20 प्रत्याशी अपना भाग्य अाजमा रहे हैं। इसमें जन अधिकार छात्र परिषद समर्थित 10 प्रत्याशी व अभाविप समर्थित नौ प्रत्याशी शामिल है। वहीं एकमात्र प्रत्याशी छात्र राजद से माधव कुमार चुनाव लड़ रहे हैं। केंद्रीय परिषद के चुनाव में छात्र संघ के सभी चुने हुए प्रतिनिधि मतदान करेंगे। चुनाव के मद्देनजर छात्र संगठन मतदाताओं को रिझाने में लगा हुआ है।बीएनएमयू से पूर्णिया विवि के विभाजन के बाद अब बीएनएमयू के क्षेत्रांर्गत मात्र तीन जिला ही रह गया है। मधेपुरा, सहरसा और सुपौल के 15 कॉलेजों और चार संकायों को मिलाकर कुल 134 सदस्य मतदाता है। चुनाव में सभी कॉलेज से निर्वाचित छात्र संघ के नवनिर्वाचित प्रतिनिधि वोटिंग करेंगे। कॉलेजों से नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष व काउंसिल मेंबर इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। विवि प्रशासन निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर दो पर्यवेक्षक, दो पीठासीन पदाधिकारी, छह मतदान पदाधिकारी तथा तीन मतगणना पदाधिाकरी को नियुक्त किया है।केंद्रीय परिषद चुनाव में बीएनएमयू में प्रशासनिक व्यवस्था भी चुस्त-दुरुस्त रहेगा। इसके लिए सदर अनुमंडलाधिकारी ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार अमर को सशस्त्र बल के प्रभारी दंडाधिकारी तथा विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में सदर बीडीओ को प्रतिनियुक्त किया गया है। विवि प्रशासन की ओर मतगणना व शपथ ग्रहण समाराेह के लिए भी तैयारी की जा चुकी है। एक बजे मतदान समाप्त होने के पश्चात दो बजे से मतगणना शुरू किया जाएगा।मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. जितेंद्र सिंह ने बताया कि मतगणना के पश्चात विवि छात्र संघ के सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए शपथ ग्रहण समाराेह का आयोजन किया जाएगा।

उदाकिशुनगंज में ग्रामीणों ने किया सड़क निर्माणकार्य बाधित।

ग्रामीणों ने संवेदक का किया पुरजोर विरोध
दो वर्ष पूर्व सोलिंग सड़क को उखाड़कर ईंट को बेच दिया।

उदाकिशुनगंज : प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के छर्रा पट्टी गांव के ग्रामीणों ने गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किए जाने के विरोध में सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया है।

सड़क निर्माण कार्य उदाकिशुनगंज कॉलेज चौक करोति से छर्रापट्टी तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के मद्द से किया जाना है।उक्त सड़क की लंबाई लगभग 13 सौ मीटर बताई जा रही है।
सड़क में अनियमितता को देखकर भड़के ग्रामीण।
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चल रहे सड़क निर्माण कार्य को स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा उग्र करते हुए रोक दिया गया। उपस्थित ग्रामीण सचिन कुमार ,विकास कुमार राय,विराज यादव ,अरुण यादव, नंदन यादव दीपक यादव, रंजीत यादव,ब्रह्मदेव यादव, प्रदीप कुमार ,अरुण यादव ,पप्पू यादव, राजवीर यादव, अवधेश यादव ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था लेकिन बीच में ही सड़क कार्य को ठेकेदार के द्वारा रोक दिया गया।पिछले डेढ़ वर्ष के बाद ठेकेदार की नींद टूटी और सड़क निर्माण के नाम पर आधिकारिक नियमो को ताख पर रखकर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया। शुक्रवार को संवेदक कार्य स्थल पर पहुंच कर कार्य को प्रारंभ किया देखकर स्थनीय ग्रामीण काफी खुश हुए लेकिन कुछ देर बाद कार्य में अनियमितता देखकर सभी ग्रामीण एकजुट होकर संवेदक से सड़क की जानकारी लेनी चाही तो पूर्ण जानकारी नहीं दी गई जिससे ग्रामीण भड़क उठे।
ग्रामीणों ने बताया के बिना जी एस बी किये मिट्टी नुमा सड़क पर ढलाई कार्य प्रारंभ कर दिया गया जी एस डी के जगह मिट्टी बालू मिलाकर उसके ऊपर ढलाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया ।संवेदक से पूछे जाने पर संवेदक ने ग्रामीणों कोबताया डेढ़ साल पहले जीएसबी किया गया था अब दोबारा जीएसबीनहीं किया जाएगा । इस बात पर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे।ग्रामीणों ने  कुदाल से सड़क को उखाड़ कर देखना शुरू कर दिया।देखे जाने पर अंदेशा जाहिर किया कि  जी एस बी के जगह मिट्टी बालू डाल दिया गया है और ढलाई प्रारंभ कर दी गई है। ग्रामीणों ने संवेदक का विरोध किया और निर्माण कार्य बाधित कर दिया।ग्रामीणों ने बताया जीएसबी मेटल मिलाकर गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण होना चाहिए।डेढ़ वर्षसे टाल मटोल किया जा रहा है लेकिन कार्य गुणवत्तापूर्ण नही की जा रही है।
सोलिंग के इट को बेच दिया ठेकेदार।
ग्रामीणों ने बताया की डेढ़ साल पूर्व ठेकेदार के द्वारा मजदूर लगवाकर सोलिंग का उखाड़कर अन्यत्र जगह ले जाकर ईंट को बेच दिया गया वह हल्की-फुल्की मिट्टी का कार्य करते-करते डेढ़ साल लगा दिया बारिश के समय में हम ग्रामीण सड़क के इस पार से उस पार जाने को भी तरस जाते थे घर से निकलना दोपहर हो गया था यदि गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किया जाता है तो हम ग्रामीण कार्य नहीं होने देंगे।जब तक जिलाधिकारी आकर कार्य स्थल का जायजा नहीं लेते तबतक कार्य बाधित रहेगा।जूनियर इंजीनियर को नहीं है पुख़्ता जानकारी।
बताते चलें कि चल रहे सड़क निर्माण के पूर्ण जानकारी जूनियर इंजीनियर जितेंद्र प्रसाद सिंह को नहीं है पूछे जाने पर उन्होंने बताया की सड़क से संबंधित जानकारी मुझे नहीं है मैं अभी नया नया हूं। संवेदक प्रवीण कुमार सिंह ने बताया की डेट वर्ष पूर्व जीएसबी कर दी गई थी काफी गाड़ियां चलने के बाद स्थिति थोड़ी गड़बड़ हो गई है जिसका सुधार कर लिया जाएगा।

मधेपुरा कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन।

मधेपुरा : शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित शहीद पार्क  के पास जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया।
 मौके पर जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह यादव ने कहा कि कर्नाटक में राज्यपाल ने लोकतंत्र की हत्या कर भाजपा की सरकार बनवाई है. जिसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह हिटलर और सद्दाम हुसैन से भी बड़ा खतरनाक शासक बन गया है. प्रधानमंत्री सत्ता का दुरुपयोग करते हुए धन खर्च कर कर्नाटक की कांग्रेस पार्टी एवं डोडीएस के विधायक को खरीदने के काम में लग गए हैं. उन्होंने कहा कि जब कर्नाटक में राज्यपाल सही निर्णय लिया है तो गोवा, मेघालय, मिजोरम और बिहार में राजपाल गलत निर्णय लिया है. जनता सब देख रही है. इसका जवाब जनता लोकसभा के चुनाव में देगी।
मौके पर डा अरुण कुमार, विष्णु देव यादव, विक्रम, अनिल कुमार सिंह, शत्रुघ्न भगत, कामेश्वर सिंह, प्रमोद कुमार पप्पू, धीरेंद्र साह, खोखा सिंह, रहमती खातून, मो सलीम, कामेश्वर यादव, प्रमोद पासवान, रेखा देवी, शशिभूषण मंडल, शैलेंद्र मंडल, पारो यादव, जगदीश यादव, राजीव यादव, शंकर सिंह सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.

तेज रफ्तार अनियंत्रित पीकअप घरधुस नवविवाहिता को कुचला, मौके पर मौत।

सहरसा : प्रखंड के बलबाहाट ओपी क्षेत्र अन्तर्गत चकमका गांव के शर्मा टोला में शुक्रवार सुबह एक अनियंत्रित तेज रफ्तार चार पहिया वाहन टाटा 407 ने एक 19 वर्षीय नवविवाहिता युवती को घर में घुस रौंद डाला।
युवती की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि युवती की मां जख्मी हो गई।घटना की सूचना पर बलबाहाट ओपी अध्यक्ष पंचलाल यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिये सहरसा भेज दिया। वही चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया है। पुलिस वाहन को जप्त कर लिया है।घटना के संबंध में मृतक युवती सरोजा पंचायत के चकमका गांव निवासी घनश्यामशर्मा की पुत्री पिंकू देवी की शादी विगत 5 फरवरी 18  को मधेपुरा जिला के गम्हरिया थाना के टोका जीवछपुर गांव में हुआ था। शादी के बाद पहली बार अपने मायके चकमका गुरुवार को रात्रि 10 बजे आयी थी। साथ उनके भैंसुर भी था। सुबह होने पर अपने बड़े बुजुर्ग को पैर छूकर प्रणाम कर आशीर्वाद ले रही थी। इस दौरान टाटा 407 अनियंत्रित होकर आ रहा था। इसी अनियंत्रित वाहन को देख मृतक घर की तरफ भागी तो उनकी माँ दूसरे तरफ। लेकिन वाहन युवती पिंकू देवी को रौंदते हुए घर मे घुस गया। जिस घर मे वाहन घुसा उस घर का एक तरफ दीवाल गिर गया। टाटा 407 जिसका नं  बीआर 11 जीबी 3094 बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के खम्हौती पंचायत के मधुबन गांव का विकास शर्मा का बताया जाता है। चालक ही गाड़ी का मालिक है एवं उनका ससुराल ही घटनास्थल के बगल में है। ग्रामीणों के अनुसार महिला को कुचलने से पहले गाड़ी एक पेड़, एवं बिजली खंभा में भी ठोकर मार आगे निकला था।घटना की सूचना पर स्थल पर पहुचे सीओ धर्मेंद्र पंडित को ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि मृतकके मुआबजा जो चार लाखमिलेगा वो मुआकेजा मृतिका के पिता घनश्याम शर्मा को मिले। ग्रामीण मो रफी आलम, असगर अली, मुखिया प्रतिनिधि मुश्ताक आलम, साधु शर्मा, मो हसीब, नाथों राम, मो सलाउद्दीन सहित सभी ग्रामीणों ने कहा कि चूंकि तीन महीने पहले शादी ही हुई है।कोई बच्चा भी नही है।
मृतिका के पिता को चार बेटियां है एवं बहुत गरीब है। शादी में पिता कर्जदार भी हो गया है। पति को अगर मुआवजा राशि मिलता है तो पिता को कोई सहायता नही मिलेगा।वही बलवाहाट ओपीध्यक्ष पंचलाल यादव ने बताया कि ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है वाहन को जप्त कर लिया गया है।

गुरुवार, 17 मई 2018

बीएड प्रशिक्षुओं का 28वाँ दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।

गौरव कुमार :(न्यूज़ डेस्क) : सहरसा : मध्य विद्यालय तिवारी टोला में बीएड प्रशिक्षुओं का 28वाँ दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।
 मध्य विद्यालय तिवारी टोला में  आर• एम• कॉलेज सहरसा के बीएड प्रशिक्षुओं का 28वाँ दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिसका अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ• आर• बी• झा के द्वारा किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षुओं को एक गुणवान शिक्षक बनकर देश के भविष्य को संवारने की भी बातें की।साथ ही प्रेवेक्षिका डॉ• दीप्ती ने भी प्रशिक्षुओं को एक सफल शिक्षक बनने की शुभकामनाएं दी। इस समारोह में मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापिका श्रीमती गुंजन कुमारी ने भी बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की तथा यहां के वरीय शिक्षक श्री निर्भय नारायण ठाकुर जी ने भी प्रशिक्षुओं की सहारणा की, की सही में सभी प्रशिक्षु भविष्य में एक अच्छे शिक्षक साबित होंगे।
इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक तथा शिक्षिकाएं तथा महाविद्यालय के प्रशिक्षु सोनू कुमार,विकास कुमार,जितेंद्र कुमार मंडल, बीरेंद्र कुमार, आशु राज, कुमार सोहन कुमार आशीष कुमार संजीव कुमार स्नेहलता सुष्मिता कुमारी शामिल रहे।
पल - पल की ख़बड़े,आप तक।

बुधवार, 16 मई 2018

वीरभद्र, विक्रमादित्य समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

रामपुर जेएनएन : पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, उनके बेटे विधायक विक्रमादित्य सिंह, लोक निर्माण विभाग के पूर्व ईएनसी एसपी नेगी व युवा कांग्रेस रामपुर के अध्यक्ष जसबीर ठाकुर के खिलाफ मंगलवार देर रात रामपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है।
यह मामला वीरभद्र सिंह के भतीजे राजेश्वर सिंह ने एसपी शिमला के माध्यम से शिकायत पत्र देकर दर्ज करवाया है।
रामपुर स्थित वीरभद्र सिंह के राजमहल में राजेश्वर सिंह के पिता की काफी पहले हिस्सेदारी थी। आरोप है कि राजमहल के एक हिस्से से कुछ दिन पहले चारों आरोपितों ने राजेश्वर व राजमहल के चौकीदार रोशन लाल का कुछ सामान बाहर निकाल दिया था, जिससे विवाद गहरा गया। इस कारण राजेश्वर के केयरटेकर मस्तराम ने रामपुर थाना में शिकायत दी थी। इससे अगले दिन उसने शिकायत वापस ले ली थी।
रामपुर पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल कर मस्तराम व रोशन लाल के बयान दर्ज किए थे। वीरभद्र एक सप्ताह पूर्व रामपुर व सराहन दौरे पर आए थे। उनके दौरे के दौरान मस्तराम व रोशन लाल ने महल के एक कोने से सामान बाहर निकालने की शिकायत दोबारा दर्ज करवाई थी। राजमहल का एक कोना अब तक राजेश्वर सिंह के पास होने की सूचना है। केयरटेकर मस्तराम बीते 25 वर्षो से राजकुमार के लिए काम कर रहे हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायत मिलने के अगले दिन रामपुर थाना से थाना उपप्रभारी को राजेश्वर से मिलने शिमला भेजा गया था। राजेश्वर ने अपने वकील द्वारा बातचीत करने की बात पुलिस को कही थी। रामपुर थाना उपप्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा में हो रहा फर्जीवाड़ा, RTI ने खोली नेताजी की पोल।

पटना [दीनानाथ साहनी]। आरटीआई ने गरीबों के लिए लागू प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि हड़पने में नेता से लेकर मुखिया तक की पोल खोल दी है।
कहीं नेता के रसूख तो कहीं मुखिया की दबंगई से गरीबों को मिलने वाले आशियाने की हकमारी की जा रही है। पटना,नवादा, नालंदा, पश्चिम चंपारण, कैमूर, कटिहार, मधेपुरा जिले में ऐसे मामलों का खुलासा आरटीआइ (लोक सूचना का अधिकार) से हुआ है।
पक्के घर को दिखा आवास योजना में गोलमाल
पटना जिले के कुरकुरी पंचायत, नालंदा के हिलसा प्रखंड के श्रीनगर, नवादा के कौआकोल प्रखंड के किंजार, गायघाट और पकड़ीबेरामा, पश्चिम चंपारण के तेहरा, कैमूर के खनहा, कटिहार के सिसी और मधेपुरा के मधेसी में मुखिया और पंचायत सचिव के कारनामे से गांववाले त्रस्त हैं। ग्रामीणों ने आरटीआइ के जरिये प्रधानमंत्री आवास योजना में घरों के निर्माण में राशि हड़पने का खुलासा किया है। ऐसे मामले सामने आए हैं कि दूसरे के पक्के घर को दिखाकर 70 से 80 हजार रुपये तक राशि का फर्जी भुगतान करा लिया गया। इन मामलों में संबंधित डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं।आरटीआइ कार्यकर्ता राम इकबाल मिश्र के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने की राशि ऐसे व्यक्ति को दी गई है, जो पहले ही अपना घर बनवा चुका है। ज्यादा मामलों में स्थानीय अफसरों की संलिप्तता है। उन्होंने बताया कि पूरे मामले में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव को पत्र लिखकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
कागज पर रास्ता निर्माण, मनरेगा से भुगतान
छपरा ग्रामीण क्षेत्र का एक रोचक मामला सामने आया है। नौशाद ने आरटीआइ की अर्जी से रौजा में कागज पर निर्मित पक्के रास्ते में मनरेगा से 6.21 लाख भुगतान के फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया है। इस मामले में छपरा जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने जांच का आदेश दिया है। इस गड़बड़ी में एक नेता, जो ठेकेदार भी है, ने जमकर अपने रसूख का इस्तेमाल कर मामले को दबाने में पूरी ताकत लगा दी थी। लेकिन, मुहल्ले के नागरिकों ने डीडीसी के सामने पूरे प्रकरण को उठाया तो नेता का सारा रसूख गायब हो गया।इधर अरवल के उसरी में ग्रामीण शिवचरण मांझी ने आरटीआइ से पंचायत में मनरेगा कार्य में गड़बड़ी उजागर की है। बिना कार्य कराए 2.35 लाख के भुगतान के मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने मनरेगा के तहत करवाए गए कार्यों का भौतिक सत्यापन करवाने का आदेश बीडीओ को दिया है।
आरटीआइ कार्यकर्ता शिवप्रकाश राय के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना और मनरेगा में अनियमितता चरम पर है। बिना काम कराए फर्जी भुगतान के दर्जनों मामले कई जिलों में दर्ज हैं। इसमें मुखिया, पंचायत सचिव, ठेकदार नेता और अफसर तक की संलिप्तता सामने आई है।

बसंती कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों ने चलाया स्वच्छता अभियान।

गौरव बंटी : (न्यूज़ डेस्क) : बैैजनाथपुर (सहरसा) : बसन्ती कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैजनाथपुर के शिक्षक, सहरसा CTE से आये प्रशिक्षण शिक्षक और बच्चों ने बैजनाथपुर हाट बाजार में स्वच्छता तथा शौचालय युक्त भारत अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया।
बच्चों ने  अभियान चलाकर लोगों से स्वच्छता तथा शौचालय युक्त  शपथ दिलाई। गुरुवार को बसंती कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य के नेतृत्व में सहरसा CTE  के शिक्षक और बच्चों ने स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने बच्चों से घर के आसपास सफाई पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। प्राचार्य प्रदीप कुमार चौधरी ने कहा कि व्यक्तिगत स्वच्छता से बीमारियां होने का खतरा नहीं रहता है। बच्चों ने सफाई अभियान चलाकर बाजार में फैले कूड़े को एकत्र कर उसका निस्तारण किया। उन्हें जैविक और अजैविक कूड़े के निस्तारण की जानकारी दी गई। तथा शौचालय युक्त भारत अभियान पर भी जोर दिए।
 इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक उषा कुमारी, केशव सिंह,पूनम कुमारी,शेखर झा,कुमारी स्वर्णलता, शकील अहमद,कुशेस्वर शर्मा,निशा सिंह,अंशु कुमारी,रीमा कुमारी,राजकुमार रंजन,
सहरसा CTE से आये प्रशिक्षण शिक्षक दीपक कुमार पटेल, जनरंजन मिश्र, पवन कुमार, रविंद्र जी,रामशरण जी, समेत छात्र - छात्राओं शामिल रहे।
  आपकी आवाज,आपकी ताकत।

धारा 370 को हटाना अब असंभव है : सुप्रीम कोर्ट

धारा 370 न सिर्फ जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देती है बल्कि इस राज्य के लिए कानून बनाने के मामले में केंद्र की शक्तियां भी सीमित करती है।

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली संविधान की धारा 370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अहम टिप्पणी की है. शीर्ष अदालत ने कहा कि सालों से बने रहने के चलते अब यह धारा एक स्थायी प्रावधान बन चुकी है जिससे इसको खत्म करना असंभव हो गया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक न्यायमूर्ति आदर्श के गोयल और न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन की बेंच की यह टिप्पणी एक याचिका की सुनवाई करते हुए आई. इसमें दावा किया गया था कि धारा 370 एक अस्थायी प्रावधान के तहत लाई गई थी जिसे 26 जनवरी 1957 को जम्मू-कश्मीर संविधान सभा के भंग होने के साथ ही खत्म हो जाना था. इसमें यह भी कहा गया था कि जम्मू-कश्मीर का संविधान निरर्थक, अप्रभावी और भारतीय संविधान का उल्लंघन है. अदालत ने यह भी याद दिलाया कि 2017 के एक मामले में वह पहले ही इस बहस को यह कहकर खत्म कर चुकी है कि धारा 370 अब संविधान का एक स्थायी हिस्सा है.
धारा 370 न सिर्फ जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देती है, बल्कि इस राज्य के लिए कानून बनाने के मामले में केंद्र की शक्तियां भी सीमित करती है. इस पर काफी समय से बहस होती रही है. इसे हटाना केंद्र में इन दिनों सत्तासीन भाजपा के कोर एजेंडों में से एक रहा है।

सोमवार, 14 मई 2018

EXIT POLL 2018 : जानिए, एग्जिट पोल में किस पार्टी को कर्नाटक में मिल रही सत्‍ता।

नई दिल्ली, जेएनएन। कर्नाटक विधानसभा की 224 में से 222 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 6 बजे तक राज्य में 70 फीसदी वोटिंग हुई।
त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बनने पर जनता दल सेक्युलर (जदएस) किंगमेकर की भूमिका में होगा। हालांकि, राज्य में दोनों दल भाजपा और कांग्रेस अपनी-अपनी सरकार बनाने के दावे कर रहे हैं। आपको बताते हैं कि तमाम एग्जिट पोल के नतीजे क्या कहते हैं। 
मतदान खत्म होने के साथ ही तमाम एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं। ज्यादातर एग्जिट पोल के अनुमानों में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने की संभावना जताई गई है। कुछ चैनलों का अनुमान है कि भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर सकती है। हालांकि कुछ ने कांग्रेस को सबसे अधिक सीटें मिलने की संभावना जताई है। वैसे, असली तस्वीर 15 मई को होने वाली मतगणना में ही सामने आएगी।
टाइम्स नाउ-वीएमआर के एग्जिट पोल में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल रहा है। हालांकि यहां कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में दिख रही है। सर्वे के मुताबिक, भाजपा को 80-93, कांग्रेस को 90-103 और जेडीएस को 31-39 सीटें मिलने का अनुमान है।
आजतक-एक्सिस के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनेगी। सर्वे में कांग्रेस को सत्ता मिलने की संभावना भी दिख रही है। कांग्रेस को 106-118 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं भाजपा और 79-92 और जेडीएस को 22-30 सीेटें मिलने का अनुमान है।
एबीपी-सी वोटर के एग्जिट पोल में कांग्रेस पर भाजपा भारी पड़ती दिख रही है। सर्वे में भाजपा को सबसे ज्यादा 101-103 सीटें मिलने की संभावना है। जबकि कांग्रेस को 82-94 और जेडीएस को 18-31 सीटें मिल सकती हैं।
न्यूज एक्स-सीएनएक्स के सर्वे में त्रिशंकु विधानसभा के आसार बनते दिख रहे हैं। इस एग्जिट पोल में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है। हालांकि, भाजपा को सबसे ज्यादा 102-110 सीटें मिलती दिख रही हैं। कांग्रेस को 72-78 और जेडीएस को 35-39 सीटें मिलने का अनुमान है।
रिपब्लिक-जन की बात के एग्जिट पोल में भाजपा राज्य में सरकार बना सकती है। इस एग्जिट पोल में भाजपा को 95-114 सीटें मिलती दिख रही हैं। जबकि कांग्रेस को 73-82 और जेडीएस को 32-43 सीटें मिल सकती हैं।
                                     
भाजपा                             कांग्रेस            जेडीएस
टाइम्स नाउ-वीएमआर      80 -93         90 - 103        31-39
आज तक एक्सिस            79-92         106-118         22-30
एबीपी-सी वोटर                101-113      82-94            18-31
न्यूज एक्स-सीएनएक्स     102-110      72-78            35-39
रिपब्लिक-जन की बात      95-114        73-82            32-43
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने दावा किया है कि कांग्रेस 120 सीटें जीतकर राज्य में अपनी सत्ता बरकरार रखेगी। शनिवार को मैसूर में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि त्रिशंकु विधानसभा का कोई सवाल ही नहीं है। भाजपा के बीएस येद्दयुरप्पा के सरकार बनाने के दावे पर उन्होंने कहा कि वह मानसिक रूप से परेशान हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों के खिलाफ आयकर छापों के आदेश दिए गए क्योंकि भाजपा जान गई थी कि वह चुनाव हारने जा रही है। सिद्दरमैया ने कहा कि चुनाव बाद यह मसला चुनाव आयोग और संसद में उठाया जाएगा।
मालूम हो कि 2013 के चुनाव में 71.4 फीसद मतदान हुआ था। आयोग के मुताबिक, सबसे ज्यादा 76 फीसद मतदान चिक्काबल्लापुरा और रामनगर में दर्ज किया गया। जबकि बेंगलुरु शहर में सबसे कम 48 फीसद वोट पड़े। वहीं, रायचूर जिले के कदादगड्डे द्वीप के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया और तहसीलदार का घेराव किया। यह द्वीप कृष्णा नदी पर है और यहां बुनियादी ढांचे से जुड़ी कई समस्याएं है। स्थानीय निवासियों की लगातार मांग और अनुरोध के बावजूद प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इसी वजह से ग्रामीणों ने यह कदम उठाया। बता दें कि राज्य में 2,600 से ज्यादा प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 2,400 से ज्यादा पुरुष और 200 से ज्यादा महिलाएं हैं।

रविवार, 13 मई 2018

सहरसा में नाबालिग को अगवा कर बाइक सवारने किया गैंगरेप।

सुबह चौका बर्तन को जा रही थी कि रास्ते में उठा लिया बाइक सवार 
पीड़िता की मां ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार,भेजा गया मेडिकल जांच को

सहरसा : जिले के गंगजला वार्ड संख्या 15 नियामत टोला की नौ वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़ित नाबालिग की मां ने महिला थाने में आवेदन देकर एक को नामजद करते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

लड़की की मां ने महिला थाना को दिये आवेदन में बताया है कि शुक्रवार की सुबह चौका बर्तन करने के लिए उसकी बेटी नियामत टोला निवासी मो. रसूल के घर जा रही थी। जैसे ही वह एक निजी स्कूल के पास पहुंची उत्तर दिशा से एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति पहुंचे और पीछे बैठे नियामत टोला के ही मो. नूर ने जबरदस्ती उसे बाइक पर बिठा लिया और मुंह को कपड़े से ढंक दिया। मुंह पूरी तरह से कपड़े से ढका रहने के कारण सांस लेने में हो रही दिक्कत के कारण उसकी बेटी बेहोश हो गई।बाइक से बेटी को अगवा कर उसे शहर के सुनसान जगह पर कारु खिरहरि हॉल्ट के पास ले जाया गया। वहां रेलवे लाइन के बगल में दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और बेहोशी की हालत में ही उसे रेलवे लाइन के बगल में छोड़ दिया। काफी देर तक जब बेटी के घर वापस नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू की तो उसे रेलवे लाइन के समीप बेहोशी की हालत में पाया। किसी तरह उसे होश में लाया गया।होश में आने के बाद उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस के पास जाने वाली हीथी कि आरोपी नूर ने घर पर पहुंचकर धमकाना शुरू कर दिया है। महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदनमिला है। लड़की का मेडिकल कराने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। मुख्यालय डीएसपी को इस संबंध में जानकारी दी गई है।

शनिवार, 12 मई 2018

डीएम ने आपूर्ति व बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर पदाधिकारियों के साथकी बैठक।

25 मई तक सरकारी नाव की मरम्मती तो निजी मालिकों के साथ हो एकरारनामा
31 मई तक सत प्रतिशत सीएमआर तो 15 मई तक अन्तोदय लाभुकों का कर डेटा इन्ट्री

गौरव बंटी : (डेस्क न्यूज़) : सहरसा : नवपदस्थापित जिलाधिकारी शैलजा शर्मा ने गुरुवार को समाहरणालय सभागार कक्ष में बाढ़ पूर्व तैयारी व आपूर्ति से संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने बाढ़ की तैयारी से संबंधित 29 बिंदुओं पर विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन तैयार कर संबंधित पदाधिकारी एक सप्ताह के अंदर आपदा विभाग के वेबसाइट पर अपलोेड करते हुए उसकी प्रति जिला आपदा प्रषाखा को भी उपलब्ध करायेंगे।सभी अंचलाधिकारी 25 मई तक सरकारी नाव की मरम्मति करा लेंगे तथा निजी नाव मालिकों के साथ एकरारनामा कर लेंगे।सभी नाव/नाविकों का गत वर्ष का लंबित भुगतान 20 मई, 18 तक कर लेंगे।सभी सीओ थाना प्रभारी से संपर्क कर वर्तमान में सभी नाव परिचालित घाटों का निरीक्षण कर सुनिष्चित करेंगे किनाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार न हों।वे सभी नाविकों के साथ बैठक भी कर लेंगे। सभी सीओ जन प्रतिनिधियों, नाविक आदि के साथ बैठक कर 5 दिनो के अंदर कम्यूनिकेशन प्लान बनाकर भेज देंगे।
लाइफ जैकेट, मोटरबोट आदि की जांच कर लें तथा अंचल, अनुमंडल तथा जिला स्तर पर आपातकालीन संचालन केंद्र के परिचालन की व्यवस्था तैयार रखें।बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में एस.ई.सी.सी. के आधार पर परिवार के मुखिया का बैंक खाता, आधार संख्या आदि से संबंधित डेटा 31 मई तक तैयार करने का भी निर्देश दिया गया।बाढ़ के समय गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं आदि पर विषेष ध्यान रखने के लिए उनकी सूची, कम्यूनिकेशन प्लान तैयार करने की बात कही गई।
वही सभी सीओ तटबंध कानिरीक्षण कर जल्द कंट्रोल से संबंधित चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर लें।सिविल सर्जन बाढ़ के दौरान उपयोग की जाने वाली दवाइयों, हेलोजन टेबलेट, ओ.आर.एस, चूना, ब्लीचिंग पावडर, सांप काटने की दवा आदि की पर्याप्त व्यवस्था रखेंगे। जिला पशुपालन पदाधिकारी न पशुओं की दवा, चारे आदि की उपलब्धता की तैयारी प्रारंभ कर दें। जिला कृषि पदाधिकारी वैकल्पिक फसल की योजना तैयार रखेंगे।शरण स्थली को चिन्हित करते हुए वहाँ पर सफाई, रोशनी, पेयजल, पशुओं को रखने आदि की व्यवस्था की तैयारी कर लें।वही श्रीमती शर्मा ने आपूर्ति से संबंधित बैठक कहां कि धान अधिप्राप्ति के विरूद्ध मात्र 57प्रतिशत सी.एम.आर. हीं अब तक उपलब्ध हुआ है। 31 मई, 18 तक शत प्रतिशत सी.एम.आर. प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।वही अनुमंडल पदाधिकारी सभी डीलर के साथ बैठक कर उन्हें बता दें कि यदि वे समय पर राशि जमा नहीं करते हैं तोइससे खाद्य सुरक्षा प्रभावित होगी तथा उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।सभी एम.ओ. 15 मई, 18 तक अंत्योदय लाभुकोंसे संबंधित डेटा इंट्री निष्चित रूप से पूरा कर लें वही अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की नियमित बैठक करें।सभी एम.ओ. क्षेत्र में घूमें तथा सुनिष्चित करायें कि सभी लाभुकों को हर महीने खाद्य सामग्री प्राप्त हो रही है।
बैठक में अपर समाहर्ता, प्रभारी आपदा, दोनों अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, सिविल सर्जन, जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित अन्यलोग मौजूद रहे।