प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): वार्ड विकास समिति चुनाव में धांधली को लेकर समाहरणालय पर धरना।
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

मंगलवार, 3 अप्रैल 2018

वार्ड विकास समिति चुनाव में धांधली को लेकर समाहरणालय पर धरना।

★ बीडीओ,वार्ड सदस्य पर ग्रामीणों ने लगाया चुनाव में धांधली का आरोप।

★ जिलाधिकारी सहित अन्य को हस्ताक्षरित आवेदन दे पुनः चुनाव कराने की मांग।

बंटी : (डेस्क न्यूज़) : सहरसा : जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के महम्मदपुर पंचायत के वार्ड नंबर - 4, बेला टोला में गत दिनों कराये गये वार्ड विकास समिति के चुनाव में धांधली बरते जाने को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने मंगलवार को समाहरणालय पहुंचकर एक दिवसीय धरना दिया ।
धरना पर बैठे ग्रामीण
वही धरनार्थियों ने एक हस्ताक्षरित आवेदन जिलापदाधिकारीको देकर वार्ड विकास समिति, सचिव के चयन में धांधली का आरोप लगाते हुए फिर से चयन करने की मांग की है। ग्रामीणोंने बीडीओ और वार्ड सदस्या पर आरोप लगाते हुए कहा है की वार्ड सदस्या रूबी देवी और बीडीओ चंदा कुमारी द्वारा बगैर वार्ड सभा कराए अवैध रूप से कागज पर वार्ड सचिव का चयन किया गया है।
जिसके विरोध में हमलोगों ने डीडीसी, डीएम, एसडीओ और बीडीओ को आवेदन गत दिनों दिए हैं, जिसके बाद चुनाव का डेट भी निकाला गया लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है। हमलोगों की मांग है की वार्ड सभा किसी प्रवेक्षक के निगरानी में कराकर वार्ड सचिव का चयन किया जाय।इन लोगों का कहना था कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो आगे हमलोग अौरउग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: